टेक्‍नोलॉजी

999 रुपये में आपका हो सकता है Techno POVA 3 स्मार्टफोन, जानिए कैसे


मुंबई: टेक्नो ने भारतीय बाजार में अपना नया स्मार्टफोन Techno POVA 3 लॉन्च कर दिया है. फोन में 7000 mAh की लंबी बैटरी दी गई है. यह फोन यात्रा करने वाले ग्राहकों के लिए शानदार डिवाइस हो सकता है. ई कॉमर्स साइट अमेजन और फ्लिपकार्ट फोन पर शानदार डिस्काउंट दे रही हैं. इसके अलावा फोन को अलग-अलग बैंक ऑफर्स और एक्सचेंज ऑफर के साथ भी खरीदा जा सकता है.

Techno POVA 3 के 4जीबी +64 जीबी स्टोरेज वाले वेरिएंट की कीमत 14,499 रुपये है. हालांकि इसे 2800 रुपये के डिस्काउंट के बाद 11,699 रुपये में खरीदा जा सकता है. Kotak bank के कार्ड से ट्रांजेक्शन करने पर फोन पर आप 1500 रुपये की बचत कर सकते हैं. इसके इलावा स्टैंडर्ड बैंक कार्ड से EMI लेनदेन पर भी 1500 रुपये बचाए जा सकते हैं, जबकि HSBC के क्रेडिट कार्ड से लेनदेन करने पर 5 प्रतिशत की बचत हो सकती है.


इसके अलावा फोन एक्सचेंज ऑफर का लाभ भी मिल रहा है. एक्सचेंज ऑफर के तहत आप 10, 700 रुपये की बचत कर सकते हैं. गौरतलब है कि एक्सचेंज ऑफर का लाभ बदले गए मोबाइल की कंडीशन पर निर्भर करता है. इस तरहपूरे ऑफर का लाभ मिलने पर Techno POVA 3 को 999 रुपये की कीमत पर खरीदा जा सकता है.

Techno POVA 3 स्मार्टफोन में 6.9 इंच का फुल एचडी + डिस्पले मिलता है, जिसका रिफ्रेश रेट 90Hz है. फोन में helio g88 gaming प्रोसेसर दिया गया है. फोन में 7000 mAh की लंबी बैटरी दी गई है. कैमरा की बात की जाए तो इस स्मार्टफोन में 50 मेगापिक्सल का पहला कैमरा दिया गया है. वहीं इसके फ्रंट में f/2.0 अपर्चर के साथ 8 मेगापिक्सल का सेल्फी कैमरा दिया गया है.

Share:

Next Post

सिद्धू मूसेवाला के पिता ने दिया अल्टीमेटम, बोले- इंसाफ नहीं मिला तो सड़कों पर होगा प्रदर्शन

Sun Aug 21 , 2022
चंडीगढ़: गायक सिद्धू मूसेवाला की हत्या के बाद से उनके माता-पिता पुलिस की जांच से खुश नहीं हैं. उन्होंने अब सरकार के खिलाफ मोर्चा खोलने का ऐलान किया है. सिद्धू के पिता बलकौर सिंह ने कहा है कि सरकार उन्हें जांच की सही जानकारी नहीं दे रही है. उन्होंने सरकार को एक सप्ताह का अल्टीमेटम […]