इंदौर न्यूज़ (Indore News)

बाहर नहीं छोडऩे की शर्त पर घर में रख सकते हैं एक गाय

पार्षद ने महापौर को याद दिलाया पुराना संकल्प तो महापौर ने भी दे दी स्वीकृति

इंदौर, संजीव मालवीय। गाय की पूजा करने और उसे घर में रखने के मामले में नई महापौर परिषद ने राहत दी है, साथ ही शर्त भी रखी है कि एक घर में एक ही गाय रखी जा सकती है और उसे घर के बाहर नहीं छोड़ा जाएगा। गाय अगर सडक़ पर मिलती है तो नगर निगम उसे जब्त कर लेगा और फिर वह छोड़ी नहीं जाएगी।


पिछले दिनों नगर निगम ने आवारा पशुओं को लेकर मुहिम शुरू की है और पशु पालकों के बाड़े भी तोड़े जा रहे हैं। इसको लेकर कुछ लोग महापौर पुष्यमित्र भार्गव से मिले थे, लेकिन उन्होंने स्पष्ट कर दिया था कि शहर को आवारा पशुओं से मुक्त कराना है तो नियमों का पालन करना ही होगा। कल इसी को लेकर भाजपा के वार्ड क्रमांक 11 के पार्षद कमल बाघेला, जो संगठन में भी रहे हैं, ने महापौर से मुलाकात की और भार्गव को बताया कि पिछली बार एक घर में एक गाय को रखने का संकल्प महापौर परिषद ने लिया था। हालांकि इसे सार्वजनिक न कर परिवारों को राहत दी थी कि वे एक गाय घर में पूजा के लिए रख सकते हैं या उसे पाल सकते हैं। बाघेला का कहना था कि हिन्दू परिवारों में गाय में देवी-देवाताओं का वास माना गया है और कई लोग आज भी पूजन के लिए गाय ढूंढते रहते हंै। इस पर भार्गव ने कहा कि अगर कोई एक गाय पालना चाहता है तो वह पाल सकता है, लेकिन उसे न तो घर के बाहर बांधेगा और न ही बाहर घूमने के लिए छोड़ेगा। यही नहीं गाय पालने के स्थान पर पर्याप्त साफ-सफाई रखना होगी और गंदगी बाहर नहीं फैलाएंगे। हालंाकि इस संबंध में अलग से कोई आदेश महापौर परिषद द्वारा जारी नहीं किया जा रहा है, लेकिन महापौर भार्गव ने इस पर सहमति दे दी है। यानि अब घर में एक गाय रखने पर किसी प्रकार की कार्रवाई नहीं की जाएगी, लेकिन गाय रखने वालों को निगम के नियमों के अनुसार चलना होगा। एक घर में एक गाय पालने की छूट का फायदा कहीं आदतन पशु पालक न उठा लें, इसको लेकर भी निगम अधिकारियों द्वारा निगाह रखी जाएगी और अगर एक घर में ज्यादा गायें मिलती हैं या उसका व्यावसायिक तौर पर इस्तेमाल पाया जाता है तो निगम कार्रवाई करेगा और फिर बाड़ा या अवैध निर्माण तोडऩे जैसी कार्रवाई भी हो सकती है।

तो निगम नहीं करेगा कार्रवाई

एक घर में एक गाय रखी जा सकती है। यह पुराना ही संकल्प है। ऐसा न हो कि एक से ज्यादा पशु पालना शुरू हो जाए। एक गाय पर नगर निगम किसी प्रकार की कार्रवाई नहीं करेगा, लेकिन यदि ज्यादा पशु नजर आएंगे तो निगम जरूर कार्रवाई करेगा।

-पुष्यमित्र भार्गव, महापौर

Share:

Next Post

19 राज्यों के 56 ठिकानों पर CBI का छापा, बच्चों के साथ यौन शोषण से जुड़े मामले में कार्रवाई

Sat Sep 24 , 2022
नई दिल्ली। सीबीआई ने देश भर में 56 स्थानों पर एक साथ छापा मारा है। यह छापेमारी बच्चों का यौन शोषण करने वाली सामग्री प्रसारित करने से संबंधित दो मामलो में की गई है। जानकारी के मुताबिक, सीबीआई की टीम 19 राज्यों व एक केंद्र शासित प्रदेश में छापेमारी कर रही है।