व्‍यापार

SBI ATM से बिना डेबिट कार्ड के भी निकाल सकते हैं पैसे, जानें पूरी प्रक्रिया

नई दिल्ली। अगर आप भारतीय स्टेट बैंक (state Bank of India) यानी एसबीआई (SBI) के ग्राहक हैं और कैश विड्रॉल के लिए एटीएम कार्ड (ATM Card) लेकर चलने में दिक्कत महसूस करते हैं या घर पर एटीएम कार्ड(ATM Card) भूल गए हैं तो आपको चिंता करने की जरूरत नहीं है. दरअसल, एसबीआई(SBI) अपने ग्राहकों को बिना एटीएम/डेबिट कार्ड के भी कैश निकालने की सुविधा देता है. इसके लिए बैंक आपको योनो कैश (YONO Cash) की सुविधा देता है. इसकी मदद से आप एटीएम के अलावा पीओएस टर्मिनल (POS terminal) और कस्टमर सर्विस पॉइंट customer service point (CSP) से भी कैश निकाल सकेंगे.
इसके लिए आपके फोन में एसबीआई का योनो ऐप (Yono App) होना चाहिए. इस ऐप के जरिए आप देश में एसबीआई के एटीएम से कैश निकाल सकते हैं. इस सुविधा के जरिए आप कम से कम 500 रुपये और अधिकतम 10,000 रुपये एसबीआई एटीएम से निकाल सकते हैं.



एसबीआई के ATM पर अपनाएं ये तरीका

  • सबसे पहले योनो ऐप लॉगिन करना करें.
  • इसके बाद होम पेज पर YONO Cash पर क्लिक करें.
  • अब योनो कैश में ATM सेक्शन पर क्लिक करें.
  • इसके बाद अमाउंट एंटर करें.
  • अब 6 अंकों का एक पिन बनाना होगा. इसके बाद योनो कैश ट्रांजैक्शन नंबर आपके रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर पहुंच जाएगा. यह 6 घंटे के लिए वैलिड रहता है.
  • ATM पर योनो कैश ऑप्शन पर टैप करें. इसके बाद रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर भेजे गए योनो कैश ट्रांजैक्शन नंबर और आपके द्वारा बनाए गए 6 अंकों का पिन डालना होगा.
  • इस प्रोसेस के पूरा होने के बाद अब कैश कलेक्ट कर सकते हैं.

 

Share:

Next Post

BSP सुप्रीमो मायावती की मां का निधन, CM योगी ने जताया दुख

Sun Nov 14 , 2021
लखनऊ। बसपा सुप्रीमो मायावती (BSP supremo Mayawati’s) की मां (mother) रामरती का 92 साल की उम्र में निधन हो गया है. बताया गया है कि मायावती (Mayawati) खुद दिल्ली के लिए रवाना हो चुकी हैं. वे वहां पर अपनी मां के अंतिम संस्कार में शामिल होंगी. बसपा नेता सतीश चंद्र मिश्रा (BSP leader Satish Chandra […]