बड़ी खबर व्‍यापार

टमाटर के भाव सुन आप हो जाएंगे ‘लाल’, जानिए बड़े शहरों में क्या है दाम

नई दिल्ली। सप्लाई में परेशानी के कारण टमाटर की कीमतों (Tomato Prices) में पिछले एक महीने में तगड़ा उछाल आया है, पहले से महंगाई (Inflation) की मार से परेशान आम लोगों के लिए यह एक नई मुसीबत बनकर सामने आया है। बड़े शहरों में टमाटर की खुदरा कीमतें  77 रुपये किलो तक पहुंच गई हैं।


बड़े शहरों में कोलकाता में सबसे महंगा

उपभोक्ता मामलों के मंत्रालय के आंकड़ों के अनुसार, दिल्ली में टमाटर की कीमतें (Tomato Prices In Delhi) ज्यादा नहीं बढ़ी हैं, एक महीने पहले दिल्ली में खुदरा बाजार में टमाटर 30 रुपये किलो बिक रहा था, जो अभी बढ़कर 40 से 60 रुपये हो गया है। हालांकि अन्य मेट्रो सिटीज के हाल दिल्ली जैसे अच्छे नहीं हैं, मुंबई में एक मई को टमाटर 36 रुपये किलो बिक रहा था और 01 जून को यह 74 रुपये पर पहुंच गया। इस दौरान चेन्नई में टमाटर की कीमतें 47 रुपये से बढ़कर 62 रुपये किलो हो गई। टमाटर की कीमतें सबसे ज्यादा कोलकाता में बढ़ी हैं, महीने भर पहले इसका भाव महज 25 रुपये किलो था, जो अभी 77 रुपये किलो हो चुका है।

इन शहरों में टमाटर सौ रुपये के पार

सरकारी आंकड़ों के अनुसार, देश के कुछ शहरों में तो टमाटर के भाव 100 रुपये प्रति किलोग्राम के भी पार निकल चुके हैं, आंकड़ों के अनुसार चार शहरों ‘पोर्ट ब्लेयर, शिलॉन्ग, कोट्टयम और पतनमतिट्टा में टमाटर ने शतक लगाया है, आंकड़ों के अनुसार, टमाटर के प्रमुख उत्पादक राज्यों आंध्रप्रदेश, कर्नाटक, महाराष्ट्र के कई शहरों में इसका खुदरा भाव 50 से 100 रुपये किलो के बीच में है।

Share:

Next Post

देश में फि‍र बढ़े Corona के मामले, 24 घंटे में मिले 3712 नए केस, मुंबई में तेज हुई संक्रमण की रफ्तार

Thu Jun 2 , 2022
नई दिल्ली । देश में कोरोना केस (corona case) एक बार फिर बढ़ने लगे हैं। गुरुवार सुबह समाप्त 24 घंटे में 3712 नए संक्रमित (infected) मिले हैं। इस दौरान पांच लोगों की महामारी (Epidemic) से मौत हो गई। सक्रिय केस भी तेजी से बढ़कर 19,509 हो गए। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय (Union Health Ministry) द्वारा गुरुवार […]