टेक्‍नोलॉजी

बस 18 रुपये में मिलेंगे शानदार बेनिफिट्स, कर सकेंगे अनलिमिटेड वॉइस कॉलिंग, आप भी जान लें ये है प्‍लान

नई दिल्ली। टेलिकॉम मार्केट में कई कंपनियां मौजूद हैं। मुख्य कंपनियों की बात करें तो Airtel, Reliance Jio, Vi, BSNL, MTNL मार्केट में मौजूद है। ये सभी कंपनियां एक-दूसरे को टक्कर देने और यूजर्स को लुभाने के लिए कई तरह के प्लान्स पेश करती हैं। इनके पोर्टफोलियो में महंगा प्लान भी शामिल है और किफायती प्लान भी। आज हम आपको सरकारी टेलिकॉम कंपनी के एक ऐसे ही प्लान की जानकारी दे रहे हैं जिसकी कीमत मात्र 18 रुपये है। इसके साथ डाटा और कॉलिंग बेनिफिट दिया जा रहा है। तो चलिए जानते हैं BSNL के इस प्रीपेड प्लान की डिटेल्स।

BSNL के 18 रुपये वाले प्लान की डिटेल्स:
BSNL के इस प्लान की कीमत मात्र 18 रुपये है। इसमें बाकी कंपनियों से बेहतर बेनिफिट्स दिए जा रहे हैं। इस प्लान में किसी भी नंबर पर अनलिमिटेड वॉयस कॉलिंग और अनलिमिटेड वीडियो कॉलिंग की सर्विस उपलब्ध कराई जा रही है। इसके साथ ही 100 SMS प्रतिदिन दिए जा रहे हैं। डाटा की बात करें तो इस प्लान में डेली 1GB डाटा उपलब्ध कराया जा रहा है। इस प्लान की वैधता 2 दिनों की है। Airtel के मुकाबले यह एक जबरदस्त प्लान है।



Airtel का 19 रुपये का प्लान:
Airtel के इस प्लान की कीमत मात्र 19 रुपये है। इस प्लान में यूजर्स किसी भी नंबर पर अनलिमिटेड वॉयस कॉलिंग कर सकते हैं। इसके साथ ही SMS बेनिफिट नहीं दिया गया है। डाटा की बात करें तो इस प्लान में केवल 200MB डाटा उपलब्ध कराया जा रहा है। इस प्लान की वैधता 2 दिनों की है।

Vi का 19 रुपये का प्लान:
Viके इस प्लान की कीमत मात्र 19 रुपये है। इस प्लान में यूजर्स किसी भी नंबर पर अनलिमिटेड वॉयस कॉलिंग कर सकते हैं। इसके साथ ही SMS बेनिफिट नहीं दिया गया है। डाटा की बात करें तो इस प्लान में केवल 200MB डाटा उपलब्ध कराया जा रहा है। इस प्लान की वैधता 2 दिनों की है।

Share:

Next Post

Mohammed Siraj को कार्तिक ने लगाई फटकार, बेयरस्टो को आउट करने पर गेंदबाज ने की ये हरकत

Fri Aug 13 , 2021
नई दिल्ली. दिनेश कार्तिक (Dinesh Kartik) को लगता है कि मोहम्मद सिराज (Mohammed Siraj) का पहले टेस्ट में इंग्लैंड के बल्लेबाज जॉनी बेयरस्टो (Jonny Bairstow) को आउट करने के बाद चुप होने का इशारा करना गैर जरूरी था. उनका हालांकि मानना है कि यह भारतीय तेज गेंदबाज अपने अंतरराष्ट्रीय करियर में आगे इन चीजों को […]