इंदौर न्यूज़ (Indore News)

प्रेम प्रसंग में युवक का अपहरण, पूर्व मंत्री के भतीजे पर मारपीट कर अधमरा करने का आरोप

इंदौर। एक युवक को अगवा कर बेरहमी से पीटने का आरोप लगाते हुए युवक के पिता ने खजराना थाने (Khajrana Police Station) में शिकायत की है। फिलहाल युवक का इलाज जारी है। पुलिस ने यह कहते हुए अभी एफआईआर (FIR) नहीं लिखी है कि युवक को फिलहाल इलाज की जरूरत है। नयन पिता गोपाल पाटीदार निवासी गणेशधाम खजराना को घायल अवस्था में एमवाय अस्पताल में भर्ती कराया गया है। बताया जा रहा है कि वह कल गणेश मंदिर के पास पान की दुकान पर खड़ा था। पिता गोपाल का आरोप है कि उसे पूर्व मंत्री सज्जनसिंह वर्मा (Former Minister Sajjan Singh Verma) का भतीजा जय वर्मा साथियों के साथ अपनी कार में अगवा कर ले गया और मयूर अस्पताल के पास खाली मैदान में उसके साथ जमकर मारपीट की। हथियारों से भी उस पर हमला किया गया। बाद में रात करीब 12 बजे उसे मैदान पर ही पटककर सभी भाग गए। नयन ने अपने परिजन से संपर्क कर पूरी घटना बताई तो परिजन उसे अस्पताल लेकर पहुंचे।

पुलिस को शिकायत करने के बाद पुलिस ने कहा कि पहले इलाज करवाओ, इसकी हालत गंभीर है। बाद में आरोपों के आधार पर कार्रवाई की जाएगी। पूरे मामले को लेकर यह बात सामने आ रही है कि नयन का किसी युवती से प्रेम प्रसंग था। उसी युवती के चक्कर में नयन को धमकाने के लिए अगवा किया गया था। इस मामले को लेकर खजराना पुलिस से बात की गई तो उनका कहना है कि ऐसी शिकायत आई है। जल्द ही पुलिस इस मामले में कार्रवाई करेगी। जय वर्मा पर पहले भी आपराधिक प्रकरण दर्ज होने की बात कही जा रही है।

इवेंट का काम करता था अगवा हुआ युवक जबरदस्ती शादी का आरोप
उधर नयन के परिजन का कहना है कि वह इवेंट का काम करता था। उसका जिस युवती से प्रेम प्रसंग था, वह शादीशुदा है। उसके बच्चे भी हैं। युवती की जय वर्मा ने नयन से जबरदस्ती शादी करवाने की कोशिश भी की। बाद में दोनों अलग भी हो गए। पूरे मामले का खुलासा या तो नयन के बयान के बाद होगा या फिर जिन पर अपहरण के आरोप लगे उनके पकड़ाने और युवती के बयान के बाद होगा।

Share:

Next Post

30 सितम्बर तक शहर को बड़े त्योहारों के लिए कर दें चकाचक

Tue Sep 13 , 2022
आयुक्त ने सभी विभागीय अधिकारियों की बुलाई बैठक इंदौर। अभी तो श्राद्ध पक्ष चल रहे हैं और उसके बाद नवरात्रि, फिर अक्टूबर के माह में ही दशहरा और दीपावली जैसे बड़े त्यौहार आ रहे हैं। लिहाजा निगमायुक्त ने सभी विभागीय अधिकारियों की कल बैठक बुलाई, जिसमें स्पष्ट निर्देश दिए गए कि 30 सितम्बर तक शहर […]