भोपाल न्यूज़ (Bhopal News)

रिश्तेदारों के सामने युवक ने ट्रेन से कटकर की खुदकुशी

भोपाल। छोला थाना क्षेत्र में रहने वाले एक युवक ने बीती रात नौ बजे के करीब अपने घर के सामने रेलवे पटरी पर कूदकर आत्महत्या कर ली। हादसे से कुछ ही दूरी पर उसके पड़ोसी और रिश्तेदार बैठे हुए थे। हादसे के बाद सभी लोग दौड़कर मौके पर पहुंचे, लेकिन तब तक उसकी मौत हो चुकी है। वहीं एक अन्य ट्रेन कटिंग में अधेड़ की मौत हो गई है। पुलिस अधेड़ की शिनाख्ती के प्रयास शुरू कर दिए हैं।
छोला थाने के एसआई वीके पंथी ने बताया कि 28 वर्षीय दिलीप उर्फ चीकू पिता शंकरलाल नामदेव अटल नेहरू नगर में रहता था और अविवाहित था। वह प्राइवेट काम करता था। कल शाम से वह घर पर ही था। रात नौ बजे अपने घर से निकला और घरे के सामने कुछ ही दूरी पर स्थित रेलवे पटरी से गुजर रही ट्रेन से टकराकर आत्महत्या कर ली। हादसे से चंद कदम दूरी पर परिजन और रिश्तेदार खड़े हुए थे। हादसे की भनक लगते ही वे लोग मौके पर पहुंचे तो देखा कि दिलीप का सिर धड़ से अलग पड़ा था। सुसाइड नोट नहीं मिलने से आत्महत्या के कारणों का खुलासा नहीं हो सका है। आज उसका पोस्टमार्टम कराया जा रहा है। परिजनों के बदहवास होने के कारण बयान नहीं हो सके हैं। मृतक के मोबाइल की भी जांच की जा रही है। इधर, हबीबगंज थाना क्षेत्र स्थित कान्हा टॉवर के पीछे कल एक अधेड़ व्यक्ति कल लाश पटरी पर मिली है। आशंका है कि अधेड़ पटरी पार कर रहा होगा, तभी वहां से गुजर रही रेल की चपेट में आया होगा। मृतक के शरीर में सुखराम नाम गुदा है। ऐसे में पुलिस उसका नाम सुखराम मानकर मर्ग कायम किया है। हालांकि मृतक कहां का रहने वाला है, वह कहां से कहां जा रहा था। किन परिस्थितियों में अधेड़ रेलवे पटरी तक पहुंचा इसका खुलासा नहीं हो सका है। मृतक की शिनाख्ती के लिए अभी तक कोई हबीबगंज पुलिस से संपर्क भी नहीं किया गया है। हबीबगंज पुलिस मृतक के परिजनों के संबंध में जानकारी जुटाने में लगी है। इधर जहांगीराबाद थाना क्षेत्र के कुम्हारपुरा निवासी अजय घेघट पिता बाबूलाल घेंघट (45) की कल इलाज के दौरान मौत हो गई है। बताया जाता है कि उसने घर में फांसी लगाई थी। पुलिस मामले की पड़ताल में जुटी है।३

Share:

Next Post

सीबीआई सरकार के हाथ की कठपुतली, चुनावी हथियार के रूप में हो रहा इस्तेमाल : कांग्रेस

Mon Oct 5 , 2020
नई दिल्ली। कांग्रेस नेता डीके शिवकुमार और उनके भाई डीके सुरेश के ठिकानों पर सीबीआई की छापेमारी को लेकर कांग्रेस पार्टी ने भाजपा सरकार पर हमला बोला है। कांग्रेस का कहना है कि सीबीआई सरकार के हाथों की कठपुतली है, जिसका इस्तेमाल चुनावी हथियार के रूप में किया जा रहा है। कांग्रेस प्रवक्ता रणदीप सिंह […]