इंदौर न्यूज़ (Indore News)

युवक कांग्रेस ने बनाई जनता की चार्जशीट

  • – राष्ट्रीय अध्यक्ष ने 5 मुद्दों को लेकर जनता के बीच जाने को कहा
  • – उज्जैन में प्रदेश सरकार के खिलाफ जारी की चार्जशीट

इंदौर (Indore)। विधानसभा चुनाव (assembly elections) को लेकर युवक कांग्रेस ने जनता की चार्जशीट जारी की है। इस चार्जशीट को युवक कांग्रेस के पदाधिकारियों को जनता तक ले जाने के लिए कहा गया है। कल युवक कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्रीनिवास बीवी ने इस चार्जशीट को जारी किया और बताया कि जनता किस तरह से परेशान हैं। इंदौर आकर उज्जैन गए राष्ट्रीय अध्यक्ष ने वहां प्रदेश सरकार के खिलाफ शंखनाद कार्यक्रम में भाग लिया, जिसमें प्रदेश अध्यक्ष विक्रांत भूरिया भी मौजूद थे। उन्होंने शिवराज सरकार के 18 साल के कामों को घेरते हुए उन पर निशाना साधा।

युवक कांग्रेस ने जनता त्रस्त, बुलडोजर मामा मस्त का नारा भी दिया है। मीडिया समन्वयक अभिजीत पांडेय ने बताया कि उन्होंने जनता की चार्जशीट जारी की, जिसमें 5 आरोप लगाए गए हैं। पहला आरोप शिक्षा की बदतर स्थिति, दूसरा बेरोजगारी, तीसरा अपराध, महिला संबंधित अपराध में मध्यप्रदेश को जंगलराज बताया तो चौथा आरोप कुपोषित पीडि़त मध्यप्रदेश और पांचवां आरोप भ्रष्टाचार को लेकर लगाया गया है। इसी को लेकर अब युवक कांग्रेस के पदाधिकारियों को जिलों में जाकर जनता की चार्जशीट के मुद्दे उठाने को कहा गया है।


कांग्रेसी आज मिलेंगे पुलिस कमिश्नर से
इंदौर। पिछले दिनों भाजपा की महिला मोर्चा अध्यक्ष शैलजा मिश्रा के घर नारी सम्मान योजना का प्रचार करने पहुंचे कांग्रेस नेताओं पर बाद में मुकदमा दर्ज किए जाने को लेकर कांग्रेस के नेताओं ने आपत्ति जताई है। इसको लेकर वे आज पुलिस कमिश्नर से मिलकर एक ज्ञापन देंगे और बताएंगे कि उन पर दर्ज किया गया मुकदमा राजनीतिक दबाव से प्रेरित होकर किया गया है, जिसे खत्म करना चाहिए।

Share:

Next Post

वायुसेना के विमान से पहली बार एयरड्रॉप किए गए युद्धक हथियार, पूर्व सीडीएस का सपना जल्द होगा पूरा

Mon May 29 , 2023
नई दिल्ली। सेना ने एक बड़ी उपलब्धि हासिल की है। दरअसल भारतीय वायुसेना के एएन-32 एयरक्राफ्ट से युद्धक सामान को सफलतापूर्वक जमीन पर उतारा गया। युद्ध के दौरान इससे सेना को बड़ी मदद मिलेगी। दरअसल इस उपलब्धि से हमारी सेनाएं थिएटर कमांड स्थापित करने के और नजदीक आ गई हैं। पूर्व सीडीएस जनरल बिपिन रावत […]