भोपाल न्यूज़ (Bhopal News)

युवक कांग्रेस का फोकस बूथ को मजबूत करने पर

भोपाल। मप्र में सत्ता से असमय बाहर होने के बाद अब कांग्रेस में संगठन की मजबूती के प्रयास शुरू कर दिए गए हैं। पार्टी के इन प्रयासों में युवक कांग्रेस पूरी तरह से मदद करने की तैयारी कर रही है। युवक कांग्रेस ने अपनी प्राथमिकता में पार्टी को बूथ स्तर पर मजबूत करने का काम लिया है। युवक कांग्रेस के इस कदम का फायदा नगरीय निकाय चुनावों में पार्टी प्रत्याशी को मिले इसलिए इस पर तेजी से काम करने की योजना बनाई जा रही है। यही नहीं इसके लिए अब युकां हर जिले में प्रभारी नियुक्त करने की तैयारी की जा रही है। इसके साथ ही लंबे समय बाद युवक कांग्रेस में अनुशासन को भी प्राथमिकता में रखा जा रहा है। यही वजह है कि संगठन द्वारा इसके लिए गाईडलाइन जारी कर दी गई है , जिसमें कहा गया है कि जिसने भी पार्टी अनुशासन तोड़ा , उसे तत्काल संगठन से बाहर का रास्ता दिखा दिया जाएगा। यह गाईडलाइन नवनिर्वाचित प्रदेश पदाधिकारियों और जिला अध्यक्षों की बैठक में नव निर्वाचित यूथ कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष विक्रांत भूरिया द्वारा जारी की गई है। इसके साथ ही उन्होंने साफ कर दिया है कि यूथ कांग्रेस के पदाधिकारियों को राजनीतिक कार्यक्रम के साथ ही रचनात्मक और सामाजिक-सांस्कृतिक कार्यक्रम के जरिए युवाओं को जोडऩा होगा। महंगाई, बेरोजगारी और बिजली सहित किसानों के मुद्दों पर यूथ कांग्रेस सड़कों पर दिखेगी। यही नहीं उनके द्वारा जिलों में संगठन के रिक्त पद भरने के लिए भी 15 दिन का समय तय कर दिया गया है। प्रदेश कार्यकारिणी की बैठक में यूथ कांग्रेस को ब्लॉक स्तर पर मजबूत बनाने पर भी जोर दिया गया है। दरअसल सत्ता से बाहर होने के बाद अब कांग्रेस का पूरा फोकस प्रदेश के सभी 16 नगर निगमों की जीत पर है। इसके लिए पार्टी द्वारा प्रभारी घोषित किए जा चुके हैं।

Share:

Next Post

लड़के और लड़की की शादी की न्यूनतम उम्र एक समान हो, केंद्र को नोटिस

Tue Feb 2 , 2021
नई दिल्ली । लड़के और लड़की के लिए शादी की Minimum Age एक समान करने की मांग को लेकर दिल्ली और राजस्थान हाईकोर्ट में में लंबित याचिकाओं को सुप्रीम कोर्ट में ट्रांसफर किये जाने की मांग पर Supreme Court ने केंद्र सरकार को नोटिस जारी किया है। याचिकाओं में कहा गया है कि शादी की […]