आचंलिक

देवगांव बस स्टेंड में करेंट लगने से युवक की मौत

  • आक्रोशित ग्रामीणों ने दमोह-कटनी मार्ग को किया जाम

कटनी। विद्युत विभाग के आपरेटर की लापरवाही से विभाग के ही एक प्राइवेट कर्मचारी की करंट लगने से मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई। युवक की मौत से आक्रोशित हुए परिजन व ग्रामीणों ने कटनी-दमोह मार्ग पर देवगांव में जाम लगा दिया। जिससे घंटों आवागमन बाधित रहा। सूचना पर रीठी तहसील मुख्यालय सहित जिले के भी जिम्मेदार अधिकारी मौके पर पहुंचे जिसके घंटों बाद अधिकारियों की समझाइश पर ग्रामीण सड़क से हटे और जाम खुल पाया। घटना के संबंध में हासिल जानकारी के अनुसार रीठी थाना अंतर्गत ग्राम पंचायत हथकुरी निवासी 24 वर्षीय राजू कुशवाहा जो देवगांव में स्थित विद्युत विभाग में प्राइवेट कर्मचारी के रूप में कार्य करता था। राजू रोज की तरह सोमवार को भी देवगांव बस स्टेंड में परमिट लेकर लाइन बंद करवाकर खंबे में चढ़कर बिजली सुधारने का कार्य करने लगा। इसी दौरान ऑपरेटर की लापरवाही के कारण लाइन बंद नहीं की गई और राजू बिजली के खंबे में चढ़ गया।



जिस कारण राजू को करंट लग गया और मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई। घटना की जानकारी लगते ही मृतक के परिजनों सहित बड़ी संख्या में ग्रामीण मौके पर एकत्रित हो गए और विद्युत विभाग के जिम्मेदार अधिकारियों पर लापरवाही का आरोप लगाते हुए कटनी-दमोह मार्ग पर देवगांव मेन रोड पर जाम लगा दिया। सड़क पर जाम लगते ही तहसील मुख्यालय के जिम्मेदार अधिकारियों में हड़कंप मच गया और पुलिस सहित अन्य प्रशासन आनन-फानन में घटना स्थल पहुंचे। जहां अधिकारियों को भी ग्रामीणों के गुस्से का सामना करना पड़ा। काफी मान-मनौव्वल के बाद जब जिला मुख्यालय से वरिष्ठ अधिकारी मौके पर पहुंचे और लोगों को समझाइश दी जिसके बाद भीड़ सड़क से हटी और फिर जाम खुलवाया गया। इसके बाद रीठी पुलिस ने आवश्यक कार्रवाई करते हुए शव को अपने कब्जे में लेकर रीठी अस्पताल में शव परीक्षण कराने के उपरांत शव परिजनों को सौंप दिया है। रीठी पुलिस मर्ग कायम कर पूरे मामले की विवेचना कर रही है।

Share:

Next Post

श्रावण मास के दूसरे सोमवार पर हुआ मनकामनेश्वर महादेव का आकर्षक श्रृंगार

Tue Jul 26 , 2022
महिदपुर। नगर के बीनपुरा रोड पटवारी कालोनी मुख्य मार्ग पर स्थित मनकामनेश्वर महादेव मंदिर पर श्रावन के दूसरे सोमवार को भी आशुतोष भगवान भोलेनाथ मनकामनेश्वर महादेव का भांग से महाकाल रुप का भव्य आकर्षक श्रृंगार किया गया। मंदिर निर्माण के बाद से लगातार पांचवें वर्ष में मनकामनेश्वर मारुती मंदिर एवं मनकामनेश्वर महादेव समिति के साथ […]