टेक्‍नोलॉजी देश

यूट्यूब ने भारत में 19 लाख से अधिक वीडियो हटाए, मानकों के उल्लंघन पर की गई कार्रवाई

नई दिल्‍ली (New Dehli)। यूट्यूब (YouTube ) ने कहा, एक कंपनी (company) के रूप में शुरुआती दिनों से ही हमारे सामुदायिक दिशानिर्देशों (guidelines) ने यूट्यूब समुदाय को हानिकारक (Harmful) सामग्री से बचाया है। हम मशीन लर्निंग और समीक्षकों दोनों का इस्तेमाल (used) करके अपने सामुदायिक दिशानिर्देशों को लागू करते हैं।


वीडियो स्ट्रीमिंग मंच यूट्यूब ने इस साल जनवरी-मार्च तिमाही के दौरान भारत में सामुदायिक मानदंडों के उल्लंघन पर 19 लाख से अधिक वीडियो हटाए हैं। यह आंकड़ा किसी भी अन्य देश में हटाए गए वीडियो के मुकाबले अधिक है। यूट्यूब की एक रिपोर्ट में यह जानकारी दी गई।

समीक्षाधीन तिमाही में यूट्यूब ने वैश्विक स्तर पर सामुदायिक मानदंडों का उल्लंघन करने पर मंच से 64.8 लाख से अधिक वीडियो हटाए हैं। इनमें 19 लाख से अधिक वीडियो भारत के ही रहे। यूट्यूब की ‘सामुदायिक दिशानिर्देश प्रवर्तन’ रिपोर्ट से यह जानकारी मिलती है कि वीडियो स्ट्रीमिंग मंच को किस तरह की शिकायतें मिलीं और उसने उन पर क्या कार्रवाई की।

यूट्यूब ने भारत में शिकायतों पर कार्रवाई करते हुए जनवरी-मार्च 2023 के दौरान 19 लाख से अधिक वीडियो हटा दिए। इसकी तुलना में अमेरिका में 6.54 लाख वीडियो, रूस में 4.91 लाख वीडियो और ब्राजील में 4.49 लाख वीडियो हटाए गए। यूट्यूब ने कहा, एक कंपनी के रूप में शुरुआती दिनों से ही, हमारे सामुदायिक दिशानिर्देशों ने यूट्यूब समुदाय को हानिकारक सामग्री से बचाया है। हम मशीन लर्निंग और समीक्षकों दोनों का इस्तेमाल करके अपने सामुदायिक दिशानिर्देशों को लागू करते हैं।

Share:

Next Post

G-20 Summit : वीकेंड पर फिर होगी फुल ड्रेस रिहर्सल, इन क्षेत्रों में यातायात होगा प्रभावित!

Thu Aug 31 , 2023
नई दिल्ली (New Delhi)। जी-20 शिखर सम्मेलन (G-20 Summit) में सुरक्षा व्यवस्था (Security arrangements) परखने के लिए शनिवार और रविवार को एक बार फिर फुल ड्रेस (कारकेड) रिहर्सल (Full Dress (Carcade) Rehearsal) की जाएगी। इस वजह से सप्ताहांत पर सुबह 8 से दोपहर 1 बजे तक नई दिल्ली और आसपास के क्षेत्रों में यातायात प्रभावित […]