देश मनोरंजन

जेल में 6 दिन बिताने के बाद घर लौटे एल्विश, चेहरे पर दिखा दर्द, बोले- न्यायपालिक पर भरोसा है

नई दिल्‍ली (New Delhi) । यूट्यूबर एल्विश यादव (youtuber elvish yadav) की जमानत (Bail) हो चुकी है. जेल (Jail) में 6 दिन बिताने के बाद एल्विश सातवें दिन अपने घर पहुंचे. उन्होंने पहला व्लॉग शेयर किया. यूट्यूबर ने व्लॉग में अपने बुरे दौर को लेकर बात की. उन्होंने बताया कि जेल में उनके दिन कैसे बीते. साथ ही यूट्यूबर ने कहा कि उन्हें न्यायपालिका पर पूरा भरोसा है, जो होगा अच्छा ही होगा.

एल्विश का पहला व्लॉग
एल्विश ने व्लॉग में अपने बीते दिनों को लेकर बात की, जहां उनके चेहरे पर दर्द साफ झलक रहा था. उन्होंने वीडियो की शुरुआत में अपने सभी चाहने वालों को धन्यवाद किया. एल्विश बोले, ‘मिस किया मुझे कि नहीं आप लोगों ने बताना जरूर. चलो जो भी हो, एक हफ्ता जो गया अपना वो मेरे जीवन का बहुत बुरा दौर था. उतार-चढ़ाव तो चलते रहते हैं जिंदगी में, सीखने को ही मिलता है. अंदर की तो क्या ही बात करूं. ठीक है. अपना नया चैप्टर स्टार्ट करते हैं. पीछे नहीं मुड़ना. पॉजिटिव नोट पर, जितने भी मेरे भाईयों ने मेरा सपोर्ट किया उनका दिल से धन्यवाद, जिन्होंने नहीं किया उनका भी धन्यवाद. जिन्होंने बुराई की और जिन्होंने अच्छाई की सभी का धन्यवाद.’

‘अब बस अपने काम धंधे में वापस आ गए है. जितना भी नुकसान हुआ है, अंदर जाकर उसकी भरपाई कर रहे हैं. जेल के अंदर ज्यादा सुविधा नहीं होती है, तो जा रहे हैं दाढ़ी बनवाने, बाल कटवाने. गुड़गांव घूमे भी टाइम हो गया. एक हफ्ता हो गया. पापा की तो सफेद हो गई दाढ़ी. बहन कोमल ने खाना तक नहीं खाया. तो थाईलैंड से जीजा और बहन भारत आए.’


न्यायपालिका पर जताया भरोसा
ये सब सोचकर एल्विश बोले- भाई मुझे एक चीज तो पता लग गई इस पूरे सिनारियो को देखते हुए कि अपने तो अपने ही होते हैं. चाहे जो हो जाए. इसी के साथ एल्विश ने बताया कि जेल जाने के बाद उन्होंने जो सबसे ज्यादा मिस किया कि वो रात में बेफिक्र होकर निकल जाते थे गाड़ी लेकर घूमने, दोस्ते के साथ मजे करते थे. लेकिन इसी के साथ एल्विश बोले- कोई बात नहीं हमें अपनी न्यायपालिका पर पूरा भरोसा है. ना हम कुछ गलत कहते ना करते. भगवान ने मुझपर थोड़ी कृपा बरसा दी कि होली मनाऊंगा अपने मम्मी पापा के साथ. हम तो पानी की तरह है, कहीं भी डाल दो. कोई बात नहीं पार्ट ऑफ लाइफ है, काट देंगे इसे. अब लाइफ बैक ऑन ट्रैक है.

इमोशनल हुई मां
व्लॉग में एल्विश की मां काफी इमोशनल होती दिखीं. एल्विश ने मां को संभाला, उन्हें पास बैठाया और कहा कि बहुत कमजोर हो गई हैं. मां ने बताया कि ये 7 दिन उनके लिए सात जन्म के बराबर थे. वीडियो में एल्विश परिवार के साथ क्वालिटी टाइम स्पेंड करते दिखे. मां-बेटे ने फैंस से बात की और बताया कि बीते 7 दिन उनके लिए कितने मुश्किल थे. एनर्जी कम हो गई है. लेकिन फिर वापसी करेंगे. इसके बाद वो अपने अगले प्रोजेक्ट की तैयारी करते दिखे. एल्विश ने बताया कि उन्हें एक होली प्रोग्राम के लिए गुजरात जाना है, इसके लिए उन्होंने पैकिंग की.

व्लॉग के अंत में एल्विश बोले कि अपने तो अपने होते हैं, आखिर में अपने ही साथ देते हैं. तभी एल्विश की मां ने बताया कि बेटे का तो पूरे देश ने साथ दिया. क्या बुजुर्ग क्या बच्चे हर किसी ने दुआ मांगी. बहुत प्यार दिया है. एल्विश बोले- बस अब हो गया अब तो वापस से अपनी मौज मस्ती, बैक ऑन ट्रैक. इन चीजों से सभी को भगवान बचाए. चलता रहेगा जीवन तो. सभी को हैप्पी होली.

Share:

Next Post

अमेरिका के शिकागो में आज से राम मंदिर रथयात्रा शुरू

Mon Mar 25 , 2024
वाशिंगटन (Washington)। विश्व हिंदू परिषद ऑफ अमेरिका (VHPA) के नेतृत्व में शिकागो (chicago) से 25 मार्च को राम मंदिर रथयात्रा शुरू होगी। यह यात्रा 60 दिन में 8,000 से भी अधिक मील की दूरी तय करते हुए 48 राज्यों के 851 मंदिरों तक जाएगी। वीएचपीए के महासचिव अमिताभ मित्तल  (General Secretary Amitabh Mittal) ने बताया […]