टेक्‍नोलॉजी

YouTube का ऑनलाइन स्टोर जल्द होगा लॉन्च, पिछले 18 महीने से चल रही है तैयारी


नई दिल्ली। YouTube जल्द ही अपना पहला ऑनलाइन स्टोर लॉन्च करने वाला है। शुक्रवार को स्ट्रीट जर्नल की एक रिपोर्ट में इसका दावा किया गया है। YouTube का ऑनलाइन स्टोर स्ट्रीमिंग वीडियो सर्किस के लिए होगा। रिपोर्ट के मुताबिक YouTube इसके लिए कई बड़ी एंटरटेनमेंट कंपनियों से बात कर रहा है। यूट्यूब के ऑनलाइन स्टोर के नाम “channel store” होगा।

कहा जा रहा है कि YouTube अपने ऑनलाइन स्टोर के लिए पिछले महीने 18 महीने से काम कर रहा है, हालांकि इसकी जानकारी पहली बार सामने आई है। YouTube ने इस रिपोर्ट पर अभी तक आधिकारिक तौर पर कुछ नहीं कहा है।


YouTube की योजना सैटेलाइट टीवी वाले यूजर्स को सब्सक्रिप्शन आधारित वीडियो स्ट्रीमिंग सर्विस पर लाने की है। अपने ऑनलाइन स्टोर की लॉन्चिंग के बाद YouTube, Roku और Apple जैसी कंपनियों की लिस्ट में आ जाएगा। रोकु और एपल के पास पहले से ही सब्सक्रिप्शन आधारित वीडियो स्ट्रीमिंग सर्विस है।

इस सप्ताह की शुरुआत में ही New York Times की एक रिपोर्ट में दावा किया गया था कि Walmart भी वीडियो स्ट्रीमिंग सर्विस में कदम रखने की तैयारी कर रहा है। इसके लिए वॉलमार्ट कई मीडिया कंपनियों से बात कर रहा है।

पिछले महीने YouTube ने कनाडा की ई-कॉमर्स कंपनी Shopify के साथ साझेदारी की घोषणा की है। इस साझेदारी के तहत कंटेंट क्रिएटर्स को यूट्यूब पर ही अपने प्रोडक्ट को बेचने का मौका मिलेगा। इस साझेदारी का फायदा करीब दो अरब यूजर्स को होगा।

Share:

Next Post

नए कोरोना संक्रमित, सक्रिय केस और संक्रमण दर में भी गिरावट, 68 मौतों ने बढ़ाई चिंता

Sat Aug 13 , 2022
नई दिल्ली। देश में बीते 24 घंटे में नए कोरोना केस, सक्रिय केस और संक्रमण दर तीनों में गिरावट आई। सक्रिय केस में बीते 24 घंटे में 4271 की गिरावट आई है। हालांकि बीते 24 घंटे में महामारी से 68 मौतें दर्ज हुई हैं। इनमें केरल द्वारा जोड़ी गई 24 मौतें शामिल हैं। शनिवार सुबह […]