बड़ी खबर व्‍यापार

Zee-Sony Merger: सभी आपत्तियों को खारिज कर NCLT ने विलय को मंजूरी दी, जानें इस मामले में अब तक क्या हुआ?

नई दिल्ली। नेशनल कंपनी लॉ ट्रिब्यूनल (NCLT) ने जी एंटरटेनमेंट एंटप्राइजेज लिमिटेड (ZEEL) और सोनी पिक्चर्स के विलय को अपनी मंजूरी दी है। जी और सोनी ने दिसंबर 2021 में मर्जर का एलान किया था। अब एनसीएलटी की ओर से जी एंटरटेनमेंट-सोनी के मर्जर को मंजूरी दे दी गई है। ट्रिब्यूनल ने बीते 10 जुलाई को इस मामले में अपने आदेश को रिजर्व रखा था। गुरुवार को ट्रब्युनल ने सभी आपत्तियों को खारिज करते विलय को अपनी झरी झंडी दे दी है।


एनसीएलटी के इस फैसले के बाद कंपनी के शेयरों में लगभग 10 प्रतिशत की तेजी दर्ज की गई है। जी और सोनी ने दिसंबर 2021 में कारोबार का विलय करने पर सहमति जताई थी। शेयर बाजार के प्रमुख इंडेक्स एनएसई और बीएसई और नियामक सेबी और सीसीआई से बाद दोनों कंपनियों ने आखिरी मंजूरी के लिए ट्रिब्यूनल का रुख किया था। एनसीएलटी से मंजूरी मिलने के बाद कंपनी के शेयरों में 16% तक की तेजी दर्ज की गई।

Share:

Next Post

अमेरिकी राष्ट्रपति बाइडन ने चीन की अर्थव्यवस्था को बताया 'बम', बोले- कभी भी हो सकता है धमाका

Fri Aug 11 , 2023
वॉशिंगटन। अमेरिका के राष्ट्रपति जो बाइडन ने चीन की अर्थव्यवस्था को लेकर बड़ी भविष्यवाणी की है। जो बाइडन ने गुरुवार को कहा कि चीन की अर्थव्यवस्था एक चालू बम जैसी है, जिसमें कभी भी धमाका हो सकता है। जो बाइडन ने इसकी वजह चीन की धीमी आर्थिक विकास दर को बताया। अमेरिकी राज्य यूटा में […]