बड़ी खबर

यूक्रेन संकट के बीच अमेरिका पहुंचे जेलेंस्की, जो बाइडन से की मुलाकात

– यूएस ने यूक्रेन को 1.8 बिलियन डॉलर की अतिरिक्त सैन्य सहायता देने का एलान

वाशिंगटन। यूक्रेन और रूस (Ukraine and Russia war) के बीच चल रही जंग को दस महीने से ज्यादा होने वाले हैं लेकिन इसके रुकने के अभी कोई आसार नहीं नजर आ रहे हैं। वहीं यूक्रेन के राष्ट्रपति वलोडिमिर जेलेंस्की (Ukrainian President Volodymyr Zelensky) ने व्हाइट हाउस (White House) में संयुक्त राज्य अमेरिका के राष्ट्रपति जो बाइडन (United States President Joe Biden) से मुलाकात की है। इसी के साथ अमेरिका ने यूक्रेन के लिए 1.8 बिलियन डॉलर की अतिरिक्त सैन्य सहायता देने का एलान किया है। इसके लिए जेलेंस्की ने बाइडन का आभार भी जताया।

बाइडन ने किया स्वागत
फरवरी में रूसी हमलों के शुरू होने के बाद यूक्रेन के राष्ट्रपति वलोडिमिर जेलेंस्की पहली बार अमेरिका दौरे पर पहुंचे हैं। राष्ट्रपति बाइडन और उनकी पत्नी जिल बाइडन ने उनका व्हाइट हाउस में स्वागत किया। वहीं दोनों नेताओं के बीच द्विपक्षीय बैठक होने वाली है। वहीं उप राष्ट्रपति कमला हैरिस बुधवार रात यूएस कैपिटल में कांग्रेस की एक संयुक्त बैठक में यूक्रेनी राष्ट्रपति वलोडिमिर जेलेंस्की के संबोधन में भाग लेंगी।


जेलेंस्की ने जताया आभार
अमेरिका से मिली मदद पर जेलेंस्की ने कहा, मैं अमेरिकी कांग्रेस को उनके समर्थन के लिए धन्यवाद देता हूं। बहुत बहुत धन्यवाद, मिस्टर प्रेसीडेंट। कांग्रेस को धन्यवाद, और हमारे लोगों की तरफ से आपके सामान्य लोगों को धन्यवाद, अमेरिकियों को धन्यवाद। उन्होंने कहा, वार्ता का मुख्य फोकस यूक्रेन को मजबूत करना था और मुझे यूक्रेन को मिले अमेरिकी पैकेज की वजह से स्वदेश लौटने की अच्छी खबर मिलेगी। इस पैकेज का सबसे मजबूत तत्व देशभक्त हैं।

जेलेंस्की ने अमेरिका से मिले 1.8 बिलियन डॉलर पैकेज सहायता पर कहा कि यह यूक्रेन के लिए सुरक्षित हवाई क्षेत्र बनाने के लिए एक महत्वपूर्ण कदम है और यह एकमात्र तरीका होगा जिससे हम आतंकवादी देश को हमारे ऊर्जा क्षेत्र, हमारे लोगों और हमारे बुनियादी ढांचे पर हमला करने से वंचित कर पाएंगे।

बाइडन बूोले, नाटो कभी इतना एकजुट नहीं था
इस मौके पर जो बाइडन ने कहा- मुझे गठबंधन, नाटो और यूरोपीय संघ, साथ ही अन्य राष्ट्रों को एक साथ रखने के बारे में बिल्कुल भी चिंता नहीं है। मैंने कभी भी नाटो और यूरोपीय संघ को किसी भी चीज के बारे में इतना अधिक एकजुट नहीं देखा है, और मुझे इसमें बदलाव का कोई संकेत नहीं दिखता है।

मुझे लगता है कि यह दो दिन पहले की बात है, पुतिन कह रहे थे कि जितना उन्होंने सोचा था, यह उससे कहीं अधिक कठिन निकला। उन्होंने सोचा कि वह नाटो, पश्चिम को तोड़ सकते हैं, गठबंधन को तोड़ सकते हैं, उन्होंने सोचा कि रूसी बोलने वाले यूक्रेनी लोगों द्वारा उसका स्वागत किया जाएगा, वह गलत, गलत और गलत थे।

डराने के लिए किया गया हमला: बाइडन
अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडन ने कहा कि पुतिन ने एक राष्ट्र पर 300 दिन हमला किया है। उन्होंने यूक्रेन के लोगों के अधिकार पर क्रूर हमला किया है। इस पर विश्वास करना मुश्किल है। आगे कहा कि निर्दोष यूक्रेनी लोगों पर हमला उनको डराने के अलावा किसी अन्य कारण से नहीं किया है।

अमेरिकी कांग्रेस को दिया धन्यवाद
यूक्रेनी राष्ट्रपति वलोडिमिर जेलेंस्की ने कहा कि मैं अमेरिकी कांग्रेस को उनके समर्थन के लिए धन्यवाद देता हूं। बहुत बहुत धन्यवाद, अध्यक्ष महोदय। साथ ही उन्होंने कांग्रेस को धन्यवाद दिया और अपने देश की जनता की तरफ से अमेरिकियों को धन्यवाद दिया।

जेलेंस्की के अमेरिका पहुंचने के बाद किया सहायता का एलान
व्हाइट हाउस ने सैन्य सहायता की घोषणा जेलेंस्की के अमेरिका की राजधानी वाशिंगटन पहुंचने के तुरंत की गई। बयान में कहा गया है कि अमेरिका यूक्रेन को पैट्रियट मिसाइल बैटरी के लिए धन मुहैया कराएगा। पैकेज में पहली बार पैट्रियट बैटरी सहित पेंटागन स्टॉक से हथियारों और उपकरणों में एक बिलियन और यूक्रेन सुरक्षा सहायता पहल के माध्यम से 850 मिलियन फंडिंग शामिल है।

उपग्रह नेटवर्क प्रणाली के सहायता में शामिल होने की संभावना
यूक्रेन सुरक्षा सहायता पहल के माध्यम से की जाने वाली सैन्य सहायता का एक हिस्से का उपयोग एक उपग्रह संचार प्रणाली को वित्तपोषित करने के लिए किया जाएगा, जिसमें एलन मस्क के स्वामित्व वाली महत्वपूर्ण स्पेसएक्स स्टारलिंक उपग्रह नेटवर्क प्रणाली शामिल होने की संभावना है साथ ही नासा भी इसमें अपनी भागीदारी निभा सकता है।

अमेरिका मदद जारी रखेगा
विदेश मंत्री एंटनी ब्लिंकन ने एक बयान में कहा कि जैसा कि रूस ने यूक्रेन में बुनियादी ढांचे के खिलाफ और लोगों पर अपने क्रूर हमलों को जारी रखा है। संयुक्त राज्य अमेरिका वाशिंगटन डीसी में राष्ट्रपति वलोडिमिर जेलेंस्की का स्वागत करता है। अमेरिका रूस के जारी क्रूर और अकारण हमले से खुद को बचाने में यूक्रेन की मदद करने के लिए महत्वपूर्ण नई और अतिरिक्त सैन्य क्षमता प्रदान करेगा।

Share:

Next Post

रूसी नौसेना के पास हाइपरसोनिक मिसाइल, पुतिन का दावा- दुनिया में इसका कोई तोड़ नहीं

Thu Dec 22 , 2022
मास्को । यूक्रेन युद्ध (ukraine war) के बीच राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन (President Vladimir Putin) ने दावा किया है कि रूस की नौसेना (Russian Navy) के पास अब हाइपरसोनिक मिसाइल (hypersonic missile) भी मौजूद है और इसका दुनिया में कोई तोड़ नहीं है। पुतिन ने बुधवार को कहा कि रूस अपने हथियारों के जखीरे में बढ़ोत्तरी […]