विदेश

कैलिफोर्निया के हिरासत केन्द्र में कोरोना टेस्ट करने के निर्देश

अमेरिका के फेडरल जज ने इमिग्रेशन अधिकारियों को निर्देश दिए हैं कि केलिफोर्निया के हिरासत केन्द्र (डिटेंशन सेंटर) में 100 से अधिक लोगों की हर हफ्तो कोरोना टेस्टिंग की जाए।

जज विंसी छाबरिया ने गुरुवार को सैंफ्रांसिसको में इससे संबंधित टेम्परेरी रीस्ट्रेनिंग ऑर्डर जारी किए हैं। एक वकील ने स्थानीय मीडिया को बताया कि बेकर्सफील्ड के मेसा वर्डे हिरासत केन्द्र में लगभग 24 कैदी और कर्मचारी कोरोना संक्रमित पाए गए हैं।

उल्लेखनीय है कि वैश्विक स्तर पर कोरोना संक्रमितों की बात करें तो अमेरिका में संक्रमितों की संख्या सबसे अधिक है। अमेरिका में कोरोना से 4,864,151 लोग संक्रमित हैं जबकि 159,600 लोगों की कोरोना से मौत हो गई है।

Share:

Next Post

श्रीलंका में हुए संसदीय चुनावों में श्रीलंका पीपल्स पार्टी की हुई जीत

Fri Aug 7 , 2020
श्रीलंका में बुधवार को संसदीय चुनावों के लिए मतदान हुआ था जिसके परिणाम आने के बाद महिंदा राजपक्षे की पार्टी श्रीलंका पीपल्स पार्टी ने जीत दर्ज की है। आधिकारिक नतीजों के अनुसार श्रीलंका पीपल्स पार्टी ने 225 सदस्यीय संसद में दो तिहाई बहुमत के साथ 145 सीटें हासिल की है और सहयोगी दलों ने 150 […]