बड़ी खबर भोपाल न्यूज़ (Bhopal News) मध्‍यप्रदेश

MP में कोरोना के 04 नये मामले, 08 स्वस्थ हुए, 19 दिन बाद एक की मौत

भोपाल। मध्यप्रदेश (Madhya Pradesh) में कोरोना के नये मामलों (new cases of corona) में इन दिनों घट-बढ़ देखने को मिल रही है। यहां बीते 24 घंटों में कोरोना के 04 नये मामले (4 new cases) सामने आए हैं, जबकि 08 मरीज संक्रमण मुक्त होकर अपने घर पहुंचे हैं। इसके बाद राज्य में संक्रमितों की कुल संख्या 07 लाख, 92 हजार, 981 हो गई है। वहीं, राज्य में 19 दिन बाद कोरोना से एक मरीज की मौत हुई है। यह जानकारी स्वास्थ्य विभाग द्वारा मंगलवार देर शाम जारी कोरोना से संबंधित हेल्थ बुलेटिन में दी गई।


बुलेटिन के अनुसार, आज प्रदेशभर में 49,662 सेम्पलों की जांच रिपोर्ट प्राप्त हुई। इनमें 04 पॉजिटिव और शेष रिपोर्ट निगेटिव आईं। पाजिटिव प्रकरणों का प्रतिशत 0.008 रहा। इसके बाद राज्य में संक्रमित मरीजों की कुल संख्या 7,92,981 हो गई। नये मरीजों में भोपाल के 3 और इंदौर का एक व्यक्ति शामिल है। वहीं, राज्य में आज कोरोना से एक मरीज की मौत की पुष्टि हुई है। राज्य में 19 दिन बाद मृतकों की संख्या बढ़कर 10,525 हुई है। मृतक इंदौर का रहने वाला 69 वर्षीय बुजुर्ग है। इंदौर में साढ़े चार महीने बाद कोरोना से किसी मरीज की मौत हुई है। इससे पहले यहां 29 जून को आखिरी बार कोरोना से मौत दर्ज हुई थी।

प्रदेश में अब तक कुल 2,10,90,377 लोगों के सेम्पलों की जांच की गई। इनमें कुल 7,92,981 प्रकरण पाजिटिव पाए गए। इनमें से 7,82,379 मरीज कोरोना संक्रमण से मुक्त होकर अपने घर पहुंच चुके हैं। इनमें से 08 मरीज मंगलवार को स्वस्थ हुए। अब यहां सक्रिय प्रकरणों की संख्या 77 है।

इधर, प्रदेश में 16 नवम्बर को 03 लाख 51 हजार, 281 लोगों का टीकाकरण किया गया। इन्हें मिलाकर राज्य में अब तक वैक्सीन के 7 करोड़ 62 लाख 89 हजार 766 डोज लगाई जा चुकी है। (एजेंसी, हि.स.)

Share:

Next Post

हिन्दी बने व्यवहार और ज्ञान की भाषा

Wed Nov 17 , 2021
– गिरीश्वर मिश्र अक्सर भाषा को संचार और अभिव्यक्ति के एक प्रतीकात्मक माध्यम के रूप ग्रहण किया जाता है। यह स्वाभाविक भी है। हम अपने विचार, सुख-दुख के भाव और दृष्टिकोण दूसरों तक मुख्यत: भाषा द्वारा ही पहुंचाते हैं और संवाद संभव होता है। निश्चय ही यह भाषा की बड़ी भूमिका है परंतु इससे भाषा […]