बड़ी खबर भोपाल न्यूज़ (Bhopal News) मध्‍यप्रदेश

MP में कोरोना के 07 नये मामले, 11 स्वस्थ हुए

भोपाल। मध्यप्रदेश (Madhya Pradesh) में कोरोना के नये मामलों (new cases of corona) में इन दिनों घट-बढ़ देखने को मिल रही है। यहां बीते 24 घंटों में कोरोना के 07 नये मामले (07 new cases) सामने आए हैं, जबकि 11 मरीज संक्रमण मुक्त होकर अपने घर पहुंचे हैं। इसके बाद राज्य में संक्रमितों की कुल संख्या 07 लाख, 92 हजार, 621 हो गई है। वहीं, राज्य में आज 10 दिन के बाद कोरोना से एक मरीज की मौत हुई है। यह जानकारी स्वास्थ्य विभाग द्वारा रविवार देर शाम जारी कोरोना से संबंधित हेल्थ बुलेटिन में दी गई।


बुलेटिन के अनुसार, आज प्रदेशभर में 60,512 सेम्पलों की जांच रिपोर्ट प्राप्त हुई। इनमें 07 पॉजिटिव और शेष रिपोर्ट निगेटिव आईं। पाजिटिव प्रकरणों का प्रतिशत 0.01 रहा। इसके बाद राज्य में संक्रमित मरीजों की कुल संख्या 7,92,621 हो गई। नये मरीजों में भोपाल, इंदौर और सागर के दो-दो तथा अलीराजपुर का एक व्यक्ति शामिल है। वहीं, राज्य में आज कोरोना से एक मरीज की मौत की पुष्टि हुई है। यहां 10 दिन बाद मृतकों की संख्या बढ़कर 10,523 हो गई है। मृतक खंडवा जिले का रहने वाला 70 वर्षीय बुजुर्ग है।

प्रदेश में अब तक कुल 1,91,30,789 लोगों के सेम्पलों की जांच की गई। इनमें कुल 7,92,621 प्रकरण पाजिटिव पाए गए। इनमें से 7,81,995 मरीज कोरोना संक्रमण से मुक्त होकर अपने घर पहुंच चुके हैं। इनमें से 11 मरीज रविवार को स्वस्थ हुए। अब यहां सक्रिय प्रकरणों की संख्या 103 है।

इधर, प्रदेश में 10 अक्टूबर को 19 हजार, 562 लोगों का टीकाकरण किया गया। इन्हें मिलाकर राज्य में अब तक वैक्सीन के 6 करोड़ 52 लाख 43 हजार 703 डोज लगाई जा चुकी है। (एजेंसी, हि.स.)

Share:

Next Post

MP: पुस्तकों के प्रति रुझान बढ़ाने के लिए आगे आएं समाज : राज्यपाल पटेल

Mon Oct 11 , 2021
भोपाल। राज्यपाल मंगुभाई पटेल (Governor Mangubhai Patel) ने कहा कि समाज पुस्तकों के प्रति रुझान बढ़ाने के लिए आगे आएं। शुभकामनाओं के रूप में पुस्तक भेंट की जानी चाहिए। पुस्तक पढ़ने के सामूहिक आयोजन किये जाने चाहिए। घर-घर में मोबाइल के साथ किताबें भी हो, समाज को इस दिशा में प्रयास करना होगा। राज्यपाल पटेल […]