• img-fluid

    11 अगस्त की 10 बड़ी खबरें

  • August 11, 2024

    1. ब्‍याज दरें तय करने के लिए बैंकों को खुली छूट : शक्तिकांत दास

    रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया (आरबीआई) के गवर्नर (Reserve Bank of India (RBI) Governor) शक्तिकांत दास (Shaktikanta Das) ने शनिवार को कहा कि ब्‍याज दरों पर फैसला (Decision on interest rates.) के लिए बैंक स्‍वतंत्र हैं। बैंक में जमा राशि और कर्ज पर ब्याज दरें नियंत्रण मुक्त कर दी गई हैं। वे अपनी ब्‍याज दरें तय करने के लिए स्वतंत्र हैं। इस लिहाज से उन्‍हें ऐसे उत्‍पाद को लाने पर जोर देना चाहिए, जिससे जमा राशि को बढ़ाया जा सके। आरबीआई गवर्नर ने वित्‍त मंत्री निर्मला सीतारमण के साथ केंद्रीय बैंक के निदेशक मंडल की 609वीं बैठक के बाद यहां आयोजित एक संयुक्‍त प्रेस कांफ्रेंस में यह बात कही। दास ने कहा कि बैंकों में नॉमिनी बढ़ाने का मसला लंबे समय से लंबित था। लेकिन, केंद्र सरकार अब बैंकिंग कानून संशोधन बिल 2024 संसद में पेश कर बैंक अकाउंट और लॉकर में चार नॉमिनी के नाम जोड़ने की व्यवस्था की है। सरकार के इस फैसले से बैंकों में पड़ा करीब 78 हजार करोड़ रुपये का अनक्लेम्ड डिपॉजिट लोगों को वापस किया जा सकेगा। इसके साथ ही अब लॉकर को एक्सेस करने के लिए 4 लोगों को नॉमिनेट किया जा सकेगा।

    2. Hindenburg Report: सभी आरोप निराधार, बदनाम करने की कोशिश, हिंडनबर्ग खुलासे पर बोलीं सेबी चीफ माधबी बुच

    अमेरिकी (American) शॉर्ट सेलर फर्म हिंडनबर्ग (Hindenburg) ने बीते साल भारतीय (Indian) अरबपति गौतम अडानी (gautam adani) पर गंभीर आरोप लगाते हुए रिपोर्ट जारी की थी, तो वहीं इस साल भी उन्होंने अडानी को शामिल करते हुए मार्केट रेग्युलेटर सेबी (SEBI) पर निशाना साधा है. हिंडनबर्ग ने अपनी नई रिपोर्ट में अडानी ग्रुप और SEBI चीफ माधबी पुरी बुच (Madhabi Buch) के बीच लिंक होने का दावा करते हुए आरोप लगाया है कि व्हिसलब्लोअर से मिले दस्तावेजों से पता चलता है जिन ऑफशोर संस्थाओं का इस्तेमाल अडानी मनी साइफनिंग स्कैंडल में हुआ, उसमें SEBI अध्यक्ष की हिस्सेदारी थी. हालांकि, अब इस मामले में सेबी चेयरपर्सन की ओर से सफाई दी गई है, जिसमें उन्होंने कहा है कि ये सभी निराधार हैं और ये मात्र उन्हें बदनाम करने की कोशिश है. Hindenburg की ओर से शनिवार को जारी की गई रिपोर्ट में दावा करते हुए कहा गया कि व्हिसलब्लोअर दस्तावेजों से खुलासा होता है कि माधबी बुच और उनके पति धवल बुच ने 5 जून, 2015 को सिंगापुर में आईपीई प्लस फंड 1 के साथ अपना अकाउंट खोला. इसमें दंपति का कुल निवेश 10 मिलियन डॉलर आंका गया है. हिंडनबर्ग ने आरोप लगाया कि ऑफशोर मॉरीशस फंड की स्थापना इंडिया इंफोलाइन के माध्यम से अडानी ग्रुप के एक निदेशक ने की थी और यह टैक्स हेवन मॉरीशस में रजिस्टर्ड है.

    3. बांग्लादेश में अब न्यायपालिका में भी ‘तख्तापलट’, मुख्य न्यायाधीश समेत पांच जजों ने दिया इस्तीफा

    बांग्लादेश (Bangladesh) में हालात अब भी सामान्य नहीं हुए हैं. इसी बीच शनिवार को बांग्लादेश के मुख्य न्यायाधीश ओबैदुल हसन (Chief Justice Obaidul Hasan) और शीर्ष अपीलीय प्रभाग के पांच अन्य जजों (Judge) ने इस्तीफा (Resign) दे दिया है. यह कदम ऐसे समय में उठाया गया है जब शेख हसीना के इस्तीफे के बाद सड़कों पर न्यायपालिका में सुधार को लेकर छात्रों का भारी प्रदर्शन चल रहा था. प्रदर्शनकारियों ने सुप्रीम कोर्ट को घेर लिया था और जजों को इस्तीफा देने के लिए महज दो घंटे का अल्टीमेटम दिया था. हालात को बेकाबू होता देख चीफ जस्टिस ने इस्तीफे का ऐलान कर दिाया. इसके बाद सैयद रेफत अहमद को बांग्लादेश के नए चीफ जस्टिस के रूप में नियुक्त किया गया है.


    4. MP : देर रात 47 आईएएस-आईपीएस के तबादले, नौ जिलों के कलेक्टर भी बदले

    मध्य प्रदेश (MP) की मोहन यादव सरकार (mohan yadav sarkar) ने आधी रात को बड़ा प्रशासनिक फेरबदल (Administrative reshuffle) किया। सरकार ने 26 आईएएस (26 IAS) और 21 आईपीएस (21 IPS) अधिकारियों के तबादले कर दिए। इसमें 9 जिलों के कलेक्टर (collectors) और 7 जिलों के पुलिस अधीक्षक (SP) बदले गए हैं। शहडोल, मंडला, बालाघाट, राजगढ़, विदिशा, डिंडौरी, अनूपपुर और नीमच जिले के कलेक्टर बदले गए हैं। अंशुल गुप्ता जनसंपर्क विभाग के संचालक बनाए गए हैं और रोशन कुमार को विदिशा जिले का कलेक्टर बनाया गया है। हर्ष सिंह को डिंडोरी, हर्षल पंचोली को अनूपपुर, हिमांशु चंद्रा को नीमच, मृणाल मीना को बालाघाट, गिरीश कुमार को राजगढ़, केदार सिंह को शहडोल और सोमेश मिश्रा को मंडला का कलेक्टर बनाया गया है।

    5. बांग्लादेश में हिंसा के बीच इस देश में रोहिंग्या मुसलमानों पर ड्रोन और तोपों से हमला, 200 लोगो की मौत

    म्यांमार के मुस्लिम रोहिंग्या अल्पसंख्यक समुदाय के कम से कम 200 नागरिक पश्चिमी राज्य रखाइन में एक तोपखाने और ड्रोन हमले में मारे गए हैं. समाचार एजेंसी ने जीवित बचे लोगों से इस हमले के बारे में पूछा तो उन्होंने इसके लिए अराकन आर्मी को जिम्मेदार बताया है. अराकन आर्मी म्यांमार में राखीन जातीय समूह की सैन्य शाखा की एक सैन्य शाखा है. हालांकि इस आर्मी ने हमले की किसी भी तरह की जिम्मेदारी से इनकार किया है. ये हमला तब हुआ जब कुछ रोहिंग्या मुसलमान बांग्लादेश की सीमा से सटे इलाके में एक नटी के पास नाव का इंतजार कर रहे थे. ये हमला म्यांमार के पश्चिमी रखाइन राज्य में बांग्लादेश की सीमा के पास हुआ है. लोग बचने के लिए सीधे नदी में कूद गए. ये लोग बांग्लादेश में नफ नदी पार करके माउंगडॉ शहर में भीषण लड़ाई से भागने की कोशिश कर रहे थे. अंतरराष्ट्रीय चिकित्सा सहायता समूह, डॉक्टर्स विदाउट बॉर्डर्स द्वारा शुक्रवार, 9 अगस्त को जारी एक बयान में कहा गया है कि वह रोहिंग्या मुसलमानों पर हुए हमलों के बाद उनका इलाज कर रही है और चोटिल लोगों की तादाद लगातार बढ़ रही है. जिनका इलाज चल रहा है वे वैसे लोग हैं जो बांग्लादेश की सीमा पार करने में कामयाब रहे हैं.

    6. PM मोदी ने जारी की 109 उन्नत बीजों की किस्में, किसानों और वैज्ञानिकों से की बात

    प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Prime Minister Narendra Modi) ने 109 उन्नत बीजों की किस्में (109 improved Seed Varieties) जारी की (Released) । प्रधानमंत्री मोदी ने रविवार को भारतीय कृषि अनुसंधान संस्थान (आईसीएआर), पूसा में इन नई फसल किस्मों के विकास के लिए वैज्ञानिकों की सराहना की । उन्होंने किसानों और वैज्ञानिकों के साथ बातचीत करते हुए कृषि में मूल्य संवर्धन के महत्व पर जोर दिया। किसानों ने कहा कि ये नई किस्में उनके लिए बहुत लाभदायक होंगी, क्योंकि वे उनके खर्च को कम करेंगी और पर्यावरण पर भी सकारात्मक प्रभाव डालेंगी। प्रधानमंत्री मोदी ने मिलेट्स के महत्व पर भी चर्चा की और बताया कि लोग पौष्टिक भोजन की ओर बढ़ रहे हैं। उन्होंने प्राकृतिक खेती के लाभों और जैविक खाद्य की बढ़ती मांग पर भी चर्चा की। वैज्ञानिकों ने बताया कि वह प्रधानमंत्री मोदी के सुझाव के अनुसार अप्रयुक्त फसलों को मुख्यधारा में लाने के लिए काम कर रहे हैं। जारी की गई 109 किस्में 61 फसलों की हैं, जिसमें 34 खेती और 27 बागवानी फसलें शामिल हैं।


    7. सड़क और दुकान पर नहीं बिकेंगे घटिया हेलमेट, सरकार ने बनाया कड़ा कानून

    देश में घटिया हेलमेट (helmet) बनाने और बेचने वाले बख्शे नहीं जाएंगे. केंद्र के उपभोक्ता मंत्रालय ने सभी 736 जिला कलेक्टर मजिस्ट्रेट को आदेश दिया है कि ऐसे लोगों को उन्हें जड़ से खत्म करें. हेलमेट की क्वालिटी नियंत्रित करें. आदेश के मुताबिक जिला कलेक्टर मजिस्ट्रेट खुद जांच करें. जहां बिना आईएसआई मार्क और घटिया क्वालिटी के हेलमेट बन रहे हैं, वो फैक्ट्रियां सील करें. मंत्रालय के अपर सचिव भरत खेड़ा द्वारा भेजे आदेश में कहा गया है. कि घटिया हेलमेट बनाने और बेचने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई के लिए कानून पहले से है, बावजूद इसके ऐसे हेलमेट बन और बिक रहे हैं. सभी अधिकारी इस टास्क को व्यक्तिगत रूप से लें. यह कार्रवाई सड़क सुरक्षा अभियान का हिस्सा होगी.

    8. सेंट मार्टिन द्वीप, जिस पर USA चाहता है कब्जा; शेख हसीना ने क्यों लगाया आरोप

    बांग्लादेश की पूर्व प्रधानमंत्री शेख हसीना (Former Prime Minister Sheikh Hasina) ने हिंसा के बीच देश छोड़ने के बाद अब पहली बार बयान दिया है. अपने बयान में उन्होंने तख्तापलट के लिए अमेरिका को जिम्मेदार ठहराया. अपदस्थ प्रधानमंत्री शेख हसीना ने आरोप लगाया कि अगर उन्होंने बंगाल की खाड़ी स्थित सेंट मार्टिन द्वीप (Saint Martin Island) पर संप्रभुता संयुक्त राज्य अमेरिका को सौंप दी होती, तो मेरी सत्ता बनी रहती. द इकोनॉमिक टाइम्स ने शेख हसीना के हवाले से कहा, “अगर मैं सेंट मार्टिन आइलैंड पर अपनी संप्रभुता छोड़ देती और अमेरिका को बंगाल की खाड़ी के इस हिस्से पर नियंत्रण करने दिया होता. तो मैं सत्ता में बनी रह सकती थीं.” आइए, जानने की कोशिश करते हैं कि शेख हसीना ने जिस आइलैंड का जिक्र किया है, वो कहां पर है और वह बंगाल की खाड़ी में कितनी अहमियत रखती है.  सेंट मार्टिन द्वीप, जिसे नारिकेल जिंजीरा (Narikel Jinjira) या दारुचिनी द्वीप के नाम से भी जाना जाता है. बंगाल की खाड़ी के उत्तर पूर्वी क्षेत्र में महज 3 किमी वर्ग क्षेत्र में फैला एक छोटा सा द्वीप है. यह द्वीप कॉक्स बाजार-टंकाफ प्रायद्वीप से करीब 9 किमी दक्षिण में बसा हुआ है. जबकि यह म्यांमार के उत्तर-पश्चिमी तट से करीब 8 किलोमीटर पश्चिम में, नाफ नदी के मुहाने पर स्थित है.


    9. दिल्ली में MP कांग्रेस की बड़ी बैठक, खड़गे-राहुल गांधी सहित कई दिग्गज होंगे शामिल

    कांग्रेस (Congress) को एमपी में लोकसभा चुनाव (Lok Sabha Elections) में मिली बड़ी हार के बाद पार्टी लगातार मंथन कर रही है। भोपाल में लगातार बैठकों का दौर चला अब दिल्ली (Delhi) में 13 अगस्त को कांग्रेस की बैठक होने वाली है। जिसमे पार्टी अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे, राहुल गांधी, पीसीसी चीफ जीतू पटवारी, भंवर जीतेन्द्र सिंह सहित कई दिग्गज शामिल होंगे। इस दौरान पिछले कुछ महीनों में हुए कामकाज का फीडबैक लेने के उद्देश्य से इस बैठक का आयोजन किया जा रहा है। वहीं इससे पहले सोमवार को सागर में कांग्रेस का बड़ा जंगी प्रदर्शन होगा। जिसमें प्रदेश अध्यक्ष जीतू पटवारी समेत कई बड़े नेता शामिल होंगे।गौरतलब है कि दिल्ली में लोकसभा चुनाव के बाद पहली बार महासचिव, प्रदेश प्रभारी और प्रदेश अध्यक्षों की बड़ी बैठक बुलाई गई है। बैठक की अध्यक्षता मल्लिकार्जुन खड़गे द्वारा की जाएगी। इसमें राहुल गांधी, एमपी के पीसीसी चीफ जीतू पटवारी, भंवर जीतेन्द्र सिंह सहित पार्टी के कई दिग्गज नेता शामिल होंगे।

    10. उत्तर भारत के कई राज्यों में भारी बारिश, उफान पर नदियां, इन राज्यों में अलर्ट

    भारी बारिश (Heavy Rain) से दिल्ली एनसीआर (Delhi NCR heavy rain) समेत उत्तर भारत के कई राज्यों का हाल बेहाल है. रविवार को सुबह से ही हुई तेज बारिश की वजह से दिल्ली-एनसीआर के कई इलाकों में पानी भर गया. पिछले दो-तीन दिन से लगातार हो रही भारी बारिश की वजह से जन जीवन पूरी तरह से अस्त-व्यस्त हो गया है. मौसम विभाग ने इससे पहले दिल्ली में बारिश को लेकर ऑरेंज अलर्ट भी जारी किया था. शाम को करीब 4 बजे दिल्ली और नोएडा के कई इलाकों में काले घने बादल छा गए और भारी बारिश हुई. दिल्ली एनसीआर में अगस्त महीने में जमकर बारिश देखने को मिल रही है. पिछले दो-तीन दिन में यह सिलसिला बढ़ गया है. रविवार सुबह से ही दिल्ली-नोएडा और गाजियाबाद में बारिश का दौर शुरू हो गया था जो देर शाम तक चलता रहा. बारिश की वजह से इक सोसायटीज में बिजली और पानी की समस्या ने भी लोगों को परेशान किया. वहीं कई इलाकों में पूरी की पूरी सड़कें ही नदी बन गई और लोगों का पैदल और वाहनों से चलना दूभर हो गया.

    Share:

    राहुल गांधी ने हिंडनबर्ग रिपोर्ट को लेकर उठाए सवाल, केंद्र सरकार को घेरा

    Sun Aug 11 , 2024
    नई दिल्ली: कांग्रेस नेता (Congress leader) और विपक्ष के नेता राहुल गांधी (Rahul Gandhi) ने हिंडनबर्ग रिसर्च की रिपोर्ट (Hindenburg Research Report) के आधार पर सेबी पर सवाल उठाए हैं. इसके जरिए उन्होंने केंद्र सरकार को घेरा है. राहुल गांधी ने कहा कि छोटे खुदरा निवेशकों की संपत्ति की सुरक्षा का जिम्मा संभालने वाले रेगुलेटर […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    शुक्रवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved