• img-fluid

    15 सितंबर की 10 बड़ी खबरें

  • September 15, 2024

    1. मोदी सरकार के तीन अहम फैसले, किसानों के लिए होंगे बेहद लाभकारी

    केंद्र में बैठी मोदी सरकार (Modi government) ने बासमती चावल (Basmati rice) से न्यूनतम निर्यात मूल्य (Minimum export price.- MEP) को हटाने समेत 3 महत्वपूर्ण फैसले लिए हैं। केंद्रीय कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान (Union Agriculture Minister Shivraj Singh Chauhan) ने शनिवार को कहा कि बासमती चावल (Basmati rice) से न्यूनतम निर्यात शुल्क (एमईपी) को हटाने का फैसला किसानों के लिए बेहद लाभकारी होगा। केंद्रीय मंत्री ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Prime Minister Narendra Modi) ने पिछले वर्षों में किसानों के फायदे के लिए कई अहम फैसले लिए हैं। कृषि और किसान कल्याण सरकार की सर्वोच्च प्राथमिकता रही है। उन्होंने कहा, किसान हित मे केंद्र सरकार ने खाद्य तेलों के आयात शुल्क को जीरो पर्सेंट से बढ़ाकर 20 प्रतिशत कर दिया है। अन्य उपकरणों को जोड़ने पर कुल प्रभावी शुल्क 27.5 प्रतिशत हो जाएगा। सरकार के इस कदम से सभी तिलहन किसानों खासतौर से सोयाबीन और मूंगफली के किसानों को अच्छे भाव मिलेंगे।

    2. गडकरी बोले- लोकसभा चुनाव से पहले विपक्ष के नेता ने उनके सामने रखा था PM पद का प्रस्ताव

    केंद्रीय परिवहन और राष्ट्रीय राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी (Nitin Gadkari) ने शनिवार को दावा किया कि 2024 के लोकसभा चुनावों (2024 Lok Sabha elections) से पहले विपक्ष के एक वरिष्ठ नेता (Senior leader Opposition) ने उनके सामने प्रधानमंत्री पद का प्रस्ताव (Prime Minister Post Proposal) रखा था, लेकिन उन्होंने इसे अस्वीकार कर दिया। पत्रकारिता पुरस्कार समारोह (Journalism Awards Ceremony) के दौरान मीडिया बिरादरी को संबोधित करते हुए नितिन गडकरी (Nitin Gadkari) ने कहा, “मैंने नेता से कहा कि मैं एक विचारधारा और विश्वास का पालन करने वाला व्यक्ति हूं। मैं एक ऐसी पार्टी में हूं जिसने मुझे वह सब कुछ दिया है जिसकी मैंने कभी कल्पना भी नहीं की थी। कोई भी प्रस्ताव मुझे लुभा नहीं सकता।”

    3. राम मंदिर निर्माण के बाद पर्यटन का बड़ा केंद्र बनी अयोध्या, छह महीनों में पहुंचे 11 करोड़ पर्यटक

    अयोध्या (Ayodhya) में राम जन्मभूमि (Ram Janmabhoomi) पर बन रहे भव्य मंदिर (temple) में रामलला (Ramlala) की प्राण प्रतिष्ठा के बाद उत्तर प्रदेश ने पर्यटकों (tourist) की संख्या में नया रिकॉर्ड बनाया है. जनवरी में मंदिर के लोकार्पण के बाद से श्रद्धालुओं का अयोध्या पर्यटन नया हॉटस्पॉट बन गया है. यहां पहुंचने वाले पर्यटकों की संख्या में जबरदस्त इजाफा हुआ है. साल के पहले छह महीनों में ही अयोध्या में 11 करोड़ (11 crore) पर्यटक पहुंचे. उत्तर प्रदेश पर्यटन विभाग ने आंकड़ा जारी करते हुए बताया कि साल 2024 की पहली छमाही में प्रदेश में सबसे ज्यादा पर्यटक अयोध्या पहुंचे हैं. ये संख्या करीब 11 करोड़ है. विभाग से मिली जानकारी के अनुसार, पहले छह महीने में 10 करोड़ 99 लाख 69 हजार 702 घरेलू और 2,851 विदेशी पर्यटक यानि कुल 10 करोड़ 99 लाख 72 हजार 553 (करीब 11करोड़) पर्यटक अयोध्या पहुंचे हैं. इससे पहले पर्यटकों की संख्या के लिहाज से वाराणसी पहले नम्बर पर था.


    4. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने छह वंदे भारत ट्रेनों को दिखाई हरी झंडी, झारखंड-बिहार सहित इन चार राज्यों को फायदा

    प्रधानमंत्री (Prime Minister) नरेंद्र मोदी ( Narendra Modi) ने रविवार को छह नई वंदे भारत ट्रेनों (six Vande Bharat trains) को हरी झंडी ( flagged)  दिखाई। उन्होंने वर्चुअली हरी झंडी दिखाकर इन ट्रेनों को रवाना किया। रेलवे मंत्रालय का कहना है कि इन ट्रेनों से संपर्क सुविधा, सुरक्षित यात्रा और यात्रियों के लिए सुविधाएं बढ़ेंगी। इन नई वंदे भारत ट्रेनों की शुरुआत के बाद इनकी संख्या 54 से बढ़कर अब 60 हो गई है। इस तरह वंदे भारत ट्रेनें रोज 120 फेरों के जरिए 24 राज्यों और केंद्रशासित प्रदेशों के 280 से अधिक जिलों को कवर करेंगी। नई ट्रेनें, जिन छह नए मार्गों को कवर करेंगी, वे टाटानगर-पटना, ब्रह्मपुर-टाटानगर, राउरकेला-हावड़ा, देवघर-वाराणसी, भागलपुर-हावड़ा और गया-हावड़ा हैं। यानी आज की छह वंदे भारत ट्रेने बिहार, झारखंड, ओडिशा और पश्चिम बंगाल के यात्रियों के सफर को आसान बनाएंगी। पहली वंदे भारत ट्रेन 15 फरवरी, 2019 को शुरू की गई थी। यह ट्रेनें 160 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से चलने की क्षमता रखती हैं।

    5. इस्तीफे का ऐलान करने के बाद केजरीवाल ने की नवंबर में ही दिल्ली का चुनाव कराने की मांग

    दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल (Chief Minister Arvind Kejriwal) ने मंच से इस्तीफा देने का ऐलान कर दिया है. उन्होंने कहा कि वो दो दिनों में अपने पद से इस्तीफा दे देंगे. केजरीवाल ने कहा कि उनकी जगह आम आदमी पार्टी का ही कोई विधायक (MLA) मुख्यमंत्री बनेगा. AAP संयोजक ने चुनाव आयोग से अपील करते हुए कहा कि नवंबर (November) में दिल्ली का चुनाव (elections) करवाएं. तिहाड़ जेल से जमानत पर बाहर आने के बाद अरविंद केजरीवाल ने कहा कि दिल्ली की जनता का फैसला आने तक मैं मुख्यमंत्री की कुर्सी पर नहीं बैठूंगा. उन्होंने कहा, “आज से दो दिन के बाद मैं इस्तीफा देने जा रहा हूं मैं तब तक सीएम की कुर्सी पर नहीं बैठूंगा, जब तक जनता अपना फैसला नहीं सुना देती कि केजरीवाल ईमानदार है.”

    6. भाजपा : मैं छह बार का विधायक हूं…इस बार सीएम पद के लिए ठोकूंगा दावा : अनिल विज

    हरियाणा विधानसभा चुनाव (Haryana Assembly Elections) को अंबाला (Ambala) से भारतीय जनता पार्टी (BJP) के उम्मीदवार अनिल विज (Anil Vij) ने मुख्यमंत्री पद (CM post) का दावा किया है। अनिल विज ने रविवार को एक प्रेस कांफ्रेंस की है, जिसमें उन्होंने खुद को हरियाणा का अगला मुख्यमंत्री बनाए जाने का दावा पेश किया है। अंबाला कैंट से छह बार के विधायक और प्रदेश में गृह एवं स्वास्थ्य मंत्री रहे अनिल विज ने रविवार को अपने चुनाव कार्यालय से संकल्प पत्र जारी किया। इस दौरान विज ने सीएम पद के लिए इस बार अपनी दावेदारी पेश कर दी है। विज ने पत्रकार वार्ता में अपनी तरफ से किए गए विकास कार्य गिनाने के बाद अंत सीएम पद के लिए दावा किया।


    7. क्या कोई महिला बन सकती है दिल्ली की मुख्यमंत्री? आतिशी का नाम सबसे आगे

    दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल (Delhi Chief Minister Arvind Kejriwal) ने रविवार को बड़ा ऐलान किया है. उन्होंने कहा है कि वह दो दिन बाद पद से इस्तीफा दे देंगे. इसके साथ ही दिल्ली में समय से पहले चुनाव कराने की मांग करेंगे. केजरीवाल ने कहा कि जब तक लोग उन्हें ईमानदारी का प्रमाणपत्र नहीं दे देते, वो सीएम की कुर्सी पर नहीं बैठेंगे. उनके इस ऐलान के बाद सवाल उठ रहा है कि सीएम पद की जिम्मेदारी कौन संभालेगा. इस रेस में आम आदमी पार्टी सरकार में मंत्री आतिशी का नाम सबसे आगे है. आतिशी आम आदमी पार्टी सरकार में अभी मंत्री हैं. उनके पास शिक्षा विभाग की जिम्मेदारी है. केजरीवाल, मनीष सिसोदिया जैसे दिग्गज नेता जब जेल में थे, तब आतिशी ने हर मोर्चे पर पार्टी की आवाज बुलंद की. केजरीवाल की पत्नी के साथ भी वो हर मंच पर डटी रहीं. वो उन नेताओं में शुमार हैं, जिन पर केजरीवाल सबसे ज्यादा भरोसा करते हैं.

    8. MP में निवेश से बढ़ेंगे रोजगार के अवसर, CM मोहन यादव उद्योगपतियों को आमंत्रित करने जाएंगे कोलकाता

    मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) में रोजगार (Employment) के अवसर बढ़ाने की सरकार (Goverment) लगातार कवायद कर रही है. इसी कड़ी में मुख्यमंत्री मोहन यादव कोलकाता जा रहे हैं. उद्योगपतियों से मुख्यमंत्री मध्य प्रदेश में निवेश पर चर्चा करेंगे. 20 सितम्बर को इन्वेस्टर्स समिट में मुख्यमंत्री मोहन यादव उद्योगपतियों से रूबरू होंगे. औद्योगिक विकास को बढ़ावा देने के लिए मध्य प्रदेश सरकार ने वर्ष 2025 को ‘उद्योग वर्ष’ घोषित किया है. अगले साल 7-8 फरवरी को भोपाल में ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट का आयोजन होगा. कोलकाता में इंटरएक्टिव सत्र 20 सितंबर को प्रस्तावित है. होटल जेडब्ल्यू मैरियट में प्रमुख उद्योगपति जुटेंगे. मुख्यमंत्री यादव (CM Mohan Yadav) इंटरएक्टिव सत्र में उद्योगपतियों (Industrialists) के सामने निवेश (Investment) नवाचार और आर्थिक विकास का खाका पेश करेंगे. सरकार के दृष्टिकोण और नवाचारों को रेखांकित करते हुए मुख्यमंत्री मध्य प्रदेश में निवेश की संभावनाओं को बतायेंगे. प्रमुख सचिव औद्योगिक नीति और निवेश संवर्धन मध्य प्रदेश में निवेश के अवसरों पर प्रेजेंटेशन देंगे. प्रेजेंटेशन से राज्य में व्यावसायिक संभावनाओं को तलाशने वाले निवेशकों को बहुमूल्य जानकारी मिलेगी. विभिन्न क्षेत्रों के प्रमुख उद्योगपति औद्योगिक परिदृश्य और विकास की संभावनाओं पर बात रखेंगे.


    9. ‘लालू-राबड़ी मॉडल पर केजरीवाल, पत्नी को बनाना चाहते CM’, बीजेपी ने लगाया आरोप

    सुप्रीम कोर्ट (Supreme Court) से जमानत मिलने के बाद जैसे ही दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल जेल से बाहर निकले तब से देश की राजनीति गरमा चुकी है. पार्टी मुख्यालय में कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए सीएम केजरीवाल ने मुख्यमंत्री पद छोड़ने की बात कही. इसे लेकर बीजेपी ने हमला बोला है. बीजेपी नेता शहजाद पूनावाला ने आरोप लगाया कि अरविंद केजरीवाल अपने पत्नी सुनीता केजरीवाल को मुख्यमंत्री बनाना चाहते हैं. बीजेपी नेता शहजाद पूनावाला ने कहा, “मेरे सूत्र ने मुझे बताया कि अरविंद केजरीवाल ने इस्तीफा देने के लिए दो दिन का समय मांगा है क्योंकि वह अपने विधायकों को सुनीता केजरीवाल को अगले मुख्यमंत्री के रूप में स्वीकार करने के लिए मजबूर करना चाहते हैं.” बीजेपी नेता ने एक्स पर लिखा, लालू-राबड़ी मॉडल, सोनिया-मनमोहन मॉडल की तरह पूरी शक्ति चाहिए, लेकिन कोई जवाबदेही नहीं. उन्होंने कहा, “मेरे ट्वीट और बयान के बाद यह संभव है कि आम आदमी पार्टी पीछे हट सकती है.”

    10. राहुल गांधी देश के नंबर-1 आतंकी, उनपर तो…केंद्रीय मंत्री ने दिया विवादित बयान

    केंद्रीय मंत्री और बीजेपी नेता रवनीत सिंह बिट्टू (Ravneet Singh Bittu) ने कांग्रेस नेता राहुल गांधी को लेकर विवादित बयान दिया (Controversial statement about Rahul Gandhi) है. बिट्टू ने नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी को देश का नंबर वन आतंकी बताया है. केंद्रीय मंत्री बिट्टू ने कहा, ‘राहुल गांधी ने सिखों को बांटने की कोशिश की है, सिख किसी पार्टी से जुड़ा नहीं है और यह चिंगारी लगाने की कोशिश है, राहुल गांधी देश के नंबर वन टेरेरिस्ट हैं.’ बिट्टू ने ये विवादित बातें राहुल गांधी के अमेरिका में सिखों को लेकर दिए बयान को लेकर कही हैं. केंद्रीय मंत्री बिट्टू ने भागलपुर में कहा, मैंने चैंलेंज किया है कोई सिख जो यहां खड़ा है जो किसी पार्टी से जुड़ा नहीं है. यहां बोल दे भागलपुर में किसी ने उनसे बोला कि आप कड़ा नहीं डाल सकते, किसी ने कहा हो आप पगड़ी नहीं डाल सकते, किसने कहा गुरुद्वारे नहीं जा सकते, एक सिख यहां खड़ा होकर कह दे, मैं अभी बीजेपी छोड़ दूंगा. चिंगारी लगाने के लिए पहले मुस्लिमों को यूज करने की कोशिश की अब नहीं हुआ तो बिल्कुल बॉर्डर पर जो सिख हैं जो देश की रक्षा करते हैं उनमें फूट डालने की कोशिश करते हैं.

    Share:

    Ind vs Ban : अश्विन के लिए खास होगा चेन्नई टेस्ट, होमग्राउंड में कर सकते हैं ये कमाल?

    Mon Sep 16 , 2024
    चेन्नई। अगले सप्ताह की 19 तारीख को चेन्नई के एमए चिदम्बरम स्टेडियम (MA Chidambaram Stadium, Chennai.) में भारत-बांग्लादेश (India vs Bangladesh) की टीमें आमने- सामने होंगी। ये दोनों देश WTC (वर्ल्ड टेस्ट चैम्प‍ियनश‍िप की 2023-25 साइक‍िल) के तहत टेस्ट मैच (Test match.) खेलेंगे. बांग्लादेश (Bangladesh) हाल में पाक‍िस्तान (Pakistan) को 2-0 से टेस्ट सीरीज रौंदकर […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    सोमवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved