बड़ी खबर

20 जुलाई की 10 बड़ी खबरें

1. Manipur: दो कुकी महिलाओं से हैवानियत, खेत में किया गैंगरेप, भीड़ ने नंगा कर घुमाया

हिंसाग्रस्त पूर्वोत्तर राज्य (northeastern state) मणिपुर (Manipur violence) से दिल दहला देने वाला वीडियो (heart wrenching video) सामने आया है। सैंकड़ों की भीड़ दो महिलाओं (two women) को सड़क पर निर्वस्त्र (strip down street) कर घुमाती दिख रही है। सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो देख लोग गुस्से में हैं और प्रशासन से सख्त से सख्त सजा देने की मांग कर रहे हैं। एक आदिवासी संगठन ने आरोप लगाया है कि दोनों महिलाओं के साथ पास के एक खेत में सामूहिक बलात्कार (gang rape) किया गया। इंडिजिनस ट्राइबल लीडर्स फोरम (Indigenous Tribal Leaders Forum) (आईटीएलएफ) के एक बयान के अनुसार, यह घटना राज्य की राजधानी इंफाल से लगभग 35 किलोमीटर दूर कांगपोकपी जिले में 4 मई को हुई थी।  कैमरे पर रिकॉर्ड हुई इस डरावनी घटना से एक दिन पहले ही मणिपुर में हिंसा शुरू हुई थी। घाटी-बहुसंख्यक मैतेई और पहाड़ी-बहुसंख्यक कुकी जनजाति के बीच अनुसूचित जनजाति (एसटी) का दर्जा देने की मैतेई की मांग को लेकर झड़पें हुईं थी। तब से 100 से ज्यादा लोगों की मौत हो चुकी है और हजारों विस्थापित हुए हैं।

 

2. अहमदाबाद में स्कॉन ब्रिज पर बड़ा हादसा, 9 की मौत, 15 जख्‍मी

गुजरात (Gujarat Accident) के अमहदाबाद (Ahmedabad ) में भीषण सड़क हादसा (fatal road accident) हो गया। गुरुवार तड़के एक सड़क हादसे को देखने रुके लोगों को एक तेज रफ्तार कार ने कुचल (speeding car crushed) दिया। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, हादसे में नौ लोगों की मौत (nine people died) हो गई। जबकि, कई लोग घायल हैं। मौके पर पुलिस और एंबुलेंस ने मोर्चा संभाल लिया है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, अहमदाबाद के एसजी हाईवे पर बने इस्कॉन ब्रिज पर एक ट्रक ने थार को टक्कर मार दी थी, जिसके बाद ट्रक ड्राइवर मौके से फरार हो गया। हादसे के कारण मौके पर भीड़ लग गई थी। इस दौरान पीछे से एक तेज रफ्तार जगुआर कार आ रही थी। लापरवाही के कारण कार ने वहां खड़े लोगों को कुचल दिया। हादसे में नौ लोगों की मौत हो गई। मृतकों की सूची में एक पुलिस कॉन्सटेबल और एक होमगार्ड जवान भी शामिल हैं। वहीं करीब 10 लोग घायल हैं।

 

3. Maharashtra: रायगढ़ में भूस्खलन, पहाड़ की मिट्टी गिरने से चपेट में आया पूरा गांव, 4 की मौत, 50 दबे

महाराष्ट्र (Maharashtra) के रायगढ़ जिले (Raigad district) के खालापुर तहसील के इरशालवाड़ी गांव में भूस्खलन (Landslide in Irshalwadi village) की घटना सामने आई है. बताया जा रहा है पहाड़ की मिट्टी गिरने (mountain mud fall) से पूरा गांव चपेट में आ गया है. अबतक 22 लोगों को बचा (22 people rescued) लिया गया है. जबकि हादसे में अबतक 4 लोगों की मौत (4 people died) हो गयी है और तीन अन्य लोग घायल हो गये हैं. यह जानकारी रायगढ़ पुलिस ने दी है. मलबे में अब भी 50 लोगों के फंसे होने की आशंका जतायी जा रही है। मौके पर पुलिस और फायर ब्रिगेड की टीम मौजूद हैं. जबकि रेस्क्यू ऑपरेशन में एनडीआरएफ की 4 टीमों को राहत और बचाव कार्य में लगाया गया है. हादसे की खबर जानने के बाद महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे घटना स्थल के लिए निकल चुके हैं।

 


 

4. चंद्रयान-3 के बाद अब नासा और चीन को टक्‍कर देगा इसरो, बना रहा परमाणु रॉकेट

भारतीय अंतरिक्ष एजेंसी इसरो (ISRO) ने चंद्रयान-3 को लॉन्‍च करने के बाद अब एक और कमाल करने की दिशा में कदम बढ़ा दिया है। इसरो ने पीएसएलवी (PSLV) की शानदार सफलता के बाद अब परमाणु ऊर्जा से चलने वाले रॉकेट (rocket) के लिए इंजन (engine) बनाने पर काम करना शुरू कर दिया है। इसरो ने इसके लिए देश की अग्रणी परमाणु एजेंसी भाभा अटामिक रीसर्च सेंटर या बार्क के साथ हाथ मिलाया है। विशेषज्ञों के मुताबिक केमिकल से चलने वाले इंजन एक सीमा तक ही ठीक हैं। अगर आप एक स्‍पेसक्राफ्ट को अनंत अंतरिक्ष में भेजना चाहते हैं या एक ग्रह से दूसरे ग्रह की यात्रा करना चाहते हैं तो इसके लिए परमाणु ऊर्जा से चलने वाले यान ही कारगर साबित हो सकते हैं। एक रिपोर्ट के मुताबिक केमिकल से चलने वाले रॉकेट में इतना ईंधन नहीं भरा जा सकता है जिसकी मदद से वे अंतरिक्ष में बहुत लंबी दूरी तक सफर कर पाएं। वहीं अगर सोलर पावर की बात करें तो अंतर‍िक्ष में बहुत लंबी दूरी तय करने पर सूरज की रोशनी भी नहीं आएगी जिससे रॉकेट का चलना मुश्किल हो जाएगा। इसी वजह से अब इसरो ने परमाणु ऊर्जा से चलने वाले इंजन पर काम करना शुरू कर दिया है। रिपोर्ट के मुताबिक इसरो और बार्क दोनों ही मिलकर रेडियो थर्मोइलेक्ट्रिक जनरेटर को विकसित कर रहे हैं।

 

5. Twitter फिर विवादों में, कोर्ट में एक और मुकदमा दर्ज, 4000 करोड़ मुआवजे की मांग

जब से एलन मस्क (Elon Musk) ने ट्विटर (Twitter) को खरीदा है तब से ये विवादों (controversies) में घिरा हुआ है. ट्विटर के खिलाफ अदालत में एक और केस दर्ज (Another case filed in court) किया गया है. जिसमें कंपनी पर आरोप लगाया गया है कि उसने बुजुर्ग कर्मचारियों (elderly employees) को निशाना बनाकर छंटनी की. साथ ही उन्हें निकालने के बाद कंपनी ने 4104 करोड़ (50 करोड़ डॉलर) का अलगाव भुगतान (सेवरेंस पे) भी नहीं किया। बता दें कि कंपनी पर इससे पहले से ही कर्मचारियों की छंटनी को लेकर मुकदमा चल रहा है. ये मुकदमा डेलावेयर फेडरल कोर्ट में दायर किया गया है. जिसमें कंपनी के पूर्व वरिष्ठ इंजीनियर क्रिस वुडफील्ड ने आरोप लगाया है कि मस्क की तरफ से ट्विटर को खरीदे जाने के बाद कंपनी ने बुजुर्ग कर्मचारियों को निशाना बनाया और उनकी छंटनी की।

 

6. वडोदरा में ‘मेक इन इंडिया’ की पहल, 2026 में बनेगा देश में बना पहला C295 मिलिट्री ट्रांसपोर्ट एयरक्राफ्ट

नवंबर 2024 तक गुजरात (Gujarat) के वडोदरा (Vadodara) में एक फैक्ट्री (factory) स्थापित हो जाएगी, जहां से पहला भारत निर्मित मिलिट्री ट्रांसपोर्ट एयरक्राफ्ट C295 (military transport aircraft) 2026 के बाद बनना शुरू हो जाएगा। एयरबस के वरिष्ठ अधिकारियों ने बुधवार को यह जानकारी दी। विमान का निर्माण निजी क्षेत्र में भारत के पहले ‘मेक इन इंडिया’ एयरोस्पेस कार्यक्रम के तहत किया जाएगा। यह सुविधा स्पेन के सेविले में 1.2 मिलियन वर्ग मीटर की विशाल एयरबस फैक्ट्री के समान होगी। सितंबर 2021 में, भारत ने 21,935 करोड़ रुपये की लागत से IAF के पुराने एवरो बेड़े को बदलने के लिए 56 एयरबस C295 विमानों के अधिग्रहण को औपचारिक रूप दिया। गौरतलब है कि लंबे समय तक, हिंदुस्तान एयरोनॉटिक्स लिमिटेड (एचएएल) का भारत में सैन्य विमानों के निर्माण पर एकाधिकार रहा है। सौदे के तहत, एयरबस पहले 16 विमानों को सेविले में अपनी असेंबली लाइन से फ्लाई-अवे स्थिति में वितरित करेगा, जबकि शेष 40 विमानों का निर्माण और संयोजन भारत में टाटा एडवांस्ड सिस्टम्स (TASL) द्वारा वडोदरा में कारखाने में किया जाएगा। यह दोनों कंपनियों के बीच एक औद्योगिक साझेदारी के हिस्से के रूप में किया जाएगा। वर्तमान में, C295 विमान के लिए एकमात्र अंतिम असेंबली लाइन सेविले में स्थित है – यह एयरबस A400 विमान का भी उत्पादन करती है।

 


 

7. NDA सांसदों के 10 अलग-अलग ग्रुप करेंगे PM मोदी से मुलाकात, 2024 चुनाव पर होगी बात

विपक्षी दलों की बैठक (meeting of opposition parties) के ठीक बाद हुई बीजेपी नेतृत्व वाले एनडीए की बैठक में 2024 के लोकसभा चुनाव (2024 Lok Sabha Elections) को लेकर रणनीति बनाई गई. इसमें प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ मिलकर सभी दलों ने तमाम मुद्दों पर चर्चा की. अब बताया गया है कि एनडीए सांसदों के 10 अलग-अलग ग्रुप बनाए गए हैं. हर ग्रुप प्रधानमंत्री मोदी के साथ बैठक करेगा. जिसमें सभी सांसद अपने क्षेत्रों को लेकर पीएम मोदी को जानकारी देंगे, साथ ही 2024 के लिए रणनीति बनाने में भी आसानी होगी. बताया गया है कि 25 जुलाई से ये बैठकें शुरू होंगी. जिसमें हर दिन 2 अलग-अलग रीजन की मीटिंग होगी. पहले दिन यूपी और नॉर्थ ईस्ट की बैठक होगी. जिसमें इन दोनों रीजन के सांसद मौजूद रहेंगे. जानकारी के मुताबिक हर ग्रुप में 35 से 40 सांसद रहेंगे. इसे एनडीए की रणनीति का हिस्सा बताया जा रहा है, जो हाल ही में दिल्ली में हुई बैठक में बनाई गई थी. ये बैठकें 25 जुलाई से 3 अगस्त तक होंगी.

 

8. अंतरिक्ष में बड़ी छलांग लगाने को तैयार ISRO, मिशन गगनयान के SMPS का किया सफल परीक्षण

चंद्रयान-3 (Chandrayaan-3) के सफल प्रक्षेपण के बाद इसरो (ISRO) ने भारत के पहले अंतरिक्ष मानव मिशन गगनयान-1 को लेकर भी तैयारी तेज कर दी है. भारतीय अंतरिक्ष अनुसंधान संगठन ने गगनयान सर्विस मॉड्यूल प्रोपल्शन सिस्टम (SMPS) का सफलतापूर्वक परीक्षण किया है. ये परीक्षण महेंद्रगिरि में इसरो प्रोपल्शन कॉम्प्लेक्स (IPRC में आयोजित किया गया था. इसरो ने गुरुवार (20 जुलाई) को ट्वीट किया कि आईपीआरसी, महेंद्रगिरि में गगनयान सर्विस मॉड्यूल प्रोपल्शन सिस्टम (एसएमपीएस) का सफलतापूर्वक परीक्षण किया गया. जो ऑर्बिटल मॉड्यूल की आवश्यकताओं को पूरा करता है. अंतरिक्ष में देश का पहला मानव मिशन गगनयान इसी साल लॉन्च किया जा सकता है. जिसे लेकर हर स्तर पर परीक्षण किए जा रहे हैं. इसरो ने आगे बताया कि हॉट टेस्ट एसएमपीएस के अंतिम कॉन्फिगर्शेन में आयोजित किया गया था. परीक्षण के दौरान, इंजीनियरों ने 440 N के थ्रस्ट के साथ पांच लिक्विड अपोजी मोटर (LAM) इंजन और 100 N के थ्रस्ट के साथ सोलह रिएक्शन कंट्रोल सिस्टम (RCS) थ्रस्टर्स चलाए.

 


 

9. CM शिवराज ने किया नागदा को ज‍िला बनाने का ऐलान

चुनावी साल में मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान (Chief Minister Shivraj Singh Chouhan) ने बड़ा फैसला लिया है। CM शिवराज ने नागदा को जिला बनाने का एलान (Announcement to make Nagda a district) किया है। आज मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान हेलीकाप्टर से नागदा पहुंचे, वे यहां विकास पर्व व हितग्राही सम्मेलन में शामिल हुए। यहाँ उन्होंने नागदा को जिला बनाने का एलान किया है।

 

10. शरद पवार को नगालैंड में भी बड़ा झटका, पार्टी के 7 विधायक अजित गुट में शामिल

महाराष्ट्र (Maharashtra) के बाद शरद पवार (Sharad Pawar) को नगालैंड (Nagaland) में भी झटका लगा है. यहां पार्टी के 7 विधायक अजित पवार गुट में शामिल (7 MLAs join Ajit Pawar faction) हो गए हैं. बता दें कि महाराष्ट्र सरकार (Government of Maharashtra) में शामिल होने के बाद शरद पवार की पार्टी एनसीपी में दो फाड़ हो गई है. अजित पवार गुट ने पार्टी पर अपना दावा पेश किया है. अजित पवार वर्तमान में महाराष्ट्र सरकार में उपमुख्यमंत्री हैं. एनसीपी अजित गुट के राष्‍ट्रीय प्रवक्‍ता ब्रजमोहन श्रीवास्‍तव ने बताया कि नगालैंड के प्रदेश अध्‍यक्ष वानथुंग ओडियो ने दिल्‍ली आकर राष्‍ट्रीय कार्यकारी अध्‍यक्ष प्रफुल्‍ल पटेल और सांसद एवं महाराष्‍ट्र के अध्‍यक्ष सुनील तटकरे से भेंट की और नगालैंड एनसीपी के निर्णय की जानकारी दी. उन्‍होंने 7 विधायकों सहित सभी पदाधिकारियों के समर्थन के शपथ पत्र भी सौंपे. इस पर प्रफुल्‍ल पटेल ने आश्‍वासन दिया कि वे पार्टी को मजबूत करने प्रयासों में उनका साथ देंगे. पटेल ने नगालैंड की प्रदेश कार्यकारिणी और जिला इकाइयों को पहले जैसे कार्य करते रहने का निर्देश भी दिया है.

Share:

Next Post

MP में निकाली जाएगी संत रविदास यात्रा, 50 जिलों से गुजरेगी, समापन में PM मोदी हो सकते हैं शामिल

Thu Jul 20 , 2023
भोपाल: अब आदिवासी वर्ग (tribal class) को साध साधने वाली मध्यप्रदेश की बीजेपी सरकार (BJP government of Madhya Pradesh) अब अनुसूचित जाति वर्ग (Scheduled Castes) को साधने जा रही है. इसके लिए मध्य प्रदेश में संत रविदास मंदिर निर्माण यात्रा (Sant Ravidas Temple Construction Tour) निकाली जाएगी. यात्रा की शुरुआत 25 जुलाई से होगी, जो […]