अमेरिका (America) के नए राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप (New President Donald Trump) को शपथ लेने के कुछ मिनटों बाद ही मुकदमे का सामना (Face trial) करना पड़ रहा है। खबर है कि अमेरिका के सबसे बड़े कर्मचारी संघ (America’s largest labor union) ने DOGE योजना को लेकर उनके खिलाफ मुकदमा दायर किया है। दरअसल, ट्रंप ने इस विभाग का जिम्मा अरबपति एलन मस्क (Billionaire Elon Musk) को सौंपा है, जिसका काम अरबों डॉलर के सरकारी खर्चों में कटौती करना है।अमेरिकन फेडरेशन ऑफ गवर्नमेंट एम्पलॉइज (AFGE) और नॉन प्रॉफिट पब्लिक सिटिजन की तरफ से मुकदमा किया गया है। AFGE का कहना है कि वह चाहते हैं कि DOGE यानी डिपार्टमेंट ऑफ गवर्नमेंट एफीशिएंसी सलाहकार समिति की जरूरतों का अनुपालन करे। कहा जा रहा है कि ट्रंप और मस्क के 2 ट्रिलियन डॉलर को बचाने की योजना ने कई लोगों के मन में नौकरी जाने के डर को जन्म दे दिया है।
2. MP: शिवराज सिंह चौहान ने राहुल गांधी और खरगे को दिया बेटों की शादी का निमंत्रण
केंद्रीय मंत्री शिवराज सिंह चौहान (Union Minister Shivraj Singh Chauhan) के दोनों बेटे कार्तिकेय और कुणाल (Sons Kartikeya and Kunal) जल्द ही विवाह के बंधन में बंधने वाले हैं। छोटे बेटे कुणाल की शादी 14 फरवरी को वैलेंटाइन डे पर भोपाल में होगी, जबकि कार्तिकेय 5 और 6 मार्च को उदयपुर में शादी के बंधन में बंधेंगे। शिवराज ने बेटों की शादी के लिए कई नेताओं और उद्योगपतियों को निमंत्रण दिया है। पीएम मोदी (PM Modi) को भी निमंत्रण दे चुके हैं। सोमवार को शिवराज ने अपनी पत्नी के साथ राहुल गांधी (Rahul Gandhi) और कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे (Congress President Mallikarjun Kharge) संग मुलाकात की और बेटों की शादी का निमंत्रण दिया। केंद्रीय कृषि मंत्री और मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के बड़े बेटे कार्तिकेय चौहान की सगाई अमनत बंसल से पिछले साल 17 अक्टूबर को हुई थी। अमनत बंसल बिजनेसमैन अनुपम बंसल की बेटी हैं। वहीं, छोटे बेटे कुणाल की शादी उनके बचपन की दोस्त रिद्धि जैन से पिछले साल 23 मई को हुई। कुणाल की शादी 14 फरवरी को भोपाल में होनी है।
3. फ्रांस के PM बोले- ट्रंप की नीतियों का तोड़ नहीं निकाला गया तो यूरोप को कुचल दिया जाएगा
डोनाल्ड ट्रंप (Donald Trump) अमेरिका के 47वें राष्ट्रपति (47th President of America) बन गए हैं। उनके शपथ ग्रहण से पहले ही फ्रांस के प्रधानमंत्री फ्रेंकोइस बायरू (French Prime Minister Francois Bayru.) ने यूरोप को चेतावनी (Warning to Europe) दी है। उन्होंने कहा कि अगर डोनाल्ड ट्रंप की नीतियों का तोड़ नहीं निकाला गया तो यूरोप और फ्रांस को कुचल दिया जाएगा। बायरू ने कहा, डोनाल्ड ट्रंप के राष्ट्रपति बनते ही अमेरिका की वर्चस्ववादी राजनीति शुरू हो जाएगी। अगर हमने कुछ नहीं किया तो बड़ी परेशानी का सामना करना पड़ेगा। हम कुचल दिए जाएंगे। फ्रांस और यूरोप को मिलकर आगे का भविष्य तय करना है।
ईडी (ED) ने मध्य प्रदेश परिवहन विभाग (MP RTO) के एक पूर्व अधिकारी और उसके सहयोगियों के खिलाफ कथित आय से अधिक संपत्ति से जुड़े मनी लॉन्ड्रिंग मामले में ताजा छापेमारी के बाद 50 लाख रुपये से अधिक का कैश और चांदी के अलावा बैंक जमा राशि जब्त की है। प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) की ओर से साझा की गई जानकारी में कहा गया है कि परिवहन विभाग के पूर्व आरक्षक सौरभ शर्मा और उससे जुड़े लोगों के खिलाफ मामले में 17 जनवरी को मध्य प्रदेश के भोपाल, ग्वालियर और महाराष्ट्र के पुणे में छापेमारी की गई। ईडी ने एक बयान में कहा कि 30 लाख रुपये की बैंक जमा राशि जब्त कर ली गई है। वहीं छापेमारी में तलाशी के दौरान 12 लाख रुपये का कैश और 9.17 लाख रुपये मूल्य की 9.9 किलोग्राम चांदी जब्त की गई है। डिजिटल डिवाइस और संपत्ति के दस्तावेजों की प्रतियां भी मिली हैं। बता दें कि मनी लॉन्ड्रिंग का मामला मध्य प्रदेश सरकार की लोकायुक्त की एफआईआर से निकला है।
5. Chhattisgarh: सुरक्षाबलों को बड़ी कामयाबी, एक करोड़ के इनामी समेत 20 नक्सली ढेर
गरियाबंद मुठभेड़ (Gariaband encounter) में 20 नक्सलियों (20 Naxalites) के मारे जाने की खबर है। फिलहाल, आधिकारिक पुष्टि नहीं हुई है। मारे गये नक्सलियों की संख्या और भी बढ़ सकती है। वहीं 15 नक्सलियों के शव बरामद कर लिये गये हैं। गरियाबंद में सुरक्षाबल और नक्सलियों के बीच मुठभेड़ में आधिकारिक तौर पर अब तक 16 नक्सली ढेर हो गए हैं। मुठभेड़ में सुरक्षाबलों (security forces) को मिली बड़ी सफलता मिली। अभी भी मुठभेड़ जारी है। मारे गए नक्सलियों की संख्या और भी बढ़ सकती है। इससे पूर्व बीजापुर में सुरक्षा बलों ने 18 नक्सलियों को मार गिराया था। सभी मारे गए नक्सलियों के शव और हथियार बरामद कर लिए गए हैं। रविवार सुबह से मंगलवार की सुबह तक रुक-रुक कर फायरिंग हो रही है।
उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) के प्रयागराज (Prayagraj) में महाकुंभ (Maha Kumbh) चल रहा है. इसमें देश के अलावा विदेश से भी लोग शामिल हो रहे हैं. वहीं, सूत्रों के हवाले से खबर मिली है कि बहुत जल्द ही प्रधानमंत्री (Prime Minister) नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) भी इसमें शामिल होने वाले हैं. जानकारी के मुताबिक, नरेंद्र मोदी 5 फरवरी को महाकुंभ जाएंगे. इसके अलावा उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ (Jagdeep Dhankhar) 1 फरवरी के महाकुंभ में शामिल होंगे. देश की राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू भी प्रयागराज के महाकुंभ में शामिल होने के लिए जाएंगी. जानकारी के मुताबिक, 10 फरवरी को द्रौपदी मुर्मू महाकुंभ जाएंगा.
7. AAP के पूर्व विधायक श्रीदत्त शर्मा और संजय सिंह के प्रतिनिधि सहित 4 नेता BJP में शामिल
दिल्ली चुनाव के बीच आम आदमी पार्टी (AAP) को बड़ा झटका लगा है. पार्टी के कुछ नेताओं ने भारतीय जनता पार्टी (BJP) का दामन थाम लिया है. बीजेपी नेता मनोज तिवारी (Manoj Tiwari) और हर्ष मल्होत्रा (Harsh Malhotra) ने प्रेस कॉन्फ्रेंस करते हुए नए सदस्यों को बीजेपी ज्वाइन करवाई. AAP के पूर्व विधायक श्रीदत्त शर्मा, दो बार की काउंसलर रेखा रानी, सांसद संजय सिंह के प्रतिनिधि विजेंद्र चौधरी और पूर्व काउंसलर शिल्पा कौर ने भारतीय जनता पार्टी का दामन थाम लिया है. बीजेपी सांसद हर्ष मल्होत्रा ने कहा, “केजरीवाल ने पिछले 10 साल में अपने कामों पर एक भी शब्द नहीं बोला है. केजरीवाल ने एमसीडी के बजट को बर्बाद कर दिया है. कोई वर्क कल्चर नहीं है, इनका विकास से कोई लेना-देना नहीं है. ”
8. राष्ट्रपति बनते ही डोनाल्ड ट्रंप के ताबड़तोड़ फैसले, जानें किन कार्यकारी आदेशों पर किए हस्ताक्षर
अमेरिका (America) के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप (President Donald Trump) ने सोमवार को पदभार संभालने के पहले ही दिन कई कार्यकारी आदेशों पर हस्ताक्षर किए। इसमें पेरिस जलवायु समझौता (Paris Climate Agreement) और विश्व स्वास्थ्य संगठन (WHO) से अमेरिका को बाहर लाना, प्रतिबंध से बचने के लिए टिकटॉक (TikTok) को 75 दिन का समय देने और क्षमादान शक्तियों का उपयोग समेत कई फैसले शामिल हैं। इससे पहले ट्रंप ने सोमवार रात (भारतीय समयानुसार) अमेरिका के राष्ट्रपति के तौर पर शपथ ग्रहण की। इसके लिए आयोजित समारोह में दुनिया की बड़ी प्रौद्योगिकी कंपनियों के मुख्य कार्यकारी अधिकारी (सीईओ) भी मौजूद थे।
9. राष्ट्रपति ट्रंप के तेवर से बेचैन हुए चीन और रूस, जिनपिंग ने पुतिन को घुमाया फोन
डोनाल्ड ट्रंप (donald trump) ने सत्ता संभालते ही अपने तेवर दिखाने शुरू कर दिए हैं. शपथ लेने के बाद अपने पहले संबोधन में उन्होंने चीन (China) को दो टूक चुनौती देते हुए कहा कि पनामा नहर से उसका आधिपत्य खत्म कर देंगे. इसके बाद उन्होंने रूस से युद्ध खत्म करने के लिए कहा. ट्रंप के ऐलान और बयानों से चीन और रूस दोनों बेचैन हैं. इस बीच अब चीन के राष्ट्रपति जिनपिंग (China’s President Jinping) ने रूस के राष्ट्रपति पुतिन से वीडियो कॉल पर बात की है. रिपोर्ट्स के मुताबिक, जिनपिंग और रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन ने निष्पक्ष बहुध्रुवीय विश्व व्यवस्था का आह्वान किया. दोनों ने इस बात पर सहमति जताई कि अंतर्राष्ट्रीय मामलों में द्विपक्षीय संबंध स्थिरीकरण की भूमिका निभाते हैं. पुतिन ने कहा कि रूस और चीन यूरेशिया की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए काम कर रहे हैं. उनके संबंध दोस्ती और आपसी विश्वास के आधार पर बने हैं.
10. सैफ अली खान हमले के पांच दिन बाद अस्पताल से डिस्चार्ज, पुलिस ने बढ़ाई घर की सुरक्षा
अभिनेता सैफ अली खान (Actor Saif Ali Khan) को मंगलवार, 21 जनवरी को अस्पताल से 5 दिन बाद छुट्टी मिल गई है। लीलावती अस्पताल के डॉ. नितिन डांगे ने इस बारे में जानकारी दी है। डिस्चार्ज के लिए कागजात कल रात अस्पताल में जमा किए गए थे। सैफ अली खान को अस्पताल से रिसीव करने उनकी पत्नी करीना कपूर और बेटी सारा अली खान पहुंची। गुरुवार को बांद्रा स्थित उनके घर में चोरी की कोशिश के दौरान एक घुसपैठिए ने सैफ पर करीब छह बार चाकू से हमला किया था। हमले के बाद उन्हें रात करीब 2:30 बजे ऑटो रिक्शा से लीलावती अस्पताल ले जाया गया, जहां उनकी दो सर्जरी की गईं। चाकू से हुए हमले के बाद अब सैफ अली खान घर पर आराम करेंगे। मंगलवार को लीलावती के डॉक्टरों ने बताया था कि सैफ को रिकवर होने में अभी थोड़ा वक्त और लगेगा। डॉक्टरों की टीम ने सैफ के परिवार को उन्हें घर ले जाने की अनुमति दे दी थी। अब 21 जनवरी को सैफ को अस्पताल से डिस्चार्ज कर दिया गया है। 16 जनवरी को सैफ पर उनके ही घर में हमला हुआ था, जिसमें वह बुरी तरह से घायल हो गए थे।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved