बड़ी खबर

23 अप्रैल की 10 बड़ी खबरें

1. भगोड़ा अमृतपाल हिरासत में, 36 दिन बाद पुलिस के सामने किया सरेंडर: सूत्र

वारिस पंजाब दे चीफ और खालिस्तान समर्थक अमृतपाल सिंह (Amritpal Singh) को पुलिस ने मोगा गुरुद्वारा से हिरासत में ले लिया है. अमृतपाल 36 दिन बाद पुलिस के हाथ लगा है. अजनाला कांड के बाद से वह फरार चल रहा था. तीन दिन पहले ही भगोड़े की पत्नी किरणदीप कौर को 21 अप्रैल को अमृतसर एयरपोर्ट (Amritsar Airport) पर रोका गया था। बताया जा रहा है कि अमृतपाल ने देर रात मोगा पुलिस के सामने सरेंडर कर दिया है। अमृतपाल बीते कई दिनों से फरार चल रहा था. उसने सोशल मीडिया के जरिए कई बार वीडियो जारी किए। कहा जा रहा था कि वो वैशाखी के मौके पर सरेंडर करेगा, लेकिन उसने सरेंडर नहीं किया। पंजाब पुलिस ने देशभर में नेपाल बॉर्डर तक ऑपरेशन चलाए, पंजाब पुलिस के कर्मचारियों की छुट्टियां रद्द कर दी गई। दरअसल, अमृतसर के सभी साथियों को पहले ही गिरफ्तार कर लिया गया था। उसके साथियों से लगातार पूछताछ की जा रही थी। माना जा रहा है कि जब उसकी पत्नी पर पुलिस ने दबाव बनाना शुरू किया उसके बाद ही वह भी हिरासत में आया, अमृतपाल को डिब्रूगढ़ जेल भेज जा सकता है।

 

2. बर्निंग ट्रेन: रतलाम से इंदौर आ रही डेमू ट्रेन में लगी आग

रतलाम से इंदौर (Ratlam to Indore) की तरफ आ रही डेमू ट्रेन (ट्रेन नंबर 09390) में रविवार सुबह आग लग गई। चलती ट्रेन में आग लगने से यात्रियों में हड़कंप मच गया और लोग घबरा गए। जैसे-तैसे रतलाम के पास प्रीतमनगर रेलवे स्टेशन पर ट्रेन को रोका गया, लेकिन वहां भी आग बुझाने के कोई साधन उपलब्ध नहीं थे। आधा-पौन घंटे बाद रतलाम से फायर ब्रिगेड बुलवाकर ट्रेन के कोचों में लगी आग पर काबू पाया जा सका। सभी यात्री सुरक्षित बताए गए हैं। घटना के बाद फतेहाबाद-रतलाम के बीच ट्रेनों की आवाजाही तत्काल रोक दी गई। ट्रेन में सवार एडवोकेट कमलेश्वर डोडियार ने अग्निबाण को बताया कि वे और उनके साथ दिनेश गरवाल रतलाम से डेमू ट्रेन में सुबह सवार हुए थे। सुबह 6.20 बजे ट्रेन इंदौर के लिए रवाना हुई। करीब आधा घंटा बाद चलती ट्रेन के मध्य भाग के कोच से आग और धुआं निकलता दिखा। फिर ट्रेन को प्रीतमनगर स्टेशन पर रोका गया। आग से फैले धुएं से महिलाओं, बच्चों और बुजुर्गों को परेशानी हुई और स्टेशन पर भागदौड़ मची। लोको पायलट और कुछ पुलिसकर्मी भी असहाय थे, क्योंकि स्टेशन पर आग रोकने के इंतजाम नहीं थे। जिस कोच में लगी, उसे ज्यादा नुकसान हुआ, लेकिन पास के कोच में भी आंशिक नुकसान हुआ है। जले कोचों को बाकी ट्रेन से अलग किया गया। घटना के बाद इंदौर तरफ आने वाले यात्री काफी परेशान हुए और उन्हें सड़क मार्ग से इंदौर के लिए रवाना होना पड़ा।

 

3. Earthquake: इंडोनेशिया में एक घंटे में दो बार कांपी धरती, आए 6.1 और 5.8 तीव्रता के भूकंप

इंडोनेशिया (Indonesia) में शक्तिशाली भूकंप (strong earthquake) आया है। हाल के समय में लगातार आ रहे भूकंपों के बीच यह भूकंप रविवार तड़के आया। जानकारी के अनुसार 1 घंटे में दो बार भूकंप से धरती कांपी है। यूरोपियन मेडिटेरेनियन सीस्मोलॉजिकल सेंटर (European Mediterranean Seismological Center) ‘यूएमएससी‘ के मुताबिक, इंडोनेशिया में रविवार सुबह लगातार दो बार भूकंप के झटके लगे हैं। रिक्टर स्केल (richter scale) पर इसकी तीव्रता 6.1 और 5.8 (Magnitude 6.1 and 5.8) मापी गई है। यूएमएससी ने बताया कि रविवार तड़के केपुलुआन बाटू में दो बार भूकंप से धरती कांपी है। रविवार को भूकंप का पहला झटका महसूस किया गया। इसकी तीव्रता 6.1 रही। इसके कुछ ही घंटे बाद 5.8 तीव्रता वाला एक और भूकंप का झटका महसूस किया गया। ईएमएससी के अनुसार पहले भूकंप का 43 किलोमीटर की गहराई पर उद्गम केंद्र था। वहीं दूसरा भूकंप 40 किलोमीटर की गहराई में आया। भूकंप से अभी तक किसी भी जानमाल के नुकसान की खबर नहीं मिली है।

 


 

4. विश्व के 155 देशों की पवित्र नदियों के जल से राम मंन्दिर का जलाभिषेक आज

भगवान राम की नगरी अयोध्या (Ayodhya) में 155 देश के पवित्र जल से भगवान रामलला के जलाभिषेक की तैयारी की जा रही है. रविवार सुबह दिल्ली स्टडी ग्रुप के नेतृत्व में पाकिस्तान समेत दुनिया भर के 155 देशों के पवित्र जल से भगवान रामलला के प्रांगण में जलाभिषेक का कार्यक्रम होगा. जिसमें कई देशों के राजदूत, अप्रवासी भारतीयों के अलावा विशिष्ट अतिथि शामिल होंगे. दिल्ली स्टडी ग्रुप के अध्यक्ष और पश्चिमी दिल्ली के पूर्व विधायक विजय जौली ने बताया कि कार्यक्रम में कई विशिष्ट और अति विशिष्ट लोग शामिल होंगे. सुबह 10:00 बजे वैदिक ब्राह्मणों की मौजूदगी में 155 देशों से एकत्रित किए गए जल का पूजन अर्चन होगा. उन्होंने बताया कि इस दौरान संत समाज की एक संगोष्ठी होगी और पूरे विश्व से एकत्रित किए गए जल पर एक लघु फिल्म का प्रदर्शन भी किया जाएगा. साथ ही प्रसिद्ध कथा वाचक अजय भाई के द्वारा संगीतमय हनुमान चालीसा का पाठ किया जाएगा और दोपहर 2:00 बजे भगवान रामलला के परिसर में जाकर भगवान राम लला का दर्शन कर निर्माणाधीन स्थल पर 155 देशों से एकत्रित किए गए पवित्र जल को अर्पण किया जाएगा. कार्यक्रम के आयोजक विजय जॉली की माने तो इस कार्यक्रम में योग गुरु बाबा रामदेव और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के शामिल होने की उम्मीद है.

 

5. अब पानी पर दौड़ेगी मेट्रो, PM मोदी केरल में 25 अप्रैल को दिखाएंगे हरी झंडी

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Prime Minister Narendra Modi) 25 अप्रैल को केरल को वाटर मेट्रो की सौगात देंगे. पीएम मोदी राष्ट्र को पहली वाटर मेट्रो सौपेंगे. काफी लंबे समय बाद इस मेट्रो को हरी झंडी मिली है. वाटर मेट्रो पटरियों पर नहीं बल्कि पानी पर दौड़ेगी. जानकारी के मुताबिक इस प्रोजेक्ट के लिए 23 वाटर बोट्स और 14 टर्मिनल होंगे, जिनमें से चार टर्मिनल पूरी तरह से शुरू किये जा चुके हैं. बता दें कि भारत ही नहीं बल्कि पूरे एशिया में पहली बार वाटर मेट्रो चलाई जा रही है. रविवार को आधिकारिक तौर पर जानकारी देते हुए बताया गया कि इस सेवा की शुरुआत होने से शहर के लोगों के आवागमन में आसानी होगी. वाटर मेट्रो कोच्चि जैसे शहर में काफी उपयोगी है. यह यात्रा में आसानी के साथ एक कम लागत वाली मास रैपिड ट्रांजिट सिस्टम साबित होने वाला है. यह कोच्चि और उसके आसपास के 10 द्वीपों को जोड़ने वाली केरल की महत्वाकांक्षी परियोजना है. कोच्चि केरल में सबसे घनी आबादी वाले जिलों में से एक है और इस तरह यातायात की भीड़ को कम करने और कोच्चि झील के किनारे आसानी से पहुंचने के लिए परिवहन के नए तरीके की परिकल्पना की गई है. वाटर मेट्रो परियोजना 78 किलोमीटर तक फैली है और 15 मार्गों से होते हुए जाएगी. केरल के मुख्यमंत्री पिनराई विजयन ने ‘कोच्चि वाटर मेट्रो’ को राज्य की ‘महत्वाकांक्षी परियोजना’ करार दिया, जो बंदरगाह शहर कोच्चि के विकास और वृद्धि को गति देगी.

 

6. PM मोदी को जान से मारने की धमकी देने वाला हुआ गिरफ्तार, सामने आई हैरान कर देने वाली वजह

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को जान से मारने की धमकी (Threats to kill) देने वाले शख्स को केरल की पुलिस (Kerala Police) ने गिरफ्तार करने का दावा किया है. पीएम मोदी के केरल के दौरे से पहले बीजेपी ऑफिस में एक धमकी भरी चिट्ठी मिली थी. उसके बाद से राज्य में हाई अलर्ट रखा गया था. कोच्चि के पुलिस आयुक्त के. सेतु रमन ने कहा है कि पुलिस ने चिट्ठी भेजने के आरोप में एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया है. इसके साथ ही उन्होंने धमकी भरे पत्र भेजने के पीछे इस शख्स की मंशा का खुलासा करते हुए कहा कि इस पत्र को भेजने के पीछे इस शख्स की मंशा अपने पड़ोसी के साथ निजी दुश्मनी थी. समाचार एजेंसी एएनआई के मुताबिक पुलिस कमिश्नर रमन ने कहा, “पीएम मोदी के खिलाफ धमकी भरे पत्र को भेजने वाला शख्स गिरफ्तार किया जा चुका है. आरोपी जेवियर को शनिवार (22 अप्रैल) को गिरफ्तार किया गया. वजह निजी दुश्मनी है. उसने अपने पड़ोसी को फंसाने के लिए ये चिट्ठी लिखी थी.”

 


 

7. केदारनाथ यात्रा की शुरूआत से पहले ही बड़ा हादसा, हेलीकॉप्टर के पंखे की चपेट में आने से युवक की मौत

उत्तराखंड के केदारनाथ (Kedarnath of Uttarakhand) में यात्रा शुरू होने से पहले में बड़ा हादसा हो गया। रविवार दोपहर हेलीकॉप्टर (helicopter) के पंखे के चपेट में आने से युवक की मौत हो गई। हादसे में मारे गए युवक का नाम अमित सैनी बताया जा रहा है। सैनी उत्तराखंड सिविल एविएशन के फाइनेंशियल कंट्रोलर थे। सूत्रों के मुताबिक, हेलीकॉप्टर (helicopter) की लैंडिंग के दौरान जब अमित सैनी हेलीकॉप्टर के पास जा रहे थे तो टेल रोटर यानी पीछे के पंखे की चपेट में आने से उनकी गर्दन कट गई और मौके पर ही मौत हो गई। सूत्रों के हवाले से कहा जा रहा है कि हेलीपेड पर हादसे के दौरान उत्तराखंड सिविल एविएशन के सीईओ भी मौजूद थे। इंस्पेक्शन के दौरान यह हादसा हुआ। आपको बता दें कि केदारनाथ यात्रा 25 अप्रैल से शुरु होगी, बाबा केदारनाथ के कपाट शी दिन खुलेंगे, जिसको लेकर प्रशासन स्तर पर तैयारियां तेजी से चल रही हैं। साथ ही मंदिर समिति भी केदारनाथ मंदिर को सजाने का कार्य कर रही है। सभी विभाग अपनी-अपनी तरफ से तैयारियों में जुटे हैं। केदारनाथ धाम के लिए डीजीसीए (DGCA) ने इस बार नौ हेली सेवाओं को अनुमति दी है। गुप्तकाशी, फाटा और शेरसी से यह नौ हेली सेवाएं उड़ाने भरेंगी। हेली सेवा से केदारनाथ धाम जाने वाले तीर्थ यात्री सिर्फ आईआरसीटीसी की http://heliyatra.irctc.co.in वेबसाइट पर टिकट बुक करा सकते हैं।

 

8. पहलवानों ने एक बार फिर शुरू किया धरना, कहा- ब्रजभूषण पर जल्द हो FIR

कुश्ती संघ (wrestling association) और पहलवानों (Wrestlers) के बीच एक बार फिर ठन गई है. ढाई महीने (two and a half months) पहले पहलवानों (बजरंग पूनिया, विनेश फौगाट और साक्षी मलिक) ने कुश्ती WFI अध्यक्ष ब्रजभूषण पर संगीन आरोप लगाए थे. रविवार को एक बार फिर पहलवानों ने अपने उन्हीं आरोपों को दोहराया है, साथ ही जंतर-मंतर (Jantar Mantar) से धरने का ऐलान भी किया है. शाम चार बजे हुई प्रेस कॉन्फ्रेंस में विनेश फोगाट, साक्षी और बजरंग पूनिया के साथ बैठ पहलवानों ने कुश्ती फेडरेशन (wrestling federation) के खिलाफ हुंकार भरी और ऐलान किया कि जब तक न्याय नहीं मिल जाता, वह यहां जंतर-मंतर पर रहेंगे. पत्रकारों से बात करते हुए पहलवान साक्षी मलिक ने कहा कि सात पहलवान लड़कियों ने शिकायत दी है, लेकिन उनकी शिकायत पर FIR नहीं की जा रही है. पुलिस अधिकारी सोमवार को बात करने को कह रहे हैं और लगातार इस मामले में देरी कर रहे हैं. उन्होंने कहा कि, यह इतना सेंसेटिव केस है, लेकिन इसमें देरी क्यों हो रही है, यह समझ से परे है. उन्होंने कहा, पहले लगाए गए आरोपों की जांच के लिए कमेटी बैठाई गई थी, लेकिन कमेटी ने क्या जांच की और उस जांच में क्या निष्कर्ष निकला, ये अभी सामने नहीं आया है.

 


 

9. BJP ने डॉ. राजीव बिंदल को बनाया हिमाचल भाजपा का नया प्रदेश अध्यक्ष

भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जगत प्रकाश नड्डा (National President Jagat Prakash Nadda) ने डॉ. राजीव बिंदल को हिमाचल प्रदेश भाजपा का प्रदेश अध्यक्ष (Himachal Pradesh BJP State President) नियुक्त किया है। भाजपा की विधानसभा चुनाव में हार के चार महीने बाद यह बड़ा फैसला लिया गया है। नड्डा ने भाजपा प्रदेश संगठन महामंत्री (BJP State Organization General Secretary) को भी बदल दिया है। पवन राणा (Pawan Rana) को दिल्ली भेज दिया गया है। उनके स्थान पर संगठन महामंत्री की कमान अब सिद्धार्थन (Siddharthan) को सौंपी गई है। भाजपा का एक खेमा संगठन महामंत्री से भी नाराज चल रहा था। तत्कालीन विधायक रमेश धवाला (Ramesh Dhawala) कई बार खुलकर पवन राणा के खिलाफ मोर्चा खोल चुके हैं। स्वास्थ्य विभाग में गड़बड़झाले में स्वास्थ्य निदेशक के कथित ऑडियो वायरल मामले में राजीव बिंदल ने 27 मई 2020 को भाजपा प्रदेश अध्यक्ष के पद से इस्तीफा दे दिया था। सोशल मीडिया पर 43 सेकेंड का एक ऑडियो क्लिप वायरल हुआ था। इसमें स्वास्थ्य निदेशक की आवाज पाए जाने के आरोप लगे थे। इसमें करीब पांच लाख रुपये के अवैध लेन-देन की बातें सामने आई थीं। यह लेनदेन कोविड-19 से संबंधित स्वास्थ्य सामग्री की खरीद से जोड़ा गया था।

 

10. MP के कुनो नेशनल पार्क में एक और चीते की मौत

मध्य प्रदेश के कूनो नेशनल पार्क (Kuno National Park) में विदेश से लाए गए एक और चीते की मौत हो गई है. जिस चीते की इस बार मौत हुई है उसका नाम उदय है जिसे दक्षिण अफ्रीका (South Africa) से कूनो लाया गया था. बता दें कि कूनो में चीतों की यह दूसरी मौत है. नामीबिया (Namibia) और दक्षिण अफ्रीका से कूनो नेशनल पार्क में 20 चीते लाए गए थे जिसमें अब 18 बचे हैं. बता दें कि अप्रैल महीने में क्वारंटाइन पीरियड (quarantine period) पूरा होने के बाद अफ्रीकी चीतों को बडे़ बाडे़ से खुले जंगल में रिलीज कर दिया गया था. साउथ अफ्रीका से बीते 18 फरवरी को कूनो लाए गए 12 चीतों में से तीन नर चीतों को 17 अप्रैल को क्वारंटीन बाडे़ से बड़े बाडे़ में छोड़ दिया गया था. वहीं 18 अप्रैल और 19 अप्रैल को शेष 9 चीतों को भी कूनो के बड़े बाडे़ में रिलीज कर दिया गया था.

Share:

Next Post

IPL 2023: KKR को हराकर टॉप पर पहुंची CSK, गेंदबाजों ने मचाया धमाल

Mon Apr 24 , 2023
नई दिल्ली: चेन्नई सुपर किंग्स (Chennai Super Kings) ने आईपीएल 2023 के एक ब्लॉकबस्टर मुकाबले में कोलकाता नाइट राइडर्स (Kolkata Knight Riders) को 49 रनों से हरा दिया. 23 अप्रैल (रविवार) को ईडन गार्डन्स में खेले गए मुकाबले में सीएसके ने कोलकाता को जीत के लिए 236 रनों का विशाल लक्ष्य दिया था, जिसका पीछा […]