इंदौर न्यूज़ (Indore News)

बर्निंग ट्रेन: रतलाम से इंदौर आ रही डेमू ट्रेन में लगी आग

चलती ट्रेन में आग लगने पर प्रीतमनगर में रोका गया, तीन कोचों को नुकसान की सूचना

इंदौर। रतलाम से इंदौर की तरफ आ रही डेमू ट्रेन (ट्रेन नंबर 09390) में रविवार सुबह आग लग गई। चलती ट्रेन में आग लगने से यात्रियों में हड़कंप मच गया और लोग घबरा गए। जैसे-तैसे रतलाम के पास प्रीतमनगर रेलवे स्टेशन पर ट्रेन को रोका गया, लेकिन वहां भी आग बुझाने के कोई साधन उपलब्ध नहीं थे। आधा-पौन घंटे बाद रतलाम से फायर ब्रिगेड बुलवाकर ट्रेन के कोचों में लगी आग पर काबू पाया जा सका। सभी यात्री सुरक्षित बताए गए हैं।


घटना के बाद फतेहाबाद-रतलाम के बीच ट्रेनों की आवाजाही तत्काल रोक दी गई। ट्रेन में सवार एडवोकेट कमलेश्वर डोडियार ने अग्निबाण को बताया कि वे और उनके साथ दिनेश गरवाल रतलाम से डेमू ट्रेन में सुबह सवार हुए थे। सुबह 6.20 बजे ट्रेन इंदौर के लिए रवाना हुई। करीब आधा घंटा बाद चलती ट्रेन के मध्य भाग के कोच से आग और धुआं निकलता दिखा। फिर ट्रेन को प्रीतमनगर स्टेशन पर रोका गया। आग से फैले धुएं से महिलाओं, बच्चों और बुजुर्गों को परेशानी हुई और स्टेशन पर भागदौड़ मची। लोको पायलट और कुछ पुलिसकर्मी भी असहाय थे, क्योंकि स्टेशन पर आग रोकने के इंतजाम नहीं थे। जिस कोच में लगी, उसे ज्यादा नुकसान हुआ, लेकिन पास के कोच में भी आंशिक नुकसान हुआ है। जले कोचों को बाकी ट्रेन से अलग किया गया। घटना के बाद इंदौर तरफ आने वाले यात्री काफी परेशान हुए और उन्हें सड़क मार्ग से इंदौर के लिए रवाना होना पड़ा।

एक्सीडेंट रिलीफ ट्रेन भेजी गई

रेलवे के जनसंपर्क अधिकारी खेमराज मीना ने बताया कि डेमू ट्रेन के मध्य भाग के कोच 16029 (ड्राइविंग मोटर कोच) में आग लगने की घटना हुई है। रूनीजा-नौगांवा सेक्शन के प्रीतमनगर स्टेशन से सुबह 7.19 बजे फायर ब्रिगेड को सूचना दी गई। सुबह 7.50 बजे मौके पर पहुंची और सुबह 8.10 बजे आग पर काबू पाया जा सका। मौके पर एक्सीडेंट रिलीफ ट्रेन भी भेजी गई और डीआरएम रजनीश कुमार समेत अन्य आला अफसर मौके के लिए रवाना हो गए हैं। सभी यात्री सुरक्षित हैं।

Share:

Next Post

जून में न्यूयॉर्क में होगी दुनिया के सबसे बड़े रूबी स्टोन की नीलामी, जाने कितनी है कीमत

Sun Apr 23 , 2023
नई दिल्‍ली (New Delhi) । ऑक्शन हाउस सोथबी (auction house sotheby’s) जून में न्यूयॉर्क (New York) में दुनिया का सबसे रूबी स्टोन (ruby stone) की नीलामी करने जा रहा है, जिससे अनुमानित $30 मिलियन से अधिक मिलने की उम्मीद है. एक रिपोर्ट के मुताबिक ऑक्शन हाउस ने 17 अप्रैल को हांगकांग में एक प्रिव्यू में […]