• img-fluid

    27 दिसंबर की 10 बड़ी खबरें

  • December 27, 2023

    1. WFI विवाद पर सियासत जारी, बजरंग पुनिया से मिले राहुल गांधी, पहलवानों से की चर्चा

    भारतीय कुश्ती संघ (Indian Wrestling Association- WFI) के निलंबन के बाद भी इस मुद्दे पर सियासत (politics) जारी है। कांग्रेस नेता राहुल गांधी (Congress leader Rahul Gandhi) आज सुबह-सुबह हरियाणा के झज्जर (Jhajjar of Haryana) के छारा गांव स्थित वीरेंद्र कुश्ती (Virendra wrestling) अकादमी पहुंचे। यहां उन्होंने पहलवान बजरंग पुनिया (Wrestler Bajrang Punia) से मुलाकात की। आपको बता दें कि इसी कुश्ती अखाड़े से पुनिया बंधुओं ने अपनी कुश्ती की ट्रेनिंग शुरू की थी। आपको बता दें कि हाल ही में पुनिया ने WFI में हाल ही में संपन्न हुए चुनाव में बृजभूषण शरण सिंह के करीबी संजय सिंह के अध्यक्ष पद पर चुने जाने के विरोध में प्रधानमंत्री के आवास के नजदीक में पद्मश्री पुरस्कार फुटपाथ पर रख दिया था। वहीं, साक्षी मलिक ने सन्यास का ऐलान कर दिया था।

    2. मणिपुर से मुंबई तक कांग्रेस की भारत न्याय यात्रा, कांग्रेस सांसद 14 जनवरी से करेंगे शुरुआत

    भारत जोड़ो यात्रा (India Jodo Yatra) के बाद अब राहुल गांधी मणिपुर से मुंबई तक भारत न्याय यात्रा (Bharat Nyay Yatra) की तैयारी में हैं। आगामी 14 जनवरी से कांग्रेस पार्टी की भारत न्याय यात्रा शुरू होगी। राहुल गांधी मणिपुर से मुंबई तक जाएंगे। रिपोर्ट्स के मुताबिक कांग्रेस के इस आयोजन में पार्टी आलाकमान के अलावा प्रदेश कांग्रेस के तमाम नेता भी शिरकत करेंगे। पार्टी के कार्यक्रम से जुड़ी रिपोर्ट्स के मुताबिक राहुल गांधी भारत जोड़ो यात्रा की तर्ज पर ही जनसंपर्क की नई कवायद कर रहे हैं। पूर्वोत्तर भारतीय प्रदेश मणिपुर से 14 जनवरी को शुरू होने वाली पदयात्रा 20 मार्च को खत्म होगी। कांग्रेस महासचिव केसी वेणुगोपाल ने बताया कि यात्रा के दौरान युवाओं, महिलाओं और हाशिए पर मौजूद लोगों से बातचीत करने का प्रयास किया जाएगा। उन्होंने कहा कि कई प्रदेशों से गुजरी इससे पहले भारत जोड़ो पदयात्रा के बाद राहुल गांधी और कांग्रेस के पास बड़ा अनुभव है। वेणुगोपाल ने कहा कि भारत न्याय यात्रा 6,200 किलोमीटर की दूरी तय करेगी। मणिपुर से शुरुआत के बाद कांग्रेस नेता नागालैंड, असम, मेघालय, पश्चिम बंगाल, बिहार, झारखंड, ओडिशा, छत्तीसगढ़, उत्तर प्रदेश, राजस्थान, मध्य प्रदेश और गुजरात के कुछ हिस्सों में भी जाएंगे। सबसे अंत में भारत न्याय यात्रा महाराष्ट्र पहुंचेगी। मुंबई में 20 मार्च को यात्रा का समापन होगा।

    3. ‘दो करोड़ महिलाएं बनीं लखपति, गांव-गांव तक पहुंच रही विकसित भारत संकल्प यात्रा’- PM मोदी

    प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Prime Minister Narendra Modi) ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए बुधवार (27 दिसंबर) को विकसित भारत संकल्प यात्रा के लाभार्थियों के साथ बातचीत की. ऑनलाइन मोड में आयोजित हुए इस कार्यक्रम में विकसित भारत यात्रा के हजारों लाभार्थियों ने हिस्सा लिया. पीएम मोदी ने कहा कि सहकारिता का लाभ दूध और गन्ने के क्षेत्र में मिलना शुरू हो गया है. आने वाले समय में हमारे पशुपालकों को लाभ मिलेगा. 2 करोड़ महिलाओं को लखपति बनाया गया है. पीएम मोदी ने कहा कि विकसित भारत के संकल्प से जुड़ने और देशवासियों को जोड़ने का ये अभियान लगातार विस्तार ले रहा है. दूर-दूर के गांवों तक पहुंच रहा है. युवा, महिलाएं, गांव के वरिष्ठ नागरिक आज मोदी की गारंटी की गाड़ी का इंतजार करते हैं और इस गाड़ी के कार्यक्रम का इंतजाम भी करते हैं. उन्होंने कहा कि इस महा-अभियान को सफल बनाने के लिए मैं आप सभी देशवासियों के आभार व्यक्त करता हूं. लोगों को संबोधित करते हुए पीएम मोदी ने कहा कि विकसित भारत संकल्प यात्रा को शुरू हुए अभी 50 दिन भी नहीं हुए. लेकिन ये यात्रा अब तक लाखों गांवों में पहुंच चुकी है. ये अपने आपमें एक रिकॉर्ड है. उन्होंने बताया कि बीते दिनों जब-जब मुझे इस यात्रा से जुड़ने का अवसर मिला है, तो मैंने एक बात नोट की है. जिस प्रकार देश के गरीब, किसान, युवा और महिलाएं आत्मविश्वास से अपनी बातें सामने रखते हैं, उन्हें सुनकर मैं खुद विश्वास से भर जाता हूं.


    4. मुस्लिम लीग जम्मू-कश्मीर को केंद्र सरकार ने किया बैन, UAPA के तहत एक्शन; अमित शाह ने किया ऐलान

    केंद्र सरकार (Central government) ने बुधवार (27 दिसंबर) को मुस्लिम लीग जम्मू कश्मीर-मसरत आलम गुट (एमएलजेके-एमए) पर बैन लगा दिया. सरकार ने ये कार्रवाई गैरकानूनी गतिविधि रोकथाम कानून (यूएपीए) के तहत की है. संगठन पर आरोप है कि उसके सदस्य जम्मू-कश्मीर में आतंकी गतिविधियों में शामिल थे और आतंकी समूहों का समर्थन कर रहे थे. इस बात की जानकारी केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने सोशल मीडिया के जरिए दी. उन्होंने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स (पूर्व में ट्विटर) पर लिखा, “मुस्लिम लीग जम्मू कश्मीर (मसरत आलम गुट)/एमएलजेके-एमए को यूएपीए के तहत एक ‘गैरकानूनी संघठन’ घोषित किया गया है. यह संगठन और इसके सदस्य जम्मू-कश्मीर में राष्ट्र-विरोधी और अलगाववादी गतिविधियों में शामिल हैं, आतंकवादी गतिविधियों का समर्थन करते हैं और लोगों को जम्मू-कश्मीर में इस्लामी शासन स्थापित करने के लिए उकसाते हैं.” गृह मंत्री ने आगे कहा, “पीएम नरेंद्र मोदी सरकार का संदेश जोरदार और स्पष्ट है कि हमारे राष्ट्र की एकता, संप्रभुता और अखंडता के खिलाफ काम करने वाले किसी भी व्यक्ति को बख्शा नहीं जाएगा और उसे कानून के पूर्ण प्रकोप का सामना करना पड़ेगा.”

    5. अब सुलझेगी अंतरिक्ष की गुत्थी! ISRO 1 जनवरी को करने वाला है बड़ा कमाल

    भारतीय अंतरिक्ष अनुसंधान संगठन (ISRO) चांद -सूरज की गुत्थियां सुलझाने के बाद अपने नए मिशन पर लग गया है. दरअसल ISRO की नए साल 2024 में बड़ा धमाका करने की प्लानिंग है. ISRO चांद और सूरज के बाद अंतरितक्ष की गुत्थियां सुलझाने की तैयारी कर रहा है. ISRO अंतरिक्ष में एक्स-रे स्रोतों के तीव्र ध्रुवीकरण की जांच करने के लिए अपने पहले एक्स-रे पोलारिमीटर सैटेलाइट (XPoSat) के लॉन्च के साथ नए साल की शुरुआत करने के लिए पूरी तरह तैयार है. प्राप्त जानकारी के अनुसार XPoSat 1 जनवरी 2014 को लॉन्च होगा. यह भारत का पहला मर्पित पोलारिमेट्री मिशन है. ISRO ने घोषणा की है कि XPoSat मिशन पोलर सैटेलाइट लॉन्च व्हीकल (PSLV) का उपयोग करके सुबह 9:10 बजे लॉन्च होगा. यह भारत की अंतरिक्ष की यात्रा में एक महत्वपूर्ण मील का पत्थर साबित होने वाला है. खगोलीय स्रोतों द्वारा एक्स-रे के पोलारिमेट्री ने खगोलविदों के बीच विशेष रूप से नासा के पोलारिमेट्री मिशन – IXPE द्वारा किए गए हालिया खुलासे के मद्देनजर बहुत रुचि पैदा की है. सबसे बड़ी बात यह है कि यह मिशन न केवल भारत का पहला समर्पित पोलारिमेट्री मिशन है, बल्कि 2021 में लॉन्च किए गए नासा के इमेजिंग एक्स-रे पोलारिमेट्री एक्सप्लोरर (IXPE) के बाद दुनिया का दूसरा मिशन भी है.

    6. भारत खिलाएगा दुनिया को 1 अरब डॉलर का केला, सरकार ने बनाई अगले 5 साल के लिए योजना

    भारत ने अगले पांच साल में केला निर्यात को 1 अरब डॉलर (8,333 करोड़ रुपये) पर पहुंचाने का लक्ष्य रखा है. समुद्री मार्ग से परीक्षण के तौर पर नीदरलैंड (Netherlands) को केले के सफल निर्यात के बाद भारत ने यह लक्ष्य तय किया है. एक अधिकारी ने बुधवार को यह जानकारी दी. फिलहाल मात्रा कम होने तथा पकने की अलग-अलग अवधि की वजह से फलों का ज्यादातर निर्यात हवाई मार्ग से होता है. भारत समुद्री मार्ग के माध्यम से अपने निर्यात को बढ़ावा देने के लिए केले, आम, अनार और कटहल जैसे ताजे फलों और सब्जियों के लिए समुद्री प्रोटोकॉल विकसित कर रहा है. इस प्रोटोकॉल में यात्रा के समय को समझना, वैज्ञानिक रूप से इन वस्तुओं के पकने की अवधि, एक विशेष समय पर कटाई करना और किसानों को प्रशिक्षण देना शामिल है. ये प्रोटोकॉल अलग-अलग फलों और सब्जियों के लिए भिन्न-भिन्न होंगे.


    7. ‘पूरा विश्वास है सेना जम्मू कश्मीर से आतंकवाद का सफाया कर देगी’, राजौरी में दहाड़े राजनाथ सिंह

    रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह (Defense Minister Rajnath Singh) ने सैनिकों की वीरता के लिए बुधवार को उनकी सराहना की और कहा कि उन्हें इस बात का पूरा विश्वास है कि सेना जम्मू कश्मीर की धरती से आतंकवाद का पूरी तरह से खात्मा कर देगी। उन्होंने सीमावर्ती जिले राजौरी में सैनिकों को संबोधित करते हुए कहा, ‘मुझे आपकी वीरता और दृढ़ता पर विश्वास है। जम्मू कश्मीर से आतंकवाद का सफाया होना चाहिए और आपको इस प्रतिबद्धता से आगे बढ़ना चाहिए। मुझे पूरा विश्वास है कि आपको विजय मिलेगी।’ केंद्रीय रक्षा मंत्री ने सैनिकों से आगे कहा, ‘हमारे लिए हर सैनिक बेहद महत्वपूर्ण है। हमारा हर एक सैनिक परिवार के सदस्य के समान है। आपके ऊपर कोई नजर डाले, यह हमें कतई बर्दाश्त नहीं है। इस प्रकार की घटनाओं को रोकने में सिक्योरिटी और इंटेलिजेंस एजेंसी, दोनों महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हैं। इसके लिए शासन की तरफ से जिस भी सहयोग की आवश्यकता होगी उसके लिए सरकार का खजाना खुला हुआ है।’ रक्षा मंत्री हाल में पुंछ में हुए आतंकवादी हमले के मद्देनजर सुरक्षा स्थिति की समीक्षा करने के लिए एक दिन के दौरे पर राजौरी पहुंचे थे। इस हमले में 4 सैनिक शहीद हो गए थे।

    8. कुश्ती महासंघ को चलाने के लिए IOA ने किया 3 सदस्यीय समिति का गठन, बाजवा बने चेयरमैन

    भारतीय ओलंपिक संघ (आईओए) ने निलंबित भारतीय कुश्ती महासंघ (WFI) के दैनिक कार्यों के संचालन के लिए तीन सदस्यीय समिति का गठन (Formation of three-member committee) किया है. अपने संविधान के प्रावधानों का पालन नहीं करने पर खेल मंत्रालय (Sports Ministry) ने डब्ल्यूएफआई को निलंबित कर दिया था. भारतीय वुशु संघ के अध्यक्ष भूपिंदर सिंह बाजवा (Indian Wushu Association President Bhupinder Singh Bajwa) पैनल के अध्यक्ष होंगे जबकि पूर्व हॉकी ओलंपियन एमएम सोमाया और पूर्व अंतरराष्ट्रीय बैडमिंटन खिलाड़ी मंजुषा कंवर इसके दो अन्य सदस्य होंगे. खेल मंत्रालय ने रविवार को डब्ल्यूएआई (WFI) को निलंबित कर दिया था, जिसके तीन दिन पहले नए पदाधिकारी चुने गए थे. पूर्व अध्यक्ष बृजभूषण शरण सिंह के विश्वासपात्र संजय सिंह को अध्यक्ष चुना गया था. खेल मंत्रालय ने इसके बाद डब्ल्यूएफआई के दैनिक कार्यों के संचालन के लिए आईओए को समिति का गठन करने को कहा था. आईओए ने एक विज्ञप्ति में कहा कि नवनिर्वाचित अध्यक्ष और डब्ल्यूएफआई के अधिकारियों ने अपने स्वयं के संवैधानिक प्रावधानों का उल्लंघन करते हुए मनमाने फैसले किए हैं और सुशासन के सिद्धांतों का भी उल्लंघन किया है.


    9. फर्जी लोन और सट्टेबाजी वाले ऐप्स पर बड़ा फैसला, केंद्र सरकार ने दिए तुरंत हटाने के आदेश

    फर्जी लोन ऐप्स और सट्टेबाजी वाले ऐप्स (Fake loan apps and betting apps) पर सरकार ने बड़ा फैसला किया (government took a big decision) है. इन ऐप्स को बैन किया जा रहा है. मंगलवार को मिनिस्ट्री ने अवैध लोन ऐप्स और सट्टेबाजी वाले ऐप्स को रिमूव करने का निर्देश (Instructions to remove apps) जारी किया है. केंद्रीय IT मंत्री राजीव चंद्रशेखर ने बताया कि हम फर्जी लोन ऐप्स के विज्ञापनों को रोकने पर काम कर रहे हैं. कई प्लेटफॉर्म्स पर इस तरह के फर्जी लोन्स ऐप्स के ऐड आते हैं. मिनिस्ट्री ऑफ इलेक्ट्रॉनिक्स एंड इन्फॉर्मेशन टेक्नॉलॉजी ने RBI से बैंकों के लिए KYC प्रक्रिया को अधिक व्यापक बनाने का आग्रह किया है. इस प्रपोज्ड KYC प्रॉसेस को ‘नो योर डिजिटल फाइनेंस ऐप’ (KYDFA) नाम दिया गया है. पिछले कुछ वक्त में फर्जी लोन ऐप्स का जाल काफी फैला है. इस तरह के ऐप्स का शिकार हुए लोग ना सिर्फ कर्ज के दलदल में फंस जाते हैं बल्कि कई मामलों में पीड़ितों ने आत्महत्या तक की है. काफी समय से ये मामला चर्चा में हुआ है और अब तक सरकार ने इस तरह के तमाम ऐप्स को बैन भी किया है. हालांकि, ये ऐप्स किसी ना किसी रूप में नए नाम के साथ वापस आ जाते हैं. इस तरह के ऐप्स में सबसे पहले ग्राहकों को वन क्लिक और बिना डॉक्यूमेंट के लोन ऑफर किया जाता है. बहुत से लोग इस तरह के लोन के जाल में फंस जाते हैं, लेकिन ये लोन ऐप्स एक स्पाईवेयर की तरह भी काम करते हैं.

    10. कोरोना के नए वैरिएंट की दिल्ली में दस्तक, राजधानी में मिला JN.1 का पहला केस

    कोरोना (corona) के नए वैरिएंट JN.1 ने अब दिल्ली में भी दस्तक दे (New variant JN.1 hits Delhi) दी है. राष्ट्रीय राजधानी में पहला मामला (First case in the national capital) सामने आया है. जानकारी के मुताबिक जीनोम सीक्वेंसिंग (genome sequencing) के लिए भेजे गए कोरोना के 3 सैंपल्स में से एक नए वैरिएंट जेएन.1 और दो ओमीक्रॉन के पाए गए हैं. दिल्ली के स्वास्थ्य मंत्री सौरभ भारद्वाज (Delhi Health Minister Saurabh Bhardwaj) ने न्यूज एजेंसी को बताया कि दिल्ली में ओमीक्रॉन के सब-वेरिएंट जेएन.1 का पहला मामला सामने आया है. जीनोम सीक्वेंसिंग के लिए 3 सैंपल्स भेजे गए थे. इनमें से एक जेएन.1 और दो ओमीक्रॉन के केस मिले हैं. बता दें कि भारत में पिछले 24 घंटे में कोविड-19 के 529 नए मामले दर्ज किए गए हैं. अब देशभर में में एक्टिव मरीजों की संख्या 4,093 हो गई है. मंत्रालय के बुधवार सुबह 8 बजे अपडेट किए गए आंकड़ों के अनुसार 24 घंटे में कोरोना के तीन मरीजों की मौत हुई है. इसमें दो मरीज कर्नाटक और एक मरीज गुजरात से हैं. इस बीच कोविड-19 के सब-वैरिएंट JN.1 के 40 नए केस दर्ज किए गए.

    Share:

    MP के गुना में यात्री बस में लगी आग, कई लोगों के जलने की आशंका, एक की मौत, कई घायल

    Wed Dec 27 , 2023
    गुना। मध्य प्रदेश के गुना जिले (Guna district of Madhya Pradesh) में यात्रियों से भरी बस में बुधवार शाम अचानक आग लग गई। इस आग में कई लोगों के जिंदा जलने की आशंका है। बताया जाता है कि यह हादसा दुहाई मंदिर के पास हुआ। सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक, एक यात्री की मौत […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    सोमवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved