बड़ी खबर

28 नवंबर की 10 बड़ी खबरें

1. MP: बालाघाट में मतगणना से पूर्व पोस्टल बैलेट खोलने का आरोप, कमलनाथ ने शेयर किए वीडियो

रविवार 3 दिसंबर को मध्य प्रदेश विधानसभा चुनाव (Madhya Pradesh Assembly Elections) का रिजल्ट (result) आना है. इस दिन तय हो जाएगा की प्रदेश में भाजपा की सरकार (BJP government) ही रहेगी या फिर कांग्रेस सत्ता में वापसी (Congress returns to power) करेगी. मगर, रिजल्ट से पहले सोशल मीडिया पर एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है. इस वीडियो को पूर्व सीएम कांग्रेस नेता कमलनाथ (Former CM Congress leader Kamal Nath) ने भी अपने एक्स (ट्वीटर) हैंडल पर शेयर किया है. इसमें नजर आ रहा है कि कुछ लोग स्ट्रांग रूम से पोस्टल वोट निकालकर गिनते हुए नजर आ रहे हैं. वीडियो बालाघाट का बताया जा रहा है। कांग्रेस का कहना है कि बालाघाट कलेक्टर डॉ. गिरीश कुमार मिश्रा द्वारा स्ट्रांग रूम से पोस्टल वोट निकालकर उनमें हेराफेरी की है. कांग्रेस पार्टी ने चुनाव आयोग से मांग की है कि बालाघाट कलेक्टर गिरीश कुमार मिश्रा सहित उक्त कृत्य में शामिल कर्मचारियों को तत्काल निलंबित किया जाए।

 

2. जगदीप धनखड़ ने पीएम मोदी को बताया इस सदी का ‘युगपुरुष’, महात्मा गांधी से की तुलना

भारत के उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ (Vice President Jagdeep Dhankhar) ने सोमवार को महात्मा गांधी को पिछली सदी का ‘महापुरुष’ और प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी (Prime Minister Narendra Modi) को इस सदी का ‘युगपुरुष’ करार दिया। वह जैन विचारक और दार्शनिक श्रीमद राजचंद्रजी की जयंती समारोह में बोल रहे थे। खास बात है कि वह महात्मा गांधी के आध्यात्मिक मार्गदर्शक भी थे। धनखड़ ने कहा, ‘महात्मा गांधी ने सत्याग्रह और अहिंसा के माध्यम से हमें अंग्रेजों की गुलामी से मुक्त कराया। भारत के सफल प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी हमें उस रास्ते पर ले गए, जहां हम हमेशा जाना चाहते थे।’ धनखड़ ने कहा, ‘मैं आपलोगों को एक बात बताना चाहता हूं। महात्मा गांधी पिछली सदी के महापुरुष थे। नरेन्द्र मोदी इस सदी के युगपुरुष हैं।’ उन्होंने श्रीमद राजचंद्रजी की एक भित्तिचित्र का भी अनावरण किया। श्रीमद राजचंद्रजी का जन्म 1867 में गुजरात में हुआ था और 1901 में उनकी मृत्यु हो गई थी। उन्हें जैन धर्म पर उनकी शिक्षाओं और महात्मा गांधी के आध्यात्मिक मार्गदर्शन के लिए जाना जाता है।

 

3. उपराष्ट्रपति धनखड़ द्वारा PM मोदी को ‘युगपुरुष’ बताने पर भड़के संजय राउत, कह गए आपत्तिजनक बात

उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ (Vice President Jagdeep Dhankhar) ने अपने एक हालिया बयान में पीएम मोदी की तारीफ करते हुए उन्हें युगपुरुष बताया था। अब उपराष्ट्रपति के इस बयान पर राजनीति शुरू हो गई है। दरअसल शिवसेना नेता संजय राउत पीएम मोदी को युगपुरुष बताने पर भड़क गए और वह पीएम मोदी के खिलाफ आपत्तिजनक बयान दे गए। संजय राउत ने उपराष्ट्रपति के बयान पर कहा कि ‘2024 के बाद भी अपनी बात पर कायम रहिएगा। हम ये बात तय नहीं करते कि कौन पुरुष है, महापुरुष है या युगपुरुष है, बल्कि इतिहास, सदियां और लोग ये तय करते हैं। महात्मा गांधी का पूरी दुनिया में सम्मान है।’ इसके बाद संजय राउत ने आपत्तिजनक बयान देते हुए कहा कि ‘अगर ऐसा होता तो हमारे जवान जम्मू कश्मीर में ना मर रहे होते और ना ही चीन, लद्दाख में दाखिल होता।’ बता दें कि संजय राउत अक्सर अपने बयानों में सत्ताधारी भाजपा के खिलाफ काफी मुखर रहते हैं। हाल ही में आदित्य ठाकरे के मथुरा दौरे को लेकर संजय राउत ने कहा था कि ‘मथुरा, अयोध्या और द्वारका किसी की संपत्ति नहीं हैं। हम हिंदुत्व पार्टी हैं और हमारी पार्टी के कई कार्यकर्ता पहले भी मथुरा जा चुके हैं।’

 


 

4. UPI ट्रांसफर के लिए करना पड़ सकता है इंतजार, 4 घंटे का लगेगा समय; केवल इन लोगों पर होगा असर

2000 रुपये से अधिक के यूपीआई पर 4 घंटे की टाइम लिमिट फिक्स करने को लेकर चर्चा की जारी है. हालांकि, इसका असर हर यूपीआई यूजर पर नहीं होगा. ऐसा केवल उन लोगों के लिए किया जाएगा जो पहली बार 2000 रुपये अधिक की रकम यूपीआई के जरिए ट्रांसफर कर रहे हैं. इंडियन एक्सप्रेस की रिपोर्ट के अनुसार, यूपीआई से संबंधित अधिकारी अभी इस पर चर्चा कर रहे हैं. इस कदम से यूपीआई ट्रांजेक्शन करने में नए यूजर्स को जरूर परेशानी हो सकती है, लेकिन अधिकारियों को उम्मीद है कि इसके जरिए साइबर पेमेंट फ्रॉड पर लगाम लगाने में मदद मिल सकती है. 4 घंटे की विंडो को आसान भाषा में समझें तो पहली बार 2000 रुपये से अधिक के ट्रांसफर को तुरंत रिसीवर के अकाउंट में नहीं भेजा जाएगा. इसके लिए 4 घंटे का गैप दिया जाएगा. अगर यह प्रस्ताव अमल में आता है तो संभवत: अन्य रियल टाइम मनी ट्रांसफर सेवाओं पर भी इसे लागू किया जा सकता है. इस तरह की अन्य सेवाओं में IMPS और RTGS शामिल हैं. इसका मतलब यह भी होगा कि भले ही आप पिछले काफी समय से यूपीआई का इस्तेमाल कर रहे हों लेकिन अगर पहली बार 2000 रुपये से अधिक ट्रांसफर कर रहे हैं तो इसमें 4 घंटे का समय लग जाएगा.

 

5. ओवैसी के गढ़ में आकाश और लखनऊ में मायावती की मीटिंग! 2024 की तैयारी शुरू

बीएसपी चीफ मायावती (BSP Chief Mayawati) का स्टैंड अब तक एकला चलो वाला रहा है. बीएसपी ने 2024 लोकसभा चुनाव अकेले लड़ने का फैसला किया है. मायावती न एनडीए में हैं और न ही ‘इंडिया’ गठबंधन में. वो अकेले अपने दम पर चुनाव लड़ने की घोषणा कर चुकी हैं. एमपी और छत्तीसगढ़ के विधानसभा चुनाव में मायावती ने गठबंधन किया. दोनों राज्यों में बीएसपी ने गोंडवाना गणतंत्र पार्टी के साथ चुनावी तालमेल किया. दलित और आदिवासी वोटों के समीकरण से मायावती किंगमेकर बनना चाहती हैं. मायावती का मानना है कि अगर राज्यों में किसी पार्टी को बहुमत न मिला तो फिर सत्ता की चाबी उनके पास होगी. मायावती पहले ही एलान कर चुकी हैं कि इस बार उनकी पार्टी सरकार में शामिल होगी. इससे पहले एमपी और राजस्थान में बीएसपी ने कांग्रेस को बाहर से समर्थन दिया था. राजस्थान में तो उनके सभी छह विधायक बाद में कांग्रेस चले गए थे.

 

6. राहुल गांधी मलेशिया, सिंगापुर और वियतनाम जाएंगे; 8 दिसंबर से शुरू होगी यात्रा

कांग्रेस सांसद राहुल गांधी (Congress MP Rahul Gandhi) अगले 9 दिसंबर से उनके विदेश यात्रा पर जाने की संभावना है. इस दौरान कांग्रेस नेता इनडोनेशिया, सिंगापुर, मलेशिया और वियतनाम का दौरा करेंगे. सिंगापुर और मलेशिया में वह प्रवासी भारतीयों से मुलाकात करेंगे. वहीं इंडोनेशिया में वह राजनयिकों से मुलाकात करेंगे, सूत्र के अनुसार अपने इस दौरे के दौरान राहुल गांधी वियतनाम कम्युनिस्ट पार्टी के नेताओं से भी मिल सकते हैं.

 


 

7. ‘प्रचार पर करोड़ों खर्च कर सकते हैं और रेल प्रोजेक्ट पर नहीं’, AAP को सुप्रीम कोर्ट ने फिर फटकारा

दिल्ली-मेरठ रैपिड रेल ट्रांसपोर्ट सिस्टम (RRTS) प्रोजेक्ट के लिए फंड न जारी करने पर सुप्रीम कोर्ट ने दिल्ली सरकार को एक बार फिर से फटकार लगाई है। कोर्ट ने दिल्ली सरकार से सख्त लहजे में सवाल किया कि उनके पास प्रचार या विज्ञापन के बजट का प्रावधान है और रेल प्रोजेक्ट के लिए नहीं। बता दें कि पीएम मोदी ने बीते महीने रीजनल रैपिड ट्रांजिट सिस्टम (RRTS) के 17 किलोमीटर के खंड का उद्घाटन किया था। ये क्षेत्रीय कनेक्टिविटी के लिए समर्पित देश का पहला मास रैपिड सिस्टम है। न्यायमूर्ति संजय किशन कौल ने इस मामले की सुनवाई करते हुए दिल्ली सरकार से सवाल किया कि आप विज्ञापन के लिए 500 करोड़ रुपये का बजटीय प्रावधान कर सकते हैं लेकिन आप इस परियोजना के लिए 400 करोड़ रुपये का प्रावधान नहीं कर सकते? बता दें कि केजरीवाल के नेतृत्व वाली सरकार द्वारा सूचित किया गया था कि कुछ तबादले किए गए हैं। इसके बाद कोर्ट ने सरकार को फटकार लगाई।

 

8. शिवराज सिंह को ‘लाड़ली बहना योजना’ पर भरोसा, MP में पांचवीं बार बीजेपी का परचम फहराने की उम्मीद

मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान (Madhya Pradesh Chief Minister Shivraj Singh Chauhan) ने विश्वास जताया है कि भाजपा राज्य में 5वीं बार सरकार बनाएगी। मप्र में इस महीने की शुरुआत में विधानसभा चुनाव हुए हैं तथा मतों की गिनती तीन दिसंबर को होगी। महिलाओं के लिए अपनी सरकार की प्रमुख ‘लाडली बहना योजना’ का जिक्र करते हुए, चौहान ने कहा कि भाजपा कार्यकर्ताओं ने ईमानदारी से प्रयास किए हैं और “लाडली बहना” ने पार्टी की जीत सुनिश्चित करने के लिए सभी बाधाओं को दूर कर दिया है। वह सीहोर जिले में अपने गृह क्षेत्र बुधनी में पार्टी कार्यकर्ताओं को संबोधित कर रहे थे। राज्य विधानसभा चुनाव 17 नवंबर को हुए थे और वोटों की गिनती तीन दिसंबर को होगी। चौहान के नेतृत्व वाली प्रदेश भाजपा सरकार ने सबसे पहले इस साल मार्च में लाडली बहना योजना की घोषणा की, जिसके तहत पात्र महिलाओं को 1,250 रुपये प्रति माह दिए जाते हैं और जून से वित्तीय सहायता का वितरण शुरू किया गया। शुरुआत में इस योजना के तहत महिलाओं को 1,000 रुपये की वित्तीय सहायता प्रदान की जा रही थी और अगस्त में इसे बढ़ाकर 1,250 रुपये कर दिया गया। भाजपा ने इससे पहले राज्य में 2003, 2008, 2013 और 2020 में सरकार बनाई थी।

 


 

9. तेलंगाना के लोगों को चुनाव से पहले सोनिया गांधी का भावुक मैसेज, कहा- हमेशा आपके लिए…

तेलंगाना विधानसभा चुनाव (Telangana assembly elections) के लिए 30 नवंबर को वोटिंग (Voting on 30th November) होगी. मतदान से दो दिन पहले यानी आज (मंगलवार) प्रचार का आखिरी दिन (last day of campaign) है. ऐसे में वोट मांगने के लिए सभी पार्टियों ने अपनी पूरी ताकत झोंक दी है. इसी कड़ी में कांग्रेस की पूर्व अध्यक्ष सोनिया गांधी (Former Congress President Sonia Gandhi) ने भी तेलंगाना के लोगों से अपनी पार्टी के पक्ष में वोट देने की अपील (Appeal to vote in favor of your party) की. सोनिया ने वीडियो मैसेज के जरिए पार्टी के लिए प्रचार किया. सोनिया गांधी ने तेलंगाना के लोगों से कहा, मैं आपके बीच नहीं आ पाई, लेकिन आप सब मेरे दिल के बहुत करीब हो. आपसे मेरा अपनापन शब्दों के परे है. आज मैं आपसे हाथ जोड़कर, कुछ कहना चाहती हूं. तेलंगाना मां के शहीद के बेटों का सपना मैं पूरा होते देखना चाहती हूं. उन्होंने कहा, मैं दिल से चाहती हूं कि दोराला तेलंगाना को, हम सब, प्रजाला तेलंगाना में बदल दें. आपके सपनों को साकार करें, और आपको एक सच्ची और ईमानदार सरकार दें. आपने सोनिया अम्मा कह कर, मुझे अपार श्रद्धा और सम्मान दिया है. मुझे मां समान माना.

 

10. टनल से सुरक्षित बाहर निकाले गए सभी 41 मजदूर, पूरा हुआ रेस्क्यू मिशन

उत्तरकाशी के सिलक्यारा टनल हादसे (Silkyara Tunnel Accident of Uttarkashi) के 17वें दिन आखिरकार रेस्क्यू में सफलता मिल ही गई (Rescue was successful) और सभी 41 मजदूरों ने जिंदगी की ये जंग जीत ली. रेस्क्यू टीमों को काफी मशक्कत के बाद मंगलवार रात को ये सफलता मिली. अब सभी 41 मजदूरों को टनल से सुरक्षित बाहर निकाल लिया गया (41 workers were taken out safely from the tunnel) है. बता दें कि टनल के पास 41 एंबुलेंस पहले से ही तैनात कर दी गई थीं. मजदूरों को इन्हीं एबुलेंस से अस्पताल ले जाया गया है. इनमें से जिन मजदूरों की हालत ज्यादा खराब दिखाई देगी, उसे एयरलिफ्ट कर ऋषिकेश एम्स लाया जाएगा. टनल के पास मजदूरों के परिजन भी मौजूद थे. जैसे ही उन्होंने अपनों को देखा, उनकी आंख से आंसू निकल आए. टनल से बाहर आने के बाद मजदूरों ने रेस्क्यू टीम को शुक्रिया कहा. टनल से सबसे पहले विजय नाम का मजदूर बाहर आया था. जैसे ही विजय बाहर आया, टनल के बाहर तालियां बजने लगीं. सभी के चेहरे पर खुशी झलक रही थी. मजदूरों के परिजनों की आंखों से आंसू निकलने लगे. मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी और केंद्रीय मंत्री वीके सिंह ने जब मजदूर विजय से मुलाकात की तो उनके चेहरे पर भी खुशी साफ झलक रही थी. लगा कोई जंग जीत ली हो. अब सभी 41 मजदूर सुरंग से बाहर आ चुके हैं.

Share:

Next Post

30 नवंबर को बुलाई गई शिवराज कैबिनेट की बैठक, मुख्य सचिव की विदाई के लिए अधिकारियों को भी बुलाया

Tue Nov 28 , 2023
भोपाल। मध्य प्रदेश विधानसभा चुनाव की मतगणना (Counting of Madhya Pradesh Assembly Elections) के तीन दिन पहले 30 नवंबर को शिवराज कैबिनेट की बैठक (Shivraj cabinet meeting on 30 November) बुलाई गई है। वर्तमान सरकार की यह अंतिम बैठक (Last meeting of the current government) होगी। बैठक मंत्रालय में सुबह 11.30 बजे बुलाई गई है। […]