बड़ी खबर

12 अप्रैल की 10 बड़ी खबरें

1. लाड़ली बहना योजनाः अब तक 83 लाख महिलाओं ने भरे आवेदन

मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान (Chief Minister Shivraj Singh Chouhan) ने कहा कि लाड़ली बहना योजना (Ladli Behna Scheme) के संबंध में पूरे प्रदेश की बहनें जागरूक हो रही हैं। विभिन्न जिलों में हो रहे सम्मेलनों में बहनों की व्यापक भागीदारी देखने को मिल रही हैं। योजना के लिए पात्रता की जानकारी भी बहनों को मिल रही है। इसके फलस्वरूप आज दिनांक तक योजना का लाभ लेने के लिए 83 लाख बहनों के प्रपत्र भरने (filling forms of 83 lakh sisters) का कार्य किया जा चुका है। मुख्यमंत्री चौहान मंगलवार शाम को अपने निवास स्थित समत्व भवन में हुई बैठक में आगामी 13 अप्रैल को बड़वानी जिले के निवाली में होने वाले लाड़ली बहना सम्मेलन की तैयारियों की जानकारी वीडियो कॉन्फ्रेंस द्वारा जिला कलेक्टर से ले रहे थे। सम्मेलन में लगभग 150 करोड़ रुपये की लागत के कार्यों का लोकार्पण भी किया जाएगा।

 

2. बठिंडा मिलिट्री स्टेशन में गोलीबारी, 4 लोगों की मौत

पंजाब के बठिंडा (Bathinda of Punjab) में आज सुबह मिलिट्री स्टेशन (military station) पर हुई गोलीबारी की घटना में 4 लोगों की मौत हो गई और कुछ लोग घायल हो गए। घटना सुबह साढ़े 4 बजे उस समय हुई, जब अचानक मिलिट्री स्टेशन में घुसकर एक व्यक्ति ने अंधाधुंध फायरिंग (firing) कर दी। हमले की सूचना मिलते ही सेना ने इलाके को चारों ओर से सील कर दिया। फिलहाल हमलावर की पहचान नहीं हो पाई है। बताया जा रहा है कि कुछ दिन पहले सैन्य स्टेशन (military station) से एक इंसास असाल्ट रायफल गायब हुई थी। संभवत: इसी रायफल से हमला किया गया। हमलावर सादी ड्रेस में था, जिसे अब तक पकड़ा नहीं जा सका है। उधर इस हमले के बाद पूरे इलाके को सील कर सर्च अभियान चलाया जा रहा है और पूरे राज्य में हाईअलर्ट घोषित किया गया है। साथ ही भटिंडा में लोगों से घर में ही रहने को कहा गया है। उधर इस घटना के बाद बस स्टैण्ड, रेलवे स्टेशन की सुरक्षा बढ़ाते हुए होटल व लाजों पर कड़ी नजर रखी जा रही है। फिलहाल पंजाब के एसएसपी और एडीजी ने इसे आतंकी हमला मानने से इनकार कर दिया है।

 

3. उद्योगपति केशब महिंद्रा का 99 साल की उम्र में निधन

देश के सबसे उम्रदराज अरबपति और महिंद्रा एंड महिंद्रा के एमेरिटस चेयरमैन केशब महिंद्रा (Keshab Mahindra, billionaire and chairman emeritus of Mahindra & Mahindra) का बुधवार 12 अप्रैल 2023 को निधन हो गया। 99 वर्ष की उम्र में उन्होंने अंतिम सांस ली। हाल ही में जारी फोर्ब्स (forbes) की 2023 की बिलेनियर्स लिस्ट में उन्हें भारत के 16 नए अरबपतियों में शामिल किया गया था। वे अपने पीछे 1.2 अरब डॉलर की संपत्ति छोड़ गए हैं। उन्होंने 48 वर्षों तक महिंद्रा ग्रुप (Mahindra Group) का नेतृत्व करने के बाद 2012 में चेयरमैन का पद छोड़ दिया था। दिवंगत केशब महिंद्रा (Keshub Mahindra) ने 1947 में अपने पिता की कंपनी में काम करना शुरू किया था। इसके बाद 1968 में उन्हें महिंद्रा ग्रुप का चेयरमैन बनाया गया था। केशब महिंद्रा, उद्योगपति आनंद महिंद्रा (Anand Mahindra) के चाचा थे और अभी तक महिंद्रा एंड महिंद्रा (M&M) के चेयरमैन एमेरिटस थे। साल 2012 में उनके ग्रुप चेयरमैन पद से रिटायर होने के बाद आनंद महिंद्रा को ये जिम्मेदारी मिली थी।

 


 

4. पटना एयरपोर्ट को बम से उड़ाने की मिली धमकी, आनन-फानन में बुलाया गया बॉम्ब स्क्वाड

बिहार की राजधानी पटना (Patna, the capital of Bihar) स्थित लोकनायक जयप्रकाश नारायण अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट (Loknayak Jayaprakash Narayan International Airport) को बम से उड़ाने की धमकी मिली है. धमकी भरा फोन कॉल मिलने के बाद पुलिस तुरंत हरकत में आई और आनन-फानन में बॉम्ब स्क्वाड को बुलाया. फिलहाल बॉम्ब स्क्वॉड की टीम एयरपोर्ट पर जांच में जुटी है. हालांकि बम निरोधक दस्ते को फिलहाल वहां कोई भी संदेहास्पद चीज नहीं मिली है. ऐसे में फ्लाइट्स भी यहां अपने निर्धारित समय से आवागमन कर रही हैं.

 

5. मोदी सरनेम पर और ज्यादा घिरते जा रहे राहुल गांधी, कोर्ट में नहीं हुए पेश तो उठी मांग- जारी हो अरेस्ट वारंट

कांग्रेस नेता राहुल गांधी  (Rahul Gandhi)‘मोदी सरनेम’ पर टिप्पणी करने में मामले में फंसते ही जा रहे हैं. सूरत कोर्ट से उन्हें पहले ही इस मामले में 2 साल की सजा हो चुकी है. अब इसी मामले में उन पर एक और केस हो गया है. ये केस बीजेपी राज्यसभा सांसद सुशील मोदी ने किया है. आज राहुल गांधी को कोर्ट में पेश होना था, लेकिन वो नहीं हुए. राहुल गांधी अब 25 अप्रैल को पटना के सिविल कोर्ट में स्थित एमपी एमएलए कोर्ट में हाजिर होंगे. इस मामले में आज राहुल गांधी के वकील और सुशील मोदी के वकील के बीच कोर्ट में जमकर बहस हुई. आज यानी 12 अप्रैल को राहुल के कोर्ट में पेश नहीं होने पर सुशील मोदी की तरफ से कोर्ट में अपील दायर की गई और कहा गया कि वो पेश नहीं हुए हैं, ऐसे में उनके खिलाफ अरेस्ट वारंट जारी किया जाए. 18 मार्च को कोर्ट ने उन्हें मानहानि मामले में सीआरपीसी की धारा 313 के तहत बयान दर्ज कराने के लिए कोर्ट में पेश होने को कहा था. मोदी ने राहुल गांधी के खिलाफ 2019 में दिए उनके बयान को लेकर मानहानि का केस किया था. कर्नाटक में एक रैली के दौरान राहुल ने कहा था कि ‘सभी चोरों का सरनेम मोदी क्यों है’

 

6. घबराने की जरूरत नहीं, लेकिन हो जाएं सतर्क, सरकार ने भी माना आ गई कोरोना की वेव

कोरोना (Corona) आपकी जिंदगी की रफ्तार पर एक बार फिर ब्रेक लगा सकता है. भारतीय आयुर्विज्ञान अनुसंधान परिषद (ICMR) ने ओमीक्रॉन के वेरिएंट एक्सबीबी 1.16 पर रिसर्च किया है. आईसीएमआर ने कहा है कि यह वेरिएंट तेजी से फैलने वाला है. हालांकि इससे डरने की जरूरत नहीं है, लेकिन सतर्क रहने की जरूरत है. बड़ी बात यह है कि सरकार ने तेजी से फैलते कोरोना के मामलों को नए वेव मान लिया है. लेकिन अस्पताल में भर्ती होने की संभावना बेहद कम है. आईसीएमआर के आधिकारिक सूत्रों ने बताया कि देश में कोरोना लोकल स्टेज की ओर बढ़ रहा है. अगले 10-12 दिनों तक कोरोना के मामले बढ़ सकते हैं. हालांकि इसके बाद नए मामलों में तेजी से गिरावट आएगी. आईसीएमआर का मानना है कि मामलों में मौजूदा तेजी ओमीक्रॉन के वेरिएंट एक्सबीबी.1.16 के कारण ही है.

 


 

7. आलाकमान की हरी झंडी से चुनावी मोड में गहलोत, पायलट पर बोले- भ्रष्टाचार पर सबसे ज्यादा एक्शन

राजस्थान के पूर्व डिप्टी सीएम सचिन पायलट (Former Rajasthan Deputy CM Sachin Pilot) की ओर से भ्रष्टाचार का मुद्दा उठाकर छेड़ी गई नई बहस को सीएम अशोक गहलोत ने दरकिनार कर दिया है. बुधवार को अपने आवास पर एक अहम प्रेस कांफ्रेंस में बात करते हुए गहलोत ने सिर्फ चुनावी विजन और अपनी योजनाओं पर बात की. वहीं बार-बार पायलट को लेकर पूछे गए सवालों पर सीएम ने करप्शन पर एसीबी का जिक्र कर किनारा किया. जानकारी के मुताबिक सीएम ने कांग्रेस की 2023 की रणनीति बताते हुए प्रदेश भर में 24 अप्रैल से ‘महंगाई राहत कैंप’ लगाने का ऐलान किया. वहीं सीएम ने मिशन 2030 को लेकर सरकार का खाका भी पेश किया. वहीं इस दौरान पायलट के मंगलवार को हुए अनशन पर पूछे गए सवाल को टालते हुए सीएम ने कहा कि मेरा एक ही लक्ष्य है और वह है जनता को महंगाई से राहत दिलाना. उन्होंने कहा कि मैं सेवा कर रहा हूं और मेरा ध्यान लेफ्ट-राइट की तरफ नहीं जा रहा.

 

8. कोलकाता ने दूसरी बार रचा इतिहास, पानी के नीचे दौड़ी मेट्रो ट्रेन

पश्चिम बंगाल (West Bengal) के कोलकाता (Kolkata) में बुधवार को मेट्रो ट्रेन नदी के तल से करीब 13 मीटर नीचे दौड़ी। इसका ट्रायल अंडरवाटर मेट्रो परियोजना (trial underwater metro project) के तहत हुआ। कोलकाता में इसके लिए हुगली नदी के नीचे एक सुरंग का निर्माण किया गया है। सात महीने के ट्रायल के बाद इसे नियमित रूप से चलाया जाएगा। मेट्रो के मामले में कोलकाता के नाम यह दूसरा ऐतिहासिक पल (second historical moment) है। 1984 में देश में पहली मेट्रो की शुरुआत हुई थी। इसके बाद 2002 में दिल्ली में मेट्रो का संचालन हुआ था। बुधवार को कोलकाता मेट्रो रेल कोरपोरेशन (केएमआरसी) ने ठीक 11 बजकर 30 मिनट पर मैट्रो की एक रैक नंबर एमआर-612 महाकरण के लिए रवाना की। वहीं, 11 बजकर 40 मिनट पर मेट्रो की वह रैक महाकरण से हावड़ा मैदान के लिए रवाना हुई और ठीक करीब 12 बजे हावड़ा मैदान पहुंची। कोलकाता में अंडरवाटर प्रोजेक्ट को ईस्ट वेस्ट मेट्रो कोरिडोर परियोजना का नाम दिया गया है। इस परियोजना के तहत भारत के पास बहुत जल्द ही अपनी पहली अंडरवाटर मेट्रो ट्रेन होगी। जिसकी शुरुआत कोलकाता से होने जा रही है। कोलकाता में इसके लिए हुगली नदी के नीचे एक सुरंग का निर्माण किया गया है। साल्ट लेक, हावड़ा मैदान और सेक्टर वी को जोड़ने वाले ईस्ट-वेस्ट मेट्रो कॉरिडोर के बीच हुगली के नीचे दो सुरंगें बनाई गई हैं।

 


 

9. राहुल गांधी पर मानहानि का केस दर्ज कराने सावरकर के पोते पहुंचे कोर्ट

कांग्रेस नेता राहुल गांधी (Rahul Gandhi) की मुश्किलें कम होने का नाम नहीं ले रही हैं. एक मानहानि केस (defamation case) की वजह से उनकी लोकसभा की सदस्यता (Member of Lok Sabha) जा चुकी है, अब उनके खिलाफ एक और मानहानि का ही केस दर्ज होने जा रहा है. असल में वीर सावरकर के पोते (Grandson of Savarkar) ने पुणे कोर्ट का रुख किया है. उनकी तरफ से आरोप लगाया गया है कि राहुल गांधी ने वीर सावरकर का अपमान किया है. इससे पहले भी उनकी तरफ से ये मुद्दा उठाया जा चुका है और राहुल के खिलाफ एक्शन की मांग भी की है. असल में लोकसभा की सदस्यता से अयोग्य ठहराए (disqualify) जाने के बाद प्रेस कॉफ्रेंस के दौरान राहुल गांधी से सवाल किया गया कि लोग कहते हैं कि राहुल गांधी माफी मांग लेते, तो राहुल गांधी क्या सोचते हैं. इस सवाल पर राहुल गांधी ने कहा कि मेरा नाम सावरकर नहीं है, मेरा नाम गांधी है. गांधी किसी से माफी नहीं मांगता. राहुल गांधी ने यह बात पहली बार नहीं कही थी बल्कि इससे पहले भी कई बार कह चुके हैं और अक्सर सावरकर को निशाने पर लेते रहते हैं.

 

10. CM योगी ने दिए अस्पतालों में मास्क अनिवार्य करने के निर्देश

देश में बढ़ते कोरोना के नए मामलों के बीच मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (Chief Minister Yogi Adityanath) ने बुधवार को राज्य स्तरीय कोविड सलाहकार समिति (State Level Covid Advisory Committee) और उच्चस्तरीय टीम-9 के साथ प्रदेश की स्थिति की समीक्षा की और व्यापक जनहित (Review and wider public interest) में आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि बीते कुछ समय से देश के विभिन्न राज्यों (different states) में कोविड के मामलों में बढ़ोतरी देखी जा रही है। वर्तमान में देश में 38 हजार से अधिक एक्टिव केस हैं, हालांकि उत्तर प्रदेश में स्थिति नियंत्रण में है। यहां न केवल पॉजिटिविटी दर कम है, बल्कि जो कोविड पॉजिटिव मरीज मिल रहे हैं, उनकी स्थिति भी सामान्य है। स्वास्थ्य विशेषज्ञों के अनुसार यह स्थिति घबराने की नहीं सतर्क और सावधान रहने की है। उन्होंने कहा कि एहतियात के तौर पर अस्पतालों में मास्क अनिवार्य किया जाए।

Share:

Next Post

 जंगली भैंसे ने किया हमला, एक महिला समेत तीन घायल

Wed Apr 12 , 2023
नरसिंहपुर (Narsinghpur)। जिले के ग्राम करपगांव और मड़ेसुर (Village Karpgaon and Madesur) में बुधवार को एक जंगली भैंसे (bison) ने ग्रामीणों पर हमला कर दिया। भैंसे (bison) के हमले में एक बकरी की मौत हो गई, जबकि एक महिला समेत तीन लोग घायल हो गए। भैंसे की दहशत से गांव में हड़कंप की स्थिति है […]