मनोरंजन

जब बोलना शुरू हुए अध्ययन, सेट पर छाया सन्नाटा…आंखें में आंसू, मिलाया शेखर को फोन

नई दिल्‍ली (New Delhi)। संजय लीला भंसाली (Sanjay Leela Bhansali)की हीरामंडी: द डायमंड बाजार सीरीज की हर ओर चर्चा है। इस सीरीज से शेखर सुमन (Shekhar Suman from the series)के बेटे अध्ययन सुमन (Adhyayan Suman)भी एक्टिंग में कमबैक कर रहे हैं। हीरामंडी में अध्ययन का एक पांच मिनट का मोनोलॉग है, जिसे सुनकर खुद संजय लीला भंसाली रो पड़े थे। आखिर वो इमोशनल हुए क्यों इस बात का खुलासा खुद अध्ययन ने किया।

इन दिनों संजय लीला भंसाली के ना सिर्फ गुस्से बल्कि उनके इमोशनल होने की भी चर्चा चल निकली है। फिल्म मेकर अपने आर्टिस्ट को डांटते समय जितने सख्त नजर आते हैं, उतना ही उनकी अच्छी एक्टिंग पर नर्म दिली की मिसाल भी दिखा जाते हैं। सिद्धार्थ कनन को दिए इंटरव्यू में अध्ययन ने बताया कि कैसे उनका टेक होने के बाद डायरेक्टर रो पडे़ थे। वो बेहद भावुक हो गए थे। इतना ही नहीं इस इंसीडेंट के बाद पिता शेखर सुमन के भी आंसू छलक पड़े थे।

भंसाली की आंखों में आए आंसू


अध्ययन सुमन ने इस सीन के बारे में बताते हुए कहा- जब मैं वो सीन कर रहा था, मैं अपने करियर की कसम खा कर कहता हूं, मुझे लगा कि मेरे पिता की आत्मा ने मुझ पर काबू कर लिया है। मुझे लगा कि अगर मैं उस पल में अच्छा परफॉर्म नहीं कर पाया, तो खेल खत्म। मुझे लगा कि वह मेरे अंदर हैं। तभी सर उठे और रोने लगे और मेरा हाथ चूम लिया। पांच मिनट के लिए सन्नाटा छा गया और फिर 500 लोगों के पूरे सेट ने तालियां बजाईं। मेरा पूरा जीवन मेरे सामने घूम गया। मेरा सारा दर्द, मेरा सारा संघर्ष, मेरे सामने आ गया।

बाथरूम में किया खुद को लॉक

अध्ययन ने बताया था कि कैसे शूट शुरू होने के एक रात पहले वो बेहद डरे हुए थे। सेट पर भंसाली के सामने एक्टिंग करने से पहले उनके हाथ पांव फूल रहे थे। उन्होंने खुद को बाथरूम में लॉक कर लिया था, जिसके बाद पिता शेखर सुमन को जाकर उन्हें संभालना पड़ा था। पिता ने उन्हें समझाया और तैयार किया। इसके बाद उन्होंने अपना शॉट दिया। अध्ययन ने कहा कि मैं पहले दिन से ही मनीषा कोइराला को कह रहा था कि हम भंसाली जी की शार्पनेस को नहीं समझ सकते हैं। उन्होंने मेरे उर्दू बोलने की भी तारीफ की थी। वो बोले थे कि तुम्हारे पिता ने तुम्हें सिखाया है।

पिता की आंखें हुई नम

इसके बाद शेखर सुमन ने बताया कि भंसाली ने उन्हें कॉल कर अध्ययन की तारीफ की। शेखर ने कहा- अध्ययन का 5 मिनट लंबा टेक था। पांच मिनट। यह भंसाली प्रोडक्शंस के इतिहास में पहली बार होना चाहिए, लेकिन अध्ययन ने इसे एक ही बार में पूरा कर लिया। भंसाली अपनी कुर्सी से उठे, शॉट ओके किया और नम आंखों के साथ अध्ययन को गले लगा लिया। जो अगली चीज में जानता हूं, मेरे पास कॉल आया और उन्होंने कहा, ‘यह लड़का अबतक कहां था?” ये सुनकर मैं भी इमोशनल हो गया था। मेरे भी आंखों में आंसू आ गए थे।

बता दें, हीरामंडी सीरीज 1 मई को नेटफ्लिक्स पर स्ट्रीम होगी। सीरीज में मनीषा कोइराला, फरीदा जलाल, ऋचा चड्ढा, सोनाक्षी सिन्हा, अदिति राव हैदरी, शरमीन सेहगल, संजीदा शेख के साथ अध्ययन सुमन, शेकर सुमन, फरदीन खान भी अहम भूमिका में हैं।

Share:

Next Post

May 1: देवगुरु के गोचर से बनेगा कुबेर योग, इन राशियों पर बरसेगी मां लक्ष्मी की कृपा

Mon Apr 29 , 2024
नई दिल्ली (New Delhi)। देवगुरु बृहस्पति (Devguru Brihaspati gochar 2024) एक निश्चित अवधि के बाद राशि परिवर्तन (Zodiac change) करते हैं। गुरु के राशि परिवर्तन (Zodiac change) करने का असर 12 राशियों के जीवन में किसी न किसी तरह से अवश्य पड़ेगा। बता दें कि इस समय देवगुरु मेष राशि (Aries zodiac sign) में विराजमान […]