बड़ी खबर

2 फरवरी की 10 बड़ी खबरें

1. इंदौर के बीसीएम ग्रुप पर आयकर की बड़ी कार्यवाही

शहर के जाने-माने बीसीएम ग्रुप (BCM Group) के मेहता परिवार के ठिकानों पर आयकर विभाग ने आज सुबह धावा बोला। शांति निकेतन स्थित घर, बीसीएम से लेकर होटल शेरेटन, बिजनेस पार्क के साथ-साथ शहर के कुछ प्रॉपर्टी ब्रोकरों के घरों पर भी कार्रवाई की गई। बीसीएम समूह के संचालक राजेश मेहता और उनके परिजनों के घर, दफ्तर, होटल और अन्य करीब 40 से 45 ज्यादा ठिकानों पर आयकर की छापामार कार्रवाई सुबह शुरू हुई। सभी जगह पुलिस बल भी तैनात किया गया। यह समूह चूंकि रियल इस्टेट में भी सक्रिय है और बीसीएम के नाम से कई कालोनियां विकसित की गई हैं। नतीजतन इन प्रोजेक्टों से जुड़े ब्रोकरों के यहां भी छापे डले हैं, जिनमें मनोज लड्ढा, लाखोटिया, उमेश डेमला, सुनील जैन के नाम सामने आए हैं। बीसीएम की दो आलीशान होटलें इंदौर (Indore) और सूरत (Surat) में शेरेटन के नाम से भी है और पिंटू छाबड़ा इसमें पार्टनर है। उनके सी-21 बिजनेस पार्क (C21 Business Park), Indore स्थित दफ्तर पर भी आयकर की टीम पहुंची है। वहीं बैंगलुरु स्थित मेहता के ऑफिस और अन्य ठिकानों पर भी आयकर छापे पड़े हैं।

 

2. उपराष्ट्रपति धनखड़ और रिजिजू के खिलाफ बॉम्बे हाईकोर्ट में याचिका, पद से हटाने की मांग

उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ (Vice President Jagdeep Dhankhar) और कानून मंत्री किरेन रिजिजू (Law Minister Kiren Rijiju) के खिलाफ बॉम्बे हाईकोर्ट में याचिका दायर की गई। याचिका में कहा गया है कि न्यायपालिका पर दोनों के हालिया बयान भारत के संविधान में विश्वास की कमी दिखाते हैं। ऐसे में उन्हें अयोग्य घोषित किया जाना चाहिए। बॉम्बे लॉयर्स एसोसिएशन की ओर से दायर याचिका में मांग की गई है कि उच्च न्यायालय उपराष्ट्रपति धनखड़ व कानून मंत्री रिजिजू को आधिकारिक कर्तव्यों का निर्वहन करने से रोके और घोषित करे कि कि दोनों अपने सार्वजनिक आचरण और उनके बयानों के माध्यम से भारत के संविधान में विश्वास की कमी दिखाते हुए अपने संवैधानिक पदों को धारण करने से अयोग्य हैं।

 

3. लॉरेंस गैंग व बब्बर खालसा इंटरनेशनल में है कनेक्शन? पुलिस की जांच में खुलासा

गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई (gangster lawrence bishnoi) का खासम खास और गैंग के लिए हथियार और ड्रग्स का सबसे बड़ा जरिया कहा जाने वाला जग्गू भगवानपुरिया एक बार फिर पंजाब पुलिस की कस्टडी में है. यह वही जग्गू भगवानपुरिया है, जो सीधे सीमा पार पाकिस्तान से आ रही ड्रग्स की खेप और हथियारों की तस्करी में पाकिस्तानी तस्करों के लगातार संपर्क में रहा है और इसका नेटवर्क पिछले कुछ दशकों से इतना ज्यादा मजबूत है कि यह पंजाब के अलावा गुजरात में समुद्र के रास्ते ड्रग्स तस्करी से होने वाली मोटी कमाई से लॉरेंस बिश्नोई गैंग को मोटा मुनाफा पहुंचा रहा है. दरअसल, हाल ही में मोहाली की स्टेट स्पेशल ऑपरेशन सेल ने एक नई एफआईआर दर्ज की है, जिसमें A कैटेगरी के पांच गैंगस्टर्स को नॉमिनेट किया गया है. यह मामला यूपीए के तहत दर्ज किया गया है, जिसमें पुलिस ने लिखा है कि उन्हें गुप्त सूचना मिली थी कि पंजाब में एक बड़ी साजिश को अंजाम देने की साजिश रची जा रही है. इसको लेकर गैंगस्टर किसी बड़ी वारदात को अंजाम दे सकते हैं, जिसके तहत स्टेट स्पेशल ऑपरेशन सेल पंजाब ने यह मामला दर्ज किया और उसके बाद कई बड़े खुलासे सामने आए.

 


 

4. अब संसद में उठेगा अडानी समूह का संकट, खड़गे ने की JPC जांच की मांग, विपक्षी दलों का बड़ा ऐलान

देशभर में अडानी समूह (Adani Group) पर आए संकट को लेकर बहस तेज है. हिंडनबर्ग की रिपोर्ट (Hindenburg Report) आने के बाद से अडानी के शेयर लगातार गिरते जा रहे हैं. उनकी मुश्किलें कम होने का नहीं ले रही हैं. इस बीच कांग्रेस (Congress) समेत अन्य दलों ने बड़ी मांग कर दी है. कांग्रेस और अन्य विपक्षी दलों ने आज यानी गुरुवार को अडानी समूह संकट की संयुक्त संसद समिति (JPC) या सुप्रीम कोर्ट की निगरानी में जांच की मांग की है. राज्यसभा में विपक्ष के नेता, मल्लिकार्जुन खड़गे (Mallikarjun kharge) ने कहा कि विपक्षी दलों ने यह भी मांग की है कि सार्वजनिक धन से संबंधित मुद्दे की संयुक्त संसद समिति (जेपीसी) या एससी-निगरानी (Supreme Court) जांच की दैनिक रिपोर्टिंग होनी चाहिए. मल्लिकार्जुन ने कहा, “सार्वजनिक हित को ध्यान में रखते हुए, हम अडानी मुद्दे की एक संयुक्त संसदीय समिति (JPC) या सर्वोच्च न्यायालय की निगरानी वाली समिति द्वारा पूरी तरह से जांच चाहते हैं.”

 

5. अयोध्या पहुंची शालिग्राम शिला तो रामनगरी में गूंजे जय श्रीराम के नारे, दर्शन पूजन को उमड़े भक्त

उत्तर प्रदेश के अयोध्या (Ayodhya of Uttar Pradesh) में निर्माणाधीन राम मंदिर के गर्भगृह के लिए नेपाल की काली नदी से निकालकर लाई गई शालिग्राम शिला गुरुवार को जन्मभूमि पहुंच गई. इस मौके पर अयोध्या के साधु संतों ने विधि विधान के साथ शिला का दर्शन पूजन किया. इस मौके पर श्रीराम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र के महासचिव चंपत राय ने इन दोनों शिलाओं का हस्तांतरण पत्र ग्रहण किया. इससे पहले शालिग्राम शिला का हस्तांतरण पत्र सार्वजनिक रूप से पढ़ते हुए विधिवत इसका पूजन किया गया. पौराणिक मान्यताओं के मुताबिक शालिग्राम शिला साक्षात भगवान विष्णु का प्रतिरूप है. इसलिए इन शिलाओं की स्थापना रामलला विराजमान के गर्भगृह में किया जाएगा. शिला पूजन के बाद श्रीराम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र के महासचिव चंपत राय ने कहा कि शिला के साथ नेपाल से करीब 150 संत महत्मा और महिला पुरुष आए हैं. इन शिलाओं को अयोध्या भेजने में नेपाल सरकार ने भी भरपूर समर्थन किया है. वहीं रास्ते में जगह जगह इन शिलाओं का भव्य और अभूतपूर्व स्वागत हुआ है.

 

6. पेशावर ब्लास्ट: पुलिस की वर्दी में था आत्मघाती हमलावर, पुलिस ने सुरक्षा में चूक की बात मानी

पाकिस्तान के पेशावर (Peshawar of Pakistan) में 30 जनवरी को एक मस्जिद में हुए आत्मघाती हमले को अंजाम देने वाले हमलावर की सीसीटीवी तस्वीरें सामने आई हैं. तस्वीरों में आत्मघाती हमलावर पुलिस की वर्दी में नजर आ रहा है और हेलमेट भी पहन रखा है. इस हमले में 100 से अधिक लोगों की जान गई थी. हमलावर ने जिस समय हमले को अंजाम दिया उस समय 400 से अधिक लोग मस्जिद परिसर में मौजूद थे. खैबर पख्तूनख्वा पुलिस चीफ मोजम जहां अंसारी ने गुरुवार को घटना के बारे में जानकारी देते हुए कई बड़ा खुलासा किया है. अंसारी ने कहा कि हमले के वक्त आत्मघाती हमलावर पुलिस की वर्दी पहन रखी थी. उन्होंने ने कहा कि पुलिस की जांच हमले के पीछे शामिल टेरर नेटवर्क का पता लगाने के काफी करीब पहुंच गई है.

 


 

7. SBI ने अडानी समूह को दिया 21000 करोड़ का लोन, रिपोर्ट में खुलासा

भारतीय स्टेट बैंक ऑफ इंडिया (State Bank of India) ने अडानी ग्रुप के फर्मों (Adani Group of Firms) को 21000 करोड़ (2.6 अरब डॉलर) रुपये का लोन दिया है. स्टेट बैंक ऑफ इंडिया को नियमों के तहत जितना कर्ज देने की अनुमति है ये रकम (amount) उसकी आधी है. गुरुवार को आई एक रिपोर्ट में इसका खुलासा हुआ है. रिपोर्ट में कहा गया है कि एसबीआई द्वारा अडानी को दिए गए पैसों (Exposure) में इसकी विदेशी इकाइयों से 200 मिलियन डॉलर भी शामिल हैं. एसबीआई के चेयरमैन दिनेश कुमार खारा ने गुरुवार को कहा कि उथल-पुथल से प्रभावित अडानी समूह की कंपनियां कर्ज चुका रही हैं और बैंक ने अब तक जो कुछ भी उधार दिया है, उसमें तत्काल उन्हें कोई चुनौती नहीं दिख रही है. ब्लूमबर्ग ने एक सूत्र के आधार पर ये जानकारी दी है.

 

8. अयोध्या की राम जन्मभूमि को बम से उड़ाने की धमकी

उत्तर प्रदेश के अयोध्या (Ayodhya) में स्थित राम जन्मभूमि (Ram Janmabhoomi) को बम से उड़ाने की धमकी मिली है. खास बात यह है कि राम लला की मूर्ति (Statue of Ram Lala) को आकार देने के लिए एक दिन पहले यानी बुधवार को नेपाल की काली गंडकी (Kali Gandaki of Nepal) से शालिग्राम दो शिलाएं पहुंची थीं. उसके दूसरे दिन ही अयोध्या को दिल्ली के अज्ञात ने बम से उड़ाने की धमकी दी है. धमकी भरे कॉल के बाद से पुलिस प्रशासन में खलबली मची हुई है. संदिग्धों पर कड़ी नजर रखी जा रही है. पुलिस सुरक्षा भी बड़ा दी गई है. बताया जा रहा है कि अयोध्या के यलो जोन क्षेत्र में स्थित रामलला सदन में निवास कर रहे मनोज कुमार के मोबाइल पर एक अज्ञात कॉल आया. जिसमें धमकी दी गई कि रात 10 बजे तक अयोध्या को बम से उड़ा देंगे. आनन फानन में मनोज ने शिकायत दर्ज कराई. फिलहाल, मनोज अभी प्रयागराज जिले में कल्पवास में हैं. मनोज की शिकायत पर थाना प्रभारी राम जन्मभूमि ने प्राथमिकी दर्ज कर ली है. अयोध्या पुलिस जांच में जुटी है.

 


 

9. बाबा रामदेव ने दिया विवादित बयान, कहा- 5 बार नमाज पढ़ो और हिंदू लड़कियों के साथ…

योग गुरु बाबा रामदेव (Baba Ramdev) ने गुरुवार को बाड़मेर (Barmer) में विवादित बयान दिया। उन्होंने हिंदू-मुस्लिम-ईसाई धर्म (Hindu-Muslim-Christian religion) की आपस में तुलना करते हुए कहा, ‘मुसलमान आतंवादी हो या अपराधी, वह नमाज जरूर पढ़ता है। वे इस्लाम को सिर्फ नमाज तक ही समझते हैं। बस 5 बार नमाज पढ़ो और उसके बाद जो मन में आए वह करो। हिंदू लड़कियों (hindu girls) को उठाओ और जो भी पाप करना है, वह करो। दरअसल, बाबा रामदेव यहां एक मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा में पहुंचे थे। रामदेव ने कहा कि मैं किसी की आलोचना नहीं कर रहा हूं। लेकिन कोई इस दुनिया को इस्लाम में तो कोई ईसाई में बदलना चाहता है। लेकिन बदलकर करोगे क्या? योग गुरु ने कहा कि इस्लाम में जन्नत का मतलब है कि टखने के ऊपर पायजामा पहनो। मूंछे कटवा लो और दाढ़ी बढ़ा लो। टोपी पहन लो। क्या ऐसा कुरान कहता है? फिर भी लोग ऐसा कर रहे हैं। फिर कहते हैं कि उनकी जगह जन्नत में पक्की हो गई है। जन्नत में हूरें मिलेंगी। ये सारी जमात को इस्लाम में बदलना चाहते हैं।

 

10. कोरोना को लेकर WHO प्रमुख ने दी डराने वाली चेतावनी

विश्व स्वास्थ्य संगठन (WHO) के डायरेक्टर जनरल टेड्रोस अधनोम घेभ्रेसस (General Tedros Adhanom Ghebreyesus) ने कहा है कि पिछले आठ हफ्तों में कोविड-19 (COVID-19) की वजह से 1.70 लाख लोगों की मौत हुई है. ये वो आंकड़ें हैं जिनकी रिपोर्ट पता चली है. हमें पता है कि असली संख्या इससे कहीं ज्यादा होगी. WHO के इंटरनेशनल हेल्थ रेगुलेशन इमरजेंसी कमेटी ने कहा कि इंसानों और जानवरों के बीच से इस कोविड-19 के कोरोनावायरस को खत्म करना लगभग नामुमकिन है. ये हो सकता है कि हम इसके भयानक नतीजों को कम कर सकें. लोगों की मौत कम कर सकें. लोगों को इससे संक्रमित होने से बचा सकें. लेकिन यह महामारी ग्लोबल हेल्थ इमरजेंसी बनी रहेगी. कमेटी ने देखा है कि पूरी दुनिया भर के हेल्थ सिस्टम (health system) कोविड-19 से संघर्ष कर रहे हैं. इसके चलते अन्य बड़ी बीमारियों पर भी ध्यान देना मुश्किल हो रहा है. क्योंकि कोविड को अब भी प्रमुखता से लिया जा रहा है. कोविड-19 महामारी के चलते पूरी दुनिया का हेल्थ सिस्टम बिगड़ा है. मेडिकल वर्कफोर्स यानी चिकित्साकर्मियों की कमी महसूस की गई है.

Share:

Next Post

प्रदूषण को लेकर होटलों में तंदूर जलाने पर प्रतिबंध

Thu Feb 2 , 2023
जबलपुर (Jabalpur)। जिला प्रशासन एवं खाद्य सुरक्षा विभाग (Food Safety Department) ने प्रदूषण का हवाला देते हुए होटल, रेस्टोरेंट एवं ढाबा में जलने वाले तंदूर (tandoor) बंद करने का आदेश जारी कर दिया है। प्रशासन ने होटल संचालकों को ढाबे, होटल से तंदूर (Dhaba, Hotel to Tandoor) हटाने के लिए तीन दिन का समय दिया […]