बड़ी खबर

12 जनवरी की 10 बड़ी खबरें

1. दुनियाभर में इस साल बढ़ेगी बेरोजगारी, महंगाई से हालात होंगे बदतरः संयुक्त राष्ट्र

इस साल दुनियाभर में बेरोजगारी (Unemployment will increase worldwide) बढ़ेगी। 20 लाख से अधिक लोगों (more than 20 lakh people) के पास काम नहीं होगा। संयुक्त राष्ट्र की श्रम एजेंसी (United Nations Labor Agency.) अंतरराष्ट्रीय श्रम संगठन (आईएलओ) (International Labor Organization (ILO)) के मुताबिक, बेरोजगारी और रोजगार परक कामकाज में मौजूदा खाई की दर वैश्विक महामारी से पूर्व के स्तर से कुछ कम हुई है, लेकिन इसके बावजूद वैश्विक बेरोजगारी दर के बढ़ने की आशंका (Fear of global unemployment rate increase) है। आईएलओ ने कहा, 2023 में अधिकांश जी-20 देशों में वास्तविक मजदूरी में गिरावट आई है, क्योंकि वेतन वृद्धि महंगाई के साथ तालमेल नहीं बिठा पाई। ऐसे में वैश्विक बेरोजगारी दर 5.1% से बढ़कर इस साल 5.2% पर पहुंचने का अनुमान है। साल 2022 में वैश्विक बेरोजगारी दर 5.3 प्रतिशत थी जो कि पिछले साल थोड़ी बेहतर होकर 5.1 प्रतिशत हो गई। इसके अलावा 2023 में वैश्विक स्तर पर रोजगार परक कामकाज में खाई और श्रमिक बाजार में भागीदारी की दर भी कुछ बेहतर हुई है।

2. हिमंत बिस्वा सरमा का ऐलान, राहुल गांधी को गुवाहाटी में नहीं देंगे ‘भारत जोड़ो न्याय यात्रा’ करने की इजाजात

राहुल गांधी (Rahul Gandhi) की ‘भारत जोड़ो न्याय यात्रा’ मणिपुर (Manipur) से शुरू होने वाली है। इसके असम (Assam) से गुजरने का भी प्लान है। इस बीच असम के मुख्यमंत्री हिमंत बिस्वा सरमा (Chief Minister Himanta Biswa Sarma) का बड़ा बयान सामने आया है। उन्होंने गुरुवार को साफ-साफ कहा कि कांग्रेस नेता की यात्रा को असम की राजधानी गुवाहाटी के भीतर अनुमति नहीं दी जाएगी। सरमा ने दिसपुर के जनता भवन में आयोजित प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा कि यात्रा के दौरान असम में स्कूलों या शैक्षणिक मैदानों की अनुमति नहीं दी जाएगी। उन्होंने कहा कि गुवाहाटी में खानापारा से जालुकबारी तक की सड़क पर कई नर्सिंग होम के कारण अत्यधिक यातायात रहता है, जिससे बार-बार एम्बुलेंस की आवाजाही होती है। इसलिए राहुल गांधी की न्याय यात्रा को इस मार्ग पर अनुमति नहीं दी जाएगी। हालांकि, उन्होंने यह कहा कि यदि कांग्रेस भारत जोड़ो न्याय यात्रा के लिए अनुमति मांगती है तो राज्य सरकार जैसे सभी पर्यटकों का स्वागत करती है, ठीक उसी प्रकार उसे इजाजत देगी। सरमा ने कहा कि हालांकि, कांग्रेस द्वारा असम में यात्रा आयोजित करने को लेकर अनुमति के लिए उन्हें अभी तक कोई जानकारी नहीं है। सरमा ने संवाददाता सम्मेलन में कहा, मैंने मुख्य सचिव से पूछा है कि क्या कांग्रेस ने अनुमति मांगी है, लेकिन उन्हें भी इस बारे में कोई जानकारी नहीं है। उन्होंने कहा, कांग्रेस अनावश्यक बतंगड़ बना रहे हैं। हमें नहीं पता कि वे कब और कहां आ-जा रहे हैं।

3. रामलला की प्राण प्रतिष्ठा से पहले PM मोदी का 11 दिन का विशेष अनुष्ठान, बोले- मैं भावुक हूं

अयोध्या (Ayodhya) में 22 जनवरी को रामलला की प्राण प्रतिष्ठा होनी है. अयोध्या में रामलला की प्राण प्रतिष्ठा से पहले पीएम मोदी (PM Modi) ने आज यानी शुक्रवार से विशेष अनुष्ठान का आरंभ कर दिया है. पीएम मोदी ने शुक्रवार को एक खास संदेश में कहा कि रामलला की प्राण प्रतिष्ठा के लिए आज से वह 11 दिन का विशेष अनुष्ठान आरंभ कर रहे हैं. उन्होंने कहा कि मैं बहुत भावुक हैं और अपनी भावनाओं को शब्दों में कह पाना काफी मुश्किल है. बता दें कि 22 जनवरी को पीएम मोदी अयोध्या में भव्य राम मंदिर का उद्घाटन करेंगे. पीएम मोदी ने सोशल मीडिया मंच एक्स पर अपने संदेश में कहा, ‘अयोध्या में रामलला की प्राण प्रतिष्ठा में केवल 11 दिन ही बचे हैं. मेरा सौभाग्य है कि मैं भी इस पुण्य अवसर का साक्षी बनूंगा. प्रभु ने मुझे प्राण प्रतिष्ठा के दौरान सभी भारतवासियों का प्रतिनिधित्व करने का निमित्त बनाया है. इसे ध्यान में रखते हुए मैं आज से 11 दिन का विशेष अनुष्ठान आरंभ कर रहा हूं. मैं आप सभी जनता-जनार्दन से आशीर्वाद का आकांक्षी हूं. इस समय अपनी भावनाओं को शब्दों में कह पाना बहुत मुश्किल है, लेकिन मैंने अपनी तरफ से एक प्रयास किया है.’


4. ‘सत्ता के अहंकार में चूर शहंशाह, जमीनी हकीकत से बहुत दूर’, राहुल गांधी का बीजेपी पर वार

भारत जोड़ो न्याय यात्रा (Bharat Jodo Nyay Yatra) शुरू करने से पहले कांग्रेस के नेता राहुल गांधी ने बीजेपी की अगुवाई वाली केंद्र सरकार और पीएम नरेंद्र मोदी पर जमकर हमला बोला है. शुक्रवार (12 जनवरी) को राहुल गांधी ने देश के युवाओं को संबोधित करते हुए कहा, “देश के युवाओं! आज राष्ट्रीय युवा दिवस पर हमें स्वामी विवेकानंद के विचारों को फिर से याद करने की जरूरत है.” उन्होंने युवाओं की ऊर्जा को ही एक समृद्ध देश का आधार कहा और पीड़ित एवं निर्धन की सेवा को ही सबसे बड़ी तपस्या. राहुल गांधी ने कहा, “युवाओं को विचार करना ही होगा कि आखिर क्या होगी हमारे सपनों के भारत की पहचान? जीवन की गुणवत्ता या सिर्फ भावुकता? उत्तेजक नारे लगाता युवा या रोजगार प्राप्त युवा? मोहब्बत या नफरत? आज वास्तविक मुद्दों से नजरें फेर कर भावनात्मक मुद्दों का राजनीतिक दुरुपयोग किया जा रहा है, जो देश की जनता के साथ छल है. बढ़ती बेरोजगारी और महंगाई के बीच युवा और गरीब पढ़ाई, कमाई और दवाई के बोझ तले दबा चला जा रहा है और सरकार इसे ‘अमृतकाल’ बता कर उत्सव मना रही है. सत्ता के अहंकार में चूर शहंशाह जमीनी हकीकत से बहुत दूर हो गया है.”

5. लोकसभा चुनाव के लिए एक्शन मोड में शिवराज, BJP की अहम बैठक में दिया जीत का मंत्र

मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल (Bhopal) के नजदीकी जिले सीहोर (Sehore) में गुरुवार (11 जनवरी) को सत्ता और संगठन की अहम बैठक आयोजित की गई. इस बैठक में आगामी लोकसभा चुनाव को लेकर मंथन किया गया. बैठक के दौरान नेताओं ने अपनी-अपनी राय रखी. इस दौरान पूर्व सीएम शिवराज सिंह चौहान (Shivrah Singh Chouhan) ने लोकसभा चुनाव के लिए जीत का मंत्र दिया. शिवराज ने कहा कि लोकसभा चुनाव भावनात्मक रूप से लड़ना होगा. राम मंदिर ठीक है, लेकिन विधानसभा चुनाव में लाड़ली बहनों का इम्पैक्ट पड़ा है. लगभग तीन घंटे तक चली इस बैठक में लोकसभा चुनाव को लेकर रणनीति बनाई गई. बीजेपी ने प्रदेश की सभी 29 लोकसभा सीटें जीतने का लक्ष्य रखा. बैठक में तय किया गया कि मध्य प्रदेश में लोकसभा चुनाव में बीजेपी उन 11 हजार बूथों पर ज्यादा फोकस करेगी, जो वह लगातार तीन चुनाव में हार रही है. साथ ही यह भी तय किया गया कि एमपी में इस बार लोकसभा चुनाव में वोट शेयर 68 प्रतिशत तक बढ़ाना है. सिंगल बूथ पर भी 51 प्रतिशत से कम वोट शेयर नहीं होना चाहिए. 2019 के लोकसभा चुनाव में एमपी में बीजेपी को 58 प्रतिशत वोट मिले थे.

6. इजरायली हमले में हर दिन 250 फिलिस्तीनियों की जा रही जान, रिपोर्ट में बड़ा खुलासा

इजरायल हमास के बीच जारी युद्ध (israel hamas war) के दौरान एक बेहद चौंकाने वाला खुलासा हुआ है. ब्रिटेन स्थित चैरिटी ऑक्सफैम ने एक रिपोर्ट जारी की है, जिसके मुताबिक हाल के इतिहास में हुए युद्ध में सबसे ज्यादा मौतें गाजा में हुई है. पिछले तीन महीनों से इजरायल लगातार गाजा पर हमला कर रहा, जिसकी वजह से वहां अब तक 23 हजार से ज्यादा लोगों की मौत हो चुकी है. गुरुवार (11 जनवरी) को ब्रिटेन स्थित चैरिटी ऑक्सफैम ने एक रिपोर्ट जारी कर जानकारी दी कि 21वीं शताब्दी के दौरान हुए युद्ध में हर रोज मरने वालों की संख्या गाजा में सबसे ज्यादा दर्ज की गई है. रिपोर्ट के मुताबिक इजरायली सेना हर रोज औसतन 250 फिलिस्तीनियों को मौत के घाट उतार रही है. ये आंकड़े 21 वीं शताब्दी में हुए सारे युद्धों में सबसे ज्यादा है. मरने वालों के आंकड़ों की तुलना की जाए तो सीरिया में हर रोज 97 लोगों की मौत होती थी, सूडान में 52, इराक में 51, यूक्रेन में 24, अफगानिस्तान और यमन में 16 के करीब थी.


7. 56000 करोड़ रुपए के घोटाले में अरबपति मित्तल समेत 5 गिरफ्तार, ED का एक्‍शन

करीब 56000 करोड़ रुपये के बैंक घोटाला मामले में केंद्रीय जांच एजेंसी प्रवर्तन निदेशालय (Central Investigation Agency Enforcement Directorate) यानी ईडी ने एक बड़ी कार्रवाई को अंजाम देते हुए पांच प्रमुख आरोपियों को गिरफ्तार किया है. दरअसल ये मामला मेसर्स भूषण स्टील लिमिटेड कंपनी और कंपनी से जुड़े कई निदेशकों सहित अन्य ऐसे आरोपियों के खिलाफ था. इसमें विस्तार से तफ्तीश की प्रक्रिया को आगे बढ़ाते हुए बड़ी कार्रवाई को अंजाम देने के बाद कंपनी से जुड़े पांच प्रमुख आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है. जांच एजेंसी के द्वारा इन गिरफ्तार आरोपियों को 12 जनवरी को ईडी की विशेष कोर्ट में पेश किया जाएगा और उसके बाद इन लोगों से विस्तार से पूछताछ करने के लिए उनकी रिमांड कोर्ट से मांगी जाएगी. करीब 56 हजार करोड़ रुपये के इस बैंक घोटाला मामले की शुरुआती तफ्तीश केंद्रीय जांच एजेंसी एसएफआईओ के द्वारा आरोपपत्र द्वारा किया गया था. इसके बाद उस केस को ईडी द्वारा टेकओवर कर लिया गया है और अब मनी लॉन्ड्रिंग से जुड़े मामले में तफ्तीश की जा रही है. इस मामले में जांच एजेंसी द्वारा कंपनी के मैनेजिंग डायरेक्टर नीरज सिंघल सहित उसके कई सहयोगियों के खिलाफ भी विस्तार से तफ्तीश की जा रही है, क्योंकि इस मामले में शुरुआती तफ्तीश के दौरान ये भी जानकारी सामने आई थी कंपनी के मैनेजिंग डायरेक्टर सहित उसके कई सहयोगी के द्वारा कई शैल कंपनियों को बनाकर बैंक से कर्ज ली गई रकम को उसी शैल कंपनियों के मार्फत घुमाया गया और बाद में जिस प्रोजेक्ट हेतु लोन लिया गया था और वहां नुकसान दिखा दिया गया.

8. हिमाचल में 21 साल की उम्र में होगी युवतियों की शादी, कैबिनेट में प्रस्ताव पास

हिमाचल प्रदेश कैबिनेट की मीटिंग में शुक्रवार को शिमला में बड़ा फैसला लिया गया. प्रदेश में अब लड़कियों की शादी (Girls Marriage Age) 21 साल में हो सकती है. लड़की की शादी की न्यूनतम आयु 21 वर्ष करने का प्रस्ताव कैबिनेट (Himachal Cabinet Meeting) ने पारित किया. ऐसे में अब न्यूनतम आयु 18 से 21 वर्ष करने का प्रस्ताव केंद्र सरकार को भेजा जाएगा.ऐसे में अब न्यूनतम आयु 18 से 21 वर्ष करने का प्रस्ताव केंद्र सरकार को भेजा जाएगा. जानकारी के अनुसार, शुक्रवार को शिमला में सीएम सुखविंदर सिंह सुक्खू की अध्यक्षता में कैबिनेट की मीटिंग हुई. मीटिंग करीब 3 घंटे तक चली. इस मीटिंग में हिमाचल में नई फिल्म पॉलिसी को मंजूरी दी गई. फिल्म काउंसिल बनाने को भी मंजूरी दी गई है. नई पॉलिसी के तहत हिमाचल में अब शूटिंग के लिए जरूरी परमिशन तीन दिन के भीतर मिले जाएगी. इससे, फिल्म निर्माताओं को लाभ मिलेगा.


9. PM मोदी ने अटल सेतु का किया उद्घाटन, समंदर पर बना है देश का सबसे लंबा पुल

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Prime Minister Narendra Modi) ने समंदर पर बने देश के सबसे लंबे पुल अटल सेतु का उद्घाटन (Inauguration of Atal Bridge) कर दिया है। यह पुल मुंबई और नवी मुंबई को बीच सफर को आसान बनाएगा। लोगों को लंबे जाम से छुटकारा मिलेगा साथ ही इस पुल से घंटों का सफर अब मिनटों में पूरा किया जा सकेगा। यह पुल 21.8 किमी लंबा है। करीब 16 किमी का हिस्सा समंदर पर बना है जबकि साढ़े पांच किमी का हिस्सा जमीन पर बना है। अटल सेतु पर यात्रा करने वालों को सिर्फ 250 रुपए का टोल देना पड़ेगा। इससे पहले पीएम मोदी ने महाराष्ट्र के नासिक में शुक्रवार को एक रोड शो किया और रामकुंड तथा श्री कालाराम मंदिर में पूजा अर्चना भी की। मोदी ने यहां राष्ट्रीय युवा महोत्सव का उद्घघाटन किया। प्रधानमंत्री का रोड शो होटल मिर्ची चौक से शुरू हुआ। उनके साथ मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे, उपमुख्यमंत्री देवेन्द्र फडणवीस एवं अजित पवार तथा भारतीय जनता पार्टी के कई नेता मौजूद थे। हजारों लोग प्रधानमंत्री का स्वागत करने के लिए रोड शो वाले मार्गों पर मौजूद थे। इस दौरान अनेक कलाकारों और आदिवासियों ने प्रस्तुतियां दी। विशेष समूहों जैसे ‘नासिक ढोल’ ने भी कार्यक्रम पेश किया। लगभग 35 मिनट लंबा रोड शो दो किलोमीटर से अधिक दूरी तय करने के बाद संत जनार्दन स्वामी महाराज चौक पर समाप्त हुआ।

10. PM मोदी ने कालाराम मंदिर में लगाया पोछा, लोगों से भी की सभी मंदिरों में सफाई की अपील

पीएम ने आज नासिक के कालाराम मंदिर (Kalaram Temple of Nashik) में स्वच्छता अभियान में हिस्सा लिया। पीएम मोदी ने कालाराम मंदिर (Kalaram Temple) में खुद पोछा लगाया और साथ ही लोगों से भी अपील की है। पीएम मोदी ने इस मंदिर में पहुंच कर सबसे पहले प्रार्थना की। इसके बाद मंदिर के प्रांगण में स्वंय से साफ-सफाई करते हुए पूरे देश के मंदिरों में स्वच्छता अभियान चलाने के लिए लोगों से अपील की। पीएम ने कहा कि मैंने आह्वान किया था कि हम सभी,22 जनवरी तक हम सभी देश के तीर्थ स्थानों की, मंदिरों की साफ-सफाई करें। स्वच्छता का अभियान चलाएं। आज मुझे कालाराम मंदिर में दर्शन करने का, मंदिर परिसर में सफाई करने का सौभाग्य मिला है। मैं देशवासियों से आग्रह करता हूं कि राम मंदिर के निमित देश के सभी मंदिरों में, सभी तीर्थक्षेत्रों में स्वच्छता अभियान चलाएं, अपना श्रम दान करें। नासिक का कालाराम मंदिर भगवान राम की 2000 साल पुराना मंदिर है। कालाराम मंदिर का जीणोद्धार साल 1788 को हुआ था जबकि इस मंदिर का निर्माण राष्ट्रकुट काल के 7वीं से 11वीं शताब्दी के मध्य हुआ था। यह मंदिर गोदावरी नदी के किनारे उत्तर नासिक में स्थित है। इस मंदिर की खास बात यह कि यहां गर्भ गृह में भगवान राम की मूर्ति काले पत्थर की है। बता दें कि नासिक में यह मंदिर जहां स्थित है, उस जगह को “पंचवटी” कहा जाता है, यह मान्यता है कि भगवान राम 14 साल के वनवास के दौरान 10 साल पूरा होने के बाद ढाई साल करीब इसी गोदावरी तट पर ठहरे थे।

Share:

Next Post

विधानसभा 1 के वार्ड क्र 7 में पहुंची आभार यात्रा

Fri Jan 12 , 2024
जनता और कार्यकर्ताओं का आभार व्यक्त करने पहुंचे आकाश कैलाश विजयवर्गीय 3 करोड़ से अधिक के विकास कार्यों का किया भूमिपूजन एवं लोकार्पण आकाश ने वार्ड की समस्याएं नोट कर क्षेत्रवासियो से विकास के मॉड्यूल पर लिए सुझाव इंदौर। प्रदेश के नगरीय प्रशासन मंत्री व विधानसभा 1 के विधायक कैलाश विजयवर्गीय के निर्देशानुसार पूर्व विधायक […]