बड़ी खबर

11 जुलाई की 10 बड़ी खबरें

1. आर्टिकल 370 को लेकर अब अगस्त में होगी सुनवाई, सुप्रीम कोर्ट ने सभी पक्षों को दिए ये निर्देश

आर्टिकल 370 (Article 370) को जम्मू-कश्मीर (Jammu and Kashmir) से हटाने के खिलाफ दायर याचिकाओं पर सुप्रीम कोर्ट (Supreme Court) में अब अगस्त में सुनवाई होगी. सुप्रीम कोर्ट ने इस मामले को लेकर सुनवाई करते हुए बताया कि 2 अगस्त से इस मामले पर सुनवाई शुरू करेंगे. सीजेआई चंद्रचूड़ ने सभी पक्षों को 25 जुलाई तक तमाम मुद्दों की लिस्ट बनाने के निर्देश दिए हैं. इससे पहले केंद्र सरकार की तरफ से सुप्रीम कोर्ट में हलफनामा दाखिल कर अपना पक्ष रखा गया था. जिसे लेकर जम्मू-कश्मीर के नेताओं ने सवाल उठाए. सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई के दौरान सॉलिसीटर जनरल ने कहा कि पहले मुद्दों की लिस्ट बनाने का आदेश जारी हुआ था. इसके बाद सीजेआई ने कहा कि सभी पक्ष 25 जुलाई तक ये कर लें. ये प्रोसेस पूरा होने के बाद 2 अगस्त से इस मामले की सुनवाई शुरू की जाएगी. सुप्रीम कोर्ट ने ये भी कहा कि सुनवाई शुरू होने से पहले ये भी बताया जाए कि किस पक्ष से कौन-कौन जिरह करेगा. बता दें कि 2019 में केंद्र सरकार ने जम्मू-कश्मीर का विशेष दर्जा खत्म किया था. जिसके बाद इसका जमकर विरोध हुआ था और सुप्रीम कोर्ट में कई याचिकाएं दायर की गईं. इससे जुड़ी 20 से ज्यादा याचिकाएं लंबित हैं, जिन पर एक साथ चीफ जस्टिस चंद्रचूड़ की अध्यक्षता वाली 5 जजों की बेंच सुनवाई करेगी.

 

2. GST Meeting में निर्मला सीतारमण से भिड़ गए दिल्ली और पंजाब के फाइनेंस मिनिस्टर

जीएसटी काउंसिल की मीटिंग (gst council meeting) में मंगलवार (11 जुलाई) को पंजाब और दिल्ली के वित्त मंत्रियों की केंद्रीय मंत्री निर्मला सीतारामन (Union Minister Nirmala Sitharaman) से बहस हो गई. बैठक के दौरान, पंजाब के वित्त मंत्री हरपाल सिंह चीमा और दिल्ली के फाइनेंस मिनिस्टर आतिशी मार्लेना किसी बात पर निर्मला सीतारामन से भिड़ गए. इन दोनों ही राज्यों में आम आदमी पार्टी की सरकार है.

 

3. SC ने NGT के आदेश पर लगाई रोक, LG को यमुना की उच्च स्तरीय समिति का अध्यक्ष किया था नियुक्त

सुप्रीम कोर्ट ने मंगलवार को नेशनल ग्रीन ट्रिब्यूनल (NGT) के उस आदेश पर रोक लगा दी, जिसमें दिल्ली के उपराज्यपाल (LG) विनय कुमार सक्सेना को यमुना में प्रदूषण के मुद्दे के समाधान के लिए उच्च स्तरीय समिति का अध्यक्ष (Chairman of High Level Committee) नियुक्त किया गया था। इस मामले की सुनवाई CJI डीवाई चंद्रचूड़, जस्टिस पीएस नरसिम्हा और जस्टिस मनोज मिश्रा कर रहे थे। आप सरकार ने बुधवार (5 जुलाई) ने एनजीटी के फैसले को चुनौती देने के लिए सुप्रीम कोर्ट का रुख किया था। आप की ओर से कहा गया था कि एलजी को उनके अपने क्षेत्र के बाहर अधिकार नहीं दिया जा सकता है। एनजीटी का यह आदेश दिल्ली में शासन की संवैधानिक योजना के साथ-साथ सुप्रीम कोर्ट की संविधान पीठ के 2018 और 2023 के आदेशों का उल्लंघन करता है। सरकार ने शीर्ष अदालत से एनजीटी के आदेश को रद्द करने का अनुरोध करते हुए कहा कि ये शक्तियां विशेष रूप से दिल्ली की निर्वाचित सरकार के पास हैं।

 


 

4. नेपाल हेलीकॉप्टर दुर्घटना में पांच की मौत, एक लापता

नेपाल (Nepal) में एक हेलीकॉप्टर दुर्घटनाग्रस्त हो गया है। हेलीकॉप्टर में पांच विदेशी नागरिकों समेत छह लोग सवार थे। नेपाल पुलिस ने कहा कि सर्च ऑपरेशन दल को लापता हेलीकॉप्टर का मलबा मिला। पांच शवों को बरामद कर लिया गया है। कोशी प्रांत पुलिस के DIG राजेशनाथ बस्तोला ने ANI को बताया, ‘हेलीकॉप्टर लिखु पीके ग्राम परिषद और दुधकुंडा नगर पालिका -2 की सीमा पर पाया गया है, जिसे आमतौर पर लामाजुरा डांडा कहा जाता है।” पुलिस के अनुसार, ऐसा लगता है कि हेलीकॉप्टर पहाड़ की चोटी पर किसी पेड़ से टकरा गया है। DIG राजेशनाथ बस्तोला ने कहा, “बरामद किए गए शवों की पहचान अभी तक नहीं हो पाई है।” इससे पहले हादसे को लेकर सूचना अधिकारी ज्ञानेंद्र भुल ने बताया था कि हेलीकॉप्टर सोलुखुम्बु से काठमांडू जा रहा था। सुबह करीब 10 बजे कंट्रोल टॉवर से उसका संपर्क टूट गया।

 

5. अजीत डोभाल ने दिया बड़ा बयान, ‘भारत में सबके लिए समान अवसर, किसी धर्म को खतरा नहीं’

राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार अजीत डोभाल (National Security Advisor Ajit Doval) बड़ा बयान दिया है। उन्होंने कहा कि भारत में दुनिया का सबसे बड़ा लोकतंत्र है। अजीत डोभाल ने कहा कि आज के भारत की इमारत समान अवसरों के सिद्धांतों पर बनी है। उन्होंने कहा कि भारत में विभिन्न संस्कृतियों, भाषाओं और धर्मों का मिश्रण है। उन्होंने कहा कि भारत में कोई धर्म खतरे में नहीं है। यह बात राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार डोभाल ने इंडिया इस्लामिक कल्चरल सेंटर के एक कार्यक्रम में कही। पांच दिनों की यात्रा पर पहली बार मंगलवार को भारत पहुंचे मुस्लिम वर्ल्ड लीग के सेक्रेटरी जनरल डॉक्टर अल-इसा (Al-Issa) ने दिल्ली के इंडिया इस्लामिक कल्चरल सेंटर में एक सभा को संबोधित किया। इस दौरान उन्होंने कहा कि करते हुए कहा है कि भारत के मुस्लिमों को हिंदुस्तानी होने पर गर्व है। राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार डोभाल ने इंडिया इस्लामिक कल्चरल सेंटर के एक कार्यक्रम को संबोधित किया। इस दौरान उन्होंने धर्म और आतंकवाद सहित कई मुद्दों पर बेबाक बातें कहीं। अजीत डोभाल ने कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा है कि ‘भारत दुनिया का सबसे बड़ा लोकतंत्र और लोकतंत्रों की जननी और विविधता की भूमि है।’ भारत विविध संस्कृतियों, धर्मों और भाषाओं का मिश्रण है।

 

6. ISRO ने चंद्रयान-3 के लॉन्चिंग का रिहर्सल पूरा किया, 14 जुलाई को श्रीहरिकोटा से होगा प्रक्षेपण

भारतीय अंतरिक्ष अनुसंधान संगठन (ISRO) ने चंद्रयान-3 मिशन के लॉन्चिंग की तैयारियां पूरी कर ली है। इस यान को श्रीहरिकोटा के सतीश धवन केंद्र से 14 जलाई दोपहर 2:35 बजे प्रक्षेपित किया जाएगा। इसरो का नया प्रक्षेपण यान एलवीएम-3 चंद्र मिशन को अंजाम देगा। इसरो प्रमुख एस सोमनाथ के मुताबिक यह यान 23 अगस्त या 24 अगस्त को चंद्रमा पर ‘सॉफ्ट लैंडिंग’ का प्रयास करेगा। चंद्रयान-3 मिशन चंद्र रेजोलिथ के थर्मोफिजिकल गुणों, चंद्र भूकंपीयता, चंद्र सतह प्लाज्मा वातावरण और लैंडर के उतरने के स्थल के आसपास के क्षेत्र में मौलिक संरचना का अध्ययन करने के लिए वैज्ञानिक उपकरण ले जाएगा। चंद्रयान-3 मिशन चंद्र रेजोलिथ के थर्मोफिजिकल गुणों, चंद्र भूकंपीयता, चंद्र सतह प्लाज्मा वातावरण और लैंडर के उतरने के स्थल के आसपास के क्षेत्र में मौलिक संरचना का अध्ययन करने के लिए वैज्ञानिक उपकरण ले जाएगा।

 


 

7. चीता प्रोजेक्ट को बड़ा झटका, कूनो पार्क में एक और चीते की मौत

कूनो नेशनल पार्क (Kuno National Park) से एक और बुरी खबर आई है। चीता प्रोजेक्ट (Cheetah Project) को बड़ा झटका लगा है। साउथ अफ्रीका (south africa) से लाए गए एक चीता की मौत हो गई है। कूनो नेशनल पार्क में एक और चीते तेजस की मौत हो गई है। तेजस पार्क में बने बाड़े में अकेला ही था, सुबह उसके गले पर चोट के निशान पाए गए, हालाकि चोट कैसे लगी, जिससे उसकी जान ही चली गई। इसके बारे में कूनो डीएफओ पीके वर्मा का कहना है कि इसकी जांच की जा रही है। आज मॉनिटरिंग टीम द्वारा तेजस नाम के जीते की गर्दन पर चोट के निशान देखे गए थे। इसकी सूचना मॉनिटरिंग टीम की ओर से पालपुर मुख्यालय पर दी गई। वन्य प्राणी चिकित्सकों ने दोपहर में मृत घोषित कर दिया। फिलहाल तेजस को लगी चोट के संबंध में जांच चल रही है।

 

8. बृजभूषण के खिलाफ 17 लोगों ने दी गवाही, यौन उत्पीड़न केस में हुए बड़े खुलासे

पहलवानों और बृजभूषण (Wrestlers and Brijbhushan) के मामले में नया मोड़ आया है. बृजभूषण (Brij Bhushan) के खिलाफ दाखिल चार्जशीट (filed charge sheet) में पीड़ित रेसलर ने जो बयान पुलिस और मजिस्ट्रेट के सामने दिए थे, उसके समर्थन में 16-17 लोगों ने गवाही दी है और आरोपों को सही बताया है. चार्जशीट में 6 पीड़ित रेसलर के परिवार वालों को गवाह बनाया गया है, जिसमें उनके पति भी शामिल है. कुल मिलाकर 5 गवाह ऐसे हैं जो परिवार के लोग हैं. तीन साथी रेसलर ने पीड़िताओं के बयान का समर्थन करते हुए इनके पक्ष में गवाही दी है. इसके अलावा सबूत के तौर पर पहलवानों की तरफ से फोटो भी दिया गया था, जो कि चार्जशीट का हिस्सा है. आजतक के पास दिल्ली पुलिस की चार्जशीट में मौजूद वो तस्वीर हाथ लगी हैं, जिसके बिनाह पर दिल्ली पुलिस ने पूर्व WFI प्रेसिडेंट बृजभूषण सिंह के खिलाफ चार्जशीट दाखिल की है.

 


 

9. सिनेमा हॉल में खाना-पीना हुआ सस्ता, कैंसर की इंपोर्टेड दवा पर GST नहीं, काउंसिल की बैठक में हुए कई बड़े फैसले

जीएसटी काउंसिल (GST Counsil) की 50वीं बैठक मंगलवार को संपन्न हुई. नई दिल्ली में विज्ञान भवन वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण (Finance Minister Nirmala Sitharaman) की अध्यक्षता में हुई इस बैठक में कई अहम मुद्दों पर चर्चा की गई और फैसले लिए गए. इसमें वित्त राज्य मंत्री पंकज चौधरी समेत राज्यों और केंद्रशासित प्रदेशों (union territories) के वित्त मंत्री और केंद्र व राज्यों के वरिष्ठ अधिकारी भी शामिल रहे. बैठक में लिए गए बड़े फैसलों की बात करें तो ऑनलाइन गेमिंग (Online Gaming) पर 28 फीसदी जीएसटी लगाने का निर्णय लिया गया है. वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण (Nirmala Sitharaman) की अध्यक्षता में आयोजित हुई इस बैठक में लिए गए अन्य बड़े फैसलों की बात करें तो काउंसिल ने जीएसटी ट्रिब्यूनल (GST Tribunal) के गठन को मंजूरी दी है. जीएसटी ट्रिब्यूनल के गठन होने से करदाताओं को बड़ी राहत मिलेगी. ट्रिब्यूनल के बनने के बाद जीएसटी से जुड़े विवादों को आसानी से निपाटाया जा सकेगा. राजस्व सचिव ने कहा कि चार से छह महीने में ये काम करने लगेंगे.

 

10. बेंगलुरु में टेक कंपनी के मैनेजिंग डायरेक्टर और CEO की बेरहमी से हत्या

बेंगलुरु (Bangalore) में मंगलवार को एक चौंकाने वाली घटना में एक टेक कंपनी के मैनेजिंग डायरेक्टर (Managing director) और मुख्य कार्यकारी अधिकारी (CEO) की हत्या कर दी गई. मृतकों की पहचान फणींद्र सुब्रमण्यम (Phanindra Subramaniam), एमडी और वीनू कुमार, सीईओ के रूप में हुई है. पुलिस के मुताबिक, एक पूर्व कर्मचारी ने केबिन में घुसकर तलवार से हमला करके दोनों की हत्या कर दी. दोहरे हत्याकांड में प्राथमिक संदिग्ध की पहचान एरोनिक्स के पूर्व कर्मचारी फेलिक्स के रूप में की गई है. प्रारंभिक रिपोर्टों के अनुसार, फेलिक्स ने कंपनी छोड़ दी थी और अपना खुद का व्यवसाय शुरू किया था. नॉर्थ ईस्ट बेंगलुरु के डीसीपी लक्ष्मी प्रसाद ने कहा कि एरोनिक्स इंटरनेट कंपनी के एमडी फणींद्र सुब्रमण्यम और सीईओ वीनू कुमार की अस्पताल ले जाते समय मौत हो गई.

Share:

Next Post

क्यों भारत के लिए खास है फ्रांस

Wed Jul 12 , 2023
– आर.के. सिन्हा भारत-फ्रांस के बीच घनिष्ठ संबंधों की इबारत को नए सिरे से लिखने के इरादे से प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी आगामी 14 जुलाई को फ्रांस की यात्रा पर जा रहे हैं। वे वहां पर बैस्टिल डे परेड में सम्मानित अतिथि के रूप में शामिल होंगे। मोदीजी की यात्रा के दौरान दोनों देश महत्वपूर्ण रक्षा […]