• img-fluid

    19 जून की 10 बड़ी खबरें

  • June 19, 2023

    1. Assam: एक सप्ताह से हो रही लगातार बारिश, नदियां उफान पर, 40 हजार लोग प्रभावित

    असम (Assam) में एक सप्ताह से लगातार हो रही बारिश (raining continuously a week) के कारण ब्रह्मपुत्र (brahmaputra) समेत राज्य की कई अन्य प्रमुख नदियां खतरे के निशान (Major rivers flowing above danger mark) से ऊपर बह रही हैं। इसके चलते कई हिस्सों में बाढ़ की स्थिति (flood situation in many parts) बन गई है। प्रदेश के 10 जिलों में अब तक कुल 40 हजार से अधिक लोग प्रभावित (more than 40000 people affected) हुए हैं। कई हिस्सों से कटाव और तटबंधों के टूटने से कई गांवों का आपस में संपर्क टूट गया है। उधर, गुवाहाटी में तेज बारिश के साथ भूस्खलन से एक की मौत हो गई। हालांकि, किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है। असम राज्य आपदा प्रबंधन प्राधिकरण की दैनिक बाढ़ रिपोर्ट के अनुसार, कछार, डारंग, धेमाजी, डिब्रूगढ़, गोलाघाट, होजई, लखीमपुर, नागांव, नलबाड़ी, सोनितपुर, तिनसुकिया और उदलगुरी जिलों में बाढ़ के कारण चालीस हजार से अधिक लोग प्रभावित हुए हैं। शनिवार तक असम के आठ जिलों में 37,500 से अधिक लोग बाढ़ से पीड़ित थे। लखीमपुर बाढ़ से सबसे ज्यादा प्रभावित जिला है, जहां 25,200 से अधिक लोग बाढ़ से पीड़ित हैं, इसके बाद डिब्रूगढ़ में 3,800 से अधिक और तिनसुकिया में लगभग 2,700 लोग प्रभावित हैं।

     

    2. UP: बलिया में एक सप्ताह में 100 लोगों की मौत से हड़कंप, अखिलेश ने साधा निशाना

    उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) में बलिया (Ballia) के जिला अस्पताल (District Hospital) में बीते एक सप्ताह (one week) के दौरान 100 से ज्यादा लोगों की मौत (More than 100 people died) के मामले की जांच के लिए सरकार की तरफ से गठित निदेशक स्तर के दो अफसरों की टीम ने रविवार को मौके पर पहुंच कर जांच शुरू कर दी है। उनकी जांच रिपोर्ट के आधार पर लापरवाह अधिकारियों पर कार्रवाई तय मानी जा रही है। उपमुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक (Deputy Chief Minister Brajesh Pathak) ने कहा, मौतों के जिम्मेदारों पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी। इस बीच इन मौतों को लेकर समाजवादी पार्टी अध्‍यक्ष अखिलेश यादव (Akhilesh Yadav) ने सरकार पर निशाना साधा है। सरकार ने प्रदेश के सभी मुख्य चिकित्सा अधिकारियों और मुख्य चिकित्सा अधीक्षकों को अलर्ट कर गर्मी से होने वाली बीमारियों के इलाज के लिए सारी व्यवस्थाएं चाकचौबंद रखने को कहा गया है। उप मुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक खुद गर्मी से होने वाली बीमारियों की निगरानी करने में जुटे हैं। प्रमुख सचिव चिकित्सा स्वास्थ्य पार्थसारथी सेन शर्मा ने गर्मी से होने वाली बीमारियों के इलाज और जरूरी व्यवस्थाओं के लिए सभी जिलों को निर्देश जारी किए।

     

    3. बंगाल में चुनाव के दौरान फिर भड़की हिंसा, केंद्रीय मंत्री की कार पर हमला, 8 दिन में 5 की मौत

    18, 7, और 16… ये आपको भले नंबर लग रहा हो, लेकिन यह संख्या है पश्चिम बंगाल (West Bengal) में पिछले 3 पंचायत चुनाव (panchayat elections) में मारे गए लोगों की. बंगाल में इस बार भी नामांकन शुरू होने के साथ ही पंचायत चुनाव के दौरान हिंसा भड़क उठी है. रिपोर्ट्स के मुताबिक अब तक पिछले 8 दिन में 5 लोगों की हत्या हो चुकी है, जबकि 90 लोग घायल हुए हैं. हिंसक झड़प की 30 से अधिक घटनाएं हो चुकी है. विपक्षी पार्टी हिंसा के लिए सत्ताधारी तृणमूल कांग्रेस को जिम्मेदार ठहरा रही है. शनिवार को कूचबिहार में केंद्रीय गृह राज्य मंत्री निशिथ प्रमाणिक की कार पर उपद्रवियों ने तीर से हमला किया. राज्य में हिंसक घटनाओं को देखते हुए कलकत्ता हाईकोर्ट ने सेंट्रल फोर्स बुलाने का आदेश दिया है. हिंसा और सेंट्रल फोर्स की निगरानी में चुनाव बंगाल के लिए नया नहीं है. पिछले 5 दशक से बंगाल का चुनाव रक्तरंजित रहा है. इस स्टोरी में सियासत में जलते भद्रलोक की कहानी को जानते हैं…

     


     

    4. Cyclone Biparjoy: रेलवे ने फिर रद्द की 11 ट्रेनें, कइयों का बदला रूट, मुंबई की फ्लाइट भी हुई कैंसिल

    अरब सागर (Arabian Sea) से उठे चक्रवाती तूफान बिपरजॉय ने राजस्थान के बाड़मेर जिले में सबसे ज्यादा तबाही मचाई है, लेकिन इसका असर पूरे राज्य में देखने को मिला है. लगातार हो रही बारिश और जलभराव से बाढ़ की स्थिति बनी हुई है. तूफान का असर रेलवे और हवाई सेवा पर भी देखने को मिल रहा है. रेलवे ने एक फिर से राजस्थान से जुड़ी कई ट्रेनों को रद्द कर दिया है, जबकि कुछ ट्रेनों के रूट में बदलाव किए गए हैं. साथ ही जयपुर एयरपोर्ट (Jaipur Airport) से मुंबई की फ्लाइट को भी कैंसिल किया गया है. बिपरजॉय तूफान का रेलों पर आज भी असर देखने को मिला है. उत्तर पश्चिम रेलवे मंडल द्वारा राजस्थान से गुजरात के बीच चलने वाली करीब 11 ट्रेनों को रद्द किया गया है. इसके साथ ही 3 ट्रेनों के रूट में भी बदलाव किया है. वहीं बिपरजॉय तूफान के कारण हुए खराब मौसम के चलते हृवाई यात्रा को लेकर भी तब्दीली की गई है. जयपुर से सुबह मुंबई को जाने वाली फ्लाइट को संचालन कारणों के चलते रद्द कर दिया गया है.

     

    5. Weather Update: मध्यप्रदेश में अगले दो दिन भारी बारिश के आसार, मौसम विभाग ने जारी किया अलर्ट

    चक्रवाती तूफान बिपरजॉय (cyclonic storm biparjoy) का 22 जून तक मध्य प्रदेश में असर दिखाई देगा। आज सोमवार को 25 जिलों में बारिश का अलर्ट जारी किया गया है। वही तूफान के असर से अगले दो दिन तक ग्वालियर-चंबल और भोपाल-उज्जैन संभाग में भारी बारिश हो सकती है। इस दौरान आंधी की रफ्तार 60Km प्रतिघंटा या इससे ज्यादा भी रह सकती है। वहीं, अगले चार दिन प्रदेशभर में मौसम बिगड़ा हुआ रहेगा। राजधानी भोपाल में सोमवार को भी बारिश होगी। वहीं, 20 और 21 जून को भारी बारिश होने का अनुमान है। एमपी मौसम विभाग के अनुसार, सोमवार को प्रदेश के ज्यादातर जिलों में बारिश होने की संभावना है। 19 और 20 जून को ग्वालियर-चंबल संभाग में तेज आंधी के साथ भारी बारिश की संभावना है। वही गुना, अशोक नगर, शिवपुरी, ग्वालियर, दतिया, भिंड, मुरैना और श्योपुरकलां भी तेज बारिश का अनुमान है। इसके अलावा टीकमगढ़, निवाड़ी, छतरपुर, रीवा और सतना में भी 20-21 को तेज बारिश होगी।25 जून तक मानसून के दस्तक देने के आसार है।

     

    6. PM मोदी के अमेरिका दौरे से भड़का ISI, विरोधी संगठनों ने की खलल डालने की तैयारी

    ऐसे में जब नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) का अमेरिका दौरा हो रहा है और पूरी दुनिया की इस पर पैनी नजर है, ठीक उस वक़्त भारत विरोधी ताकतों ने मिलकर मोदी की अमेरिका की यात्रा से पहले ही विरोध प्रदर्शन शुरू कर दिया है. खबर है कि पाकिस्तान कि खुफिया एजेंसी आईएसआई (ISI) के इशारे पर अमेरिका में बैठे कुछ भारत विरोधी ताक़तों ने मोदी को अमेरिका द्वारा दिये जा रहे भव्य स्वागत और रेड कारपेट का विरोध करने का पूरा एक्शन प्लान तैयार किया है. गौरतलब है कि प्रधानमंत्री का अमेरिका दौरा 21 जून से शुरू हो रहा है. जहां एक तरफ पूरे अमेरिका में मोदी के भव्य स्वागत की तैयारी जोर शोर से चल रही है वहीं दूसरी तरफ अमेरिका में बैठे मानव अधिकार से जुड़े कुछ समूह भारत के बिगड़ते मानवाधिकारों का हवाला देकर मोदी की अमेरिका की यात्रा का विरोध करने की योजना बना रहे है.

     


     

    7. IPS रवि सिन्हा को सौंपी गई RAW के चीफ की जिम्मेदारी, सामंत गोयल की लेंगे जगह

    सीनियर IPS अधिकारी रवि सिन्हा (Ravi Sinha) को रिसर्च एंड एनालिसिस विंग (R&AW) का नया चीफ बनाया गया है. वह सामंत गोयल की जगह लेंगे. गोयल का 30 जून को कार्यकाल पूरा हो रहा है. वे इस पद पर चार साल रहे. कार्मिक मंत्रालय की ओर से जारी आदेश के अनुसार, कैबिनेट की नियुक्ति समिति ने छत्तीसगढ़ के 1988 बैच के आईपीएस अधिकारी सिन्हा (59) को दो साल के कार्यकाल के लिए रॉ सचिव के रूप में नियुक्त करने की मंजूरी दे दी है. बताया गया है कि रवि सिन्हा पड़ोसी देशों और ऑपरेशन के एक्सपर्ट हैं. उनका रिसर्च एंड एनालिसिस विंग में दो दशक से अधिक लंबा कार्यकाल रहा है. मौजूदा समय में वह एजेंसी में सेकंड-इन-कमांड हैं. प्रमोशन होने से पहले वह ऑपरेशन विंग की देखरेख कर रहे थे. देश के निकटवर्ती देशों के विशेषज्ञ माने जाने वाले सिन्हा की नियुक्ति ऐसे समय में हुई है जब पाकिस्तान राजनीतिक और आर्थिक रूप से अस्थिर है. वहीं, विदेशों से सिख उग्रवाद को हवा दी जा रही है और पूर्वोत्तर में हिंसा को बढ़ावा देने की कोशिश हो रही है.

     

    8. मुंबई पुलिस ने आदिपुरुष के डायलॉग राइटर मनोज मुंतशिर को दी सुरक्षा

    आदिपुरुष (Adipurusha) को लेकर चल रहे विवाद के बीच फिल्म के डायलॉग राइटर मनोज मुंतशिर शुक्ला (Dialogue writer Manoj Muntashir Shukla) को मुंबई पुलिस (mumbai police) ने सुरक्षा मुहैया कराने का फैसला किया है. फिल्म को लेकर भारी बवाल और हंगामे के बीच मनोज मुंतशिर ने मुंबई पुलिस ने सुरक्षा की मांग की थी. उन्होंने खतरे का अंदेशा जताया था. इस हफ्ते सिनेमाघरों में मच अवेटेड फिल्म आदिपुरुष रिलीज़ (movie adipurush release) हुई, जिसे दर्शकों ने उम्मीद के मुताबिक रिस्पॉन्स नहीं दिया. इसके कुछ डायलॉग्स पर विरोध होने लगा और विवाद इतना बढ़ गया कि मनोज मुंतशिर लोगों के निशाने पर आ गए. सोशल मीडिया पर मनोज मुंतशिर के खिलाफ ट्वीट होने लगे. इसके बाद आज मनोज मुंतशिर ने कहा कि उन्हें खतरा है और मुंबई पुलिस सुरक्षा मुहैया कराए.

     


     

    9. उज्जैन में कमलनाथ की सुरक्षा में चूक, हेलीकॉप्टर की पंखुड़ी से टकराया झंडा

    मध्यप्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ (Former Chief Minister Kamal Nath) की सुरक्षा में उस समय बड़ी चूक हो गई जब बड़ी संख्या मे कार्यकर्ता (large number of workers) अपने अपने नेताओं के झंडे लेकर हेलीपैड (helipad) तक पहुंच गए। स्थिति यह थी कि जब पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ का हेलीकॉप्टर (helicopter) नीचे उतरा तो एक झंडा तो हेलीकॉप्टर की पंखुड़ी (helicopter blade) से ही जा टकराया। बता दें कि कमलनाथ महिदपुर में चुनावी शंखनाद (Election conflagration in Mahidpur) करने के साथ ही आमसभा को संबोधित करने पहुंचे थे। जहां इस बार विधानसभा चुनाव में अपनी दावेदारी जताने के लिए सभी उम्मीदवारों के समर्थक भी बड़ी संख्या में अपने हाथों में नेताओं के झंडे लेकर पहुंचे थे। आमसभा पर तो नेताओं के समर्थक हाथों में झंडे लेकर नजर आ ही रहे थे, लेकिन इसे बड़ी चूक ही कहा जाएगा कि हेलीपैड पर भी यह समर्थक हाथों में झंडे लेकर पहुंच गए।

     

    10. इंडिगो ने किया 500 विमान खरीदने का ऐलान, एक साथ दिया जाने वाला ये सबसे बड़ा आर्डर!

    भारत (India) में बीते कुछ वर्षों से एयरलाइंस कंपनियां (airlines companies) कारोबार को लेकर संघर्ष कर रही हैं. इस दौरान पहले कंपनियां घाटे में आती हैं और फिर धीरे-धीरे कारोबार समेटने को मजबूर हो जाती हैं. लेकिन इस बीच IndiGo एयरलाइन (IndiGo airline) का कारोबार तेजी से आगे बढ़ रहा है. इसी कड़ी में अब IndiGo एयरलाइन से एक बड़ी डील की है. यह रिकॉर्ड डील इंडिगो और एयरबस (indigo and airbus) के बीच हुई है. इंडिगो ने 500 एयरबस A320 विमान खरीदने का ऐलान किया है. भारतीय एयरलाइन कंपनी द्वारा एक साथ दिया जाने वाला ये सबसे बड़ा आर्डर है. विमानन कंपनी की ओर से डील की जानकारी देते हुए कहा गया है कि इंडिगो ने 500 एयरबस A320 विमानों का ऑर्डर दिया है. इंडिगो एयरलाइन ने इस ऑर्डर को लेकर बताया कि विमानों की डिलीवरी साल 2030 से 2035 के बीच होने की उम्मीद है. दरअसल इस डील के लिए इंडिगो बोर्ड की ओर से 50 अरब डॉलर के फंड को अप्रूव किया गया है. फिलहाल इंडिगो एयरलाइंस 300 से अधिक विमानों का संचालन करती है और उसके पास कुल 480 विमानों के पिछले ऑर्डर हैं, जो 2030 से पहले डिलीवर किए जाने की उम्मीद है.

    Share:

    रीवा में सेवा भाव के साथ आयोजित हुआ वृहद स्वास्थ्य शिविर

    Mon Jun 19 , 2023
    यूरोकिड्स स्कूल में आयोजित हुआ कार्यक्रम रीवा, शिवम् पाठक। अंतर्राष्ट्रीय प्रि प्राइमरी स्कूल यूरोकिड्स नेहरू नगर में ऑल इंडिया सिक्स यार्ड विहेवर्स वेलफेयर एसोसिएशन, अभ्युदय उपकार फाउंडेशन, बेनिसन हेल्पिंग सोसायटी, विंध्य विकास परिषद, अखिल भारतीय क्षत्रिय महासंघ, राजपूत महिला मंडल एवं ब्राह्मण महिला मंडल के सहयोग से विशाल स्वास्थ्य शिविर का आयोजन जनहित में किया […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    शुक्रवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved