बड़ी खबर

IPS रवि सिन्हा को सौंपी गई RAW के चीफ की जिम्मेदारी, सामंत गोयल की लेंगे जगह

नई दिल्ली: सीनियर IPS अधिकारी रवि सिन्हा को रिसर्च एंड एनालिसिस विंग (R&AW) का नया चीफ बनाया गया है. वह सामंत गोयल की जगह लेंगे. गोयल का 30 जून को कार्यकाल पूरा हो रहा है. वे इस पद पर चार साल रहे. कार्मिक मंत्रालय की ओर से जारी आदेश के अनुसार, कैबिनेट की नियुक्ति समिति ने छत्तीसगढ़ के 1988 बैच के आईपीएस अधिकारी सिन्हा (59) को दो साल के कार्यकाल के लिए रॉ सचिव के रूप में नियुक्त करने की मंजूरी दे दी है.

बताया गया है कि रवि सिन्हा पड़ोसी देशों और ऑपरेशन के एक्सपर्ट हैं. उनका रिसर्च एंड एनालिसिस विंग में दो दशक से अधिक लंबा कार्यकाल रहा है. मौजूदा समय में वह एजेंसी में सेकंड-इन-कमांड हैं. प्रमोशन होने से पहले वह ऑपरेशन विंग की देखरेख कर रहे थे. देश के निकटवर्ती देशों के विशेषज्ञ माने जाने वाले सिन्हा की नियुक्ति ऐसे समय में हुई है जब पाकिस्तान राजनीतिक और आर्थिक रूप से अस्थिर है. वहीं, विदेशों से सिख उग्रवाद को हवा दी जा रही है और पूर्वोत्तर में हिंसा को बढ़ावा देने की कोशिश हो रही है.


IPS अधिकारी सिन्हा ने अतीत में जम्मू और कश्मीर, पूर्वोत्तर और विदेशों में सेवा की है. वहीं, सामंत गोयल को जून 2019 में दो साल के लिए रॉ का प्रमुख नियुक्त किया गया था. इसके बाद उन्हें 2021 और 2022 में एक-एक साल के दो एक्सटेंशन दिए गए थे. माना जाता है कि जम्मू-कश्मीर से जुड़े मामलों के विशेषज्ञ गोयल ने फरवरी 2019 में पाकिस्तान के बालाकोट में सर्जिकल स्ट्राइक की योजना बनाने में अहम भूमिका निभाई थी.

पुलवामा आतंकी हमले का बदला लेने के लिए सर्जिकल स्ट्राइक की गई थी. हमले में पाकिस्तान स्थित जैश-ए-मोहम्मद (JeM) ने एक आत्मघाती हमला करवा था. इस हमले में केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (CRPF) के 40 जवान शहीद हो गए थे. हमला का सेना ने करारा जवाब दिया था. इसी के तहत भारतीय वायु सेना ने 26 फरवरी 2019 को बालाकोट में एक जैश आतंकी ट्रेनिंग कैंप को तबाह कर दिया था. इसकी पाकिस्तान को भनक तक नहीं लगी थी. जब उसे पता चला था तो उसकी पैरों तले जमीन खिसक गई थी.

Share:

Next Post

20 जून को 'विश्व गद्दार दिवस' घोषित करने की संयुक्त राष्ट्र से मांग करेगी शिवसेना (यूबीटी)

Mon Jun 19 , 2023
मुंबई । शिवेसना (यूबीटी) (Shivsena (UBT)) संयुक्त राष्ट्र संगठन (UNO) से 20 जून को ‘विश्व गद्दार दिवस’ (June 20 as ‘World Traitor Day’) घोषित करने की (To Declare) मांग करेगी (Will Demand) । पिछले साल आज ही के दिन एकनाथ शिंदे (अब, मुख्यमंत्री) और 40 विधायकों के शिवसेना से अलग होने को शिवेसना (यूबीटी) ने […]