बड़ी खबर

2 मार्च की 10 बड़ी खबरें

1. Umesh Pal Murder: माफिया अतीक के करीबी मोहम्मद हबीब के घर पर चला बुलडोजर

विधायक राजू पाल हत्याकांड (Raju Pal murder case) के मुख्य गवाह उमेश पाल की हत्या मामले (Umesh Pal murder case) में माफिया अतीक अहमद (Mafia Ateeq Ahmed) के करीबियों पर भी शिकंजा कस रहा है। इस मामले के तार बांदा जिले (Banda District) से भी जुड़ रहे हैं। नतीजे में पुलिस ने शहर के गूलर नाका में जफर अहमद (Zafar Ahmed) की तलाश में दबिश दी है। हालांकि वह पुलिस के हाथ नहीं लगा। एसपी अभिनंदन के मुताबिक शहर के गूलर नाका निवासी जफर अहमद खान पुत्र मोहम्मद हबीब के चकिया (प्रयागराज) में स्थित घर को पुलिस ने जेसीबी से ध्वस्त करा दिया है। यह ध्वस्तीकरण विकास प्राधिकरण द्वारा की गई है। प्रयागराज से सूचना मिलने पर यहां पुलिस ने जफर के घर में दबिश दी। वह मौके पर नहीं मिला।

 

2. 39 MLAs पर फैसला करने से स्पीकर को नहीं रोका जाता तो शिंदे नहीं ले पाते शपथ: SC

शिवसेना बनाम शिवसेना मामले (Shiv Sena vs Shiv Sena Case) में सुप्रीम कोर्ट (Supreme Court) ने बुधवार को कहा कि यदि महाराष्ट्र विधानसभा अध्यक्ष (Maharashtra Assembly Speaker) को 39 विधायकों (39 MLAs) के खिलाफ लंबित अयोग्यता याचिकाओं पर फैसला करने से नहीं रोका जाता तो शिवसेना नेता एकनाथ शिंदे (Shiv Sena leader Eknath Shinde) मुख्यमंत्री पद की शपथ नहीं ले पाते। मुख्य न्यायाधीश जस्टिस डीवाई चंद्रचूड की अध्यक्षता वाली पांच जजों की पीठ संभवत: गुरुवार को इस मामले में फैसला सुरक्षित रख लेगी। शिंदे गुट की ओर से वरिष्ठ अधिवक्ता एनके कौल ने बहस की। उन्होंने कहा कि कहा कि यदि नबाम रेबिया फैसला (स्पीकर के खिलाफ अयोग्यता का नोटिस होने पर उसका अयोग्य हो जाना) नहीं होता तो स्पीकर अयोग्यता याचिकाओं पर फैसले लेने के योग्य होता। यदि वह फैसला लेता तो सभी 39 विधायक जो बाहर चले गए थे, अयोग्य हो जाते और सरकार गिर जाती।

 

3. अभिनेता शाहरुख खान की पत्नी गौरी के खिलाफ लखनऊ में केस दर्ज, जानें क्‍या है आरोप?

शाहरुख खान (Shahrukh Khan) की पत्नी गौरी खान (Gauri Khan) के खिलाफ उत्तर प्रदेश के लखनऊ (Lucknow) में एफआईआर दर्ज की गयी है. गौरी खान के खिलाफ सुशांत गोल्फ सिटी थाने में गैर जमानती धारा में केस दर्ज हुआ है. मुंबई के रहने वाले किरीट जसवंत शाह ने गौरी खान समेत तुलसियानी ग्रुप के अधिकारियों के खिलाफ केस दर्ज कराया है. बता दें कि गौरी खान तुलसियानी ग्रुप की ब्रांड एंबेसडर थीं. यह एफआईआर गौरी खान समेत तीन लोगों पर दर्ज की गयी है. गौरी खान के साथ ही तुलसियानी कंस्ट्रक्शन एंड डेवलपर्स लिमिटेड के सीएमडी अनिल कुमार तुलसियानी और निदेशक महेश तुलसियानी के खिलाफ भी एफआईआर दर्ज कराई गयी है. तुलसियानी ग्रुप के सीएमडी अनिल कुमार तुलसियानी, डायरेक्टर महेश तुलसियानी और ब्रांड एंबेसडर गौरी खान के खिलाफ सुशांत गोल्फ सिटी थाने में एफआईआर दर्ज हुई है. यह केस 86 लाख रुपए के फ्लैट के मामले में दर्ज हुआ है. तुलसियानी ग्रुप पर आरोप है कि रुपया लेने के बाद भी फ्लैट किसी और को दे दिया गया. मामला सुशांत गोल्फ सिटी इलाके में तुलसियानी गोल्फ व्यू में फ्लैट की खरीद से जुड़ा हुआ है. पीड़ित ने कहा है कि कंपनी की ब्रांड एंबेसडर गौरी खान से प्रभावित होकर उन्होंने फ्लैट लिया था. उनका कहना है कि वे गौरी खान के प्रचार प्रसार से प्रभावित हो गए.

 


 

4. सिसोदिया ने गिरफ्तारी से पहले दे दिया था इस्तीफा! तारीख नहीं होने से उठे सवाल

दिल्ली सरकार के मंत्री (Delhi government minister) मनीष सिसोदिया (Manish Sisodia) और सत्येन्द्र जैन (Satyendar Jain) का इस्तीफा (resigns) उपराज्यपाल ने राष्ट्रपति को मंजूरी के लिए भेज दिया है। लेकिन इस्तीफे में मनीष सिसोदिया की ओर से तारीख नहीं लिखने पर सवाल खड़े हो रहे हैं। मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल (Chief Minister Arvind Kejriwal) ने इस्तीफे की घोषणा 28 फरवरी को की, जबकि सत्येन्द्र जैन के इस्तीफे पर 27 फरवरी की तारीख है। वहीं, मनीष सिसोदिया के इस्तीफे पर तारीख नहीं है। सूत्रों के अनुसार, मुख्यमंत्री की ओर से दोनों मंत्रियों का इस्तीफा उपराज्यपाल को भेजा गया था। उपराज्यपाल ने दोनों इस्तीफे राष्ट्रपति को भेज दिए हैं। दरअसल, मनीष सिसोदिया द्वारा दिया गया इस्तीफा टाइप किया गया है। इस पर उनके हस्ताक्षर तो हैं लेकिन तारीख नहीं है।

 

5. इटली की प्रधानमंत्री से मिले PM मोदी, द्विपक्षीय वार्ता में दोनों नेताओं ने लिया हिस्सा

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Prime Minister Narendra Modi) ने गुरुवार को इटली की प्रधानमंत्री जियोर्जिया मेलोनी से मुलाकात की। इस दौरान दोनों नेताओं के बीच द्विपक्षीय वार्ता भी हुई, जिसमें आपसी सहयोग व देशों के बीच मजबूत संबंधों पर चर्चा हुई। जी-20 देशों के विदेश मंत्रियों की बैठक को संबोधित करते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि हम सभी को यह स्वीकार करना चाहिए कि बहुपक्षवाद आज संकट में है। द्वितीय विश्व युद्ध के बाद बनाई गई वैश्विक शासन की वास्तुकला दो कार्यों को पूरा करने के लिए थी। उनमें पहला- प्रतिस्पर्धी हितों को संतुलित करके भविष्य के युद्धों को रोकना था जबकि जबकि दूसरा सामान्य हित के मुद्दे पर अंतरराष्ट्रीय सहयोग को बढ़ावा देना था। पीएम ने कहा वित्तीय संकट, जलवायु परिवर्तन, महामारी, आतंकवाद और युद्धों के पिछले कुछ वर्षों के अनुभव से स्पष्ट है कि वैश्विक शासन अपने दोनों जनादेशों में विफल रहा है।

 

6. सुप्रीम कोर्ट का आदेश- चुनाव आयुक्तों की नियुक्ति में PM, CJI और नेता विपक्ष होंगे शामिल

उच्चतम न्यायालय (Supreme court) की संविधान पीठ ने व्यवस्था दी कि निर्वाचन आयुक्तों और मुख्य निर्वाचन आयुक्त की नियुक्ति प्रधानमंत्री मंत्री, नेता प्रतिपक्ष और भारत के प्रधान न्यायाधीश की समिति द्वारा की जाए. आदेश देते वक्त सुप्रीम कोर्ट ने कहा कि पीएम, CJI और विपक्ष के नेता की कमेटी द्वारा सीईसी और ईसी की नियुक्ति होगी. इसके अलावा कोर्ट ने यह भी कहा कि सीईसी और ईसी को समान संरक्षण और हटाने की सामान्य प्रक्रिया होनी चाहिए. दरअसल, निष्पक्ष और पारदर्शी तरीके से मुख्य चुनाव आयुक्त और चुनाव आयुक्तों की नियुक्ति को लेकर सुप्रीम कोर्ट में याचिका दायर की गई थी, जिसकी सुनवाई के बाद कोर्ट ने अपना फैसला सुरक्षित रख लिया था. पांच जजों की संविधान पीठ जस्टिस केएम जोसेफ , जस्टिस अजय रस्तोगी, अनिरुद्ध बोस, हृषिकेश रॉय और सीटी रविकुमार की बेंच ने मामले की सुनवाई करते हुए बड़ा फैसला सुनाया है. सुप्रीम कोर्ट ने कहा कि चुनाव आयुक्तों को सीईसी के समान सुरक्षा दी जानी चाहिए.

 


 

7. चुप रहिए और निकलिए कोर्ट से बाहर, CJI डीवाई चंद्रचूड़ ने वकील को लगाई फटकार

भारत ने प्रधान न्यायाधीश डीवाई चंद्रचूड़ (Chief Justice of India DY Chandrachud) ने गुरुवार को सुप्रीम कोर्ट बार एसोसिएशन (SCBA) के अध्यक्ष विकास सिंह को कड़ी फटकार लगाई. जमीन आवंटन से जुड़ी याचिका को लेकर सीजेआई इतना गुस्सा हो गए कि उन्होंने विकास सिंह को कोर्ट से बाहर निकलने तक के लिए कह दिया. इस दौरान जस्टिस चंद्रचूड़ ने विकास सिंह से कहा कि आप मुझे झुका नहीं सकते. दरअसल, सुप्रीम कोर्ट बार एसोसिएशन के अध्यक्ष विकास सिंह प्रधान न्यायाधीश के सामने ऊंची आवाज में बात कर रहे थे. इससे सीजेआई नाराज हो गए और उन्होंने विकास सिंह को फटकार लगा दी. चीफ जस्टिस ने कहा, ‘चुप रहिए और अभी कोर्ट से बाहर निकल जाइए. आप मुझे झुका नहीं सकते.’ SCBA के अध्यक्ष विकास सिंह वकीलों के निकाय द्वारा एक याचिका पर सुनवाई के लिए जोर दे रहे थे. इस याचिका में मांग की गई थी कि सुप्रीम कोर्ट को आवंटित भूमि का इस्तेमाल वकीलों के लिए एक चैंबर ब्लॉक के लिए किया जाए. उन्होंने कहा कि वकील पिछले छह महीनों से मामले को सूचीबद्ध करने के लिए संघर्ष कर रहे थे.

 

8. अमृतपाल पर हमला कर पंजाब को फिर से सुलगाने की कोशिश, खुफिया एजेंसी का अलर्ट

पंजाब (Punjab) को लेकर बड़ी खबर सामने आई है. दरअसल, पंजाब को फिर से सुलगाने की कोशिश हो रही है. खुफिया जानकारी से ये सामने आया है. पता चला है कि वारिस पंजाब दे के मुखिया अमृतपाल सिंह पर हमला हो सकता है. देश विरोधी तत्व ये हमला कर सकते हैं. इसी के माध्यम से पंजाब का माहौल खराब करने की कोशिश हो सकती है. इसे लेकर केंद्रीय खुफिया एजेंसियों ने पंजाब पुलिस को आगाह किया है. खुफिया जानकारी में कहा गया है कि अमृतपाल सिंह पर किसी भी हमले को लेकर उनके समर्थक भड़क सकते हैं. लिहाजा देश विरोधी तत्वों की कोशिश है कि अमृतपाल को निशाने पर लिया जाए. अमृतपाल सिंह पर यह हमला कौन करेगा, इस बारे में कोई स्पष्ट इनपुट नहीं हैं, लेकिन हमले की आशंका को लेकर खुफिया एजेंसियों ने अलर्ट जारी किया है. केंद्रीय खुफिया एजेंसियों ने अपने अलर्ट में अमृतपल सिंह की संस्था वारिस पंजाब दे के जितने भी जिला प्रेसिडेंट हैं उनको आने वाले फंड्स की भी जांच करने को कहा है. पंजाब पुलिस के साथ-साथ अन्य एजेंसीज को कहा गया है कि वह जिला अध्यक्ष को जो फंड आ रहा है, वह कहां से आ रहा है और कैसे आ रहा है, किसकी मार्फत आ रहा है, इस बाबत पूरी जानकारी जुटाकर खुफिया एजेंसियों के साथ साझा करें.

 


 

9. कांग्रेस विधायक जीतू पटवारी बजट सत्र से निलंबित, कमलनाथ बोले- अलोकतांत्रिक

मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) की राजधानी भोपाल (Bhopal) में स्थित विधानसभा में बजट सत्र का आज चौथा दिन है. जहां आज सदन में कांग्रेस विधायक जीतू पटवारी को विधानसभा के बजट सत्र से निलंबित किया गया है. दरअसल, गृहमंत्री डॉक्टर नरोत्तम मिश्रा की मांग पर पटवारी का निलंबन किया गया है. वहीं, पटवारी पर आरोप है कि वे अक्सर सदन में गलतबयानी करते रहते हैं. इससे पहले सदन में जमकर हंगामा हुआ. ऐसे में विधानसभा की कार्यवाही शुक्रवार सुबह 11 बजे तक के लिए स्थगित कर दी गई है. मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, कांग्रेस विधायक जीतू पटवारी को निलंबित करने का प्रस्ताव संसदीय कार्य मंत्री नरोत्तम मिश्रा ने रखा था. जहां उन्होंने स्पीकर के आते ही कहा कि सदन को हम मंदिर कहते हैं. ऐसे में इस सदन की मर्यादा को खरोंचने की कोशिशें हो रही हैं. हालांकि, जीतू पटवारी पहले भी ऐसा करते रहे हैं. फिलहाल, ये मामला विशेषाधिकार समिति के पास विचाराधीन है.

 

10. सुष्मिता सेन को आया हार्ट अटैक, एक्‍ट्रेस ने खुद किया खुलासा

बॉलीवुड एक्‍ट्रेस सुष्मिता सेन (Sushmita Sen) ने गुरुवार को इंस्‍टाग्राम (Instagram) पर पोस्‍ट कर बताया कि उन्‍हें हाल ही में हार्ट अटैक (heart attack) आया है. 46 साल की सुष्मिता ने इंस्‍टाग्राम पोस्‍ट के जरिए बताया कि ये हार्ट अटैक कुछ दिन पहले आया और अब उनकी एंजीयोप्‍लास्‍टी हो चुकी है. सुष्म‍िता के हार्ट में अब स्‍टेंट डाला गया है. एक्‍ट्रेस ने अपने पिता के साथ एक तस्‍वीर शेयर की है. सुष्मिता के इस पोस्‍ट के बाद अब कई लोग उनकी सेहत जल्‍द से जल्‍द ठीक होने की दुआएं मांग रहे हैं. सुष्मिता सेन ने अपनी एक तस्‍वीर शेयर करते हुए ल‍िखा, ‘शोना, अपने द‍िल को हमेशा खुश और ताकतवर रखना, और देखना जब भी तुम्‍हें इसकी जरूरत होगी, ये तुम्‍हारा साथ देगा. (ये शब्‍द मेरे प‍िता ने कहे थे). कुछ द‍िनों पहले मुझे हार्ट अटैक आया… एंजीयोप्‍लास्‍टी हो गई है.. स्‍टेंट डल गया है… और सबसे जरूरी बात, मेरे कार्ड‍ियोलॉज‍िस्‍ट ने भी ये बात पुष्‍ट कर दी है कि ‘मेरा द‍िल बहुत बड़ा है.’

Share:

Next Post

प्रदेश भाजपा अध्यक्ष अलंग ने अपनी जीत को बताया 'गुरुजी का आशीर्वाद'

Thu Mar 2 , 2023
कोहिमा (Kohima) । नगालैंड (Nagaland) प्रदेश भाजपा अध्यक्ष तेमजेन इम्ना अलंग लोंगकुमेर (Temjen Imna Alang Longkumer) ने अपनी जीत के लिए प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी (Prime Minister Narendra Modi) को दो वाक्यांशों ‘गुरुजी का आशीर्वाद’ के साथ धन्यवाद दिया। नगालैंड की 60 सीटों वाली विधानसभा के लिए चुनाव के वोटों की गिनती गुरुवार की सुबह 8 […]