चुनाव बड़ी खबर राजनीति

प्रदेश भाजपा अध्यक्ष अलंग ने अपनी जीत को बताया ‘गुरुजी का आशीर्वाद’

कोहिमा (Kohima) । नगालैंड (Nagaland) प्रदेश भाजपा अध्यक्ष तेमजेन इम्ना अलंग लोंगकुमेर (Temjen Imna Alang Longkumer) ने अपनी जीत के लिए प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी (Prime Minister Narendra Modi) को दो वाक्यांशों ‘गुरुजी का आशीर्वाद’ के साथ धन्यवाद दिया।


नगालैंड की 60 सीटों वाली विधानसभा के लिए चुनाव के वोटों की गिनती गुरुवार की सुबह 8 बजे आरंभ हुई। विधानसभा क्षेत्र 30 नंबर अलंगटाकी (अनुसूचित जनजाति) सीट पर तेमजेन इम्ना अलंग ने जनता दल (यू) के उम्मीदवार जे लानू लंगचर को 3,500 से अधिक मतों से हराया। अलंगटाकी निर्वाचन क्षेत्र नगालैंड विधानसभा की सबसे महत्वपूर्ण सीटों में से एक है।चुनाव अधिकारी से प्रमाणपत्र लेकर गणना केन्द्र से बाहर निकले भाजपा प्रदेश अध्यक्ष तेमजेन इम्ना अलंग लोंगकुमेर ने पत्रकारों कहा कि ‘गुरुजी के आशीर्वाद’ से सब कुछ संभव हो पाया है। गुरुजी (प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी) ने मेरी पीठ थपथपाई और मेरे सिर पर हाथ रखकर आशीर्वाद दिया था, तुम तो जीत जाओगे ही, परतु अगली सरकार तुम्हें ही आगे बढ़ाना पडेगा।


तेमजेन ने कहा, ‘भाजपा-एनडीपीपी गठबंधन पर भरोसा जताने के लिए मैं राज्य की जनता का शुक्रिया अदा करता हूं। उनके आशीर्वाद और सहयोग से हम अपेक्षा के अनुरूप विजयी हुए हैं। प्रधानमंत्री मोदी के निर्देशन में नेफ्यू रियो के नेतृत्व में नगालैंड सरकार राज्य का काफी विकास करेगी। उन्होंने कहा, नगालैंड में समग्र स्थिति अब सामान्य है। गठबंधन सरकार ईस्टर्न नगालैंड पीपुल्स ऑर्गनाइजेशन (ईएनपीओ) की मांगों को पूरा करेगी, जैसा कि विजन डॉक्यूमेंट में वादा किया गया था। उन्होंने राज्य में लोगों की बेहतरी के लिए काम करने का वादा किया।इससे पहले प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी, राष्ट्रीय अध्यक्ष और गृह मंत्री अमित शाह ने घोषणा की की थी वे नागा राजनीतिक समस्या को हल करने के लिए ईमानदारी से काम कर रहे हैं। अलंग की जीत उनकी लोकप्रियता और नगालैंड के लोगों से जुड़ने की क्षमता का प्रमाण है। राजनीतिक हलकों द्वारा लगातार दूसरी जीत को जनता के विश्वास और नगालैंड के लिए भाजपा की दृष्टि के स्पष्ट संकेत के रूप में देखा जा रहा है।

उल्लेखनीय है कि कि उच्च शिक्षा और जनजातीय मामलों के राज्य मंत्री तेमजेन इमना अलंग ने अपने सोशल मीडिया पर तरह-तरह के फनी पोस्ट कर पूरे देश में पहचान बना ली है। वह नगालैंड विधानसभा चुनाव में एक प्रमुख उम्मीदवार थे। पिछले चुनाव में उन्होंने एनपीएफ के बेंजोंग्लिबा अय्यर को हराया था। एजेंसी (हि.स.)

Share:

Next Post

शुक्रवार का राशिफल

Fri Mar 3 , 2023
युगाब्ध-5124, विक्रम संवत 2079, राष्ट्रीय शक संवत-1944 सूर्योदय 06.34, सूर्यास्त 06.10, ऋतु – बसंत   फाल्गुन शुक्ल पक्ष एकादशी, शुक्रवार, 03 मार्च 2023 का दिन आपके लिए कैसा रहेगा। आज आपके जीवन में क्या-क्या परिवर्तन हो सकता है, आज आपके सितारे क्या कहते हैं, यह जानने के लिए पढ़ें आज का भविष्यफल।   मेष राशि […]