बड़ी खबर

20 मार्च की 10 बड़ी खबरें

1. LS Election: पहले चरण में 19 अप्रैल को 102 सीटों पर होगी मतदान, आज जारी होगी अधिसूचना

लोकसभा चुनाव-2024 (Lok Sabha Elections 2024) के पहले चरण के नामांकन (first phase nomination) के लिए आज अधिसूचना (Notification( जारी होगी। इस चरण में 21 राज्यों की 102 सीटों पर 19 अप्रैल को मतदान होगा। इन सीटों पर उम्मीदवार 27 मार्च तक नामांकन पत्र दाखिल कर सकेंगे। नामांकन पत्रों की जांच 28 मार्च को होगी और 30 मार्च तक नाम वापस लिए जा सकेंगे। बिहार में होली के चलते नामांकन पत्र 28 मार्च तक दाखिल किए जा सकेंगे। पहले चरण में सबसे ज्यादा तमिलनाडु की 39 सीटों पर चुनाव होगा। इसके साथ, राजस्थान की 12, उत्तर प्रदेश की 8, मध्य प्रदेश की 6, असम, उत्तराखंड और महाराष्ट्र की 5-5, बिहार की 4, पश्चिम बंगाल की 3, अरुणाचल प्रदेश, मणिपुर व मेघालय की 2-2, मिजोरम, नगालैंड, अंडमान-निकोबार, जम्मू-कश्मीर, लक्षद्वीप, पुडुचेरी, सिक्किम, छत्तीसगढ़ और त्रिपुरा की 1-1 सीट पर मतदान होगा।

2. चुनावी तारीख आते ही मोदी सरकार ने भेजे व्हाट्सऐप पर मैसेज, आयोग से शिकायत

लोकसभा चुनाव (Lok Sabha Elections)की घोषणा के तुरंत बाद आदर्श आचार संहिता (Model Code of Conduct) का उल्लंघन करने को लेकर भाजपा सरकार (BJP government)के खिलाफ चुनाव आयोग में शिकायत (Complaint)दर्ज कराई गई है। चंडीगढ़ के मुख्य निर्वाचन अधिकारी ने ‘‘विकसित भारत संपर्क’’ के बैनर तले केंद्र सरकार की ‘‘उपलब्धियों’’ को गिनाने वाले व्हाट्सऐप मैसेजेस बड़ी संख्या में भेजे जाने के संबंध में शिकायत को ‘‘उचित कार्रवाई’’ के लिए निर्वाचन आयोग के पास भेज दिया है। एक आधिकारिक बयान के अनुसार, शिकायत की जांच के बाद जिला मीडिया प्रमाणन और निगरानी समिति ने आदर्श आचार संहिता के प्रथम दृष्टया उल्लंघन का सबूत पाया है। आदर्श आचार संहिता पिछले सप्ताह लोकसभा चुनाव कार्यक्रम की घोषणा के साथ लागू हो गई है। यह शिकायत पोल पैनल की ‘सीविजिल’ मोबाइल ऐप्लिकेशन के माध्यम से प्राप्त हुई थी और मामले पर आधिकारिक बयान में शिकायतकर्ता का उल्लेख नहीं था। बयान में कहा गया है कि ऐसा प्रतीत होता है कि एक सरकारी विभाग ने चुनाव कार्यक्रम की घोषणा के बाद सरकार की उपलब्धियों को प्रदर्शित करने के लिए सोशल मीडिया, विशेष रूप से व्हाट्सऐप का इस्तेमाल किया। मामले की गंभीरता को देखते हुए चंडीगढ़ के मुख्य निर्वाचन अधिकारी ने इस मामले को उचित कार्रवाई के लिए ईसीआई को भेज दिया है।

3. 70 साल बेमिसाल और शानदार… लोकसभा चुनाव के लिए कांग्रेस का कैंपेन सॉन्ग लॉन्च

लोकसभा चुनाव के लिए कांग्रेस ने अपना कैंपेन सॉन्ग लॉन्च कर दिया (Congress launched its campaign song) है. इस सॉन्ग के जरिए कांग्रेस ने अपनी 70 साल की उपलब्धियों को गिनाया है. इस गाने में ये दावा किया गया है कि 70 सालों में कांग्रेसवालों ने देश चलाया है, हिंदुस्तान को मजबूत बनाया है. IIT, IIM, HAL और टेलिकॉम सेक्टर में जो क्रांति हुई वो सब कांग्रेस के इसी 70 सालों में हुआ है. इसके अलावा एम्स की सौगात, सेहत की बात, रोड, रेल नेटवर्क…सभी क्षेत्रों में कांग्रेस ने काम किया है.


4. मध्य प्रदेश में लोकसभा चुनाव नहीं लड़ेगी आम आदमी पार्टी, ये है इसके पीछे वजह

निकाय चुनाव के बाद मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) में तीसरे विकल्प के रूप में देखी जा रही आम आदमी पार्टी ने आगामी लोकसभा चुनाव (Lok Sabha Election) लड़ने से इनकार कर दिया है. आम आदमी पार्टी (Aam Aadmi Party) प्रदेश की किसी भी सीट पर आप प्रत्याशी नहीं उतारेगी. इसके पीछे वजह है इंडिया गठबंधन. विधानसभा चुनाव में भी आप कई विधानसभा सीटों पर भी अपने उम्मीदवार नहीं उतार सकी थी. कांग्रेस और विपक्षी दलों के बने इंडिया गठबंधन (india alliance) की सदस्य आम आदमी पार्टी ने मध्यप्रदेश में लोकसभा चुनाव से खुद को दूर कर लिया है. आम आदमी पार्टी ने निर्णय लिया है कि वे मध्य प्रदेश में किसी भी सीट पर अपने उम्मीदवार नहीं उतारेगी. आम आदमी पार्टी की प्रदेश अध्यक्ष रानी अग्रवाल के अनुसार इंडिया गठनबंधन के कारण पार्टी मध्य प्रदेश में लोकसभा प्रत्याशी नहीं उतारेगी. बाकी संगठन से जो निर्देश मिलेंगे, उसे सपोर्ट किया जाएगा.

5. ‘मोदी की चाइनीज गारंटी’, मल्लिकार्जुन खरगे ने लगाया पीएम पर लद्दाख के लोगों को धोखा देने का आरोप

कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे (Congress president Mallikarjun Kharge) ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Prime Minister Narendra Modi) पर हमला बोलते हुए उन पर लद्दाख के लोगों के साथ धोखा करने का आरोप लगाया है. उन्होंने कहा है कि लद्दाख में लोगों ने संविधान की छठी अनुसूची के तहत सुरक्षा की मांग की है. मगर बाकी की गारंटियों की तरह ही संवैधानिक अधिकार सुनिश्चित करने की ‘मोदी की गारंटी’ नकली और चाइनीज है. खरगे ने दावा किया कि चीन की सेना ने आज भी हमारे इलाकों पर कब्जा किया हुआ है. दरअसल, केंद्रशासित प्रदेश में लद्दाख को राज्य का दर्जा और छठी अनुसूची के तहत संवैधानिक सुरक्षा दिए जाने की मांग को लेकर प्रदर्शन हो रहा है. संविधान की जिस छठी अनुसूची के तहत सुरक्षा की मांग की जा रही है, वो आदिवासी संस्कृति की रक्षा और उसके संरक्षण के लिए है. जम्मू-कश्मीर से 2019 में आर्टिकल 370 हटाने के बाद इसे दो केंद्रशासित प्रदेशों में बांट दिया गया था, जिसमें एक जम्मू-कश्मीर और दूसरा लद्दाख था. हालांकि, अब लोगों ने राज्य का दर्जा दिए जाने की मांग की है.

6. राहुल गांधी, अरविंद केजरीवाल और अखिलेश यादव के खिलाफ नहीं चलेगा मुकदमा, कोर्ट ने खारिज की ये याचिका

दिल्ली हाई कोर्ट (Delhi High Court) ने बुधवार (20 मार्च) को उस जनहित याचिका को खारिज कर दिया जिसमें कांग्रेस नेता राहुल गांधी, आम आदमी पार्टी (आप) संयोजक अरविंद केजरीवाल और समाजवादी पार्टी प्रमुख अखिलेश यादव के खिलाफ मुकदमा चलाने के निर्देश देने की मांग की गई थी. याचिका में चुनाव आयोग और गृह मंत्रालय को शिकायत दर्ज करने और इन राजनेताओं के खिलाफ नुकसान पहुंचाने के इरादे से कथित रूप से भ्रामक और झूठे बयान देने के लिए मुकदमा चलाने की अपील की गई थी. बार एंड बेंच की रिपोर्ट के मुताबिक, दिल्ली हाई कोर्ट में इस याचिका को सामाजिक कार्यकर्ता होने का दावा करने वाले सुरजीत सिंह यादव ने डाला था, जिसे जस्टिस मनमोहन और जस्टिस मनमीत प्रीतम सिंह अरोड़ा की पीठ ने बंद कर दिया. याचिका के मुताबिक, राहुल गांधी, अरविंद केजरीवाल और अखिलेश यादव ने दावा किया कि सरकार ने बड़े उद्योगपितयों के लगभग 16 लाख करोड़ रुपये के कर्ज को माफ कर दिया गया.


7 ‘अगर इलेक्टोरल बॉन्ड हफ्ता वसूली तो राहुल गांधी बताएं 1600 करोड़ कहां से लाए’- अमित शाह

इलेक्टोरल बॉन्ड (electoral bond) को लेकर कांग्रेस नेता राहुल गांधी की ओर से BJP पर आरोप लगाए जाने पर पहली बार केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने प्रतिक्रिया दी है. राहुल गांधी ने इसे सबसे बड़ा हफ्ता वसूली रैकेट करार दिया था. इस पर अमित शाह ने कहा है कि राहुल गांधी को भी 1600 करोड़ रुपये इलेक्टोरल बॉन्ड के जरिए मिले हैं. उन्हें बताना चाहिए कि इसे उन्होंने कहा से वसूला है. सीएनएन न्यूज18 के राइजिंग भारत समिट-2024 के मंच से गृह मंत्री अमित शाह ने इस बारे में सुप्रीम कोर्ट के फैसले पर भी बात की. उन्‍होंने कहा कि इलेक्‍टोरल बॉन्‍ड पर सुप्रीम कोर्ट के फैसले का वह सम्‍मान करते हैं. साथ ही कहा कि चुनाव में ब्‍लैक मनी के प्रभाव को कम करने के लिए इसे लाया गया था. उन्‍होंने कहा कि इसमें सफलता भी मिली थी.

8. मध्य प्रदेश में कांग्रेस का बुरा हाल, चुनाव लड़ने से इनकार कर रहे ये बड़े नेता

मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) में पहले चरण में होने वाले चुनाव (Elections) के लिए नामांकन पत्र भरे जाने का सिलसिला शुरू हो गया है, मगर कांग्रेस (Congress) अब तक सभी सीटों के लिए उम्मीदवारों के नाम तय नहीं कर पाई है। इसकी बड़ी वजह पार्टी के भीतर दिग्गज नेताओं (Veteran Leaders) को चुनाव लड़ाने को लेकर छिड़ा संग्राम है। राज्य में लोकसभा की 29 सीटें हैं, जिनमें से कांग्रेस को 28 पर उम्मीदवार तय करना है। एक खजुराहो संसदीय सीट आपसी समझौते में समाजवादी पार्टी को दी गई है। इन 28 सीटों में से कांग्रेस 10 पर ही उम्मीदवार तय कर पाई है और उसे अभी 18 सीटों पर उम्मीदवारों के नाम का फैसला करना है। सूत्रों की मानें तो कांग्रेस के पास जमीनी स्तर से जो फीडबैक आया है उसके मुताबिक दिग्गज नेता दिग्विजय सिंह, अजय सिंह, अरुण यादव, उमंग सिंघार, जयवर्धन सिंह, प्रियव्रत सिंह, जीतू पटवारी, विवेक तंखा जैसे नेताओं के चुनाव लड़ाने की बात कही गई है। वहीं, इन नेताओं में से कई ऐसे हैं जो कह चुके हैं कि लोकसभा चुनाव लड़ने में उनकी दिलचस्पी नहीं है।


9. बिहार में BPSC ने लिया बड़ा फैसला, रद्द की शिक्षक भर्ती परीक्षा, नोटिफिकेशन जारी

बड़ी खबर बिहार (Bihar) से है जहां बिहार लोक सेवा आयोग (Bihar Public Service Commission) यानी बीपीएससी द्वारा ली गई शिक्षक भर्ती परीक्षा (teacher recruitment exam) को रद्द कर दिया गया है. दरअसल 15 मार्च को बीपीएससी ने शिक्षक भर्ती परीक्षा (Tre 3.0) ली थी, जिसके बाद इस परीक्षा में प्रश्न पत्र लीक होने के मामले सामने आए थे. इस मामले की जांच बिहार पुलिस कर रही है और परीक्षा में हुए पेपर लीक समेत सेटिंग करने वाले गिरोह को लेकर लगातार बिहार पुलिस नए-नए खुलासे कर रही थी. पुलिस का कहना है कि परीक्षा के पहले ही सेटर गैंग द्वारा पेपर को आउट कर दिया गया था और कई परीक्षार्थियों को प्रश्न पत्र के साथ उत्तर भी मुहैया करा दिया गया था. पेपर लीक में एक बड़े गैंग का हाथ सामने आया है. सेटिंग करने वाले गैंग ने परीक्षार्थियों से 10-10 रुपए तक लिये थे. बिहार पुलिस की टीम ने इस प्रकरण में कई लोगों को गिरफ्तार भी किया था, जिसके बाद आयोग द्वारा अंततः परीक्षा को रद्द करने का निर्णय लिया गया है.

10. PM मोदी ने किया पुतिन को फोन, रूस-यूक्रेन संघर्ष को हल करने का बताया रास्ता

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी (Prime Minister Narendra Modi) ने बुधवार को रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन (Russian President Vladimir Putin) को उनके फिर से राष्ट्रपति चुने जाने पर बधाई दी और दोहराया कि रूस-यूक्रेन संघर्ष को हल करने के लिए बातचीत और कूटनीति ही आगे का रास्ता है. अधिकारियों ने बताया कि टेलीफोन पर हुई बातचीत में दोनों नेताओं ने द्विपक्षीय सहयोग में प्रगति की समीक्षा की और क्षेत्रीय एवं वैश्विक मुद्दों पर विचारों का आदान-प्रदान किया. पुतिन को दोबारा राष्ट्रपति चुने जाने पर बधाई देते हुए पीएम मोदी ने रूस की शांति, प्रगति और समृद्धि के लिए अपनी शुभकामनाएं दीं. दोनों नेताओं ने आने वाले वर्षों में दोनों देशों के बीच रणनीतिक साझेदारी को और मजबूत करने की दिशा में ठोस प्रयास करने पर सहमति व्यक्त की.

Share:

Next Post

डिजिटल संगीत युग की दिशा : संगीतकार शिवराम परमार ने खोली अंदर की बात

Wed Mar 20 , 2024
संगीत इंडस्ट्री (music industry) के निरंतर विकसित हो रहे परिदृश्य में, डिजिटल युग संगीतकारों के लिए चुनौतियां और अवसर दोनों लेकर आया है। इस बात की गहराई को समझने के लिए हम संगीतकार शिवराम परमार के साथ बैठे जिन्होंने इस इंडस्ट्री के अलग अलग पहलू हमारे साथ शेयर किये ,जिसमे डिजिटल युग के प्रभाव , […]