बड़ी खबर

23 मार्च की 10 बड़ी खबरें

1. मप्र की चार हस्तियों को मिला पद्मश्री, राष्ट्रपति ने किया सम्मानित

मध्यप्रदेश (Madhya Pradesh) की चार हस्तियों (honored four celebrities) को राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू (President Draupadi Murmu) ने पद्मश्री पुरस्कार (Padma Shri award) से नवाजा। दिल्ली में राष्ट्रपति भवन में बुधवार को आयोजित कार्यक्रम के दौरान सभी को पद्मश्री से सम्मानित किया गया। इन सभी के नामों की घोषणा गणतंत्र दिवस की पूर्व संध्या पर की गई थी। इनमें से उमरिया की जोधइया बाई बैगा, झाबुआ के रमेश और शांति परमार को कला के क्षेत्र में और जबलपुर के डॉ. मुनीश्वर डावर को मेडिकल के क्षेत्र में पद्मश्री के लिए चुना गया था। पुरस्कार ग्रहण करने के दौरान पहले इन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को प्रणाम किया। इसके बाद राष्ट्रपति ने उन्हें पुरस्कार दिया। कार्यक्रम में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के अलावा केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह, विदेश मंत्री एस. जयशंकर, लोकसभा स्पीकर ओम बिड़ला, केंद्रीय मंत्री भूपेंद्र सिंह यादव सहित कई लोग मौजूद रहे। पद्मश्री से सम्मानित चारों हस्तियों के संघर्ष की लंबी कहानी है। जोधइया बाई बैगा ने पति की मौत के बाद चित्रकारी सीखी। परमार दंपत्ति को कभी कच्चा मटेरियल जुटाने के लिए परेशानी उठानी पड़ती थी। वहीं, डॉ. मुनीश्वर डावर ने गुरु के कहने पर 20 रुपये में इलाज करके मरीजों की सेवा शुरू की थी।

 

2. भगोड़े विजय माल्या ने विदेश में खरीदी 330 करोड़ की प्रॉपर्टी, CBI ने दायर की पूरक चार्जशीट

सीबीआई (CBI) ने भगोड़े विजय माल्या के खिलाफ (against Vijay Mallya) कोर्ट में पूरक चार्जशीट दायर (Supplementary charge sheet filed in court) की है. इसमें सीबीआई ने दावा किया कि माल्या ने साल 2015-16 के दौरान इंग्लैंड और फ्रांस (England and France) में 330 करोड़ रुपये की संपत्तियां (Bought properties worth Rs 330 crore) खरीदी थीं, जबकि उस समय उसकी किंगफिशर एयरलाइंस (Kingfisher Airlines) नकदी की कमी का सामना कर रही थी और बैंकों ने शराब कारोबारी द्वारा चुकाए गए कर्ज की वसूली नहीं की थी। विजय माल्या 900 करोड़ रुपये से अधिक के आईडीबीआई बैंक-किंगफिशर एयरलाइंस लोन धोखाधड़ी मामले में आरोपी है, जिसकी जांच केंद्रीय जांच ब्यूरो (सीबीआई) कर रही है. सीबीआई ने हाल ही में सीबीआई की स्पेशल कोर्ट में पूरक चार्जशीट दायर की. इसमें जांच एजेंसी ने पिछली चार्जशीट में शामिल सभी 11 आरोपियों के साथ आईडीबीआई बैंक के पूर्व महाप्रबंधक बुद्धदेव दासगुप्ता का नाम जोड़ा है।

 

3. राहुल गांधी को दो साल की सजा, पीएम मोदी मानहानि मामले में दोषी करार, सूरत कोर्ट का फैसला

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Prime Minister Narendra Modi) को ‘चोर’ कहने के मामले में सूरत कोर्ट ने गुरुवार को सुनवाई के बाद कांग्रेस नेता राहुल गांधी (Rahul Gandhi) को दोषी करार दे दिया है।  मामला 2019 का है जब वायनाड़ से लोक सभा सदस्य राहुल गांधी (Lok Sabha member Rahul Gandhi) ने आम चुनाव से पहले कर्नाटक के कोलार में आयोजित जनसभा में पीएम मोदी के सरनेम को लेकर टिप्प्णी की थी। जिसके बाद उन पर मानहानि कर मामला दर्ज हुआ था। राहुल ने कथित तौर पर कहा था कि, ‘क्यों सभी चोरों का समान उपनाम मोदी ही होता है?’ राहुल की इस टिप्पणी के खिलाफ भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) के विधायक और गुजरात के पूर्व मंत्री पुरनेश मोदी (Former Gujarat Minister Purnesh Modi) ने याचिका दायर कराई थी। राहुल को दो साल कैद की सजा सुनाई गई है। हालांकि, उन्हें कोर्ट ने ऊपरी अदालत में जाने के लिए 30 दिन की मोहलत देते हुए जमानत दे दी है। फैसले के वक्त खुद राहुल गांधी भी कोर्ट में मौजूद रहे। 2 साल की सजा की वजह से राहुल गांधी की लोकसभा सदस्यता पर भी खतरा बन गया है।

 


 

4. कई राज्यों में बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष बदले गए

भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा (BJP National President JP Nadda) ने कई राज्यों के प्रदेश अध्यक्ष बदलें हैं। सम्राट चौधरी (Samrat Chowdhary) को बिहार बीजेपी का प्रदेश अध्यक्ष बनाया गया है। तो वहीं सीपी जोशी (CP joshi) को राजस्थान का प्रदेश अध्यक्ष बनाया गया है।, मनमोहन सामल (Manmohan Samal) को पार्टी ने ओडिशा की कमान सौंपी है। दिल्ली बीजेपी अध्यक्ष की जिम्मेदारी अब वीरेंद्र सचदेवा (Virendra Sachdeva) को दी गई है।

 

5. पंजाब पुलिस को मिली बड़ी कामयाबी, अमृतपाल सिंह का खास गोरखा बाबा गिरफ्तार

खालिस्तान समर्थक और अलगाववादी अमृतपाल सिंह (Amritpal Singh) मामले में पंजाब पुलिस को एक बड़ी कामयाबी हाथ लगी है. अमृतपाल सिंह के सहयोगी तेजिंदर सिंह उर्फ​​ गोरखा बाबा को गिरफ्तार (Gorkha Baba arrested) कर लिया गया है. गोरखा बाबा खन्ना के मलौद थाने के मंगेवाल गांव का रहने वाले है. वह अक्सर अमृतपाल के साथ रहता था और अजनाला केस में भी नामजद बताया जाता है. गोरखा बाबा एक समय में अमृतपाल का गनमैन हुआ करता था. अमृतपाल मामले को लेकर पंजाब पुलिस गुरुवार शाम 5 बजे एक प्रेस वार्ता भी करने वाली है.

 

6. सूरत के बाद अब रांची में बढ़ेगी मुसीबत? राहुल गांधी का इंतजार कर रही है एक और आफत!

अपने बयानों को लेकर अक्सर चर्चा में रहने वाले राहुल गांधी (Rahul Gandhi) की मुश्किलें अब लगातार बढ़ती जा रही है. सूरत सेशन कोर्ट ने राहुल गांधी को ‘मोदी सरनेम’ (Defamation Case Modi Surname) शब्द पर आपत्तिजनक टिप्पणी करने के मानहानि मामले में दोषी करार देते हुए दो साल की सजा सुनाई है. वहीं झारखंड (Jharkhand) में भी राहुल गांधी के खिलाफ भी कुल तीन मामले चल रहे हैं. जिसमें एक मामला 2019 लोकसभा चुनाव के दौरान का है, जब राहुल गांधी ने मोदी सरनेम को लेकर विवादित बयान दिया था. इस मामले को लेकर शिकायतकर्ता प्रदीप मोदी ने रांची कोर्ट में मामला दर्ज किया था. राहुल गांधी की ओर से इस मामले को लेकर झारखंड हाई कोर्ट में क्वैशिंग याचिका दाखिल की गई थी. जिसे बाद में हाईकोर्ट ने भी राहुल गांधी की याचिका को खारिज कर दिया था.

 


 

7. सोती रही पंजाब पुलिस और अपने मकसद में कामयाब हो गया अमृतपाल, बॉर्डर पर एजेंसियां अलर्ट

खालिस्तान समर्थक और वारिस पंजाब दे से बदनाम संगठन के प्रमुख अमृतपाल सिंह (Amritpal Singh) और उसके सहयोगी गुर्गों ने मोबाइल फोन का इस्तेमाल बंद कर दिया है. उसके इस कदम ने पंजाब पुलिस और देश के खुफिया तंत्र की नींद उड़ा दी है. क्योंकि जब तक यह सब मोस्ट वांटेड फरार आरोपी मोबाइल का इस्तेमाल करते रहे तब तक, एजेंसियां इनके पीछे लगी रही. जैसे ही मोबाइल की लोकेशन मिलनी बंद हुई तो, एजेंसियों के होश उड़ गए. अब पता चला है कि अमृतपाल सिंह गैंग के इस कदम से अलर्ट एजेंसियों ने भारत से जुड़ी, पाकिस्तान, नेपाल, बंग्लादेश, म्यांमार और श्रीलंका की सीमाओं पर ‘हाई-अलर्ट’ कर दिया है. हिंदुस्तानी इंटेलिजेंस ब्यूरो के एक अधिकारी की मानें तो, जो हालात मौजूदा वक्त में इस वांछित को लेकर सामने मौजूद हैं, उनसे तो देश छोड़कर इसके भागने की पूरी-पूरी संभावनाएं हैं. हालांकि इसके लिए अब पड़ोसी देशों की सीमाओं पर मौजूद वे रास्ते अपनाएं जा सकते हैं, जिन्हें छिपते-छिपाते पैदल ही पार कर लिए जाने की प्रबल आशंका होगी. हवाई मार्ग से तो इसके (अमृतपाल सिंह) देश से बाहर निकलने का चांस बेहद कम है. इंटेलिजेंस ब्यूरो के ही एक अधिकारी की माने तो बुधवार तक (22 मार्च 2023) अमृतपाल सिंह और उसके साथियों तक पहुंच जाने की प्रबल संभावनाएं बनी हुई थीं.

 

8. जंतर मंतर पर AAP का ‘मोदी हटाओ, देश बचाओ’ अभियान, CM केजरीवाल सहित शामिल हुए ये नेता

शहीद दिवस के मौके पर आम आदमी पार्टी के ‘मोदी हटाओ-देश बचाओ’ कार्यक्रम में दिल्ली (Delhi) के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के साथ-साथ पंजाब (Punjab) के मुख्यमंत्री भगवंत मान (Bhagwant Mann) जंतर-मंतर (Jantar-Mantar) पहुंच चुके हैं. सीएम केजरीवाल ने अपने भाषण की शुरुआत ‘भारत माती की जय’ के नारे के साथ की. इस मौके पर सीएम केजरीवाल ने दिल्ली में पोस्टर लगाने को लेकर हुई एफआईआर पर अपनी प्रतिक्रिया दी. उन्होंने कहा कि पोस्टर लगाने पर अंग्रेजों के शासन में एफआईआर नहीं हुई थी, लेकिन आजादी के इतने साल बाद पोस्टर लगाने पर 138 एफआईआर दर्ज कराई गई और 6 लोगों को गिरफ्तार किया गया. कार्यक्रम में दिल्ली के पर्यावरण मंत्री गोपाल राय के अलावा मंत्री सौरभ भारद्वाज, सांसद संजय सिंह, सुशील गुप्ता, विधायक राखी बिड़ला मौजूद हैं. लोगों को संबोधित करते हुए पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान ने केंद्र सरकार पर जमकर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री आधी रात को जीएसटी और नोटबंदी लागू किए थे.

 


 

9. अमृतपाल सिंह को घर में छिपाकर रखने वाली महिला गिरफ्तार

पंजाब पुलिस (Punjab Police) की पकड़ से बाहर खालिस्तानी समर्थक अमृतपाल सिंह (Khalistani supporter Amritpal Singh) को लेकर बड़ी खबर सामने आई है. जानकारी मिली है कि 18 मार्च को फरार होने के बाद वो अगले दिन हरियाणा में था. यहां वो अपने एक करीबी के घर में रुका और अगली सुबह जल्दी वहां से निकल गया. हरियाणा पुलिस ने बलजीत कौर नाम की महिला को गिरफ्तार किया है. उस पर कुरुक्षेत्र जिले में अपने घर में अमृतपाल को शरण देने का आरोप है. कौर ने बताया कि अमृतपाल अपने एक और साथ पापलप्रीत के साथ आया था. अमृतपाल 19 और 20 मार्च को कुरुक्षेत्र के शाहबाद में सिद्धार्थ कॉलोनी में रुका था. कौर से पूछताछ की जा रही है. वो उत्तराखंड में दाखिल होने की कोशिश कर सकता है. कुरुक्षेत्र के एसपी सुरिंदर सिंह भोरिया ने कहा कि हमने बलजीत कौर नाम की महिला को पकड़ा है. उसने अमृतपाल सिंह और उसके सहयोगी पापलप्रीत सिंह को शाहाबाद में अपने घर में रविवार को शरण दी. महिला को पंजाब पुलिस को सौंप दिया गया है. महिला और अमृतपाल 2.5 साल से संपर्क में थे. जानकारी ये भी है कि अमृतपाल दिल्ली में दाखिल होकर फर्जी पासपोर्ट पर विदेश भागने या ट्रेन के माध्यम से बिहार-नेपाल बॉर्डर तक जाने का प्रयास कर सकता है. पंजाब पुलिस की सूचना के बाद दिल्ली पुलिस और केंद्रीय एजेंसियों को अलर्ट किया गया है.

 

10. हिंडनबर्ग ने ट्विटर के पूर्व CEO की कंपनी को बनाया निशाना, खाक हुए 80 हजार करोड़ रुपए

अदाणी समूह (Adani Group) के बाद शॉर्ट सेलर हिंडनबर्ग (Hindenburg) ने ट्विटर के संस्थापक और पूर्व सीईओ जैक डोर्सी (jack dorsey) की कंपनी ब्लॉक (block) को अगला निशाना बनाया है। हिंडनबर्ग रिसर्च ने गुरुवार को कहा कि उसने ट्विटर के पूर्व सीईओ जैक डोर्सी की कंपनी ब्लॉक के शेयरों में अपने पोजीशन शॉर्ट किए हैं। शॉर्ट सेलर ने आरोप लगाया गया है कि जैक डोर्सी के नेतृत्व वाली भुगतान फर्म ने अपने उपयोगकर्ताओं की संख्या को बढ़ा-चढ़ाकर बताया। हिडनबर्ग ने कहा है कि कंपनी ने अपनी ग्राहक अधिग्रहण लागत भी कम बताया है। शॉर्ट सेलर ने अपनी वेबसाइट पर प्रकाशित एक नोट में कहा, “हमारी 2 साल की जांच के बाद यह निष्कर्ष निकला है कि ब्लॉक ने व्यवस्थित रूप से डेमोग्राफी क लाभ उठाया है।” हिंडनबर्ग की नई रिपोर्ट के बाद प्रीमार्केट ट्रेडिंग में ब्लॉक के शेयरों में 18% तक गिर गए हैं। बता दें कि हिंडनबर्ग रिसर्च की ओर से अदाणी समूह पर सवाल उठाए जाने के बाद समूह के शेयरों में 100 अरब डॉलर से अधिक गिरावट दर्ज की गई। अब अमेरिकी शॉर्ट-सेलर ने अपनी नवीनतम रिपोर्ट में कहा है कि जैक डोर्सी की कंपनी ब्लॉक के पूर्व कर्मचारियों का अनुमान है कि उनकी ओर से समीक्षा किए गए 40% से 75% खाते नकली और धोखाधड़ी में शामिल थे या एक ही व्यक्ति से जुड़े अतिरिक्त खाते थे।

Share:

Next Post

गणगौर: राजस्थान का प्रसिद्ध लोकोत्सव

Fri Mar 24 , 2023
– रमेश सर्राफ धमोरा अपनी ऐतिहासिकता के साथ राजस्थान के पर्व- त्योहार अलग महत्व रखते हैं। राजस्थानी परम्परा के लोकोत्सव एक विरासत को संजोए हुए हैं। गणगौर भी राजस्थान का ऐसा ही प्रमुख लोक पर्व है। लगातार 17 दिनों तक चलने वाला गणगौर का पर्व मूलतः कुंवारी लड़कियों व महिलाओं का त्योहार है। राजस्थान की […]