Uncategorized

24 मार्च की 10 बड़ी खबरें

1. रायबरेली से प्रियंका गांधी हो सकती हैं उम्‍मीदवार, अपनी विरासत बचाने के लिए एड़ी-चोटी का जोर

कांग्रेस (Congress)विरासत के तौर पर रायबरेली सीट(Raebareli seat) हर हाल में अपने पास रखने के लिए पूरे दमखम के साथ चुनाव लड़ने की तैयारी (Preparation to contest elections)में है। क्षेत्र के कांग्रेस नेता (congress leader)और कार्यकर्ता (worker)लगातार दबाव बनाए हुए हैं कि इस बार प्रियंका गांधी यहां से चुनाव लड़ें। प्रियंका गांधी खुद भी रायबरेली के लोगों से सीधे संपर्क में हैं। ऐसे में ज्यादा संभावना यही है कि प्रियंका गांधी ही रायबरेली से उम्मीदवार होंगी। यदि ऐसा नहीं होता है तो गांधी परिवार का कोई करीबी ही उम्मीदवार होगा। कांग्रेस की पूर्व अध्यक्ष सोनिया गांधी लगातार पांच बार से रायबरेली लोकसभा सीट पर भारी बहुमत से चुनाव जीतती रही हैं। वर्ष 2004 के लोकसभा चुनाव में पहली बार इस सीट से चुनाव लड़ीं। वह राहुल गांधी के लिए अमेठी सीट छोड़कर रायबरेली आई थीं। फिर अपने ही इस्तीफे के कारण 2006 में हुए उपचुनाव में भी वह दोबारा जीतीं और फिर 2009, 2014 और 2019 के चुनाव में भी लगातार शानदार जीत दर्ज की।

2. Rajasthan: केमिकल फैक्टरी में छह मजदूर जिंदा जले, बायलर फटने से हुआ हादसा

बस्सी थाना इलाके (Bassi police station area) के बैनाड़ा में शनिवार शाम एक केमिकल फैक्टरी (Chemical factory) में काम कर रहे छह मजदूरों (Six labourers.) की जिंदा जलकर मौत हो गई जबकि दो लोग गंभीर रूप से झुलस गए। हादसा फैक्टरी में बॉयलर फटने (Boiler explosion in factory) के बाद लगी आग से हुआ। सहायक पुलिस आयुक्त मुकेश चौधरी ने बताया कि बस्सी थाना क्षेत्र में स्थित शालीमार फैक्टरी में शनिवार शाम करीब 6:30 बजे बायलर फटने से आग लग गई। हादसे में छह मजदूरों की जिंदा जलकर मौत हो गई जबकि तीन अन्य गंभीर रूप से झुलस गए। हादसे में घायल मजदूरों को सवाई मानसिंह अस्पताल की बर्न यूनिट में भर्ती कराया गया है, जहां उनका उपचार जारी है। हादसे की सूचना मिलने पर दमकल गाड़ियां और बचाव दल को मौके पर पहुंचाया गया। दमकल की नौ गाड़ियों ने कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। घटना के दौरान फैक्टरी में करीब 40 मौजूद थे। मरने वालों की पहचान मनोहर, हीरालाल, कृष्णलाल गुर्जर और गोकुल हरिजन के रूप में हुई है। समाचार लिखे जाने तक दो की पहचान के प्रयास जारी थे।

3. केजरीवाल की गिरफ्तारी के विरोध में इंडिया ब्लॉक करेगा प्रदर्शन, दिल्ली में मेगा रैली का ऐलान

दिल्ली (Delhi ) के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल (Chief Minister Arvind Kejriwal) की गिरफ्तारी के विरोध में इंडिया ब्लॉक (India Block) एकजुट है। इंडिया ब्लॉक (India Block) ने अब दिल्ली में मेगा रैली (mega rally in delhi) का ऐलान किया है। 31 मार्च को दिल्ली के रामलीला ग्राउंड में INDIA ब्लॉक ने विशाल प्रदर्शन करने का ऐलान किया है। यहां बता दें कि दिल्ली के कथित शराब घोटाले में प्रवर्तन निदेशालय (Enforcement Directorate) की टीम ने दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को गिरफ्तार किया है। आम आदमी पार्टी INDIA गठबंधन की हिस्सा है। अब INDIA गठबंधन के नेताओं ने केजरीवाल की गिरफ्तारी के बाद एकजुटता दिखाते हुए रामलीला मैदान में मेगा रैली आयोजित करने की बात कही है। दिल्ली की मंत्री और AAP नेता आतिशी ने कहा, ‘INDIA गठबंधन 31 मार्च को रामलीला मैदान में ‘महा रैली’ का आयोजन कर रही है। यह अरविंद केजरीवाल को बचाने के लिए नहीं बल्कि लोकतंत्र को बचाने के लिए आयोजित किया जा रहा है। विपक्ष को एकतरफा हमलों का सामना करना पड़ रहा है।” AAP नेता और दिल्ली के मंत्री सौरभ भारद्वाज ने कहा, ‘रामलीला मैदान एक ऐतिहासिक जगह है। देश के बड़े-बड़े आंदोलन रामलीला मैदान में हुए, आम आदमी पार्टी का उदय रामलीला मैदान से हुआ है… इसमें (महा रैली) INDIA गठबंधन के तमाम बड़े नेता शामिल होंगे और देश को, विश्व को संदेश देंगे।’


4. लोकसभा चुनावः बसपा ने जारी की पहली सूची, 16 में सात मुस्लिम उम्मीदवार

बसपा (BSP) ने यूपी लोकसभा चुनाव (UP Lok Sabha elections) के लिए प्रत्याशियों की पहली सूची (first list of candidates) जारी कर दी है। इसमें 16 प्रत्याशियों का नाम हैं। इसमें 7 प्रत्याशी मुस्लिम (7 candidates are Muslim) हैं। लोकसभा सीट सहारनपुर से माजिद अली बसपा उम्मीदवार होंगे। मायावती ने कैराना से श्रीपाल राणा के साथ ही सहारनपुर से माजिद अली के नाम पर फाइनल मुहर लगा दी है। यहां माजिद अली कांग्रेस के इमरान मसूद को टक्कर देंगे। पार्टी नेतृत्व ने मुजफ्फरनगर से दारा सिंह प्रजापति को मैदान में उतारा है। वहीं बिजनौर से विजेंन्द्र सिंह, नगीना से सुरेंद्र पाल सिंह और मुरादाबाद से मोहम्मद इरफान सैफी पर पर बसपा ने विश्वास जताया है। उधर, सम्भल से शौलत अली, अमरोहा से मुजाहिद हुसैन को प्रत्याशी बना गया है। मेरठ से देववृत्त त्यागी, बागपत से प्रवीण बंसल, गौतमबुद्ध नगर से राजेंद्र सिंह सोलंकी, बुलंदशहर से गिरीश चंद्र जाटव, आंवला से आबिद अली, पीलीभीत से अनीस अहमद खां उर्फ फूलबाबू और शाहजहांपुर से दोदराम वर्मा को टिकट दिया गया है।

5. पूर्व वायुसेना प्रमुख राकेश कुमार सिंह भदौरिया ने थामा भाजपा का दामन, लड़ सकते हैं लोकसभा चुनाव

पूर्व वायुसेना प्रमुख एयर चीफ मार्शल (रिटायर्ड) राकेश कुमार सिंह भदौरिया (Rakesh Kumar Singh Bhadauria) ने भाजपा (BJP) का दामन थाम लिया है। अक्टूबर 2019 में उन्होंने वायुसेना की कमान संभाली थी। उससे पहले वह उप वायुसेना प्रमुख थे। रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने भी सोशल मीडिया प्लैटफॉर्म एक्स पर पोस्ट करके इसकी जानकारी दी है। भदौरिया के साथ पूर्व सांसद तिरुपति श्री वाराप्रसाद राव ने भी भाजपा की सदस्यता ली। जानकारों का कहना है कि भाजपा प्रत्याशियों की अगली सूची में भदौरिया का नाम शामिल कर सकती है। कयास हैं कि उन्हें गाजियाबाद की सीट से पूर्व सेनाध्यक्ष वीके सिंह की जगह से उम्मीदवार बनाया जा सकता है। आरके सिंह भदौरिया उत्तर प्रदेश के ही रहने वाले हैं। उनके पिता सूरजपाल सिंह एयरफोर्स में मास्टर वारंट ऑफिसर थे। उनकी बेटी सोनाली भी पायलट हैं। देश में राफेल लाने में उनकी भूमिका बताई जाती है। बता दें कि आरके भदौरिया के बाद एयर चीफ मार्शल विवेक राम चौधरी वायुसेना प्रमुख बने थे। सितंबर 2019 से सितंबर 2021 तक वह वायुसेना प्रमुख के पद पर रहे। आरके भदौरिया उस टीम का हिस्सा थे जो कि राफेल जेट के लिए फ्रांस के साथ बातचीत कर रही थी।

6. JDU ने बिहार की 16 सीटों पर उतारे प्रत्याशी, मुंगेर से ललन सिंह और शिवहर से लवली आनंद को टिकट

लोकसभा चुनाव (Lok Sabha Elections) के लिए नीतीश (Nitish) की पार्टी जेडीयू (JDU) ने बिहार (Bihar) की 16 सीटों पर प्रत्याशियों (candidates) के नाम का ऐलान कर दिया है। जिसम में 4 नए चेहरों पर दांव खेला है। जदयू के पूर्व अध्यक्ष ललन सिंह को मुंगेर, आनंद मोहन की पत्नी लवली मोहन को शिवहर, भागलपुर से अजय मंडल को टिकट दिया गया है। 16 प्रत्याशियों में 6 ओबीसी, 5 अति पिछड़ा वर्ग , एक महादलित, एक मुस्लिम, और तीन सर्वण समुदाय से हैं। साथ ही दो महिला उम्मीदवार भी हैं। आपको बता दें एनडीए के बीच हुए सीट बंटवारे में जदयू को 16 सीटें मिली हैं।

रूस की राजधानी मॉस्को (capital of russia moscow) के बाहरी इलाके में स्थित एक कॉन्सर्ट हॉल में हुए आतंकी हमले में मृतक संख्या बढ़कर 143 पहुंच गई है. रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन (Russian President Vladimir Putin) ने अंतरराष्ट्रीय समुदाय से रूस के साथ खड़े होने का आग्रह करते हुए शनिवार को वादा किया कि वह इस कायरतापूर्ण हमले के अपराधियों को सजा जरूर देंगे. 71 वर्षीय पुतिन ने टेलीविजन पर राष्ट्र के नाम संबोधन में कहा कि हमले में सीधे तौर पर शामिल चार बंदूकधारी यूक्रेन से सटी रूस की सीमा की ओर बढ़ रहे थे. राष्ट्रपति ने कहा, ‘हम इस आतंकवादी हमले की जांच करवाएंगे और हमारे पास पहले से ही कुछ नतीजे हैं. लोगों को गोली मारने में सीधे तौर पर शामिल सभी चार अपराधियों का पता लगा लिया गया है और उन्हें पकड़ लिया गया है.’

8. अब AAP पार्टी की मान्यता पर खतरा, केजरीवाल के साथ ED ने क्या कर दिया ऐसा

कथित शराब घोटाले (alleged liquor scam)ने मनीष सिसोदिया, संजय सिंह के बाद ना सिर्फ अरविंद केजरीवाल (Arvind Kejriwal)को मुश्किल(difficult) में डाल दिया है, बल्कि आम आदमी पार्टी (Aam Aadmi Party) संकट में घिर गई है। कथित शराब घोटाले से जुड़े मनी लॉन्ड्रिंग में दिल्ली के मुख्यमंत्री के खिलाफ केस में ईडी ने आम आदमी पार्टी की तुलना एक ‘कंपनी’ से की है तो राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल को इसका डायरेक्टर/CEO बताया है। प्रवर्तन निदेशालय ने शुक्रवार को केजरीवाल की रिमांड मांगते हुए स्पेशल कोर्ट में कहा, ‘इस तरीके से आम आदमी पार्टी ने अरविंद केजरीवाल के लिए मनी लॉन्ड्रिंग का अपराध किया और इसलिए प्रिवेंसन ऑफ मनी लॉन्ड्रिंग ऐक्ट (पीएमएलए) की धारा 70 के तहत मामला बनता है।’ पीएमएलए की यह धारा कंपनियों से संबंधित मामलों में लगाई जाती है। एजेंसी का कहना है कि ‘कंपनी’ का मतलब किसी भी कॉर्पोरेट, फर्म या ऐसे किसी भी व्यक्तियों के समूह वाले संगठन से है।

लोकसभा में कैश और गिफ्ट (cash and gifts) के बदले कथित रूप से सवाल पूछने के मामले में निलंबित हुईं टीएमसी की पूर्व सांसद महुआ मोइत्रा (Mahua Moitra) ने सीबीआई की रेड को गैरकानूनी (illegal) बताते हुए कार्रवाई की मांग की है. उन्होंने चुनाव आयोग को पत्र लिखकर शिकायत की है कि सीबीआई ने गैरकानूनी रूप से उनके चार ठिकानों पर रेड मारी है. यह उन्हें परेशान करने और उनके चुनाव प्रचार में बाधा देने के लिए यह किया गया है. उन्होंने चुनाव आयोग ने कार्रवाई करने और उचित दिशानिर्देश जारी करने की अपील की है. बता दें कि सीबीआई ने एफआईआर के बाद रविवार को अलीपुर सहित महुआ मोइत्रा के संसदीय क्षेत्र कृष्णानगर के चार ठिकानों पर रेड मारी थी. इसके पहले सीबीआई ने उनके खिलाफ एफआईआर दर्ज की थी. महुआ मोइत्रा ने भारतीय चुनाव आयोग (ईसीआई) को एक पत्र लिखा है. उन्होंने पत्र में सीबीआई की रेड को अनैतिक और अनुपातहीन कृत्य करार देते हुए कहा कि सीबीआई जांच का उद्देश्य उनके लोकसभा चुनाव अभियान को “परेशान करना और गला घोंटना” था. महुआ मोइत्रा ने चुनाव आयोग से आग्रह किया कि आदर्श आचार संहिता की अवधि के दौरान “केंद्रीय जांच एजेंसियों” की गतिविधियों को विनियमित करने के लिए तुरंत दिशानिर्देश जारी करें.

10. चंद्रयान-3 की लैंडिंग साइट के नाम ‘शिव शक्ति पॉइंट’ को मिली हरी झंडी, IAU ने भी दी मंजूरी, PM ने किया था ऐलान

चंद्रमा के दक्षिण ध्रुव पर लैंडिंग (Landing on the Moon’s South Pole) करने वाला दुनिया का पहला देश भारत बना था। चंद्रयान-3 की सफल लैंडिंग (Successful landing of Chandrayaan-3) ने दुनियाभर के देशों की स्पेस एजेंसियों को हैरान कर दिया था। सफलता के बाद 26 अगस्त, 2023 को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Prime Minister Narendra Modi) ने चंद्रयान-3 के लैंडिंग साइट को ‘शिव शक्ति पॉइंट’ कहा था। इस बीच, 19 मार्च को इंटरनेशनल एस्ट्रोनॉमिकल यूनियन(आईएयू) ने इस नाम को मंजूरी दे दी है। इस सफलता के तीन दिन बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इसरो टेलीमेट्री ट्रैंकिंग एंड कमांड नेटवर्क में वैज्ञानिकों से मुलाकात की थी। चंद्रयान-3 को 14 जुलाई 2023 को लॉन्च किया गया था। इसे एलवीएम3-एम4 रॉकेट से आंध्र प्रदेश के श्रीहरिकोटा स्थित सतीश धवन अंतरिक्ष केंद्र से छोड़ा गया था। विक्रम लैंडर ने 23 अगस्त को शाम छह बजकर चार मिनट पर चंद्रमा की सतह पर कदम रखा था। इसकी कुल लागत 615 करोड़ रुपये है। इसरो इससे पहले भी चंद्रमा पर उतरने का प्रयास कर चुका है।

Share:

Next Post

मंडी से कंगना रनौत, मेरठ से अरुण गोविल...भाजपा ने जारी की पांचवीं लिस्ट

Sun Mar 24 , 2024
नई दिल्ली: बीजेपी ने लोकसभा चुनाव (Lok Sabha Chunav 2024) को लेकर अपनी पांचवीं लिस्ट जारी कर दी है. बीजेपी ने इस लिस्ट में उत्तर प्रदेश की 13 लोकसभा सीटों सहित देश भर में 111 लोकसभा सीटों पर उम्मीदवारों के नाम का ऐलान किया है. बीजेपी ने मेरठ लोकसभा सीट से रामायण में भगवान राम […]