बड़ी खबर

9 मार्च की 10 बड़ी खबरें

1. जम्मू-कश्मीर में लोकसभा चुनाव के साथ हो सकते हैं विधानसभा चुनाव

आंध्र प्रदेश (Andhra Pradesh), ओडिशा (Odisha), सिक्किम (Sikkim) और अरुणाचल प्रदेश (Arunachal Pradesh) के साथ ही जम्मू-कश्मीर (Jammu and Kashmir) में विधानसभा चुनाव (Assembly elections) कराए जा सकते हैं। सूत्रों ने बताया कि इस संबंध में गृह मंत्रालय के शीर्ष अधिकारियों के साथ चुनाव आयोग की बैठक में चर्चा हुई है। आगामी लोकसभा चुनाव (Lok Sabha elections) के लिए देशभर में सुरक्षा बलों की तैनाती को लेकर आयोग की गृह मंत्रालय के साथ ही रेल मंत्रालय के अधिकारियों के साथ बातचीत हुई है। पिछले साल दिसंबर में सुप्रीम कोर्ट (Supreme Court) ने चुनाव आयोग को इस साल 30 सितंबर तक जम्मू-कश्मीर में विधानसभा चुनाव कराने का निर्देश दिया था। हालांकि, अभी इस पर कोई आधिकारिक बयान नहीं आया है कि क्या इस साल अप्रैल-मई में निर्धारित लोकसभा चुनाव के साथ जम्मू- कश्मीर विधानसभा चुनाव भी कराए जा सकते हैं।

2. पूर्व विधायक संजय शुक्ला, विशाल पटेल और गजेंद्र सिंह राजूखेड़ी बीजेपी में शामिल, सीएम मोहन यादव की मौजूदगी में ली सदस्यता

इंदौर कांग्रेस के दो पूर्व विधायकों ने बीजेपी ज्वाइन कर ली है। इंदौर-1 के पूर्व विधायक संजय शुक्ला और देपालपुर के पूर्व विधायक विशाल पटेल (Former MLA Sanjay Shukla and former Depalpur MLA Vishal Patel) आज शनिवार सुबह भोपाल स्थित BJP कार्यालय पहुंचे। यहां पूर्व मुख्यमंत्री शिवराजसिंह चौहान, प्रदेशाध्यक्ष वीडी शर्मा, मंत्री कैलाश विजयवर्गीय (Former Chief Minister Shivraj Singh Chauhan, State President VD Sharma, Minister Kailash Vijayvargiya) भी मौजूद हैं। मुख्यमंत्री मोहन यादव (Chief Minister Mohan Yadav) की मौजूदगी में कांग्रेस के अन्य वरिष्ठ नेता पूर्व मंत्री सुरेश पचौरी, धार के पूर्व सांसद गजेंद्रसिंह राजूखेड़ी ने भी BJP जॉइन कर ली है। कांग्रेस नेताओं ने सीएम डॉ. मोहन यादव, प्रदेश भाजपा अध्यक्ष वीडी शर्मा, पूर्व सीएम शिवराज सिंह चौहान, कैबिनेट मंत्री कैलाश विजयवर्गीय और पूर्व मंत्री नरोत्तम मिश्रा के सामने प्रदेश कार्यालय में भाजपा जॉइन की। सूत्रों की मानें तो सुरेश पचौरी की भाजपा नेताओं से बातचीत चल रही थी। इससे पहले कैलाश विजयवर्गीय ने कहा, 11 बजे देखिए इंदौर से बड़ा लॉट आने वाला है।

3. भोपाल: मंत्रालय में लगी आग, 40 दमकल की गाड़ियां आग पर काबू पाने में जुटी

मध्यप्रदेश की राजधानी भोपाल (Capital Bhopal) में मंत्रालय वल्लभ भवन (Mantralaya Vallabh Bhawan) के गेट नंबर 5 और 6 के बीच बड़ी बिल्डिंग की तीसरी मंजिल पर शनिवार सुबह आग लग गई। भोपाल, रायसेन, विदिशा के अलावा एयरपोर्ट, बीएचईएल और सेना की 40 से अधिक दमकलें आग बुझाने के प्रयास कर रही हैं  शनिवार होने की वजह से बिल्डिंग में ज्यादा कर्मचारी नहीं थे। बिल्डिंग में पांच कर्मचारी फंसे थे, सभी को बाहर निकाल लिया गया है। दो कर्मचारियों को अस्पताल ले जाया गया। बताया जा रहा है कि वल्लभ भवन के 1, 4, 5, 6 वीं मंजिल पर आग लगी है. बताया जा रहा है कि आग में कई महत्वपूर्व दस्तावेज जलकर खाक हो गए हैं. पुरानी फाइलों और कचरे के ढेर में आग लगने की बात सामने आ रही है. देखते ही देखते आग की लपटें चौथे फ्लोर तक पहुंचने लगी थी. मध्य प्रदेश मंत्रालय भवन में आग लगने की खबर से हड़कंप मच गया. इसके बाद फौरन दमकल विभाग को घटना की जानकारी दी गई. फौरन दमकल की टीम मौके पर पहुंची. फायर सेफ्टी एक्सपर्ट पंकज खरे भी मौके पर मौजूद हैं.


4. मायावती का बड़ा ऐलान, लोकसभा चुनाव अकेले लड़ेगी BSP, किसी भी गठबंधन से किया इनकार

बहुजन समाज पार्टी (BSP) सुप्रीमो मायावती (Mayawati) ने लोकसभा चुनाव (Lok Sabha Election) को लेकर बड़ा ऐलान किया है. उन्होंने ऐलान किया है कि बसपा अकेले लोकसभा चुनाव लड़ेगी. साथ ही उन्होंने किसी तीसरे मोर्चे और किसी के साथ गठबंधन करने के अटकलों को भी खारिज कर दिया है. बता दें कि उत्तर प्रदेश में कांग्रेस और समाजवादी पार्टी साथ मिलकर चुनाव लड़ रही है. मायावती के ऐलान से पहले कई तरह की अटकलें लगाई जा रही थीं कि बसपा इंडिया गठबंधन के साथ जा सकती हैं. वहीं कुछ लोग इस बात की भी चर्चा कर रहे थे कि यूपी में तीसरा मोर्चा भी तैयार हो सकता है. हालांकि मायावती के ऐलान के बाद ये सभी अटकलें खारिज हो गई हैं. बसपा सुप्रीमो मायावती ने कहा, ‘खासकर यूपी में बीएसपी की काफी मजबूती के साथ अकेले चुनाव लड़ने के कारण विरोधी लोग काफी बैचेन लगते हैं. इसलिए आए दिन किस्म-किस्म की अफवाहें फैलाकर लोगों को गुमराह करने का प्रयास करते रहते हैं. किन्तु बहुजन समाज के हित में बीएसपी का अकेले चुनाव लड़ने का फैसला अटल है.’

5. राहुल गांधी ने फिर दोहराया जातिगत सर्वे का राग, कहा- उठाएंगे दो ऐतिहासिक कदम

कांग्रेस के नेता राहुल गांधी (Congress leader Rahul Gandhi) ने एक बार फिर से जातिगत जनगणना (caste census) का मुद्दा दोहराया है. वे आए दिन बीजेपी को इस मुद्दे पर घेरते रहते हैं. कांग्रेस का कहना है कि बीजेपी अगर वाकई ओबीसी समुदाय या दलितों के हितों को लेकर सोच रही है तो उसे जातिगत जनगणना करानी चाहिए. इसी कड़ी में राहुल गांधी ने जातिगत सर्वे को लेकर फिर से बयान दिया है. उन्होंने सोशल मीडिया प्लैटफॉर्म एक्स (X) पर सवाल पूछते हुए कहा है कि क्या हमने कभी सोचा है कि गरीब कौन हैं? कितने हैं और किस स्थिति में है? क्या इन सभी की गिनती ज़रूरी नहीं? उन्होंने बिहार में हुई जातिगत सर्वे का जिक्र भी किया है. कहा है कि बिहार के जातिगत गिनती से पता चला कि गरीब आबादी के 88% लोग दलित, आदिवासी, पिछड़े और अल्पसंख्यक समाज से आते हैं. आपको बता दें कि 2023 में यह मुद्दा खासा चर्चा का विषय रहा था, रिपोर्ट के मुताबिक, अब बिहार की आबादी 13 करोड़ से ज्यादा है. इनमें हिंदू समुदाय की आबादी 81.9%, मुस्लिम की आबादी 17.7%, ईसाई 0.05%, सिख- 0.01%, बौद्ध 0.08%, जैन 0.0096% और अन्य धर्म के लोगों की आबादी 0.12% है. नए आकंड़ों के मुताबिक, अन्य पिछड़ा वर्ग और अति अन्य पिछड़ा वर्ग मिलाकर कुल आबादी का 63 फीसदी है.

6. बॉलीवुड-टॉलीवुड के फिर जुड़े ड्रग सिंडिकेट से तार, ड्रग्स के पैसों से बनी फिल्म; तमिल प्रोड्यूसर गिरफ्तार

NCB ने तमिल फिल्म (NCB Tamil film) के एक प्रोड्यूसर जफर सादिक़ (Producer Zafar Sadiq) को इंटरनेशनल ड्रग सिंडिकेट चलाने के मामले में गिरफ्तार किया है। इसकी गिरफ्तारी दिल्ली से स्पेशल सेल की मदद से की गई है। जफर सादिक़ से पूछताछ में बहुत बड़े खुलासे हुए हैं। पूछताछ में जफर सादिक ने बताया कि इसके तार इंडिया-ऑस्ट्रेलिया-न्यूजीलैंड ड्रग कार्टेल से जुड़े थे। ड्रग्स के इस कारोबार से कमाए गए पैसों को जफर सादिक फ़िल्म मेकिंग, रियल एस्टेट, होटल और अन्य कारोबार में लगा रहा था। बता दें कि पिछले हफ्ते ही इस सिंडिकेट से जुड़े तीन आरोपी पकड़े गए थे। सिंडिकेट से जुड़े इन्हीं तीन आरोपियों से पूछताछ में जफर सादिक़ के बारे में पता चला। जब खोजा गया तो पता चला कि 15 फरवरी से ही जफर सादिक़ फरार था। वह त्रिवेन्द्रम, मुम्बई, पुणे, हैदराबाद और जयपुर में छिपा हुआ था। इसके कब्जे से 50 किलोग्राम सुडोअफेड्रिल बरामद की गई है। इस सुडोअफेड्रिल को न्यूजीलैंड और ऑस्ट्रेलिया कोकोनट और ड्राई फ्रूट की आड़ में भेजते थे। ये भी सामने आया है कि इसके DMK पार्टी से भी ताल्लुख थे। पूछताछ में जफर ने बताया कि अभी तक ऑस्ट्रेलिया में उसवे 45 पार्सल भेजे हैं। इस ड्रग को सप्लाई करने के लिए वो 1 लाख रुपये प्रति किलो लेता था। अभी तक वह 3500 किलो सुडोअफेड्रिल भेज चुका है। यानी करीब 4 हजार करोड़ रुपये की सप्लाई कर चुका है।


7. बिहार और UP विधान परिषद चुनाव के लिए BJP ने उम्मीदवारों की लिस्ट जारी की, इन्हें मिला टिकट

भारतीय जनता पार्टी (Bharatiya Janata Party) ने बिहार और उत्तर प्रदेश में होने वाले आगामी विधान परिषद चुनाव (legislative council elections) के लिए अपने उम्मीदवारों की लिस्ट जारी कर दी है. इसके अलावा पार्टी ने झारखंड की एक राज्यसभा सीट के लिए भी अपने उम्मीदवार के नाम का ऐलान कर दिया है और डॉ. प्रदीप वर्मा को कैंडिडेट घोषित किया है. बता दें कि बिहार में 11 सीटों के लिए विधान परिषद चुनाव हो रहा है. भाजपा ने बिहार के जिन नामों का ऐलान किया है उनमें पूर्व कैबिनेट मंत्री मंगल पांडे, डॉ. लाल मोहन गुप्ता और अनामिका सिंह को उम्मीदवार बनाया है. यानि शाहनवाज हुसैन को इस बार एमएलसी का टिकट नहीं दिया गया है. वहीं यूपी के लिए पार्टी ने सात उम्मीदवार घोषित किए हैं जिसमें बीजेपी के प्रदेश उपाध्यक्ष मोहित बेनीवाल का नाम शामिल है. शामली जिले के रहने वाले मोहित पूर्व में पश्चिमी यूपी के अध्यक्ष भी रहे हैं. इसके अलावा बीजेपी ने जिन नामों का यूपी से ऐलान किया है उनमें विजय बहादुर पाठक, डॉ. महेंद्र कुमार सिंह, अशोक कटारिया, धर्मेंद्र सिंह, रामतीरथ सिंघल और संतोष सिंह का नाम शामिल हैं.

8. लोकसभा चुनाव नहीं लड़ेगी कमल हसन की पार्टी, DMK के नेतृत्व वाले गठबंधन में हुई शामिल

अभिनेता कमल हासन (actor kamal haasan) की पार्टी मक्कल निधि मय्यम DMK (Makkal Nidhi Mayyam DMK) के नेतृत्व वाले गठबंधन में शामिल हो गई है। मक्कल निधि मय्यम के संस्थापक कमल हासन ने चेन्नई में कहा कि देश की खातिर DMK नीत गठबंधन में शामिल हुए, किसी पद के लिए नहीं। DMK के साथ बैठक के बाद पार्टी महासचिव अरुणाचलम ने कहा कि मक्कल निधि मय्यम लोकसभा चुनाव नहीं लड़ रही है। वो डीएमके के समर्थन में प्रचार करेंगे। हालांकि इस गठबंधन के तहत मक्कल निधि मय्यम को 2025 में राज्यसभा की एक सीट मिली है। दो सप्ताह पहले पार्टी की सातवीं वर्षगांठ समारोह में उन्होंने कहा था कि अभी दलगत राजनीति को छोड़कर देश के बारे में सोचने की जरूरत है। जो भी पार्टी या गठबंधन देश के बाद निस्वार्थ भाव से सोचेगा, उनकी पार्टी मक्कल निधि मय्यम उसका हिस्सा बनेगी। हम सामंती राजनीति का हिस्सा नहीं बनेंगे। कमल हासन ने कहा कि कि मैं और मेरी पार्टी यह चुनाव नहीं लड़ रहे हैं। लेकिन हम इस गठबंधन को पूरा सहयोग देंगे। हमने हाथ मिलाया है क्योंकि यह सिर्फ एक पद के लिए नहीं है, यह देश के लिए है।


9. लोकसभा चुनाव से पहले BJP-TDP और जनसेना के बीच पक्का हुआ गठबंधन, मिलकर लड़ेंगे चुनाव

देश में होने वाले आगामी आम चुनाव (upcoming general elections) में अब कुछ ही वक्त बचा है. लोकसभा चुनाव (Lok Sabha Elections) के लिए राजनीतिक पार्टियों ने अपनी-अपनी तैयारियां शुरू कर दी हैं. तो दूसरी ओर बीजेपी साउथ में अपने दुर्ग को मजबूत बनाने के लिए क्षेत्रीय दलों से बातचीत कर रही है. अब जानकारी आ रही है कि भाजपा, चंद्रबाबू नायडू की तेलुगु देशम पार्टी (TDP) और पवन कल्याण की पार्टी जन सेना (Pawan Kalyan’s party Jana Sena) ने आगामी लोकसभा और विधानसभा चुनाव साथ लड़ने का फैसला किया है. तीनों पार्टियों के बीच सीट शेयरिंग के फॉर्मूले पर सहमति बन गई है और जल्द ही इसकी घोषणा हो सकती है. बीजेपी और जन सेना से गठबंधन के बारे में बताते हुए चंद्रबाबू नायडू ने इंडिया टुडे से कहा कि गठबंधन पर मुख्य रूप से सहमति बन चुकी है. एक-दो दिन में फाइनल सीटों की घोषणा कर दी जाएगी. उन्होंने साल 2018 में बीजेपी से नाता तोड़ने के सवाल पर बोलते हुए कहा कि साल 2018 में कोई व्यक्तिगत मतभेद नहीं थे. उस वक्त राजनीतिक मतभेद थे, अब फिर से मिलकर काम करेंगे.

10. कल किसानों का रेल रोको आंदोलन, 14 मार्च को किसान महापंचायत, एक साथ आई पांच राज्यों की पुलिस

किसान आंदोलन (farmers movement) को लेकर केंद्रीय गृह मंत्रालय (Union Home Ministry) के तहत काम करने वाली खुफिया एजेंसी (intelligence Agency) को जो अलर्ट मिल रहे हैं, उससे दिल्ली की चिंता बढ़ गई है। दिल्ली सहित पांच राज्यों की पुलिस, एक ही प्लान पर काम कर रही हैं। सूत्रों के मुताबिक, राष्ट्रीय राजधानी की तरफ बढ़ रहे किसानों को जंतर-मंतर तक न पहुंचने दिया जाए, पुलिस इसी एंगल पर काम कर रही है। किसान संगठनों (farmer organizations) ने दस मार्च को चार घंटे तक रेल रोकने का आह्वान किया है। उसके बाद 14 मार्च को रामलीला मैदान में किसान महापंचायत करने की बात कही है। हालांकि इस बार किसान, ट्रैक्टर के बिना ही दिल्ली पहुंच रहे हैं। खुफिया एजेंसी के अलर्ट पर रेल, मेट्रो और दूसरे सार्वजनिक परिवहन के साधन, पुलिस के रडार पर हैं। हरियाणा, पंजाब, दिल्ली, यूपी और राजस्थान पुलिस, अतिरिक्त सतर्कता बरत रही है। सूत्रों का कहना है कि इस बार पुलिस के लिए किसानों को संभालना एक बड़ा टॉस्क है। वजह, वे ट्रैक्टर से दिल्ली नहीं आ रहे हैं। हरियाणा-पंजाब के हजारों किसान शंभू और खनौरी बॉर्डर पर डटे हुए हैं। वहां से किसानों की एक बड़ी संख्या, दिल्ली के लिए रवाना हो चुकी है। राजस्थान और मध्यप्रदेश से भी किसानों के दिल्ली पहुंचने की बात कही जा रही है।

Share:

Next Post

क्या बहुसंख्यक और अन्य भी देव प्रार्थना के लिए सड़कों पर कब्जा जमाएं?

Sun Mar 10 , 2024
– डॉ. मयंक चतुर्वेदी आज ये प्रश्न बार-बार मतिष्क में कौंध रहा है कि यदि भारत की सड़कों पर नमाज अदा करते मुसलमानों की तरह देश का बहुसंख्यक हिन्दू समाज और अन्य मत-पंथ को माननेवाले भी सड़कों पर प्रार्थना के लिए उतर आएं, तब देश में क्या स्थिति बनेगी? क्योंकि भारत में विविध मत, पंथ […]