बड़ी खबर

17 नवंबर की 10 बड़ी खबरें

1. नूंह में फिर हुआ तनावपूर्ण माहौल, कुआं पूजन के लिए जा रही महिलाओं पर मदरसे से पथराव

हरियाणा (Haryana) के नूंह में एक बार फिर तनावपूर्ण माहौल (stressful environment) बन गया है। नूंह में गुरुवार रात ‘कुआं पूजन’ (Well worship) के लिए जा रही कुछ महिलाओं (women) पर कथित तौर पर एक मदरसे से कुछ अज्ञात व्यक्तियों द्वारा पथराव करने का मामला सामने आया है। इस पथराव के कारण कम से कम तीन महिलाएं घायल हो गईं। इस घटना के बाद इलाके में पुलिस बल तैनात कर दिया गया है। पुलिस ने इस संबंध में एफआईआर दर्ज कर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है। घटना की जानकारी मिलते ही नूंह के पुलिस अधीक्षक (एसपी) नरेंद्र बिजारनिया भारी पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंच गए और लोगों को समझा-बुझाकर शांत कराया। पुलिस के एक अधिकारी ने इस बारे में जानकारी देते हुए कहा कि इस संबंध में उन्हें अब तक कोई शिकायत नहीं मिली है, लेकिन कानून के अनुसार उचित कार्रवाई की जाएगी। पुलिस के मुताबिक, घटना रात करीब 8:20 बजे एक मदरसे के पास हुई, जब महिलाओं का एक समूह ‘कुआं पूजन’ के लिए जा रहा था। पुलिस ने बताया कि जब महिलाएं मदरसे के पास पहुंचीं तो कथित तौर पर उन पर पथराव किया गया और इस घटना में तीन महिलाएं घायल हो गईं।

 

2. जम्मू-कश्मीर में सेना को बड़ी कामयाबी, कुलगाम मुठभेड़ में लश्कर-ए-तैयबा और TRF के 5 आतंकी ढेर

दक्षिण कश्मीर के कुलगाम जिले के समनू गांव में मुठभेड़ में सुरक्षा बलों ने 5 आतंकियों को मार गिराया है. इलाके में आतंकवादियों की मौजूदगी की सूचना मिलने के बाद सुरक्षा बलों ने बीते गुरुवार को सुबह ऑपरेशन शुरू किया था. मारे गए सभी आतंकवादी टीआरएफ और लश्कर से जुड़े थे अधिकारियों ने बताया कि कुलगाम के नेहामा इलाके के समनो गांल में रातभर की शांति के बाद शुक्रवार तड़के गोलीबारी हुई. अधिकारियों ने बताया कि सुरक्षा बलों ने बृहस्पतिवार को इलाके में आतंकियों के होने की सूचना के बाद कुलगाम के नेहामा इलाके के समनो गांव की घेराबंदी कर दी थी और खोजबीन अभियान शुरू किया था. उन्होंने बताया कि आतंकियों ने सुरक्षाबलों पर गोली चलाई, जिसके बाद खोजबीन अभियान मुठभेड़ में बदल गया. अधिकारियों ने बताया कि जिस जगह आतंकियों की मौजूदगी दर्ज की गई उसे सुरक्षाबलों ने चारों ओर से घेर लिया था. वहीं बीते बुधवार को जम्मू-कश्मीर के उरी सेक्टर में नियंत्रण रेखा के पास सुरक्षा बलों ने घुसपैठ की कोशिश नाकाम करते हुए दो अज्ञात आतंकवादियों को मार गिराया था. अधिकारियों ने यह जानकारी दी थी. उन्होंने बताया था कि सतर्क जवानों ने एलओसी के पास कुछ हलचल देखी और सुरक्षा बलों द्वारा घुसपैठियों को चुनौती देने पर दोनों पक्षों के बीच गोलीबारी शुरू हो गई. अधिकारियों ने बताया था कि अब तक सुरक्षा बलों ने दो आतंकियों को मार गिराया है और अंतिम रिपोर्ट मिलने तक अभियान जारी था.

 

3. Deepfake से PM मोदी भी चिंतित, बोले- मैंने देखा कि एक VIDEO में मैं गरबा खेल रहा था

हाल ही में डीपफेक (deepfake) एआई (AI) के फोटो-वीडियो सामने आने के बाद अब प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Prime Minister Narendra Modi) ने भी इसपर चिंता जाहिर की है. प्रधानमंत्री मोदी ने दिल्ली में भाजपा (BJP) के दिवाली मिलन कार्यक्रम के दौरान कहा, ‘डीपफेक भारत (India) के सामने सबसे बड़े खतरों में से एक है, जिससे अराजकता (Anarchy) पैदा हो सकती है.’ पीएम मोदी ने मीडिया से लोगों को आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस और डीपफेक को लेकर शिक्षित करने का भी आग्रह किया. बता दें कि हाल ही में पीएम मोदी का भी एक डीपफेक वीडियो सामने आया था, जिसमें दावा किया गया था कि पीएम मोदी गरबा कर रहे हैं. हालांकि यह वीडियो फेक था. पीएम मोदी ने कहा, ‘AI के कारण खासतौर से डीप फेक के कारण संकट आ रहा है. इस संकट के बारे में लोगों को जागरूक किया जा सकता है. अभी मैं एक वीडियो देख रहा था की मैं एक वीडियो में गरबा खेल रहा हू. मुझे खुद लगा की क्या बना दिया. पर यह चिंता का विषय है.’

 


 

4. अश्लीलता फैलाने वाले OTT प्लेटफॉर्म की अब खैर नहीं, बनेगा सख्त कानून; हो सकती है जेल

अश्लीलता और हिंसा (obscenity and violence) परोसने वाले ओटीटी यानी ओवर द टॉप प्लेटफॉर्म (over the top platform) पर केंद्र सरकार शिकंजा कसने जा रही है. सरकार इस संबंध में नया कानून लाने की भी तैयारी में है. आगामी सत्र में इस संबंध में विधेयक पेश किया जा सकता है. जानकारी के मुताबिक करीब चार दर्जन ओटीटी प्लेटफॉर्म सरकार की जांच के रडार पर है. इनमें तीन को कारण बताओ नोटिस भी जारी किया गया है. नियम का पालन नहीं करने वालों पर अभियोग चलाया जाएगा. सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय अश्लीलता परोसने वाले ओटीटी के खिलाफ आईटी नियम-2021 की धारा-67 और 67अ के तहत कदम उठाएगा. एक अधिकारी के मुताबिक हंटर्स, बेशरम और प्राइम प्ले ओटीटी प्लेटफार्म को अश्लील कंटेंट हटाने या फिर कार्रवाई का सामना करने का निर्देश दिया गया है. उन्हें इसके अनुपालन का जवाब भी निर्धारित समय में देना है. ओटीटी प्लेटफार्म्स अगर ऐसे कंटेंट को नहीं हटाएंगे जो अश्लीलता की श्रेणी में आते हैं तो उनके खिलाफ आईटी नियम की धाराओं के तहत अभियोग चलाया जाएगा.कानून का पालन नहीं करने वालों को 10 लाख रुपये तक के जुर्माना और 10 साल की जेल का प्रावधान भी है. सरकार ओटीटी प्लेटफार्म के नियमन के लिए एक नया कानून भी ला रही है. यह कानून प्रसारण क्षेत्र के नियामक ढांचे को आधुनिक बनाएगा.

 

5. स्पेस एक्स की स्टारशिप रॉकेट दूसरी बार उड़ान भरने को तैयार, दुनिया को मिल सकता है पहला रियूजेबल रॉकेट

स्पेस एक्स के सीईओ एलन मस्क (SpaceX CEO Elon Musk) ने जानकारी दी है कि शुक्रवार को लॉन्च होने वाले स्पेस एक्स की स्टारशिप रॉकेट अब शनिवार (18 अक्टूबर) के लिए टाल दिया गया है. सीईओ एलन मस्क ने जानकारी दी है रॉकेट के एक हिस्से में खराबी आने की वजह से उड़ान को कल के लिए टाल दिया गया है. स्पेस एक्स की जानकारी के मुताबिक, अब रॉकेट को शनिवार सुबह आठ बजे लॉन्च किया जाएगा. लॉन्च के लिए 20 मिनट का विंडो तय किया गया है. स्टारशिप रॉकेट को अमेरिका के टेक्सस के स्टारबेस साइट से लॉन्च किया जाएगा. ये जगह मेक्सिको की सीमा से सटी है. स्पेस एक्स अपनी भारी-भरकम रॉकेट के सहारे अंतरिक्ष में पहुंचने का दूसरा प्रयास कर रहा है. रॉकेट की ऊंचाई 122 मीटर है. अप्रैल में उड़ान की पहली कोशिश के बीच लिफ्ट ऑफ के चाप मिनट के बाद ही रॉकेट में धमाका हो गया था. स्पेस एक्स के अधिकारियों ने समाचार एजेंसी रॉयटर्स को बताया कि रॉकेट कई महीनों से लॉन्चिंग के लिए तैयार है लेकिन उन्हें सरकारी लाइसेंस के इंतजार में अब तक रूकना पड़ा. कंपनी को ये लाइसेंस बुधवार को यूएस फेडरल एविएशन एडमिनिस्ट्रेशन ने जारी कर दिया.

 

6. PM मोदी स्टेडियम में देखेंगे वर्ल्डकप का फाइनल मैच, ऑस्ट्रेलियाई पीएम भी हो सकते हैं शामिल

19 नवंबर को अहमदाबाद में भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच ICC वर्ल्ड कप का फाइनल (World Cup final between India and Australia) महा मुकाबला होने जा रहा है. वर्ल्ड कप के इस फाइनल मैच को देखने खुद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जाएंगे. सूत्रों ने कन्फर्म किया है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 19 नवंबर को अहमदाबाद जाएंगे, जहां वह नरेंद्र मोदी स्टेडिमय में बैठकर भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया का फाइनल मुकाबला देखेंगे. सूत्रों ने यह भी बताया है कि इस फाइनल मुकाबले को देखने के लिए ऑस्ट्रेलिया के प्रधानमंत्री भी आ सकते हैं. हालांकि, अब तक ऑस्ट्रेलियाई पीएम को लेकर कोई आधिकारिक पुष्टि नहीं हुई है. मीडिया रिपोर्ट की मानें तो भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया का वर्ल्ड कप मुकाबला देखने के लिए भारत सरकार की ओर से ऑस्ट्रेलियाई प्रधानमंत्री एंथनी अल्बनीज को न्योता भेजा गया है. इतना ही नहीं, ऑस्ट्रेलिया के डिप्टी पीएम को भी न्योता गया है और माना जा रहा है कि ये दोनों मैच देखने अहमदाबाद आएंगे. साथ ही केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह भी इस दौरान स्टेडियम में मौजूद रहेंगे. फिलहाल, ऑस्ट्रेलियाई पीएम के आने को लेकर आधिकारिक पुष्टि का इंतजार है.

 


 

7. MP Election: वोटिंग वाले दिन ही ज्योतिरादित्य सिंधिया ने कर दिया साफ, बोले- मैं मुख्यमंत्री पद की रेस में ही नहीं

मध्य प्रदेश में विधानसभा चुनाव के लिए मतदान (Voting for assembly elections in Madhya Pradesh) चल रहा है. इस दौरान कैबिनेट मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया भी ग्वालियर में वोट डालने पहुंचे. इस दौरान उन्होंने मीडिया से बातचीत की और उनके मुख्यमंत्री पद के दावेदार होने की तमाम अटकलों को सिरे से खारिज कर दिया. उन्होंने मीडिया से बातचीत के दौरान कहा, ‘मैंने पहले से ही कहा है कि मैं मुख्यमंत्री पद की रेस में नहीं हूं. इस रेस में न मैं कभी था और न मैं आज हूं. मुझसे तीनों बार पूछा गया, साल 2013 में, साल 2018 में और आज भी. तीनों बार मैंने कहा है कि मैं सीएम की रेस में नहीं हूं.’ मुख्यमंत्री पद की रेस को लेकर टिप्पणी करते हुए ज्योतिरादित्य सिंधिया ने आगे कहा कि ये रेस कुर्सी की नहीं है. ये रेस विकास की है, प्रगति की है और जनता के विश्वास को सुनिश्चित रखने की है. इस दौरान सिंधिया ने कांग्रेस पार्टी पर भी हमला बोला और कहा कि मुख्यमंत्री पद की कुर्सी की रेस कांग्रेस में होती है.

 

8. हरियाणा: प्राइवेट नौकरी में नहीं मिलेगा 75% आरक्षण, हाईकोर्ट ने रद्द किया प्रावधान

हरियाणा सरकार (Haryana Government) को हाईकोर्ट से बड़ा झटका लगा है। दरअसल, पंजाब एवं हरियाणा हाईकोर्ट ने प्राइवेट नौकरियों में 75 प्रतिशत आरक्षण के प्रावधान को रद्द कर दिया है। कोर्ट का कहना है कि ये पूरी तरह से असंवैधानिक है। इस मामले की सुनवाई के दौरान हाईकोर्ट ने हरियाणा राज्य स्थानीय उम्मीदवारों के रोजगार अधिनियम, 2020 को असंवैधानिक माना और कहा कि यह अधिनियम बेहद खतरनाक है और संविधान के भाग-3 का उल्लंघन करता है। बता दें कि प्राइवेट नौकरी में 75% आरक्षण वाली हरियाणा सरकार की इस पॉलिसी को औद्योगिक निकायों ने अदालत में चुनौती दी थी। औद्योगिक निकायों ने इसमें कहा है कि हरियाणा सरकार प्राइवेट सेक्टर में आरक्षण लगाना चाहती है जो कि नियोक्ताओं के संवैधानिक अधिकारों का उल्लंघन है। उनका कहना है कि निजी क्षेत्र की नौकरियां पूरी तरह से कौशल (स्किल) और विश्लेषणात्मक मिश्रण के हिसाब से दी जाती हैं। भारत के नागरिक को अपनी शिक्षा के आधार पर भारत के किसी भी हिस्से में नौकरी करने का संवैधानिक अधिकार प्राप्त है।

 


 

9. मध्यप्रदेश में शाम 5 बजे तक 71.16 फीसदी मतदान, जानिए कहा हुई सबसे ज्यादा वोटिंग

मध्य प्रदेश विधानसभा (Madhya Pradesh Assembly) के लिए सभी 230 सीटों पर मतदान सुबह 7 बजे शुरू हो गया। सुबह मतदान का प्रतिशत कम था, लेकिन दिन चढ़ने के साथ साथ मतदाताओं ने उत्साह दिखाया। लोकतंत्र के महापर्व (great festivals of democracy) में मतदाता घरों से निकलकर वोट करने पहुंचे। प्रदेश में शाम 5 बजे 71 प्रतिशत मतदान हो चुका है। इसमें सबसे ज्यादा आगर मालवा (Agar Malwa) में 82 प्रतिशत और अलीराजपुर में सबसे कम 56.24 प्रतिशत मतदान हुआ। वहीं, भोपाल में शाम 5 बजे तक 59.19 प्रतिशत मतदान हुआ। इसके अलावा इंदौर में 64.95 प्रतिशत, जबलपुर में 66.24 प्रतिशत और ग्वालियर में 61.64 फीसदी मतदान हुआ। इसके अलावा अनुपपूर में 74.85 प्रतिशत, अशोक नगर में 69.13 प्रतिशत, बालाघाट में 79.78 प्रतिशत, बड़वानी में 70.36 प्रतिशत, बैतूल में 73.96 प्रतिशत, भिंड में 58.41 प्रतिशत, भोपाल में 59.19 प्रतिशत, बुरहानपुर में 72.64 प्रतिशत, छतरपुर में 66.37 प्रतिशत, छिंदवाड़ा में 78.85 प्रतिशत, दमोह में 73.83 प्रतिशत, दतिया में 69.66 प्रतिशत, देवास में 76.42 प्रतिशत, धार में 72.35 प्रतिशत, डिंडोरी में 78.30 प्रतिशत, गुना में 74.98 प्रतिशत, हरदा में 74.20 प्रतिशत, झाबुआ में 73.10 प्रतिशत, कटनी में 69.03 प्रतिशत, खंडवा में 69.99 प्रतिशत, खरगोन में 75.54 प्रतिशत, मंडला में 71.52 प्रतिशत, मंदसौर में 78.07 प्रतिशत, मुरैना में 64.76 प्रतिशत, नर्मदापुरम में 76.97 प्रतिशत, नरसिंहपुर में 77.44 प्रतिशत, नीमच में 81.19 प्रतिशत, निवाड़ी में 77.33 प्रतिशत, पन्ना में 69.41 प्रतिशत, रायसेन में 73.13 प्रतिशत, राजगढ़ में 80.34 प्रतिशत, रतलाम में 80.02 प्रतिशत, रीवा में 64.45 प्रतिशत, सागर में 70.44 प्रतिशत, सतना में 66.52 प्रतिशत, सीहोर में 71.57 प्रतिशत, सिवनी में 80.39 प्रतिशत, शहडोल में 75.03 प्रतिशत, शाजापुर में 80.95 प्रतिशत, श्योपुर में 77.33 प्रतिशत, शिवपुरी में 71.33 प्रतिशत, सीधी में 64.54 प्रतिशत, सिंगरौली में 72.20 प्रतिशत, टीकमगढ़ में 68.09 प्रतिशत, उज्जैन में 73.37 प्रतिशत, उमरिया में 74.22 प्रतिशत, विदिशा में 75.55 प्रतिशत मतदान हुआ।

 

10. उत्तरकाशी में फिर रुक गया 40 मजदूरों को निकालने का ऑपरेशन, अमेरिका से आई मशीन हुई खराब

उत्तरकाशी (Uttarkashi) की सुरंग में फंसे मजदूरों (workers trapped in tunnel) को सुरक्षित बाहर निकालने के बचाव अभियान को शुक्रवार दोपहर कुछ देर के लिए रोक दिया गया. सुरंग में फंसे मजदूरों को निकालने के लिए इस्तेमाल की जा रही ड्रिलिंग मशीन (drilling machine) पर मलबा गिरने के बाद यह कदम उठाया गया है. सुरंग में पांचवीं ट्यूब डालते ही मलबा मशीन पर गिरने लगा. इसके तुरंत बाद बचावकर्मी सुरंग से बाहर निकले और ऑपरेशन को लगभग एक घंटे के लिए रोक दिया गया. सूत्रों के मुताबिक कहा जा रहा है कि बचाव अभियान में इस्तेमाल लाई जा रही अमेरिकी ऑगर मशीन में तकनीकी खराबी आ गई है. मशीन आगे नहीं बढ़ पा रही है. मशीन का बेयरिंग खराब हो रहा है. ऐसे में अब एंकर लगाकर मशीन को प्लेटफॉर्म पर लगाया जा रहा है. कहा जा रहा है कि अब तक मशीन सिर्फ 24 मीटर तक ही ड्रिल करके पाइप डाल पाई है. शुक्रवार को अब तक सिर्फ छह मीटर तक ही पाइप सुरंग के भीतर जा चुका है. इस बीच इंदौर से एडवांस ऑगर मशीन मंगाई जा रही है. रिपोर्ट के मुताबिक, सर्वे टीम 103 मीटर के वर्टिकल अप्रोच को भी तलाश रही है. यदि यह रेस्क्यू ऑपरेशन असफल हो जाता है तो वर्टिकल के लिए प्रयास किया जाएगा.

Share:

Next Post

इंदौर में सुरजीतसिंह चड्ढा, गोलू अग्निहोत्री और KK मिश्रा के खिलाफ प्रकरण दर्ज

Fri Nov 17 , 2023
इंदौर (Indore)। मध्य प्रदेश के सभी 230 विधानसभा सीटों पर आज 17 नवंबर को मतदान हुआ। चुनाव आयोग द्वारा जारी आंकड़ों के मुताबिक, राज्य में शाम पांच बजे तक 71 प्रतिशत मतदान हुआ है। मध्य प्रदेश में मुख्य निर्वाचन अधिकारी अनुपम रंजन ने बताया कि रतलाम के सैलाना विधानसभा क्षेत्र में सबसे अधिक 85.49 प्रतिशत […]