बड़ी खबर

नूंह में फिर हुआ तनावपूर्ण माहौल, कुआं पूजन के लिए जा रही महिलाओं पर मदरसे से पथराव

नूंह (Nuh) । हरियाणा (Haryana) के नूंह में एक बार फिर तनावपूर्ण माहौल (stressful environment) बन गया है। नूंह में गुरुवार रात ‘कुआं पूजन’ (Well worship) के लिए जा रही कुछ महिलाओं (women) पर कथित तौर पर एक मदरसे से कुछ अज्ञात व्यक्तियों द्वारा पथराव करने का मामला सामने आया है। इस पथराव के कारण कम से कम तीन महिलाएं घायल हो गईं। इस घटना के बाद इलाके में पुलिस बल तैनात कर दिया गया है। पुलिस ने इस संबंध में एफआईआर दर्ज कर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है।

घटना की जानकारी मिलते ही नूंह के पुलिस अधीक्षक (एसपी) नरेंद्र बिजारनिया भारी पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंच गए और लोगों को समझा-बुझाकर शांत कराया। पुलिस के एक अधिकारी ने इस बारे में जानकारी देते हुए कहा कि इस संबंध में उन्हें अब तक कोई शिकायत नहीं मिली है, लेकिन कानून के अनुसार उचित कार्रवाई की जाएगी।


पुलिस के मुताबिक, घटना रात करीब 8:20 बजे एक मदरसे के पास हुई, जब महिलाओं का एक समूह ‘कुआं पूजन’ के लिए जा रहा था। पुलिस ने बताया कि जब महिलाएं मदरसे के पास पहुंचीं तो कथित तौर पर उन पर पथराव किया गया और इस घटना में तीन महिलाएं घायल हो गईं।

नूंह के पुलिस अधीक्षक नरेंद्र सिंह बिजारनिया ने कहा कि कुछ महिलाएं कुआं पूजन के लिए जा रही थीं और शिकायत मिली है कि मदरसे के कुछ बच्चों ने उन पर पथराव कर दिया। इस घटना के बाद दोनों समुदायों के लोग यहां जमा हो गए। एफआईआर दर्ज की जा रही है। हम लोगों से शांति बनाए रखने की अपील करते हैं। दोषियों पर कानून के अनुसार उचित कार्रवाई की जाएगी। इस घटना में किसी भी महिला को कोई बड़ी चोट नहीं आई है। इस घटना के बाद इलाके में तनाव फैल गया है। पुलिस ने कथित घटना के बाद लोगों से शांति बनाए रखने की अपील की है।

गौरतलब है कि इससे पहले, इसी साल नूंह में ही 31 जुलाई को विश्व हिंदू परिषद की ब्रज मंडल शोभा यात्रा पर भीड़ द्वारा हमला किए जाने के कारण यहां सांप्रदायिक हिंसा भड़क उठी थी, जिसमें में होमगार्ड के दो जवान और एक मस्जिद के मौलवी सहित कुल 6 लोगों की मौत हो गई थी।

Share:

Next Post

शिवसेना और उद्धव के कार्यकर्ता आमने-सामने, बाल ठाकरे की पुण्यतिथि पर CM शिंदे के सामने आपस में भिड़े

Fri Nov 17 , 2023
मुंबई (Mumbai) । एकनाथ शिंदे (Eknath Shinde) के नेतृत्व वाली शिवसेना और उद्धव ठाकरे (Shiv Sena and Uddhav Thackeray) की शिवसेना (यूबीटी) के कार्यकर्ता गुरुवार को आमने-सामने आ गए और पार्टी के संस्थापक दिवंगत बाल ठाकरे के स्मारक (Memorial of Bal Thackeray) पर एक-दूसरे से भिड़ गए। बाल ठाकरे की 11वीं पुण्यतिथि शुक्रवार को मनाई […]