• img-fluid

    11 अक्टूबर की 10 बड़ी खबरें

  • October 11, 2023

    1. Earthquake: अफगानिस्तान में फिर आया भूकंप, 6.3 रही तीव्रता

    अफगानिस्तान (Afghanistan) में बुधवार सुबह भूकंप (Earthquake ) के भीषण झटके महसूस किए गए। रिक्टर स्केल ( Richter Scale ) पर इनकी तीव्रता 6.3 (Intensity 6.3) दर्ज की गई। बताया गया है कि भूकंप का केंद्र उत्तर-पश्चिम अफगानिस्तान (North-West Afghanistan) की तरफ जमीन से 10 किमी नीचे रहा। इन्हें सुबह 6.11 बजे महसूस किया गया. इससे पहले शनिवार को अफगानिस्तान में 6.2 तीव्रता के भूकंप ने भीषण तबाही मचाई थी। देश में इन झटकों से कम से कम चार हजार लोगों की मौत होने की खबर है। वहीं दो हजार से ज्यादा घर पूरी तरह तबाह भी हो चुके हैं। ऐसे में चार दिन में ही दो बड़े झटकों से अफगानिस्तान को बड़ा नुकसान होने का अनुमान लगाया जा रहा है।

     

    2. RBI का बड़ा एक्शन, बैंक ऑफ बड़ौदा के ऐप पर नए ग्राहक जोड़ने पर लगाई रोक

    बैंक ऑफ बड़ौदा (Bank Of Baroda – BoB) के लाखों ग्राहकों के लिए जरूरी खबर है। भारतीय रिजर्व बैंक (Reserve Bank of India – RBI) ने सार्वजनिक क्षेत्र के बैंक ऑफ बड़ौदा (Bank Of Baroda – BoB) को अपने मोबाइल ऐप ‘बॉब वर्ल्ड’ पर नए ग्राहक जोड़ने से तत्काल प्रभाव से रोक लगा दी है। इसका मतलब है कि अब BoB के इस ऐप पर नए ग्राहक नहीं जुड़ सकेंगे। हालांकि, बैंक ऑफ बड़ौदा के पुराने ग्राहकों पर इसका असर नहीं पड़ेगा क्योंकि रिजर्व बैंक ने यह सुनिश्चित करने को कहा है कि ‘बॉब वर्ल्ड’ के पुराने ग्राहकों को किसी भी दिक्कतों का सामना न करना पड़े। इसका असर बैंक ऑफ बड़ौदा के उन ग्राहकों पर पड़ेगा जिनका बैंक में अकाउंट तो है लेकिन ‘बॉब वर्ल्ड’ ऐप से नहीं जुडे़ हैं। बैंक के इस ऐप पर यूजर्स को इंटरनेट बैंकिंग के अलावा यूटिलिटी से जुड़े पेमेंट, टिकट, आईपीओ सब्‍सक्रिप्‍शन आदि की सुविधा मिलती है।

     

    3. कांग्रेस नेता जयराम रमेश ने पूर्व CM प्रेम कुमार धूमल से घर जाकर मांगी माफी, जानें क्या है मामला

    कांग्रेस के सीनियर नेता जय राम रमेश (Jai Ram Ramesh) ने मानहानि मामले में हिमाचल प्रदेश (Himachal Pradesh) के पूर्व सीएम प्रेम कुमार धूमल (Prem Kumar Dhumal) से माफी मांगी है. हाल ही में चंद रोज पहले जयराम रमेश धूमल के गृहजिला हमीरपुर पहुंचे और उनसे लिखित तौर पर माफी मांगी. बता दें कि ये मामला हिमाचल हाईकोर्ट (Himachal High Court) में विचाराधीन है. पूरे मामले पूर्व सीएम प्रेम कुमार धूमल ने कहा कि करीब 10 दिन पहले मानहानि मामले की सुनवाई हिमाचल हाईकोर्ट में थी, जिस दौरान कांग्रेस के वरिष्ठ नेता जयराम रमेश ने हाईकोर्ट में मुझसे मिलने की ईच्छा व्यक्त की थी. उसके बाद जयराम रमेश हमीरपुर आए. यहां मुलाकात के दौरान जयराम रमेश ने अपने बयानों पर माफी मांगी और कहा कि मैंने जो भी आरोप लगाए थे, वो सभी निराधार और बे-बुनियाद हैं. उन्होंने अपने बयान पर माफी मांगी और कहा कि भविष्य में इस प्रकार की कोई गलती उनकी तरफ से नहीं होगी. दरअसल कांग्रेस नेता जयराम रमेश ने दो अगस्त, 2015 को दिल्ली में पत्रकार वार्ता में पूर्व मुख्यमंत्री प्रेम कुमार धूमल और केंद्रीय अनुराग ठाकुर पर आरोप लगाए थे. आरोपों में कहा था कि धर्मशाला क्रिकेट स्टेडियम के लिए इन दोनों नेताओं ने जमीन हथियाई और इससे प्रदेश को करीब 100 करोड़ रुपये का नुकसान हुआ. कांग्रेस नेता ने धर्मशाला में हिमाचल प्रदेश क्रिकेट एसोसिएशन स्टेडियम के बारे में धूमल और उनके परिवार पर तथ्यहीन आरोप लगाए थे. उस समय अनुराग ठाकुर एचपीसीए के अध्यक्ष थे.

     


     

    4. हरियाणा में बड़ा हादसा, कार और ट्रक में भिड़ंत; 6 लोगों की मौत

    हरियाणा के भिवानी जिले में बड़ा हादसा हुआ है. यहां पर देर रात बलेनो कार में अपने दोस्त को घर छोड़ने जा रहे पांच दोस्तों की मौत हो गई. हादसे में कुल छह लोगों की जान गई है. रास्ते में कार की कैंटर से टक्कर हो गई और इस कारण सबकी मौत हो गई. सभी के शवों को सिविल अस्पताल में रखा गया है. एक शव की पहचान नहीं हुई हैं. जानकारी के अनुसार, बलेनो कार में पांच दोस्त अपने दोस्त को घर छोड़ने जा रहे थे. इस दौरान कार ट्रक से भिड़ गई. मरने वालों में लाडियानाली गाँव निवासी प्रदीप (30), गांव इंदीवाली निवासी रवी (22), नारनौंद के रहने वाले जितेंद्र (30), बुडेड़ा गाँव निवासी विकास (28) और नसीब (27) शामिल हैं. कैंटर के क्लीनर की पहचान अभी नहीं हो पाए है. सभी के शव भिवानी के चौधरी बंसीलाल नागरिक अस्पताल में लाए गए हैं. परिजन और बहल थाना पुलिस और अस्पताल में पहुंचे हुए हैं. पुलिस ने बताया कि भिवानी के बहल क्षेत्र के गांव सेरला के पास मंगलवार देर रात करीब साढ़े 11 बजे यह घटना पेश आई है. चार युवकों की मौके पर ही मौत हो गई थी, जबकि दो अन्य ने अस्पताल ले जाते समय रास्ते में दम तोड़ा. टक्कर इतनी जबदस्त थी कि बेलेनो कार का ऊपरी हिस्सा पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गया.

     

    5. MP में चुनाव से पहले बड़ा हेरफेर, पहली बार इस पूरे जिले की कमान महिलाओं के हाथ

    मंदसौर (Mandsaur) जिले के इतिहास में यह पहला मौका है जब महिला पुलिस (women police) को अहम जिम्मेदारी सौंपी गई है. चुनाव (Election) से ठीक पहले नारी शक्ति (Woman power) को पुलिस हेडक्वार्टर की जानिब से महत्वपूर्ण जवाबदेही तय की गई है. जिले में एक एडिशनल एसपी, डीएसपी, दो एसडीओपी और एक सूबेदार पद पर महिलाएं आसीन हैं. जिले के पुलिस विभाग में दूसरा सबसे बड़ा और अहम ओहदा एडिशनल एसपी का होता है. इस ओहदे पर आसीन हुई हैं हेमलता कुरील. जी हां हेमलता कुरील को मंदसौर जिले के गरोठ में एडिशनल एसपी पद जैसे महत्वपूर्ण पद की जिम्मेदारी मिली है. 2001 बैच की हेमलता कुरील को पुलिस हेडक्वार्टर ने सहायक पुलिस महानिरीक्षक भोपाल से स्थानांतरित कर मंदसौर एडिशनल एसपी के रूप में भेजा है. डीएसपी, जो पुलिस विभाग में एक महत्वपूर्ण पद होता है. इस महत्वपूर्ण पद की जवाबदारी किरण चौहान को पुलिस मुख्यालय से सौंपी गई है. 2018 बैच की किरण चौहान मध्यप्रदेश के बैतूल से स्थानांतरित होकर मंदसौर आई हैं. मंदसौर में महिलाओं की सुरक्षा की जिम्मेदारी अब डीएसपी किरण चौहान के जिम्मे है.

     

    6. पाकिस्तान में मारा गया भारत का मोस्ट वांटेड शाहिद लतीफ, पठानकोट हमले का था मास्टरमाइंड

    भारत के मोस्ट वांडेट आतंकी और पठानकोट हमले के मास्टरमाइंड शाहिद लतीफ पाकिस्तान में गोली मारकर हत्या कर दी गई है. पाकिस्तान के सियालकोट में अज्ञात हमलावरों ने उसे मौत के घाट उतारा. लतीफ आतंकी संगठन जैश-ए-मोहम्मद का कमांडर था. लतीफ जैश के लिए सियालकोट में काम करता था. इसके जिम्मेदारी आतंकियों को तैयार करने और हमले की प्लानिंग करने की थी. उसने पठानकोट के अलावा जम्मू कश्मीर में कई जैश के ऑपरेशन को हैंडल करता था. आज सुबह जब वो सियालकोट में अपने एक साथी के साथ था, दौरान हमलावरों ने उस गोलियों से भून दिया. जैश का ये आतंकी भारतीय एजेंसियों की रडार पर था. भारतीय एजेंसियां भी शाहिद लतीफ पर हुए हमले की डिटेल्स ले रही है क्योंकि वह भारत में मोस्ट वांटेड था. बता दें कि जैश के आतंकियों ने साल 2016 में पठानकोट एयरबेस पर हमला कर दिया था. इस हमले में सात जवानों की मौत हो गई थी जबकि कई घायल हो गए थे. इसके बाद पठानकोट में आतंकियों का खात्मा करने के लिए करीब तीन दिनों तक ऑपरेशन चला. इस ऑपरेशन में भारतीय सुरक्षा बलों ने चार आतंकियों को मार गिराया था.

     


     

    7. दिल्ली में फिर कंझावला कांड! पहले शख्स को मारा फिर कार से 200 मीटर तक घसीटा, हुई मृत्यु

    दिल्ली में एक बार फिर एक शख्स को कार से घसीटने का मामला सामने आया है. यह वीडियो सोशल मीडिया पर शेयर किया जा रहा है. वीडियो वायरल होने के बाद जब पुलिस ने तफ्तीश की तो पता चला कि यह वीडियो एनएच8 के सर्विस रोड का है. पुलिस ने शव को बरामद कर लिया है और जांच शुरू कर दी है. पुलिस ने बताया कि जिस शख्स का शव मिला है उसकी पहचान कर ली गई है. पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक दिल्ली के वसंत कुंज नॉर्थ थाना इलाके में महिपालपुर के पास एनएच 8 सर्विस लाइन पर टैक्सी ड्राइवर को करीब 200 मीटर तक घसीटा गया. जिसके चलते उसकी मौत हो गई. सोशल मीडिया पर हादसे का ये वीडियो वायरल हो रहा है. इस वीडियो में साफ दिखाई दे रहा है कि टैक्सी ड्राइवर कार के पिछले टायर के पास फंसा हुआ है. टैक्सी ड्राइवर के कार में फंसे होने के बावजूद कार चालक कार को तेज रफ्तार से ले जा रहा है. पुलिस के मुताबिक बीती रात करीब 11.30 बजे उन्हें इस घटना की जानकारी मिली थी. उन्हें NH 8 सर्विस लाइन पर एक डेड बॉडी पड़ी हुई है. मामले की जानकारी मिलने के बाद पुलिस मौके पर पहुंची और तफ्तीश शुरू की. पुलिस ने मृतक की पहचान बिजेंद्र के रूप में की है जो कि फरीदाबाद का रहने वाला है. बिजेंद्र पेशे से टैक्सी ड्राइवर था.

     

    8. मोदी सरकार लॉन्च करेगी My BHARAT प्लेटफॉर्म, कैबिनेट में हुआ बड़ा फैसला

    प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Prime Minister Narendra Modi) की अध्यक्षता में केंद्रीय मंत्रिमंडल (central cabinet) की बैठक बुधवार (11 अक्टूबर) को हुई. मीटिंग (Meeting) के बाद केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर (Anurag Thakur) ने बताया कि माई भारत (My BHARAT) नाम का एक प्लेटफॉर्म (platform) शुरू करने का कैबिनेट ने निर्णय लिया है. केंद्रीय सूचना एवं प्रसारण मंत्री अनुराग ठाखुर ने कहा, ”माई भारत से करोड़ो की तदाद में विदेश और देश से युवा इसपर जुड़ेंगे. ये भारत को विकसित औऱ आत्मनिर्भर बनाने का सपना साकार करेगा. इसके जरिए युवा अपनी आकांक्षा का पूरा कर पाएंगे. इसको 31 अक्टूबर को राष्ट्र को समर्पित किया जाएगा. इस दिन ही लौह पुरुष सरदार वल्लभ भाई पटेल की जयंती है. ” अनुराग ठाकुर ने कहा, ” सबके लिए देश प्राथमिकता है. भारत के वर्तमान और भविष्य को ध्यान में रखते हुए ही हम My BHARAT प्लटेफॉर्म लेकर आए हैं. ये युवाओं की भागीदारी के लिए ही है.”

     


     

    9. राजस्थान विधानसभा चुनाव की तारीख बदली गई, 23 नवंबर की जगह इस दिन होगी वोटिंग

    राजस्थान विधानसभा चुनाव की तारीख बदल दी गई है। अब यहां 23 नवंबर की जगह 25 नवंबर को चुनाव होंगे और नतीजे 3 दिसंबर को ही आएंगे। मिली जानकारी के मुताबिक, ‘बड़े पैमाने पर’ शादियों के कारण राजस्थान में वोटिंग की तारीख 23 नवंबर से बदलकर 25 नवंबर की गई है। इस बात की जानकारी खुद निर्वाचन आयोग ने दी है। हाल ही में राजस्थान विधानसभा चुनाव को लेकर भाजपा ने अपने उम्मीदवारों की पहली लिस्ट जारी कर दी थी। भाजपा की लिस्ट ने कई लोगों को चौंका दिया था। पार्टी ने पहली सूची में कुल 41 उम्मीदवारों के नाम घोषित किए थे बता दें कि इन 41 उम्मीदवारों में से 7 सांसदों को भी टिकट दिया गया है। भाजपा ने सांसद राज्यवर्धन सिंह राठौर को झोटवाड़ा से टिकट दिया है। वहीं, पार्टी ने मंडावा सीट से नरेंद्र कुमार, विद्याधर नगर सीट से सांसद दिया कुमारी, तिजारा से सांसद बाबा बालक नाथ, सवाई माधोपुर से सांसद किरोड़ी लाल मीणा, सांचोर से देवजी पटेल और किशनगढ़ से सांसद भागीरथ पटेल को टिकट दिया है।

     

    10. MP की बेटी युद्ध के बीच इजराइल में फंसी, सरकार से लगाई गुहार

    इजराइल-हमास युद्ध (Israel-Hamas war) के बीच मध्य प्रदेश के टीकमगढ़ की बेटी (Daughter of Tikamgarh) इन दिनों वहां फंसकर रह गई है। वह साल 2020 में एग्रीकल्चर से एमएससी (MSc in Agriculture) करने इजराइल गई थी। इसी महीने डिग्री कंप्लीट होने पर उसे वापस घर लौटना था, लेकिन इजराइल और हमास (Israel and Hamas) के बीच शुरू हुए युद्ध के चलते वह हॉस्टल में बुरी तरह फंस गई है। अपनी बेटी को सुरक्षित लाने के लिए उसके पिता ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Prime Minister Narendra Modi) से गुहार लगाई है। 30 अक्टूबर को लड़की का वीजा भी समाप्त हो रहा है। दरअसल, एग्रीकल्चर से एमएससी करने के लिए शिव धाम कुंडेश्वर निवासी स्वाति पिता राजेंद्र सिरोटिया ने साल 2020 में इजरायल में ऑनलाइन आवेदन किया था। सिलेक्शन हो जाने के बाद नवंबर 2020 में स्वाति इजराइल चली गई। उसके पिता राजेंद्र ने बताया कि स्वाति येरूशलम की हिब्रू एग्रीकल्चर यूनिवर्सिटी से मास्टर डिग्री कर रही हैं। पिछले साल अक्टूबर के महीने में वह घर आई थी। करीब 1 महीने रहने के बाद नवंबर में वापस चली गई थी। इस महीने इसकी डिग्री कंप्लीट हो रही है और थीसिस के चलते वह रुक गई थी। इस बीच 7 अक्टूबर को अचानक हमास और इजराइल के बीच युद्ध छिड़ गया जिसके चलते बेटी स्वाति हॉस्टल में फंसकर रह गई है।

    Share:

    MP की बेटी युद्ध के बीच इजराइल में फंसी, सरकार से लगाई गुहार

    Wed Oct 11 , 2023
    टीकमगढ़। इजराइल-हमास युद्ध (Israel-Hamas war) के बीच मध्य प्रदेश के टीकमगढ़ की बेटी (Daughter of Tikamgarh) इन दिनों वहां फंसकर रह गई है। वह साल 2020 में एग्रीकल्चर से एमएससी (MSc in Agriculture) करने इजराइल गई थी। इसी महीने डिग्री कंप्लीट होने पर उसे वापस घर लौटना था, लेकिन इजराइल और हमास (Israel and Hamas) […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    रविवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved