बड़ी खबर

5 अक्टूबर की 10 बड़ी खबरें

1. संजय सिंह की गिरफ्तारी से “आप” की चुनावी रणनीति पर पड़ेगा बुरा असर, हो सकता है ये बड़ा नुकसान

आप सांसद संजय सिंह (AAP MP Sanjay Singh) की गिरफ्तारी (arrest) के बाद पार्टी नए सिरे से रणनीति बनाएगी। संजय सिंह संसद में आप की आवाज हैं और ‘इंडिया’ के साथ गठबंधन (India alliance) के प्रमुख सूत्रधार भी हैं। यूपी में संगठन का जिम्मा भी संजय सिंह के पास ही है। सतेंद्र जैन और मनीष सिसोदिया के बाद संजय सिंह की गिरफ्तारी से आम आदमी पार्टी की दूसरी पंक्ति के नेतृत्व पर बड़ा असर पड़ा है। आम आदमी पार्टी ने गिरफ्तारी के विरोध में आज भाजपा मुख्यालय पर प्रदर्शन का ऐलान किया है। अन्ना आंदोलन के समय से ही संजय सिंह आप सुप्रीमो अरविंद केजरीवाल के करीबी रहे हैं। मनीष सिसोदिया और संजय सिंह उस आंदोलन के बाद आप को बनाने और उसके विस्तार में शामिल रहे हैं। राज्यसभा में जाने के बाद संजय सिंह लगातार पार्टी के मुद्दों को सदन में उठाते रहे हैं। दूसरे दलों के नेताओं के साथ संजय सिंह के करीबी संबंध हैं। इंडिया गठबंधन में आप की तरफ से बातचीत में अरविंद केजरीवाल के साथ संजय सिंह और राघव चड्ढा शामिल थे।

 

2. शरद पवार ने देवेंद्र फडणवीस के दावों का किया खंडन, कहा- BJP के साथ जाने का सवाल ही नहीं

राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (NCP) के अध्यक्ष शरद पवार (Sharad Pawar) ने कहा है कि उनकी पार्टी का महाराष्ट्र (Maharashtra) में भारतीय जनता पार्टी (BJP) के साथ हाथ मिलाने का कोई सवाल ही नहीं है। एक कॉन्क्लेव के दौरान शरद पवार ने महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस (Deputy Chief Minister Devendra Fadnavis) के उन दावों का भी खंडन कर दिया, जिसमें उन्होंने कहा था कि 2019 में महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव के बाद उद्धव ठाकरे द्वारा उनकी पीठ में छुरा घोंपने के बाद एनसीपी प्रमुख भाजपा के साथ सरकार बनाना चाहते थे। अजित पवार के एकनाथ शिंदे और देवेंद्र फडणवीस की सरकार में शामिल होने के बारे में बात करते हुए एनसीपी की कार्यकारी अध्यक्ष सुप्रिया सुले ने कहा, ”हमारे पेशेवर और व्यक्तिगत रिश्ते अलग-अलग हैं। जब भाजपा पार्टियों को तोड़ती है तो यह डराने वाला होता है। मैं प्रधानमंत्री से पूछना चाहती हूं कि उन्होंने कहा ‘न खाऊंगा, न खाने दूंगा’ का नारा दिया था और एनसीपी को “प्राकृतिक रूप से भ्रष्ट पार्टी” कहा था। अगर हम स्वाभाविक रूप से भ्रष्ट पार्टी हैं तो प्रधानमंत्री को हमारे पास आना चाहिए और इसे साबित करना चाहिए।”

 

3. Sikkim: तीस्ता नदी में आई बाढ़, अब तक 14 की मौत, 22 जवानों समेत 102 लोग लापता

सिक्किम (Sikkim) में आई प्राकृतिक आपदा (Natural disaster) में अभी तक 14 लोगों की मौत (14 people died) हो गई है और 102 लोग लापता (102 people missing) बताए जा रहे हैं. लापता लोगों में 22 सैन्यकर्मी भी हैं. एक सैनिक जिसे रेस्क्यू किया गया था उसका इलाज जारी है और उसकी हालत स्थिर बताई जा रही है. इस आपदा में 20 हजार लोग प्रभावित हुए हैं. तीस्ता नदी में पश्चिम बंगाल तक सर्च ऑपरेशन जारी है. इस बीच भारतीय सेना ने सिक्किम में अचानक आई बाढ़ के लिए हेल्पलाइन नंबर जारी किए। बता दें कि, सिक्किम के मंगन जिले (Mangan District) की लोनाक झील (Lonak Lake) के कुछ हिस्सों में ग्लेशियल लेक आउटबर्स्ट फ्लड (Glacial Lake Outburst Flood) के कारण तीस्ता नदी (Teesta River) के निचले हिस्से में बहुत तेजी से जल स्तर में वृद्धि हुई थी. इससे मंगन, गंगटोक, पाकयोंग और नामची जिलों में बड़ा नुकसान पहुंचा है. उत्तरी सिक्किम में ल्होनक झील के कुछ हिस्सों में झील के फटने से पानी का स्तर लगभग 15 मीटर/सेकंड के उच्च वेग के साथ बढ़ गया था।

 


 

4. CBI ने दर्ज की FIR, सिसोदिया अरेस्ट-केजरीवाल से पूछताछ; जानें शराब घोटाले में अब तक क्या-क्या हुआ

दिल्ली की शराब नीति घोटाला मामले (Delhi liquor policy scam case) में आम आदमी पार्टी की मुश्किलें थमने का नाम नहीं ले रही हैं. ईडी की रडार पर पार्टी के कई बड़े नेता हैं. मनीष सिसोदिया के बाद अब ईडी ने आम आदमी पार्टी के राज्यसभा सांसद संजय सिंह को गिरफ्तार कर लिया है. ED ने सबसे पहले संजय सिंह के घर बुधवार सुबह छापा मारा और उनसे 11 घंटे तक उनसे पूछताछ की. उसके बाद संजय सिंह को गिरफ्तार कर लिया. घर से निकलने से पहले संजय सिंह ने अपनी मां के पैर छुए और उनका आशीर्वाद लिया. आज ED राउज एवेन्यू कोर्ट में संजय सिंह को पेश करेगी. संजय सिंह को अपनी गिरफ्तारी का अंदाजा शायद पहले से था. लिहाजा उन्होंने अपना बयान भी पहले रिकॉर्ड किया और इसे सरकार की हताशा का संकेत बताया. शराब घोटाले की जांच सीबीआई और प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) दोनों कर रहे हैं. सीबीआई शराब नीति में अनियमितता और भ्रष्टाचार को लेकर जांच कर रही है, वहीं ईडी मनी लॉन्ड्रिंग के एंगल से मामले की जांच कर रही है. मनी लांड्रिंग मामले में सीबीआई ने लंबी पूछताछ के बाद AAP नेता मनीष सिसोदिया को पहले ही गिरफ्तार कर चुकी है.

 

5. ‘शिवराज नहीं बनेंगे CM क्योंकि PM मोदी को उनका नाम लेने में भी…’, प्रियंका गांधी का BJP पर बड़ा हमला

मध्य प्रदेश विधानसभा चुनाव (Madhya Pradesh Assembly Elections) से पहले कांग्रेस की राष्ट्रीय महासचिव प्रियंका गांधी (National General Secretary of Congress Priyanka Gandh) पार्टी कार्यकर्ताओं में जोश भरने के लिए धार पहुंचीं. यहां प्रियंका गांधी ने मोहनखेड़ा स्थित धार्मिक स्थल पर पूजा की. इसके बाद उन्होंने टांट्या मामा की मूर्ति का अनावरण भी किया. मूर्ति अनावरण के बाद प्रियंका गांधी सभा स्थल पर पहुंच पहुंचीं और उनके साथ एक लाख कांग्रेस कार्यकर्ताओं की भीड़ भी साथ चली. कांग्रेस की जन आक्रोश यात्रा के समापन के बाद प्रियंका गांधी की यह रैली हो रही है. यहां प्रियंका गांधी ने बीजेपी, सीएम शिवराज और पीएम मोदी पर जमकर जुबानी हमला किया. प्रियंका गांधी ने दावा किया है कि इस बार शिवराज सिंह चौहान सीएम नहीं बन पाएंगे. वो इसलिए क्योंकि आज कम पीएम मोदी को शिवराज सिंह चौहान का नाम लेने में भी शर्म आती है. अब वो मुख्यमंत्री नहीं बनने वाले. इसके अलावा, प्रियंका गांधी ने पीएम मोदी को सलाह देने के अंदाज में कहा कि वो प्रधानमंत्री मोदी से उम्र और अनुभव दोनों में छोटी हैं, लेकिन ये कहना चाहेंगी कि अपने 50 मिनट के भाषण में वो 48 बार कांग्रेस का नाम लेते हैं. अगर इतना नाम उन्होंने विकास का लिया होता तो बेहतर होता.

 

6. पवन कल्याण की जनसेना पार्टी ने NDA से तोड़ा नाता, इस वजह से लिया ये बड़ा फैसला

अभिनेता से नेता बने पवन कल्याण (Pawan Kalyan) की जनसेना पार्टी (Jana Sena Party) ने एनडीए एनडीए से किनारा कर लिया है. गुरुवार को पवन कल्याण ने इसकी घोषणा की. उन्होंने चंद्रबाबू नायडू की पार्टी तेलुगू देशम पार्टी का समर्थन किया है. बता दें कि पवन कल्याण ने पिछले दिनों आंध्र प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री एन. चंद्रबाबू नायडू की पार्टी तेलुगु देशम पार्टी के साथ गठबंधन किया था. उन्होंने उनकी गिरफ्तारी का भी विरोध किया था. तब से ही माना जा रहा था कि वह बीजेपी से अलग हो सकते हैं. पवन कल्याण की जनसेना पार्टी ने जनवरी 2020 में भारतीय जनता पार्टी (BJP) से हाथ मिलाया था. दोनों पार्टियों ने तब फैसला किया था कि वे स्थानीय चुनाव और 2024 में होने वाले लोकसभा और विधानसभा चुनाव साथ मिलकर लड़ेंगी. इस बीच 2023 में जनसेना पार्टी चंद्रबाबू नायडू की टीडीपी के करीब जाने लगी. पिछले दिनों पवन कल्याण ने टीडीपी के साथ गठबंधन की घोषणा भी की.

 


 

7. मध्य प्रदेश में दो नए जिलों के प्रस्ताव पर लगी मुहर, राजस्व विभाग ने जारी किया आदेश

मध्य प्रदेश सरकार (Madhya Pradesh Government) ने मैहर और पांढुर्णा (Maihar and Pandhurna) को नया जिला बनाने से जुड़ा आदेश जारी कर दिया है। इन दोनों को जिला बनाने का ऐलान पहले ही मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान कर चुके हैं। सीएम शिवराज सिंह के ऐलान पर राजस्व विभाग ने मुहर लगा दी है। पांढुर्णा और सौसर को मिलाकर पांढुर्णा नया जिला बनेगा। पांढुर्णा तहसील के 74 और सौसर तहसील के 137 हलकों को मिलाकर पांढुर्णा नया जिला बनेगा। वहीं मैहर, अमरपाटन और रामनगर को मिलाकर मैहर नया जिला बनेगा। शिवराज सरकार ने आचार संहिता लगने से पहले अपने फैसले पर अमल किया है। सीएम शिवराज ने इसी साल पांढुर्णा को मध्य प्रदेश का 55वां जिला बनाने का ऐलान किया था। इस जिले में पांढुर्णा के अलावा सौसर विधानसभा सीट भी है यानी कांग्रेस के कब्जे वाली इन दोनों सीटों पर शिवराज सिंह चौहान ने जिला बनाकर बड़ा दांव खेला है। 29 लोकसभा सीटों वाले मध्य प्रदेश में छिंदवाड़ा से कांग्रेस के अकेले सांसद कमलनाथ के बेटे नकुलनाथ आते हैं।

 

8. MP Election: ‘मैं भी मां नर्मदा की गोद से आया हूं’ PM मोदी ने शिवराज को लेकर दे दिया खुला इशारा

मध्यप्रदेश विधानसभा चुनाव को लेकर पीएम मोदी ने जबलपुर में जनसभा को संबोधित किया। रैली को संबोधित करते हुए पीएम मोदी ने विपक्ष पर जमकर निशाना साधा। वहीं, सीएम शिवराज को लेकर बड़ा संकेत दे दिया। जबलपुर की रैली में पीएम मोदी ने शिवराज सिंह चौहान के कार्यकाल की उपलब्धियों का जिक्र तो किया लेकिन इसका श्रेय शिवराज सिंह चौहान को नहीं बल्कि बीजेपी सरकार को दिया। पीएम मोदी ने कहा कि मैं नर्मदा की गोद से आया हूं और नर्मदा के किनारे खड़ा हूं। उन्होंने कहा कि मुझे युवाओं से उम्मीद है कि आप एक बार फिर से बीजेपी को मौका देंगे। पीएम मोदी ने कहा कि मध्यप्रदेश में बीजेपी की सरकार ने कृषि के क्षेत्र में सबसे आगे हैं। उन्होंने कहा कि मध्यप्रदेश के लिए ये बहुत महत्वपूर्ण समय है। मध्यप्रदेश आज एक ऐसे मुहाने पर है, जहां विकास में कोई भी रुकावट, उसके विकास की गति में कोई भी गिरावट, 20-25 साल में भी लौटेगी नहीं। विकास को रुकने नहीं देना है, अटकने नहीं देना है।

 


 

9. देवरिया हत्याकांड में योगी सरकार का बड़ा एक्शन, SDM-CO समेत 15 स्टाफ सस्पेंड

उत्तर प्रदेश के देवरिया में हुए हत्याकांड (Massacre in Deoria) मामले में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (Chief Minister Yogi Adityanath) की नाराजगी का बड़ा असर देखने को मिला है. दोनों पक्षों में जमीनी विवाद का निस्तारण कराने में लापरवाही बरतने को लेकर रुद्रपुर तहसील के एसडीएम, सीओ समेत राजस्व कर्मियों और पुलिसकर्मियों पर निलंबन की गाज गिरी है. 15 लोगों पर विभागीय कार्रवाई की गई है. जिन अधिकारियों और कर्मचारियों पर निलंबन की कार्रवाई हुई है, उनमें रुद्रपुर एसडीएम, सीओ, दो तहसीलदार, तीन लेखपाल, एक हेड कांस्टेबल, चार कांस्टेबल, दो हल्का प्रभारी और एक थाना प्रभारी हैं. बता दें कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने गोरखपुर पहुंचकर बीआरडी मेडिकल कॉलेज में भर्ती मृतक सत्य प्रकाश दुबे के घायल बेटे का हाल जाना था. मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने घटना पर कड़ी नाराजगी जाहिर की थी और कहा था कि दोषियों के खिलाफ कड़ी से कड़ी कार्रवाई की जाए. वहीं जिस तरह जमीनी विवाद में इस हत्याकांड को अंजाम दिया गया, उसको लेकर भी सीएम योगी ने नाराजगी जाहिर की थी और कहा था कि रुद्रपुर तहसील के राजस्व कर्मियों और थाने की पुलिस ने समय से मामले का निस्तारण कराने में ढिलाई क्यों बरती?

 

10. समाजवादी पार्टी के महाराष्ट्र अध्यक्ष अबू आजमी के ठिकानों पर IT की रेड

आयकर विभाग (Income Tax) की टीम की यूपी के वाराणसी (Varanasi of UP) में छापेमारी चल रही है. विनायक ग्रुप और समाजवादी पार्टी के महाराष्ट्र अध्यक्ष (Maharashtra President of Samajwadi Party) अबू आसिम आजमी (Abu Asim Azmi) से संबंधित ठिकानों पर यह कार्रवाई चल रही है. इसके साथ ही साथ ही आयकर विभाग की टीम ने मुंबई और दिल्ली में भी कई ठिकानों पर रेड मारी है. बता दें कि ईडी और इनकम टैक्स विभाग ने चार राज्यों में ताबड़तोड़ छापेमारी की है. ईडी ने नगर पालिका भर्ती घोटाले के मामले में पश्चिम बंगाल सरकार में मंत्री रथिन घोष के यहां छापेमारी की. वहीं, आईटी ने चेन्नई में डीएमके सांसद के यहां रेड डाली. इसके अलावा तेलंगाना में बीआरएस विधायक और कर्नाटक के शिवमोगा में DCC बैंक के चेयरमैन के यहां छापेमारी हुई. पश्चिम बंगाल की ममता सरकार में मंत्री रथिन घोष के आवास पर प्रवर्तन निदेशालय (ED) ने छापेमारी की है. ये कार्रवाई नगर पालिका भर्ती घोटाले में कथित संलिप्तता को लेकर की गई है. बताया जा रहा है कि रथिन के कोलकाता आवास समेत 13 ठिकानों पर छापेमारी की गई है. मध्यमग्राम सीट से विधायक रथिन घोष ममता सरकार में खाद्य एवं आपूर्ति मंत्री हैं.

Share:

Next Post

World Cup 2023: वर्ल्ड कप का धमाकेदार आगाज, पहले ही मैच में न्यूजीलैंड ने इंग्लैंड को धोया

Thu Oct 5 , 2023
नई दिल्ली: भारत की मेजबानी में वनडे वर्ल्ड कप 2023 (one day world cup 2023) का तूफानी अंदाज में आगाज हुआ है. पहला मुकाबला डिफेंडिंग चैम्पियन इंग्लैंड (defending champion England) और न्यूजीलैंड (New Zealand) के बीच अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम (Narendra Modi Stadium, Ahmedabad) में खेला गया. गुरुवार (5 अक्टूबर) को हुए इस ओपनिंग […]