बड़ी खबर

2 सितंबर की 10 बड़ी खबरें

1. RBI गवर्नर शक्तिकांत दास को मिला दुनिया के शीर्ष केंद्रीय बैंकर का दर्जा, PM मोदी ने दी बधाई

भारतीय रिजर्व बैंक (आरबीआई) के गवर्नर शक्तिकांत दास (Governor Shaktikanta Das) को अमेरिका स्थित पत्रिका ग्लोबल फाइनेंस ने वैश्विक स्तर पर शीर्ष केंद्रीय बैंकर का दर्जा (top central banker status) दिया है। दास को ग्लोबल फाइनेंस केंद्रीय बैंकर रिपोर्ट कार्ड 2023 में A+ रेटिंग दी गई है। इस सूची में तीन केंद्रीय बैंक के गवर्नरों को A+ रेटिंग दी गई, जिनमें शक्तिांत दास शीर्ष पर रहे। शक्तिकांत दास के बाद स्विट्जरलैंड के गवर्नर थॉमस जे जॉर्डन और वियतनाम के गवर्नर गुयेन थी होंग का स्थान रहा। ग्लोबल फाइनेंस पत्रिका ने एक बयान में कहा कि महंगाई नियंत्रण, इकोनॉमी ग्रोथ टारगेट, करेंसी स्टेबलिटी और ब्याज दर मैनेजमेंट में सफलता के लिए ग्रेड A से ग्रेड F तक के पैमाने होते हैं। ग्रेड A का मतलब है कि प्रदर्शन शानदार रहा को दर्शाता है, जबकि F ग्रेड का मतलब पूरी तरह विफलता है।

 

2. राजस्थान: ससुराल के लोगों ने गर्भवती महिला को निर्वस्त्र करके घुमाया, CM अशोक गहलोत ने दी ये प्रतिक्रिया

मुख्यमंत्री अशोक गहलोत (CM Ashok Gahlot) ने प्रतापगढ़ जिले (Pratapgarh district) में ससुराल पक्ष (in-laws side) के लोगों द्वारा एक महिला (Women) को निर्वस्त्र (Nude) करने का एक वीडियो सामने आने पर अपनी प्रतिक्रिया दी है। सीएम गहलोत ने इस संबंध में ट्वीट किया कि प्रतापगढ़ जिले में पीहर और ससुराल पक्ष के आपसी पारिवारिक विवाद में ससुराल पक्ष के लोगों द्वारा एक महिला को निर्वस्त्र करने का एक वीडियो सामने आया है। पुलिस महानिदेशक को एडीजी क्राइम को मौके पर भेजने एवं इस मामले में कड़ी से कड़ी कार्रवाई के निर्देश दिए हैं। सभ्य समाज में इस तरह के अपराधियों की कोई जगह नहीं है। इन अपराधियों को जल्द से जल्द सलाखों के पीछे डालकर फास्ट ट्रैक कोर्ट में मुकदमा चलाकर सजा दिलवाई जाएगी। गौरतलब है कि प्रतापगढ़ जिले के धरियावद कस्बे के पहाड़ा गांव में चार दिन पहले महिला को उसके पति और परिवार के लोगों द्वारा ही निर्वस्त्र कर घुमाया गया। इस दौरान उसके साथ मारपीट भी की गई।

 

3. इसरो ने लॉन्च किया आदित्य-L1 मिशन, अब सूर्य की ओर आदित्य की 125 दिन की यात्रा शुरू

चंद्रयान-3 (Chandrayaan-3) की सफलता के बाद भारतीय अंतरिक्ष अनुसंधान संगठन (ISRO) ने सूर्य का अध्ययन करने के लिए अपना सोलर मिशन आदित्य-एल1 (Aditya L1) सफलता से लॉन्च कर दिया है. यह मिशन आज सुबह 11.50 बजे श्रीहरिकोटा स्पेसपोर्ट से लॉन्च किया गया. यह मिशन पांच साल के दौरान पृथ्वी के सबसे निकट के तारे के बारे में अध्ययन करने के लिए 1.5 मिलियन किलोमीटर की यात्रा करेगा. यह अंतरिक्ष यान सूर्य का अध्ययन करने वाला पहला अंतरिक्ष आधारित भारतीय वेधशाला है, जिसे PSLV-C57 रॉकेट से लॉन्च किया गया. इसरो ने PSLV C-57 से आदित्य एल1 के प्रक्षेपण के लिए शुक्रवार को आंध्र प्रदेश के श्रीहरिकोटा में उल्टी गिनती शुरू की थी. इसरो के अध्यक्ष एस सोमनाथ ने कहा कि सूर्य मिशन को सटीक त्रिज्या तक पहुंचने में 125 दिन लगेंगे.

 


 

4. भाजपा के दिग्गज नेता भंवर सिंह शेखावत कांग्रेस में हुए शामिल

केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया (Union Minister Jyotiraditya Scindia) और उनके समर्थकों की एंट्री के बाद मालवा में BJP को एक और बड़ा झटका लगा। इंदौर-बदनावर के पूर्व विधायक और अपेक्स बैंक के अध्यक्ष रह चुके भंवर सिंह शेखावत (Bhanwar Singh Shekhawat) ने पार्टी छोड़ दी है। उन्होंने शनिवार दोपहर भोपाल (Bhopal) में कांग्रेस (Congress) ज्वाइन (Join) की। शेखावत बोले- बीजेपी में कार्यकर्ता घुटन महसूस कर रहा है। अज्ञात भय पार्टी को अंदर से खाए जा रहा है। वहां बोलने की आजादी तक नहीं है। शेखावत इंदौर से भोपाल पहुंचे। यहां सुबह महेश जोशी के बंगले से पुत्र पिंटू जोशी के साथ कांग्रेस कार्यालय पहुंचे थे। कांग्रेस से मिली जानकारी के अनुसार भंवर सिंह शेखावत की कांग्रेस में एंट्री डॉ. गोविंद सिंह (Dr. Govind Singh) और बालमुकुंदसिंह गौतम ने कराई है। शेखावत को कांग्रेस में कैसे और कब एंट्री कराना है, इसकी कहानी बहुत पहले लिखी जा चुकी थी। बताते हैं कि क्षत्रिय नेता शेखावत को सिंधिया समर्थक रहे समंदरसिंह पटेल के साथ ही कांग्रेस ज्वाइन कराई जा रही थी।

 

5. Aditya-L1 पहले 800 किमी दूर ही स्थापित होने वाला था, फिर बदली योजना; मिशन से जुड़े वैज्ञानिक ने बताया पूरा प्लान

भारत का पहला सोलर मिशन आदित्य एल1 (Solar Mission Aditya L1) अंतरिक्ष में अपने सफर के लिए उड़ान भर चुका है. 2 सितंबर को आंध्र प्रदेश के श्रीहरिकोटा स्थित सतीश धवन अंतरिक्ष केंद्र से इसे लॉन्च कर दिया गया. आदित्य एल1 को पृथ्वी से 15 लाख किलोमीटर दूर सूर्य-पृथ्वी के बीच एल1 कक्षा में स्थापित किया जाएगा, लेकिन क्या आप जानते हैं कि इसे पहले सिर्फ 800 किमी दूर पृथ्वी की निचली कक्षा में स्थापित करने की योजना थी. बेंगलुरु स्थित इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ एस्ट्रोफिजिक्स (IIA) के प्रोफेसर जगदेव सिंह ने ये जानकारी दी है. ये जगदेव सिंह ही थे, जिनके शुरुआती प्रयासों से विजिबल एमिशन लाइन कोरोनाग्राफ पेलोड का विकास हुआ, जिसे आदित्य एल1 अंतरिक्ष में लेकर जाएगा. प्रोफेसर जगदेव सिंह ने हिंदुस्तान टाइम्स को दिए एक इंटरव्यू में बताया कि इस मिशन के साथ, हम सूर्य के विभिन्न पहलुओं का अध्ययन करने में सक्षम होंगे, जिसमें तापमान प्लाज्मा भी शामिल है. मिशन इस बात का पता लगाने की कोशिश करेगा कि प्लाज्मा तापमान इतना अधिक क्यों हो जाता है, ऐसी क्या प्रक्रिया होती है जिनके कारण ठंडा प्लाज्मा गर्म हो जाता है.

 

6. UP में भी समान नागरिक संहिता लागू करने को लेकर हलचल तेज, योगी सरकार कर सकती है बड़ा फैसला

समान नागरिक संहिता (uniform civil code) को लेकर यूपी (UP) में भी सुगबुगाहट तेज हो गई है. उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) राज्य विधि आयोग (State Law Commission) ने पहले ही समान नागरिक संहिता लागू करने पर सैद्धांतिक सहमति दे दी थी. आयोग ने कहा था कि क्रिमिनल लॉ (आपराधिक कानून) की तरह राज्य में समान नागरिक संहिता को ऐसे लागू करें कि सभी धर्म में स्वीकार हो. अब एक बार फिर उत्तराखण्ड औऱ समूचे देश में इस मुद्दे पर माहौल बनने पर यूपी विधि आयोग (UP Law Commission) में भी इसको लेकर गतिविधियों में तेजी आयी है. माना जा रहा है यूपी विधि आयोग नए सिरे से अपनी सिफारिशें जल्द ही योगी सरकार को सौंप सकती है. इससे पहले बीजेपी शासित एक और राज्य उत्तराखंड में कॉमन सिविल कोड पर बात काफी आगे बढ़ चुकी है. उत्तराखंड ने यूसीसी पर एक विशेष समिति का गठन किया था, जिसने राज्य में लाखों लोगों से राय मशविरा करके इस संबंध में अपनी रिपोर्ट भी राज्य सरकार को सौंप दी. उत्तराखंड विधानसभा में बिल पारित होते ही राज्य में यह कानून लागू हो जाएगा.

 


 

7. चंद्रयान-3 को लेकर बड़ा अपडेट, लैंडर से 100 मीटर दूर हुआ रोवर; शुरू होगी ये प्रक्रिया

चंद्रयान-3 (Chandrayaan-3) को लेकर इसरो (ISRO) प्रमुख एस सोमनाथ (S Somnath) का बड़ा बयान सामने आया है। उन्होंने शनिवार को कहा कि चंद्रमा (Moon) पर भेजे गए चंद्रयान-3 के रोवर और लैंडर (rover and lander) ठीक से काम कर रहे हैं और चूंकि चंद्रमा पर अब रात हो जाएगी इसलिए इन्हें निष्क्रिय किया जाएगा। सोमनाथ ने कहा कि लैंडर विक्रम और रोवर प्रज्ञान अब भी काम कर रहे हैं और हमारी टीम (Teem) अब वैज्ञानिक (Scientist) साजो-सामान के साथ ढेर सारा काम कर रही है। उन्होंने कहा, ‘अच्छी खबर यह है कि लैंडर से रोवर कम से कम 100 मीटर दूर हो गया है और हम आने वाले एक या दो दिन में इन्हें निष्क्रिय करने की प्रक्रिया शुरू करने जा रहे हैं, क्योंकि वहां (चांद पर) रात होने वाली वाली है।’ इसरो प्रमुख ने पहले सूर्य मिशन ‘आदित्य एल1’ (Surya Mission ‘Aditya L1’) का आंध्र प्रदेश (Andhra Pradesh) के श्रीहरिकोटा स्थित अंतरिक्ष केंद्र (Sriharikota Space Center) से सफल प्रक्षेपण होने के बाद मिशन नियंत्रण केन्द्र (Mission Control Center) से अपने संबोधन में यह जानकारी दी।

 

8. मुरैना की नंदिनी अग्रवाल बनीं विश्व की सबसे यंगेस्ट महिला CA, बनाया रिकॉर्ड

मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) के एक छोटे से शहर मुरैना (Morena) की नंदिनी अग्रवाल (Nandini Agrawal) ने देश (Country) का नाम दुनियाभर (Whole world) में रोशन कर दिया है। नंदिनी अग्रवाल दुनिया की सबसे कम उम्र की महिला चार्टर्ड एकाउंटेंट (female chartered accountant) बन गई हैं। दुनिया की सबसे कम उम्र की महिला सीए (CA) बनने की उपलब्धि हासिल करने के बाद नंदिनी अग्रवाल का नाम गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड्स (guinness world records) में दर्ज किया गया है। बता दें कि चार्टर्ड एकाउंटेंट बनने के लिए बेहद कठिन परीक्षा देनी होती है। ऐसे में नंदिली अग्रवाल की यह उपलब्धि गौरवान्वित करने वाली है। नंदिनी ने अपनी इस उपलब्धि का श्रेय अपने परिजनों को दिया है। सीए की परीक्षा में नंदिनी ने देश में टॉप किया है, जबकि उनके बड़े भाई सचिन अग्रवाल को भी इस परीक्षा में 18वां स्थान मिला था। नंदिनी अग्रवाल ने सिर्फ 19 वर्ष 330 दिन की उम्र में सीए की परीक्षा में पहला स्थान हासिल किया।

 


 

9. एक देश-एक चुनाव की कमेटी का ऐलान, अमित शाह समेत 8 सदस्य शामिल

मोदी सरकार (Modi government) ने ‘वन नेशन, वन इलेक्शन’ (One Nation, One Election) यानी एक देश-एक चुनाव की दिशा में एक और कदम आगे बढ़ा दिया है. लॉ मिनिस्ट्री ने पूर्व राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद (Ramnath Kovind) की अध्यक्षता में कमेटी गठित (Committee formed) कर दी है. इसके साथ ही कमेटी के सदस्यों के नामों की घोषणा भी कर दी है. कमेटी में कुल 8 लोग शामिल होंगे. इसमें अमित शाह (Amit Shah), अधीर रंजन चौधरी, गुलाम नबी आज़ाद, एनके सिंह, सुभाष कश्यप, हरीश साल्वे और संजय कोठारी अन्य सदस्य होंगे. ‘एक राष्ट्र, एक चुनाव’ पर केंद्रीय संसदीय कार्य मंत्री प्रह्लाद जोशी ने कहा, ‘अभी एक समिति का गठन किया गया है. समिति की एक रिपोर्ट आएगी जिस पर चर्चा होगी. संसद परिपक्व है और वहां चर्चा होगी. घबराने की जरूरत नहीं है…भारत को लोकतंत्र की जननी कहा जाता है, यहां विकास हुआ है…मैं संसद के विशेष सत्र के एजेंडे पर चर्चा करूंगा.’

 

10. ओडिशा ट्रेन हादसा मामले में CBI ने 3 आरोपियों के खिलाफ दाखिल की चार्जशीट

ओडिशा (Odisha) के बालासोर (Balasore) में एक भीषण ट्रेन हादसा हुआ था. इस हादसे के तीन आरोपियों के खिलाफ शनिवार को सीबीआई ने चार्जशीट दाखिल की (CBI filed charge sheet) है. ये तीनों आरोपी रेलवे कर्मचारी हैं, जिन्हें पहले ही गिरफ्तार किया जा चुका है. इस हादसे में लगभग 280 लोगों की दर्दनाक मौत हो गई थी और कई सौ घायल हुए थे. तीन रेलवे कर्मचारियों अरुण कुमार महंत, मोहम्मद अमीर खान और पप्पू कुमार पर गैर इरादतन हत्या और सबूत नष्ट करने का आरोप लगाया गया है. इनके खिलाफ आईपीसी की धारा 304, 201 और रेलवे एक्ट 1989 सेक्शन 153 के तहत सीबीआई ने चार्जशीट दाखिल की. सीबीआई ने आरोप लगाया है कि बहनागा बाजार स्टेशन के पास लेवल क्रॉसिंग गेट नंबर 94 पर मरम्मत का काम अरुण कुमार महंत द्वारा एलसी गेट नंबर 79 के सर्किट डायग्राम का इस्तेमाल करके किया गया था. आरोपी का काम यह सुनिश्चित करना था कि मौजूदा सिग्नल और इंटरलॉकिंग इंस्टॉलेशन की टेस्टिंग, ओवरहालिंग अप्रूव्ड प्लान के अनुसार हो, लेकिन उसने ऐसा नहीं किया.

Share:

Next Post

एस. सोमनाथ बधाई के पात्र हैं

Sun Sep 3 , 2023
– हृदयनारायण दीक्षित भारत में ज्ञान सर्वोपरि उपलब्धि है। भारतीय ज्ञान परम्परा में प्रकृति के सभी प्रत्यक्ष रूपों की जिज्ञासा थी। ज्ञान ही परम सत्ता के वास्तविक दर्शन का उपक्रम भी था। भारतीय अंतरिक्ष अनुसंधान संगठन (इसरो) के अध्यक्ष एस. सोमनाथ ने ज्ञान को सर्वोपरि बताया है। वे उज्जैन में महर्षि पाणिनि संस्कृत एवं वैदिक […]