खेल

World Cup के इतिहास के 10 सबसे बड़े उलटफेर, इतिहास में पहली बार 10वें स्थान पर पहुंचा AUS

नई दिल्‍ली (New Delhi)। दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम (Arun Jaitley Stadium) में रविवार को अफगानिस्तान (afghanistan) ने बड़ा उलटफेर किया। गत चैंपियन इंग्लैंड को पटखनी देकर अफगान ने वर्ल्ड कप (World Cup  2023) में अपनी पहली जीत दर्ज की।

अफगानिस्तान ने रविवार रात वर्ल्ड कप 2023 के 13वें मुकाबले में इंग्लैंड पर 69 रनों से जीत दर्ज कर बड़ा उलटफेर किया। इस मैच में अफगानी टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 284 रन बोर्ड पर लगाए थे, इस स्कोर के सामने पूरी इंग्लिश टीम 215 रनों पर सिमट गई। गत चैंपियन के लिए यह हार पचा पाना काफी मुश्किल होगा। इंग्लैंड की इस हार के बाद फैंस वर्ल्ड कप के इतिहास के बड़े-बड़े उलटफेरों को याद करने लगे। 1983 वर्ल्ड कप में जहां ऑस्ट्रेलिया को जिम्बाब्वे ने रौंदा, वहीं दो बार की चैंपियन वेस्टइंडीज को 1996 वर्ल्ड कप में कीनिया जैसी टीम के हाथों हार झेलनी पड़ी। इसके अलावा भारतीय टीम को भी वर्ल्ड कप के इतिहास में दो बार बड़े उलटफेर का शिकार होना पड़ा।



जोस बटलर ने किस पर फोड़ा इंग्लैंड की शर्मनाक हार का ठीकरा, बोले- ये हार दर्द देती है
– जिम्बाब्वे बनाम ऑस्टेलिया, 1983 वर्ल्ड कप, ग्रुप स्टेज: जिम्बाब्वे ने 1983 विश्व कप के लीग चरण के मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया को 13 रन से हराकर बड़ा उलटफेर किया था।
– वेस्टइंडीज बनाम कीनिया, 1996 वर्ल्ड कप, ग्रुप स्टेज: पहली बार विश्वकप के लिए क्वालीफाई करने वाली कीनिया की टीम ने पटना में वेस्टइंडीज को सात विकेट से हराकर बड़ा उलटफेर किया।
अफगानिस्तान से हारकर इंग्लैंड के नाम जुड़ा वर्ल्ड कप के इतिहास का सबसे शर्मनाक रिकॉर्ड, 48 सालों में पहली बार हुआ ऐसा
– भारत बनाम जिम्बाब्वे, 1999 वर्ल्ड कप, ग्रुप स्टेज: उस समय कमजोर मानी जाने वाली जिम्बाब्वे ने विश्व कप के ग्रुप चरण मैच में लीसेस्टर में भारत को तीन रन से हराकर सबको चौका दिया।
– दक्षिण अफ्रीका बनाम जिम्बाब्वे 1999 वर्ल्ड कप, ग्रुप स्टेज: जिम्बाब्वे ने भारत के खिलाफ उलटफेर करने के बाद दक्षिण अफ्रीका को 48 रन से शिकस्त देकर इस विश्व कप में दूसरी बड़ी सफलता दर्ज की।
– पाकिस्तान बनाम बांग्लादेश 1999 वर्ल्ड कप, ग्रुप स्टेज: बांग्लादेश ने इस विश्व कप में पाकिस्तान को नॉर्थम्प्टन में ग्रुप चरण के मैच में 62 रन से हराया।
– बांग्लादेश बनाम भारत 2007 वर्ल्ड कप, ग्रुप स्टेज: बांग्लादेश ने वेस्टइंडीज की मेजबानी में खेले गये विश्व कप के ग्रुप बी मैच में भारत को पांच विकेट से शिकस्त देकर बड़ी सफलता हासिल की थी। भारतीय टीम इस विश्व कप में ग्रुप चरण से ही बाहर हो गयी थी।
– आयरलैंड बनाम पाकिस्तान 2007 वर्ल्ड कप, ग्रुप स्टेज: इस विश्व कप में दूसरा बड़ा उलटफेर आयरलैंड ने पाकिस्तान को तीन विकेट से हराकर किया। इस हार से पाकिस्तान की टीम भी अगले दौर में पहुंचने में नाकाम रही।
– इंग्लैंड बनाम आयरलैंड 2011 वर्ल्ड कप: आयरलैंड ने 2011 विश्व कप में बड़ा उलटफेर करते हुए बेंगलुरु में ग्रुप स्टेज के मैच में इंग्लैंड को तीन विकेट से हराया।
– आयरलैंड बनाम वेस्टइंडीज 2015 वर्ल्ड कप: विश्व कप में उलटफेर करने का सिलसिला आयरलैंड ने 2015 में ऑस्ट्रेलिया में भी जारी रखा। टीम ने इस बार पूल स्टेज के मैच में वेस्टइंडीज के खिलाफ जीत के लिए मिले 305 रन के लक्ष्य को छह विकेट गंवाकर 25 गेंद शेष रहते हासिल कर लिया।

Share:

Next Post

बिजासन माता मंदिर में भक्तों की भीड़ उमड़ीशारदीय नवरात्र के पहले दिन पहुंचे सैकड़ों भक्त | Crowd of devotees gathered in Bijasan Mata Temple. Hundreds of devotees arrived on the first day of Shardiya Navratri.

Mon Oct 16 , 2023