खेल

आयरलैंड क्रिकेट टीम के सहायक मुख्य कोच नियुक्त हुए स्टुअर्ट बर्न्स

डबलिन। क्रिकेट आयरलैंड ने मध्यम गति के पूर्व तेज गेंदबाज स्टुअर्ट बर्न्स को राष्ट्रीय पुरुष टीम का सहायक मुख्य कोच किया है। बर्न्स का कार्यकाल तीन साल का होगा। बर्न्स ने समरसेट काउंटी क्रिकेट क्लब को छोड़ दिया है और मुख्य कोच ग्राहम फोर्ड से जुड़ गए हैं।

बर्न्स ने एक आधिकारिक बयान में कहा,”इंग्लैंड के खिलाफ हालिया एकदिवसीय श्रृंखला के लिए ग्राहम फोर्ड और आयरलैंड टीम के साथ जुड़ना एक शानदार अनुभव था। मुझे अंतरराष्ट्रीय खेल की चुनौती पसंद है, जहाँ मैं अपनी पसंद की कुछ चीजें कर सकता हूं, अगले तीन वर्षों के लिए आयरलैंड की टीम से जुड़ना अविश्वसनीय रूप से रोमांचक है और मुझे खुशी है कि अब मैं टीम का हिस्सा बनूंगा।”

उन्होंने आगे कहा,”समरसेट में मेरा समय अपेक्षा से कम रहा है, लेकिन मैं थोड़ा इतिहास रचने के लिए सम्मानित महसूस कर रहा हूं और मेरे पास अविश्वसनीय यादें और दोस्ती हैं जिन्हें मैं अपने साथ ले जाऊंगा। मैं एंडी हर्री, जेसन केर को अविश्वसनीय समर्थन के लिए धन्यवाद देता हूं। समरसेट की टीम और कोचिंग स्टाफ शानदार है और मैं उन्हें भविष्य के लिए शुभकामनाएं देता हूं।”

क्रिकेट आयरलैंड के लिए उच्च प्रदर्शन निदेशक रिचर्ड होल्सवर्थ ने कहा,”स्टुअर्ट की मुख्य भूमिका दोनों स्पिन और तेज गेंदबाजी में सुधार करना होगा। हम समय आने पर वरिष्ठ महिलाओं की गेंदबाजी इकाई के साथ काम करने के लिए भी उत्सुक हैं और स्टुअर्ट एड जॉयस की सहायता करेंगे जहां वह अपने कौशल को आगे बढ़ा सकते हैं।” (एजेंसी, हि.स.)

Share:

Next Post

जानिए कहां पर किस राष्ट्रपति ने अपने पसंदीदा कुत्ते की 50 फीट ऊंची सोने की मूर्ति लगवाई

Fri Nov 13 , 2020
अश्गाबात। नेताओं का मूर्ति प्रेम जग जाहिर है और यह सिर्फ भारत में ही नहीं बल्कि विदेशों में भी देखने को मिलता है। इसी क्रम में तुर्कमेनिस्तान के शासक ने अपने पसंदीदा कुत्ते की करीब 50 फुट ऊंची मूर्ति बनवाई है। इतना ही नहीं इस मूर्ति को तुर्कमेनिस्तान की राजधानी अश्गाबात के नए इलाके में […]