देश

हरियाणा में BJP के 10 प्रत्याशीः रणदीप हुड्डा की अटकलों को विराम, सांसद का टिकट काटा

चंडीगढ़: हरियाणा में लोकसभा चुनाव के लिए भाजपा ने अपनी सभी दस सीटों पर प्रत्याशियों के नामों का ऐलान कर दिया है. भाजपा ने यहां पर पहले छह सीटों पर उम्मीदवार उतारे थे. अब बची हुई चार सीटों पर भी प्रत्याशी उतार दिए हैं. ज्वाइनिंग के कुछ ही मिनटों के बाद भाजपा ने कुरुक्षेत्र से नवीन जिंदल को टिकट दिया. वहीं रोहतक से बॉलीवुड एक्टर रणदीप हुड्डा को टिकट देने की चर्चाओं पर भी विराम लग गया.

दरअसल, रविवार को भाजपा ने 2024 लोकसभा चुनाव के लिए पांचवी लिस्ट दारी की. इस लिस्ट में कुरुक्षेत्र, हिसार, सोनीपत और रोहतक लोकसभा से प्रत्याशियों के नामों की घोषणा की गई. रोहतक सीट पर मौजूदा सांसद अरविंद शर्मा पर भाजपा ने भरोसा जताया है. यहां से रणदीप हुड्डा को टिकट देने की भी अटकलें थी. बाकी तीन सीटों पर नए चेहरों को मौका दिया है. कुरुक्षेत्र से उद्योगपति नवीन जिंदल को टिकट दिया है.

हिसार सीट से नायब सरकार में सरकार में मंत्री और रनियां से निर्दलीय विधायक रणजीत चौटाला को उम्मीदवार बनाया गया है. रोहतक से पार्टी ने मौजूदा सांसद अरविंद शर्मा को रिपीट किया है. पहले इस सीट फिल्म स्टार रणदीप हुड्‌डा का नाम चर्चा में था. सोनीपत से मौजूदा सांसद रमेश कौशिक का टिकट कट गया है, उनकी जगह पर मोहन लाल बडौली पर दांव खेला गया है.


10 सीटों पर कौन कौन हैं प्रत्याशी
भाजपा ने फरीदाबाद से केंद्रीय राज्य मंत्री कृष्णपाल गुर्जर को दोबारा टिकट दिया है. इसी तरह दोबारा गुरुग्राम से केंद्रीय राज्य मंत्री राव इंद्रजीत मैदान में हैं. भिवानी-महेंद्रगढ़ से सांसद धर्मबीर सिंह (रिपीट) सोनीपत से मोहन लाल बडौली को टिकट मिला है. रोहतक – सांसद डा. अरविंद शर्मा (रिपीट), सिरसा – से सुनीत दुग्गल का टिकट काटा और डा. अशोक तंवर को दिया गया है. वह हाल ही में भाजपा में शामिल हुए थे. कुरुक्षेत्र से नवीन जिंदल करनाल से पूर्व मुख्यमंत्री मनोहर लाल, अंबाला – बंतो कटारिया जो कि सांसद रतनलाल कटारिया की पत्नी है, उन्हें पति के निधन के बाद टिकट दिया गया है. हिसार में रणजीत सिंह चौटाला को मैदान में उतारा गया है.

हिसार में फैमिली के बीच फाइट
हिसार सीट से रणजीत चौटाला के मैदान में उतरने से इस सीट पर अब फैमिली फाइट की उम्मीद बढ़ गई है. इन्लो ने यहां से अभय चौटाला की पत्नी कांता चौटाला को उम्मीदवार बनाया है. जननायक जनता पार्टी की तरफ से भी चौटाला परिवार से ही कोई प्रत्याशी हो सकती है. ऐसे में चार प्रमुख प्रत्याशियों में तीन प्रत्याशी चौटाला परिवार के होंगे.

Share:

Next Post

खत्म हुआ वर्षों का इंतजार, रामलला ने भव्य महल में खेली होली! अयोध्या में जश्न का माहौल

Mon Mar 25 , 2024
अयोध्या: भगवान कृष्‍ण की जन्‍मस्‍थली मथुरा और वृंदावन की होली देश-दुनिया में मशहूर है. जिसमें हिस्‍सा लेने के लिए लाखों की तादाद में श्रद्धालु मथुरा-वृंदावन पहुंचते हैं. लेकिन इस साल होली पर्व को लेकर ऐसा ही आलम भगवान श्रीराम की जन्‍मभूमि अयोध्‍या में भी है. गौरतलब है कि अयोध्या में प्राण प्रतिष्ठा के बाद रामलला […]