देश बड़ी खबर

कर्नाटक के पूर्व मुख्यमंत्री सिद्धरमैया हुए कोरोना पॉजिटिव


बेंगलुरु। कर्नाटक में वीवीआईपी भी अब कोरोना वायरस की चपेट में आ रहे हैं। मुख्यमंत्री बीएस येदियुरप्पा के बाद अब पूर्व मुख्यमंत्री और नेता प्रतिपक्ष सिद्धारमैया भी कोरोना संक्रमित हो गए हैं। सोमवार देर रात उन्हें बेंगलुरु के मणिपाल हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया है। कोरोना के हल्के लक्षण और बुखार के बाद सिद्धारमैया का कोविड-19 टेस्ट हुआ, जिसमें उनके पॉजिटिव होने की पुष्टि हुई।
पूर्व मुख्यमंत्री सिद्धारमैया के आधिकारिक ट्विटर हैंडल से लिखा गया, ‘मेरी टेस्ट रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। इसके बाद डॉक्टरों की सलाह पर मैं हॉस्पिटल में एडमिट हो गया हूं। मेरी अपील है कि जो लोग भी मेरे संपर्क में आए हैं, वह सिम्टम्स देखें और खुद को क्वॉरनटीन कर लें।
सिद्धारमैया के बेटे यतींदरा ने बताया कि मेरे पिता को सोमवार रात से बुखार था। इस वजह से उन्हें हॉस्पिटल में एडमिट कराया गया। उनकी कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई है, जो लोग भी हाल के दिनों में उनके संपर्क में आए हों, उनसे गुजारिश है कि ऐहतिहातन खुद को आइसोलेट कर लें और कोविड टेस्ट कराएं।

2 अगस्त को पॉजिटिव आई थी येदियुरप्पा की रिपोर्ट

वहीं, इससे पहले 2 अगस्त को कर्नाटक के सीएम येदियुरप्पा की कोरोना टेस्ट रिपोर्ट पॉजिटिव आई थी। इसके बाद उन्हें मणिपाल अस्पताल में भर्ती कराया गया था। दूसरे दिन ही येदियुरप्पा की बेटी भी कोविड पॉजिटिव हो गई। उनका भी मणिपाल हॉस्पिटल में इलाज चल रहा है। कर्नाटक सीएम ने अपने ट्विटर हैंडल पर कोरोना पॉजिटिव होने की पुष्टि की है। उन्होंने बताया है कि उनकी तबीयत ठीक है, लेकिन डॉक्टर्स की सलाह पर अस्पताल में भर्ती हो रहे हैं।

बता दें देश में कोरोना मरीजों का आंकड़ा 18 लाख 55 हजार 331 हो गया है। सोमवार को भी 50 हजार से ज्यादा नए मरीज मिले और 806 लोगों की मौत हुई। सबसे ज्यादा महाराष्ट्र में 8,968 और आंध्र प्रदेश में 7,822 लोगों की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। देश में सोमवार को 43 हजार 70 लोग ठीक भी हुए हैं। इसी के साथ ठीक होने वाले मरीजों का आंकड़ा भी 12 लाख के पार हो गया।

Share:

Next Post

एम्‍स में Covaxin के ट्रायल में समस्‍या, हर 5 में से 1 वॉलंटियर में पहले से एंटीबॉडी

Tue Aug 4 , 2020
नई दिल्‍ली। देश में कोरोना वायरस संक्रमण के मामले लाखों का आंकड़ा पार कर चुके हैं। दुनियाभर में इस जानलेवा संक्रमण को मात देने के लिए कई संभावित वैक्‍सीन का ट्रायल चल रहा है। ये ट्रायल इंसानों पर हो रहा है। दिल्‍ली स्थित अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्‍थान में भी भारत की संभावित वैक्‍सीन कोवैक्सिन का […]