इंदौर न्यूज़ (Indore News)

शहर के 600 युवाओं को रोजगार देंगी 10 कंपनियां

  • अशिक्षित भी पा सकेंगे रोजगार , 20 अप्रैल को लगेगा मेला

इन्दौर (Inore)। अशिक्षा व कम शिक्षा (illiteracy and low education) के चलते रोजगार नहीं पा रहे युवाओं को नौकरी देने शहर की 10 कंपनियां 20 अप्रैल को रोजगार मेले में आएंगी। 600 से अधिक युवाओं को अब रोजी रोटी के लिए नहीं भटकना पड़ेगा। जिला प्रशासन रोजगार कार्यालय द्वारा 20 अप्रैल को पोलोग्राउंड स्थित परिसर में रोजगार मेले का आयोजन किया जा रहा है, जिसमें 600 युवाओं को रोजगार देने के लिए शहर की 10 कंपनियां आगे आई हैं। प्रशासन द्वारा जिले में बेरोजगार युवाओं को रोजगार से जोडऩे के लिए निरंतर रोजगार मेले आयोजित किए जा रहे हैं। ज्ञात हो कि जनसुनवाई और कलेक्टर के समक्ष प्रतिदिन युवा नौकरी की मांग लेकर पहुंच रहे हैं।

जिसे देखते हुए 20 अप्रैल को जिला रोजगार कार्यालय में रोजगार मेले का आयोजन किया गया है। इस मेले में निजी क्षेत्र की प्रतिष्ठित कंपनियों में 600 से अधिक युवाओं को नौकरी दिलवाने के लिए इंटरव्यू लिए जाएंगे। उपसंचालक रोजगार पीएस मण्डलोई बताया कि एक दिवसीय रोजगार मेला 20 अप्रैल गुरूवार को सुबह 10.30 बजे से दोपहर 03 बजे तक जिला रोजगार कार्यालय परिसर पोलोग्राउन्ड में कई प्रतिष्ठित कम्पनियां जैसे रूपरंग स्टोर्स, मेनपॉवर सर्विसेज बी एबल, चेकमेट सर्विसेज, श्याम ऑटोमोटिव, पटेल मोटर्स, जस्टडॉयल एवं कल्पमोनेटररी आदि अपने संस्थानों के खाली पड़े लगभग 600 से अधिक विभिन्न पदों की भर्ती के लिए साक्षात्कार लेंगे। सेल्स एक्जीक्यूटिव, टेक्नीशियन, टेलीकॉलर मार्केटिंग, टीम लीडर, सुरक्षा गार्ड, हैल्पर पेकर, ऑपरेटर आदि के पदों पर प्रारम्भिक रूप से चयन किया जायेगा।


दस्तावेज व अधारकार्ड अनिवार्य
मेले में 18 से 45 वर्ष के आवेदक जो की अनपढ़ से लेकर स्नातकोत्तर किसी भी विषय में उत्तीर्ण है या किसी विषय मे तकनीकी योग्यता रखते हैं, उन्हें रोजगार दिया जाएगा। इसके लिए आवेदक अपनी समस्त शैक्षणिक योग्यता के प्रमाण पत्रों के साथ बायोडेटा की प्रतियों एवं अन्य प्रमाण पत्र जैसे आधार कार्ड, एवं आदि प्रमाण-पत्रों की फोटो प्रतियों के साथ मेले में भाग ले सकते हैं।

Share:

Next Post

टीएमसी महासचिव अभिषेक बनर्जी से ईडी-सीबीआई की पूछताछ पर रोक, सुप्रीम कोर्ट ने लगाया स्टे

Mon Apr 17 , 2023
नई दिल्ली। टीएमसी महासचिव अभिषेक बनर्जी को सुप्रीम कोर्ट से बड़ी राहत मिली है। दरअसल सुप्रीम कोर्ट ने कलकत्ता हाईकोर्ट के फैसले पर स्टे लगा दिया है, जिसमें जांच एजेंसियों को अभिषेक बनर्जी से पूछताछ करने का आदेश दिया गया था। हालांकि ये रोक अगली सुनवाई तक लगाई गई है और सुप्रीम कोर्ट 24 अप्रैल […]