मनोरंजन

अबराम ने लगा दी पापा शाहरुख खान की डांट? वीडियो वायरल के बाद फैंस ने किया ये कमेंट

नई दिल्‍ली (New Delhi)। कोलकाता नाइट राइडर्स (Kolkata Knight Riders)के मैच के दौरान दर्शकों(audience) की नजरें दो जगहों पर होती हैं। पहली तो मैदान(first the field) पर और दूसरी सुपरस्टार शाहरुख खान (superstar shahrukh khan)पर। क्योंकि SRK अपनी टीम के हर मैच में मौजूद होते हैं। हालिया मैच में जब किंग खान ग्राउंड पर मैच का मजा ले रहे थे और अपनी टीम को मोटिवेट कर रहे थे, तब उनका बेटा अबराम भी यहां उनके साथ था। बाप-बेटे की यह जोड़ी पूरे मैच में इमोशन्स से लबरेज नजर आई। लेकिन फिर कुछ ऐसा भी हुआ जिसका वीडियो इंटरनेट पर वायरल हो गया और अब इस बारे में सबकी अपनी-अपनी राय है।

बाप-बेटे की जोड़ी का वीडियो हुआ वायरल


वीडियो में देखा जा सकता है कि शाहरुख खान और अबराम के बीच मस्ती चल रही है और इसी हंसी-मजाक में शाहरुख खान बेटे का गला पकड़ने का दिखावा करते हैं और इस पर अबराम अपने पापा पर चिल्ला पड़ता है। अबराम को शाहरुख खान का हाथ खुद से दूर करते देखा जा सकता है जबकि शाहरुख उसकी बात पर हंसते दिख रहे हैं। इसके बाद दोनों फिर से मैच एन्जॉय करना शुरू कर देते हैं। दोनों का यह वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल है और लोग इस बारे में अपने-अपने ओपिनियन दे रहे हैं।

 

पापा शाहरुख से क्या बोल रहे थे अबराम?

बादशाह खान के एक फैन ने इस वीडियो पर लिखा, “अबराम शाहरुख सर से कह रहा है- आउट हो जाएगा, आउट हो जाएगा।” एक शख्स ने लिखा- ऊपर वाला दोनों को बुरी नजर से बचाए रखे। एक फैन ने लिखा- दोनों को साथ में मस्ती करते देखना वाकई बहुत खूबसूरत है। इसी तरह तमाम लोगों ने इस वीडियो पर अपनी प्रतिक्रिया दी है। बता दें कि शाहरुख खान के बेटे अबराम की फैन फॉलोइंग अभी से काफी ज्यादा है। इंस्टाग्राम पर उनके नाम से कई पेज बने हुए हैं जिन पर लोग अबराम की तस्वीरें पोस्ट करते रहते हैं।

Share:

Next Post

अगर आप हम लोगों को खत्म कर देंगे तो आपका हाल पुराने समय जैसा हो जाएगा, नीतीश कुमार ने किसे दी चेतावनी

Tue Apr 30 , 2024
अररिया. बिहार (Bihar) के मुख्यमंत्री (CM) नीतीश कुमार (Nitish Kumar) ने मुस्लिमों (Muslims) को चेताते (warn) हुए कहा कि अगर आप हमें वोट नहीं देंगे तो आपका हाल पुराने समय जैसा हो जाएगा. उन्होंने कहा कि पहले मदरसों (Madrason) को मान्यता नहीं थी, हमने उन्हें मान्यता दी. जो मदरसों में पढ़ाते हैं, हमने उनको सरकारी […]